बठिंडा : गुप्ता अस्पताल पॉवर हाउस रोड़ की ओर से कोरोना वॉयरस से लोगों को बचाने के लिए कोविडशिल्ड वैक्सिन लगानी शुरू कर दी है। जिसके तहत फिछले दो दिनों में 29 लोगों को कोविड वैक्सिन दी गई है। जिसमें बताया गया है कि 45 से 60 तक के लोगों यदि वे किसी प्रकार की बिमारी से ग्रस्त हैं, तो वे अपने डाक्टर की परामर्श के बाद कोविडशिल्ड जरूर लगावाए, जबकि 60 से उपर के सभी लोगों को वैक्सिन लगानी अति आवश्यक है। ऐसे में कोविड वैक्सिन के लिए वे गुप्ता अस्पताल में आकर अपनी रजिस्ट्रेशन करवाकर कोविड वैक्सिन ले सकते है। कोविड वैक्सिन लेने के बाद पूर्व प्रिंसीपल प्रो. एन.के. गौसाई ने बताया कि वे गुप्ता अस्पताल में अपनी धर्मपत्नी के साथ वैक्सिन लेने पहुंचे। जहां उन्हें गर्वमेंट के तहत दी गई गाइडलाइनस के तहत ट्रेंड स्टॉफ की ओर से कोविड वैक्सिन दी गई।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
11 घंटे पहले


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें