सुखमन की हत्या में गिरफ्तार किए गए संजय ठाकुर की फाइल फोटो।
बठिंडा. पिछले साल यूथ अकाली नेता की गोली मारकर हत्या करने वाले एक हत्या के आरोपी व्यक्ति से जेल प्रशासन ने 30 ग्राम अफीम बरामद की है। मौजूदा समय में वह केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद है। जेल के नियमों की उल्लंघना करते हुए नशीले पदार्थ का इस्तेमाल करने के आरोप में थाना कैंट पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस व जेल के नियमों की उल्लंघना करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि आरोपी व्यक्ति के पास जेल के अंदर अफीम कैसे और कब पहुंची व इसे सप्लाई देने वाला कौन है। पुलिस इसकी जांच कर रही है । जानकारी अनुसार विचारधीन कैदी संजय ठाकुर वासी प्रताप नगर बठिंडा ने अक्टूबर माह में ठंडी सड़क पर यूथ अकाली नेता सुखमन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने आरोपित पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल बठिंडा में भेज दिया था। थाना कैंट पुलिस को शिकायत देकर मलकीत सिंह सहायक सुपरिटेंडेंट केंद्रीय जेल बठिंडा ने बताया कि बीती दो मार्च को सहायक सुपरिटेंडेंट जोगिंदर सिंह व हरदेव सिंह की अगुआई में जेल गार्द द्वारा हवालाती ब्लाक नंबर चार की बैरक नंबर पांच में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान बैरक में बंद हत्याअारोपित संजय ठाकुर की शक के आधार पर तलाशी ली गई, तो उसके पजामे की जेब से अफीम का एक छोटा से पैकेट बरामद हुआ, जिसका वजन किया गया, तो अफीम 30 ग्राम निकली। इसके बाद उसे बरामद अफीम की जानकारी जेल के उच्चाधिकारियों के अलावा थाना कैंट पुलिस को दी गई। पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर आरोपित पर मामला दर्ज कर कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच अधिकारी एसआइ गुरमीत कौर ने बताया कि आरोपित का पुलिस प्रोडेक्टशन वारंट लेकर पूछताछ की जाएगी, ताकि पता चल सके कि जेल के अंदर उसके पास अफीम कहां से आई।
काम के लिए घर लेकर गए ट्रैक्टर को करवा दिया चोरी, चोरी के आरोप में एक नामजद
बठिंडा. गांव जय सिंह वाला एक व्यक्ति गांव के रहने वाले एक व्यक्ति का ट्रैक्टर किसी काम से अपने घर पर लेकर आया, जब अगले दिन मालिक अपना ट्रैक्टर वापिस लेने के लिए गया, तो आरोपित ने कहा कि वह रात को चाेरी हो गया। पीड़ित ने कहा कि आरोपित ने उसका ट्रैक्टर हड़पने के लिए उसे गायब कर दिया और चोरी होने की झूठी जानकारी उसे दी। थाना संगत पुलिस ने ट्रैक्टर के मालिक की शिकायत पर आरोपित व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर गांव जय सिंह वाला निवासी बलविंदर सिंह ने बताया कि उनके ही गांव के रहने वाला आरोपित निर्मल सिंह बीती 13 फरवरी को उसका ट्रैक्टर नंबर पीबी-03एए-2731 समेत कराहा अपने घर पर लेकर गया था। जब वह अगले दिन अपना ट्रैक्टर वापस लेने के उसके घर पर गया, तो आरोपित निर्मल सिंह ने उसे कहा कि उसका ट्रैक्टर रात को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया, लेकिन उसे आरोपित की बात पर भरोसा नहीं हुअा। इसके बाद उसने अपने स्तर पर जांच की, तो उसे पता चला कि आरोपित निर्मल सिंह ने उसका ट्रैक्टर हड़पने के लिए चोरी की झूठी कहानी बनाई है, जबकि ट्रैक्टर उसी के पास से और उसने किसी अज्ञात जगह पर उसे छिपाकर रखा हुआ है। संगत पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक की शिकायत पर आरोपित निर्मल सिंह पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment