नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत स्वाभाविक
थी या आत्महत्या या फिर किसी साजिश का नतीजा, इस बात की जांच पुलिस
करेगी। मौत की वजह का पता लगाने के लिए पुलिस जल्दी ही शशि थरूर से पूछताछ कर सकती है। इस बीच, खबर आई है कि सुनंदा ने मौत से पहले पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से भी बात की थी। एक अग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सुनंदा पुष्कर
ने बुधवार (15 जनवरी) को काफी गुस्से में मेहर तरार से फोन पर बात की थी।
बातचीत के बाद भी वह बेहद तनाव में रहीं और सिगरेट पीती रहीं। थोड़ी देर
बाद शशि थरूर आए। वह माफी मांगने की मुद्रा में थे, लेकिन सुनंदा का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ।
आगे क्या करेगी पुलिस?
सूत्रों का कहना है कि पुलिस पुलिस शशि थरूर के अलावा सुनंदा के पिता
और भाई को भी समन जारी करेगी। साथ ही पुलिस नए सिरे से थरूर और अन्य लोगों
के बयान दर्ज करेगी। एसडीएम ने अभी तक होटल की सीसीटीवी फुटेज नहीं देखी
है। पुलिस अभी एसडीएम को दिए गए 11 लोगों के बयानों की जांच कर रही है।
सूत्रों का कहना है कि फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट के बाद ही इस बात की
पुष्टि होगी कि आखिर किस तरह के जहर के कारण सुनंदा की मौत हुई है।
पोस्टमार्टम के दौरान लिए गए सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में
'जहर के कारण मौत' होने के संकते मिले हैं, इसके बाद एसडीएम ने पुलिस को
मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो चीजे सामने आई
हैं, उसी को आधार बनाते हुए मामले की आगे की जांच की जाएगी। सुनंदा की
शुक्रवार को नई दिल्ली के होटल लीला में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी।
सुनंदा के परिवार ने किसी पर शक से किया इंकार
बसंत विहार के एसडीएम आलोक शर्मा ने सरोजनी नगर थाने के एसएचओ को जांच रिपोर्ट सौंप
दी है। सीआरपीसी की धारा 176 के तहत मजिस्ट्रेट द्वारा की गई शुरुआती जांच
में निर्मता, प्रताड़ना और दहेज के कारण शोषण के सबूत नहीं मिले हैं।
सूत्रों का कहना है कि परिवार के लोगों ने सुनंदा की मौत को लेकर किसी पर
कोई शक जताने से भी इंकार किया है।
11 लोगों से की मजिस्ट्रेट ने पूछताछ
मजिस्ट्रेट ने अभी तक करीब 11 लोगों से शुरुआती तौर पर पूछताछ की है।
इनमें सुनंदा का भाई राजेश और आशीष पुष्कर, सुनंदा के बेटे शिव मेनन, निजी
सचिव आरके शर्मा, कंसल्टेंट शिव कुमार, अटेंडेंट नारायण व बजरंगी, सुनंदा
का उपचार करने वाले दो ड़ॉक्टर शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने वरिष्ठ
पत्रकार नलिनी सिंह से भी पूछताछ की है, जिनसे सुनंदा ने मौत से पहले वाली
आखिरी रात को बात की थी।
No comments:
Post a Comment