बठिंडा. रामा मंडी स्थित एक घर में दाखिल होकर 25 हजार रुपये की नकदी चोरी करने के आरोप रामा पुलिस ने तीन युवकों को नामजद कर दो काबू कर लिया है, जबकि एक गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। पुलिस ने घर मालिक की शिकायत पर आरोपितों पर चोरी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। रामा पुलिस को शिकायत देकर जगदीश राये निवासी कमालू रोड रामा मंडी ने बताया कि बीती 26-27 फरवरी की मध्यरात्रि को आरोपित संदीप सिंह, सुखदीप सिंह व संदीप सिंह निवासी रामा मंडी उसके घर में दाखिल हुए और उसके घर की अलमारी से 25 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गया। जिसका पता उन्हें अपने स्तर की जांच के बाद पता चला। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर तीनों आरोपितों पर मामला दर्ज कर आरोपित संदीप व सुखदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि संदीप सिंह की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
नशा तस्करी के आरोप छह गिरफ्तार, नशीली गोलियां व शराब बरामद
बठिंडा. बीती बुधवार को बठिंडा पुलिस ने विभिन्न जगहों से छह नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 16680 नशीली गोलियां व 15 बोतल शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह के मुताबिक वह पुलिस टीम के साथ गांव जय सिंह वाला में गश्त कर रहे थे। इस दाैरान पुलिस को सूचना मिली कि राजस्थान के कुछ लोग नशे की सप्लाई करने के लिए गांव में पहुंचे। सूचना के आधार पर पुलिस ने जैन कार नंबर डीएल-7सीई-2620 को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार से 15 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित हरदीप सिंह व सुखमंदर सिंह निवासी हनुमानगढ़ को मौके पर गिरफ्तार कर थाना संगत में एनडीपीएस एकट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं थाना नेहियांवाला के एएसआइ गुरदीप सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गोनियाना कलां से आरोपित बलजिंदर सिंह को 1500 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना रामा के एएसआइ मक्खन सिंह ने नाकाबंदी के दाैरान मोटरसाइकिल सवार आरोपित दीपक कुमार को 180 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना मौड़ के हवलदार राम सिंह ने गश्त के दौरान आरोपित जसवीर सिंह को 9 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार किया गया। जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके अलावा थाना सदर रामपुरा के एएसआइ लखविंदर सिंह ने गांव बल्लो से आरोपित अवतार सिंह को 8 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।
No comments:
Post a Comment