बठिंडा. चल रहे किसानी आंदोलन के बीच जहाँ शरारती तत्वों द्वारा निजी कंपनी के टावरों व अन्य समान के साथ तोड़ फोड़ की जा रही है, वहीं उन पर प्रदेश सरकार द्वारा कोई कार्यवाही न करना सरकार की मंशा पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। वर्तमान में राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है बल्कि सरकार व प्रशासन कांग्रेसियों के हाथों की कठपुतली बनी हुई है। यह खुलासा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने किया। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से पंजाब को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के कांग्रेस व अन्य पार्टियों के गुंडों द्वारा जियो कम्पनी के टावरों व अन्य समान के साथ तोड़फोड़ कर खुर्द बुर्द किया जा रहा है। जबकि आंदोलन की अगुवाई कर रही किसान जत्थेबंदियों द्वारा बार बार ऐसा कुछ न करने की अपील की जा रही है और स्प्ष्ट किया जा रहा कि इस तरह की हरकत कोई भी जत्थेबंदी के कार्यकर्ता या कोई किसान नही कर सकता। सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि ऐसी हरकत करने वालो पर कांग्रेस सरकार द्वारा कोई सख्त कार्यवाही न करना साफ करता है कि ये मौजूदा सरकार के कार्यकर्ता है जो कि पंजाब का माहौल खराब करना चाहते है ताकि पंजाब के कोई भी नई इंडस्ट्री न लग सके। क्योकि कोई भी बड़ा व्यपारी किसी भी तरह के आर्थिक नुकसान से बचेगा और इस तरह के माहौल में पंजाब में लगी हुई इंडस्ट्री भी प्रदेश छोड़कर बाहर चली जायेगी जिससे प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ने की समस्या पैदा हो सकती है, सरां ने कहा कि ऐसे माहौल से अराजकता फैलेगी, ऐसे अपराधियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए,ताकि अमन शांति कायम रहा सके।
Tuesday, December 29, 2020
परसराम नगर में जानलेवा हमला करने वाले पर केस दर्ज होने के चार माह बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं करने पर किया प्रदर्शन
बठिंडा. गत दिनों परस राम नगर गली नंबर 29 के रहने वाले जसकरण सिंह पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के आरोपियों को कैनाल पुलिस केस दर्ज करने के चार महीने के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिसके रोष में पीड़ित परिवार ने मंगलवार को थाना कैनाल के आगे बैठकर एक घंटे प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। कैनाल थाने के आगे परिवार समेत धरने पर बैठी सुखजीत कौर ने कहा कि 16 सितंबर की रात साढ़े 9 बजे के करीब एक दर्जन के करीब हथियारों से लैस हमलावरों ने एक घर में घुसकर उसके पति जसकरण पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी घर में तोड़फोड़ करने के बाद कार को भी बुरी तरह से तोड़कर फरार हो गए। सभी आरोपी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। कैनाल पुलिस ने इस संबंध में ब्रॉन गिल उर्फ लक्खा,मनीश कुमार उर्फ मछी, राज कुमार, राजू समेत 8-10 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया था। लेकिन पुलिस ने चार महीने के बाद भी आरोपियों को गिरफ़्तार नहीं किया। सुखजीत कौर ने कहा कि वो आरोपियों को पकड़ने के लिए चार महीने से उच्चधिकारियों के पास जाकर गुहार लगा चुकी है। उच्चधिकारी आरोपियों को पकड़ने के लिए आदेश दे देते हैं लेकिन थाने के मुलाजिम उन आदेशों को मानते नहीं। आरोपी सरेआम घूम रहे हैं। सुखजीत काैर ने बताया कि एक दिन पहले मामले की जांच कर रहा सब इंस्पेक्टर दो युवकों को लेकर उनके घर में समझौता करने का दबाव डालने के लिए आया था। इस संबंध में एसएचओ थाना कैनाल राजिंदर सिंह का कहना था कि मामला मेरे ध्यान में आ चुका है। इसमें एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया था जबकि एक को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। जब कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द पकड़कर चालान पेश कर दिया जाएगा। एसएचओ ने कहा कि पीड़ित परिवारों का गुस्सा जायज है।
तेज रफ्तार कार चालक ने मारी स्कूटी सवार को टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया केस
बठिंडा. बस स्टेंड के पास स्थित पैट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन चालक की तरफ से एक्टिवा सवार चालक को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के पास नरिंदर कुमार वासी धोबियाना रोड बठिंडा ने शिकायत दी कि गत दिवस वह अपनी एक्टिवा पर सवार होकर पावर हाउस रोड से फौजी चौक की तरफ जा रहा था कि रास्ते में पड़ते पैट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाते उसे पीछे से टक्कर मारी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बलेरो गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में तीन लोगों को 6 ने घेरकर पीटा, मामला दर्ज
बठिंडा. जिले में दो स्थानों में आपसी रंजिश को लेकर हुए झगड़ों में छह लोगों ने मिलकर तीन लोगों को घायल कर दिया। इसमें सिविल लाइन पुलिस व नहियावाला पुलिस थाना ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सिविल लाइन पुलिस के पास संदीप सिंह वासी प्रीत नगर बठिंडा ने शिकायत दी कि चीड्डी, प्रनीत कुमार, संदीप व दीपू के साथ उसका किसी बात को लेकर पुराना झगड़ा चल रहा था। उक्त सभी लोगों ने गत दिवस उसे प्रीत नगर बठिंडा में उस समय रोककर मारपीट की जब वह अपने दोस्त लवप्रीत सिंह के साथ जा रहा था। आरोपी लोगों ने उसके दोस्त के साथ भी मारपीट की। इसमें पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वही नहियावाला पुलिस के पास वरिंदर सिंह वासी जिंदा ने लिखित शिकायत दी कि जसकरण सिंह, हरभगवान सिंह वासी जिंदा के साथ गांव के एक मामले में विवाद चल रहा था। इसी विवाद में उक्त लोगों ने गांव में उसे रोककर हमला कर घायल कर दिया।
हेरोइन तस्करी में भाई-बहन गिरफ्तार वही एक किलो अफीम सहित तीन धरे
बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में हेरोइन व अफीम सहित पांच लोगों को नामजद किया है। कनाल कालोनी पुलिस के सहायक थानेदार जग्गा सिंह ने बताया कि सावन सिंह वासी नूरसाह वलेवाल जिला फाजिल्का व संतोष रानी वासी नरसिंह कालोनी बठिंडा को 20 ग्राम हेरोइन के साथ उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर लाल सिंह बस्ती बाईपास बठिंडा की तरफ जा रहा थे। गिरफ्तार आरोपी बाई-बहन है व पिछले कुछ माह से तस्करी के धंधे में पड़े थे। आरोपी हेरोइन डबवाली से लाकर बठिंडा में बेचते थे। इसमें संतोष रानी पर कुछ समय पहले भी नशा तस्करी के केस में संगत थाने में मामला दर्ज हुआ था। इस केस में वह 28 दिन तक जेल में रही व जमानत मिलने के बाद फिर से नशा तस्करी का धंधा करने लगी। इसी तरह सदर रामपुरा पुलिस थाना के एसआई कुलदीप सिंह ने बतायाकि राजवीर सिंह वासी गांव जैंद, जसपाल कौर वासी रामपुरा व गुलबंत सिंह वासी महिराज को मोटरसाइकिल पर गांल गिलकला के पास आते देखा व शक होने पर उन्हें रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास एक किलोग्राम अफीम बरामद की गई। इसमें पुलिस ने मौके पर राजवीर सिंह व जसपाल कौर को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है।
पुलिस कारर्वाई से संतुष्ट नहीं भाजपा, पुलिस प्रशासन को पांच दिन का दिया समय
-हमलावरों पर सख्त कारर्वाई नहीं करने पर सड़कों में उतरकर धरना देंगी भाजपा-विनोद बिंटा
बठिंडा. 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस समारोह में किसान संगठनों के हंगामे के बाद जिले के साथ राज्य की राजनीति में उफान जारी है। इस मामले में हालांकि घटना के 48 घंटे बाद जिला प्रशासन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था लेकिन प्रदेश व जिला भाजपा पुलिस की इस कारगुजारी को लेकर संतुष्ट नहीं है। इसी के चलते जिला भाजपा ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने पांच दिनों तक हमलावरों पर बायनेम मामला दर्ज नहीं किया तो जिले भर में धरना प्रदर्शन शुरू होंगे व इस दौरान किसी भी तरह की टकराव की स्थिति पैदा होने पर पूरी जिम्मेवारी प्रशासन व सरकार की होगी। यही नहीं भाजपा इस मामले में चुप्पी साधने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है। उन्होंने हाल ही में वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से भाजपा को किसानों के मामले में सबक सिखाने के बयान पर भी कड़ा प्रतिक्रम जताते कहा कि भाजपा किसानों के साथ है व किसानों का उनकी केंद्र सरकार पर विश्वास है। वर्तमान में परिणाम भुगतने की उन दलों की चिंता होनी चाहिए जो किसानों को अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। जिला भाजपा शहरी प्रधान विनोद कुमार बिंटा ने कहा कि भाजपा अमन व शांति के साथ भाईचारक साझ बनाने वाली पार्टी हैजो सबको साथ लेकर चलती है व सभी को आगे बढ़ने का मौका देती है।
किसान बिल किसानों के हित में है व इस बात को देश का किसान समझ रहा है। जहां तक किसानों में बिल को लेकर आशंका का माहौल है उसे भाजपा के साथ केंद्र सरकार दूर कर रही है। गौरतलब है कि अमरीक सिंह रोड पर उड़ांग सिनेमा के पास शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा महिला मोर्चा की ओर से समागम का आयोजन किया गया था। किसान आंदोलन के कारण समागम में कोई खलल न पड़े इसलिए भाजपा नेताओं ने जिला प्रशासन को इसकी जानकारी देकर पहले ही अनुमति ली थी।
प्रशासन ने भाजपा की अनुमति और किसानों की चेतावनी को हलके में लिया जिस कारण यह समागम में हंगामा हुआ और तोड़फोड़ हुई। प्रबंध पुख्ता होते तो यह नौबत नहीं आती। इसके बाद मामला भड़क गया व भाजपा के प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा को स्वयं मौर्चा संभालना पड़ा। इसमें भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों ने गत दिवस डीजीपी पंजाब को मिलकर मामले में सख्त कारर्वाई की मांग रखी थी। वही अब भाजपा ने डीजीपी पंजाब के साथ स्थानीय पुलिस पर निरसता अपनाने व अमन कानून क स्थिति को बरकरार रखने में नाकाम होने का आरोप जड़ा है।
फिलहाल राजनीतिक हालात तनावपूर्वक बने हुए है जिसे लेकर भाजपा के सहायक मीडिया कनवीनर सुनिल सिंगला ने कहा कि जनवरी फरवरी में होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले कांग्रेस पंजाब का माहौल तनावपूर्व बनाकर लोगों के बीच भय का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिसे भाजपा किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगी व कांग्रेस की चाल का मुंहतोड़ जबाव देंगे। वही एसएसपी बठिंडा को दिए एक पत्र में जिला भाजपा ने जिला प्रशासन व पुलिस से समागम में हमला करने वाले लोगों को नामजद कर गिरफ्तार करने की मांग की है वही उन्हें इस बाबत पांच दिन का समय दिया है। इसके बाद भाजपा सड़कों में उतरकर धरना प्रदर्शन करेगी।
नगर निगम ने साल भर से नहीं लिए यूजर्स चार्जेज, अब इकट्ठे करेगा वसूल
बठिडा : नगर निगम की ओर से घरों और व्यापारिक संस्थानों से डोर टू डोर की जाती कचरा कलेक्शन के यूजर्स चार्जेस देने के लिए उपभोक्ता तैयार हो जाएं। नगर निगम यह चार्जेस एक माह के नहीं, बल्कि पिछले करीब एक साल के इकट्ठे ही वसूल करने जा रहा है। शहर में करीब 55 हजार रिहायशी और 10 हजार व्यापारिक यूनिट हैं। नगर निगम लगभग एक साल से 50 किलो से अधिक कचरा पैदा करने वाले संस्थानों से ही यूजर्स चार्जेस की वसूली कर रहा है। इसके अलावा अन्य किसी भी घर, दुकान या व्यापारिक संस्थान से चार्जेस नहीं ले रहा है। फिलहाल में मुफ्त में ही निगम की ओर से कचरा कलेक्शन की सेवा की जा रही है। जबकि तमाम घरों, दुकानों व व्यापारिक संस्थानों के रेट निगम हाउस की तरफ से निर्धारित हैं। लेकिन अब सबसे वसूली होने जा रही है। इसकी तैयारी कर ली गई है। यह वसूली भी निगम की ओर से खुद नहीं, बल्कि ठेकेदार की ओर से की जाएगी। चार्जेस वसूली के लिए नगर निगम ने टेंडर लगा दिया है। जोकि 11 जनवरी को खुलने जा रहा है। वसूली की प्रक्रिया शुरू होने पर निगम को प्रति माह 55 लाख रुपये की आमदन होने का अनुमान है।
पिछले करीब एक साल से ठप पड़ी है चार्जेस वसूली
नगर निगम की ओर से करीब दो साल पहले जब करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए 46 मिन्नी टिप्पर खरीदे गए थे, तो उस समय यही योजना बनाई गई थी कि प्रत्येक माह यूजर्स चार्जेज की वसूली की जाएगी। इस यूजर्स चार्जेस से न केवल मिन्नी टिप्परों की मेंटीनेंस और तेल का खर्चा निकलेगा, बल्कि मिन्नी टिप्परों के लिए ठेके पर रखे 300 ड्राइवरों और हेल्परों का वेतन भी निकलेगा। निगम की यह योजना कुछ हद तक वर्ष 2019 तक तक तो चलती रही, लेकिन उसके बाद उचित योजना के अभाव में बंद होकर रह गई। लेकिन अब यह वसूली फिर से शुरू की जा रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता के साथ भी यूजर्स चार्जेज की वसूली का नाता है। प्रतियोगिता में इसके बाकायदा अंक है और इसकी वसूली अनिवार्य है। पिछले बकाया समेत इकट्ठी
वसूली की योजना: एसई
नगर निगम के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर हरपाल सिंह भुल्लर ने कहा कि यूजर्स चार्जेस की वसूली के लिए टेंडर लगा दिया गया है। जोकि जल्दी ही खुलने वाला है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जबसे वसूली बंद है, तबसे इकट्ठी ही की जाने की योजना है।
- नगर निगम हाउस की ओर से पारित रेट
- रिहायशी प्रति घर मासिक
- 60 गज तक घर 20 रुपये
- 180 गज तक घर 30 रुपये
- 181 गज से ज्यादा घर 50 रुपये कमर्शियल
- दुकान अप टू 100 फीट 50 रुपये
- दुकान 100 से 200 फीट 100 रुपये
- दुकान 200 से 300 फीट 150 रुपये
- दुकान 300 से 500 फीट 200 रुपये
- दुकान 500 से 1000 फीट 250 रुपये
- दुकान 1000 फीट से ऊपर 500 रुपये
- पेट्रोल पंप 500 रुपये
- बैंक व वित्तीय संस्थान 1000 रुपये अस्पताल सिर्फ नान मेडिकल वेस्ट:
- अपटू 15 बेड 1000 रुपये
- 16 से 30 बेड 2000 रुपये
- 30 से 50 बेड 5000 रुपये
- 50 बेड से ऊपर 10000 रुपये होटल
- अपटू 10 कमरे 500 रुपये
- 11 से 20 कमरे 1000 रुपये
- 21 से ज्यादा कमरे 2000 रुपये
- बैंक्वेट हाल व रेस्टोरेंट का 1500 रुपये मिठाई की दुकानें
- एसी 1000 रुपये
- नान एसी 500 रुपये ढाबा
- एसी 1000 रुपये
- नान एसी 500 रुपये फैक्ट्री 50 रुपये प्रति गज
- शापिग माल 200 रुपये प्रति दुकान
- मल्टीपलेक्स, सिनेमा 1000 रुपये प्रति स्क्रीन
- प्राइवेट कालेज 1000 रुपये
- अन्य शैक्षणिक संस्थान 1000 रुपये
- यूनिवर्सिटी 5000 रुपये
- पेइंग गेस्ट हाउस 30 रुपये प्रति कमरा
- रेहड़ी, खोखा 30 रुपये
- सर्विस स्टेशन 150 रुपये मैरिज पैलेस अपटू 500 गज 1000 रुपये महीना
- 501 से 1000 गज 2000 रुपये महीना
- 1001 से ज्याद गज 3000 रुपये महीना
- शराब की दुकान 300 रुपये नोट: सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को यूजर्स चर्जेस से मुक्त रखा गया है।
अब शहीदों के नाम पर स्कूल का नाम 14 दिनों के अंदर रखा जा सकेगा
बठिडा : अब किसी भी गांव व शहर में किसी स्कूल को शहीदों के नाम से करवाना है तो सालों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब सिर्फ 14 दिनों के अंदर स्कूल का नाम बदला जा सकेगा। अब गांव पंचायतों को नाम बदलाने के लिए बार-बार शिक्षा विभाग के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। अपनी फाइलें लेकर बार-बार शिक्षा विभाग नहीं जाना पड़ेगा। राज्य सरकार ने नाम बदलने की प्रकिया को नया रूप देते हुए सरल बना दिया है।
अब इस प्रकार के सभी केस आनलाइन भेजे जाएंगे। इसका पूरा एजेंडा बनाकर बैठक रखी जाएगी। इस बैठक के बाद रिपोर्ट शिक्षा सचिव को भेजी जाएगी। इसके बाद शिक्षामंत्री से मंजूरी लेकर आनलाइन ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस प्रकिया के दौरान सारा कार्य आनलाइन होगा। गांव पंचायतों को कागज लेकर बार-बार धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। इस कार्य में करीब 14 दिन के अंदर ही जवाब देना होगा। शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने इस प्रक्रिया को लागू करने के लिए स्कूल प्रमुखों व जिला शिक्षा अधिकारियों को हिदायतें जारी कर दी हैं। इससे किसी स्कूल का नाम बदलने में देरी भी नहीं होगी। उन्होंने यह भी साफ किया है कि केवल शिक्षा विभाग के आनलाइन पोर्टल के केसों पर ही विचार किया जाएगा, जिसे स्कूल मुखी अपने लागइन आइडी से अप्लाई करेंगे। इसके लिए उन्हें पहले वाले दस्तावेज ही साथ लगाकर केस तैयार करना होगा। शहीद की जीवनी पांच सौ शब्दों में होगी
पहले स्कूल मुखी, पंचायत का मत, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का मत, संबंधित शख्सियत का सर्टिफिकेट, अगर उसे अवार्ड मिला तो सुबूत, जीवनी आदि के साथ फाइल संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी जाती थी। डीईओ की तरफ से जिला रक्षा सेवाएं भलाई विभाग, एसएसपी की रिपोर्ट व सिफारिश प्राप्त करने के बाद डीसी दफ्तर में सिफारिश की जाती थी। डिप्टी कमिश्नर की सिफारिश के बाद केस निदेशालय जाता है। वहां हर महीने के अंतिम शुक्रवार को पूरे हुए केसों पर कमेटी बैठक में विचार किया जाता है। आनलाइन प्रक्रिया से समय भी कम लगेगा और शहीदों का सम्मान भी होगा।
बेटियां ससुराल में पहुंची, सरकार का न शगुन मिला, न आशिर्वाद
बठिडा : आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को बेटी की शादी पर मदद देने के लिए शुरू की गई शगुन योजना के पैसों को लेने के लिए लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। इस योजना के तहत लड़की की शादी से पहले यह सहायता राशि देने की योजना है। मगर इसको कई-कई महीने बीत जाते हैं, लेकिन लाभार्थियों के खातों में पैसे नहीं आते। पंजाब सरकार ने अब इस योजना का नाम बदल कर आशीर्वाद योजना कर दिया है।
जिले में 2017-18 के दौरान 2510 तो साल 2018-19 के दौरान 2432 लोगों ने अप्लाई किया था, जिनके केस नवंबर 2019 में क्लियर हुए हैं। साल 2019-20 के दौरान 2680 लोगों ने अप्लाई किया था। नवंबर तक के केस क्लियर होने के कारण 1149 केस ही पास हो पाए हैं, जबकि 1531 केसों के अभी पास होने का इंतजार है। इसी प्रकार साल 2020-21 के दौरान 230 लोग अप्लाई कर चुके हैं, जो सभी पेंडिग है। इसके अलावा 78 केस तो ऐसे हैं जो लाकडाउन के कारण घरों से बाहर न निकलने व दफ्तरों के बंद होने के कारण अप्लाई नहीं कर सके। जिनको अब स्पेशल मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा गया है।
पैसे आएंगे तो सीधे लाभार्थी के खाते में जाएं : सरदूल सिंह
इस मामले में जिला भलाई अफसर सरदूल सिंह ने कहा कि वह सभी केस सरकार को भेज देते हैं। जहां से पास होने के बाद पैसे सीधे लाभार्थी के खाते में आते हैं। परिवार में नहीं है
कोई भी कमाने वाला केस 1- बठिडा की लाल सिंह बस्ती के गुलाब सिंह की बेटी की शादी नवंबर 2019 में हुई थी। उसको आज तक कोई पैसा नहीं मिला। हालांकि गुलाब सिंह का बेटा बीटेक की पढ़ाई कर चुका है, लेकिन उसको नौकरी नहीं मिली। केस 2- बठिडा की अमरपुरा बस्ती के सेठी सिंह की बेटी की शादी 2019 में हुई थी। कई बार दफ्तर के चक्कर भी काट चुका है। हर बार भरोसा मिलता है। एक बेटी व एक बेटा पढ़ाई कर रहे हैं। दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चला रहा है। केस 3- गांव महमा सवाई के जगसीर सिंह की बेटी की शादी नवंबर 2019 में हुई थी, मगर पैसे आज तक नहीं मिले। वह ड्राइवर है और उसका बेटा मजदूरी कर परिवार को चला रहे हैं। अगर उनको यह पैसे मिल जाते हैं तो परिवार की मदद हो जाती। आप नेताओं ने भी किया विरोध
आप के प्रवक्ता नील गर्ग ने बताया कि पिछली बादल सरकार की तरह सरकारी स्त्रोतों व खजाने को माफिया के हाथों लुटवा रही कैप्टन अमरिदर सिंह सरकार के पास गरीब घरों की बेटियों को विवाह के मौके शगुन तक देने के लिए पैसे नहीं हैं। उनका कहना है कि 2017 के चुनाव के दौरान कैप्टन अमरिदर सिंह व कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में 51 हजार रुपये शगुन स्कीम देने का लिखित वादा किया था, मगर सरकार 21 हजार रुपये का शगुन देने से भी भाग गई है। इसके खिलाफ वह संघर्ष भी करेंगे। यह लोग ले सकते हैं लाभ अनुसूचित जातियों, इसाई बिरादरी की लड़कियों, पिछड़ी श्रेणी/जातियों, आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्ग की लड़कियों, किसी भी जाति की विधवाओं की लड़कियों के विवाह के समय व अनुसूचित जाति की विधवा व तलाकशुदा महिलाएं। परिवार में सभी साधनों से वार्षिक आय 32,790 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। लड़की की शादी की तारीख निश्चित होने के बाद 30 दिन पहले या स्पेशल कारण से 30 दिन बाद तक आवेदन करना लाजिमी है।
Monday, December 28, 2020
बिगड़े हालातों पर भाजपा की चिंता:पंजाब DGP से मिले भाजपाई; कहा- धक्केशाही के विरोध में करेंगे रैली, अप्रिय घटना के लिए पुलिस जिम्मेदार
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी पंजाब के शिष्ट-मंडल ने सोमवार को वरिष्ठ नेता मदन मोहन मित्तल की अध्यक्षता में पंजाब में बिगड़ चुकी कानून-व्यवस्था को लेकर DGP पंजाब दिनकर गुप्ता से मुलाकात की। इसके बाद मित्तल मीडिया से रूबरू हुए और बोले कि एक महीने से अधिक का समय हो गया है और लगातार पंजाब में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है।
वे बोले,हमने DGP पंजाब से कहा है कि भाजपा के जिन नेताओं के घरों के आगे धरने लगे हैं, आप उनमें से एक नहीं उठवा पाए। हमने DGP से कहा है कि हम उन वर्कर्स के घरों में जाकर उनका हालचाल पूछेंगे। पूरे पंजाब में रैली करेंगे। अगर इस दौरान कोई अप्रिय घटना होगी तो उसके लिए पंजाब पुलिस जिम्मेदार होगी।
मित्तल ने आगे बताया कि हम इसके लिए कार्यालय में बैठक कर डिटेल कार्यक्रम बनाएंगे। पंजाब की गलियों में उतरकर वर्कर्स का हौसला बढ़ाएंगे और पंजाब की शांति की मांग करेंगे। हम जनता से कहेंगे कि आपका साथ देंगे, आपके लिए लड़ेंगे-मरेंगे और जो कार्रवाई करने की जरूरत होगी करेंगे। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार दूर करेंगे। जनता को विश्वास देना चाहते हैं कि हम आपके साथ खड़ेंगे।
हमने पहले पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। जब पहले हिंदु सिख के भाईचारे को आतंकवाद ने नहीं टूटने दिया, वो आप अब तोड़ना चाहते हैं? हम उस भाईचारे को मजबूत कर सभी लोगों को कहेंगे कि पंजाब पुलिस कुछ नहीं करती, कैप्टन की सरकार कुछ नहीं करती।
इसके बाद मित्तल ने कांग्रेस MP रवनीत बिट्टू पर प्रहार करते हुए कहा कि हमें उनके बयान को गंभीरता से लेना चाहिए जिसमें उन्होंने कहा कि लाशों के ढेर बिछा देंगे। कांग्रेस विधायक गुरकीरत कोटली ने बयान दिया है कि ट्रॉलियां हम भेज रहे हैं और एजिटेशन करवा रहे हैं। कैप्टन सरकार ही इन सब को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि इन सब के बारे में DGP से बात करने पर वह संतुष्ट नहीं हैं।
DGP कांग्रेस की भाषा बोल रहा है अपनी संवैधानिक ड्यूटी नहीं दे रहा है। जिन नेताओं के घरों के सामने धरना दिया जा रहा है, पुलिस ये कह रही है कि हमने उन्हें अपने दो सिपाही दे दिए हैं। पर दो आदमी दे देना कुछ नहीं होता, ये सुरक्षा की गारंटी नहीं। हम तो ये कहते हैं कि जब तक आप धरने पर बैठे लोगों को नहीं उठाएंगे तो हम समझेंगे कि आप भी उनके साथ मिले हुए हैं। रहने, जीने का जो संवैधानिक राइट है, उसकी एन्क्रोचमेंट हो रखी है। उसपर कानून बेहद क्लियर है और उसपर कार्रवाई करनी चाहिए।
रणनीति की ओर बढ़ते कदम:पंजाब में नगर निगम और स्थानीय निकायों के चुनाव लड़ेगी AAP; भगवंत मान बोले- राजनीतिक गंदगी को भी साफ करेंगे
उन्होंने चुनाव में काम करने वाले सरकारी अधिकारियों को भी बिना किसी दबाव के अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार के दबाव को स्वीकार करने की जरूरत नहीं थी क्योंकि राज्य में कांग्रेस की सरकार एक साल बाद बदल जाएगी। वहीं, भगवंत मान ने कहा कि नगर निगमों और नगर समितियों में करोड़ों रुपए ठग लिए गए हैं। इस तरह के भ्रष्टाचार को रोकने के लिए यह जरूरी है कि एक शिक्षित और सक्षम व्यक्ति को उनके प्रतिनिधि के रूप में चुना जाए। पार्टी के चुनाव चिन्ह 'झाड़ू' के साथ, सड़कों की गंदगी के साथ-साथ राज्य में राजनीतिक गंदगी को भी साफ किया जाएगा।
किसानों आंदोलन पर बात करते हुए, मान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि तानाशाह मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का अभिमानी और जिद्दी रुख जल्द ही सामने आएगा। वे बोले, आज देश के किसान भयंकर ठंड में दिल्ली की सीमाओं पर अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार ने उनके मुद्दों का निवारण नहीं किया गया। मान ने कहा कि उन्होंने हाल ही में संसद के सेंट्रल हॉल में लाखों किसानों की आवाज़ उठाकर अपना कर्तव्य निभाया है और भविष्य में जहां भी प्रधानमंत्री मोदी का सामना होगा, किसानों की आवाज़ उठाई जाएगी।
इस मौके पर नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा, उप नेता विपक्ष सरबजीत कौर मनुके, MLA कुलतार सिंह संधवान, MLAअमन अरोड़ा, गुरमीत सिंह,मीत हायर, प्रिंसिपल बुधराम, प्रो बलजिंदर कौर, जय किशन सिंह रोडी, कुलवंत सिंह पंडोरी , जगतार सिंह जग्गा हिसोवाल, मनजीत सिंह बिलासपुर, मास्टर बलदेव सिंह, रूपिंदर कौर रूबी, अमरजीत सिंह संदोया, पार्टी महासचिव हरचंद सिंह बरसात, सचिव गगनदीप सिंह चड्ढा सहित अन्य नेता उपस्थित थे।
खालिस्तानियों की नापाक हरकत:शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रधान को दी जान से मारने की धमकी; फोटो पर लगाया क्रॉस का निशान
- फोटो में DGP दिनकर गुप्ता की तस्वीर भी थी, जिस पर क्रॉस का निशान लगा था
पटियाला। शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रधान पवन कुमार गुप्ता को खालिस्तानी आतंकवादियों ने जान से मारने की धमकी दी है। इससे पहले भी उन्हें इस तरह की धमकी दी गई थी। इसलिए उन्होंने पहले भी FIR कराई थी और अभी भी पुलिस को शिकायत दी है।
पवन गुप्ता ने बताया कि उनके पास एक वॉट्सऐप नंबर 39504281164 से क्रॉस का निशान लगी उनकी फोटो आई। साथ में उन्होंने जाने से मारने की धमकी देने वाला संदेश था। इस फोटो में DGP दिनकर गुप्ता की तस्वीर भी थी, जिस पर क्रॉस का निशान लगा था।
पवन ने बताया कि उनके पास पहले भी ऐसी फोटो आई थी। तब उन्होंने संबंधित थाना अनाज मंडी पटियाला में FIR दर्ज करवाई थी। SSP पटियाला ADGP खुफिया विभाग पंजाब पुलिस और उच्च अधिकारियों को भी लिखित में शिकायत भेजी गई थी।
इस बार भी शिकायत दी गई है, लेकिन पहले दी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। न धमकी देने वालों का पता लगाया गया और न ही उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई। इससे लगता है कि उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में अगर उन्हें कुछ होता है तो जिम्मेदारी पंजाब पुलिस व सरकार की होगी।
2014 के बाद 1.5 डिग्री तापमान के साथ 2020 का 28 दिसंबर रहा सबसे ठंडा दिन
बठिडा : जानलेवा सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी, उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं के कारण जहां इस बार दिसंबर में ही तापमान गिरना शुरू हो गया है। वहीं, जनवरी में पड़ने वाला कोहरा भी दिसंबर में ही पड़ने से सालों के रिकार्ड टूट रहे हैं। बर्फीली हवाएं चलने से अधिकतम तापमान नार्मल से भी 6 से 7 डिग्री कम चल रहा है। इसके चलते सोमवार को अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री तो न्यूनतम तापमान तो दिसंबर में सबसे कम 1.5 डिग्री ही दर्ज किया गया। इससे पहले 2014 में 28 दिसंबर को 1.6 डिग्री तापमान हुआ था। लेकिन उस समय अधिकतम तापमान 19 डिग्री था।
भाजपा को वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की चेतावनी, कहा-किसान मुद्दों पर राजनीति महंगी पड़ेगी
बठिंडा शहर में कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस मनाया
बठिंडा. पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने भाजपा की तरफ से कांग्रेस पर लगातार किए जा रहे हमले पर चेतावनी दी कि भाजपा को किसानों के मुद्दों पर की जारही राजनीति महंगी पड़ेगी। यह बात वित्त मंत्री के नेतृत्व में उनके दफ़्तर में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित समागम में कही। इस मौके कांग्रेसी वर्करों ने पार्टी के हक में नारेबाजी की। वित्त मंत्री ने कांग्रेसी वर्करों को संबोधन करते कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानी मुद्दों पर राजनीति कर रही है जो उनको महँगी पड़ेगी। केंद्र सरकार को पंजाब और देश के लोगों की आवाज़ को सुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा अमन शान्ति और भाईचारक सांझ की प्रतीक रही है। देश की अमन शान्ति और ख़ुशहाली के लिए कांग्रेस के प्रधान, मंत्रियों के इलावा अनेकों नेताओं और वर्करों ने अपनी शहादत दीं हैं। उन्होंने कहा कि जब तक देश के अंदर कांग्रेस पार्टी की सोच लागू नहीं होती तब तक देश का भला नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने हमेशा ही लोगों की आवाज़ सुनी हैं जिस कारण ही देश ने तरक्की की मंजिल शिखर की हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि पूरे देश के किसान खेती बिलों के खिलाफ़ डटे हुए हैं परन्तु केंद्र सरकार को चाहिए कि उनकी आवाज़ सुन कर तीनों ही खेती बिल रद्द किए जाए। उन्होंने कहा कि ठंड के कारण हर रोज दिल्ली संघर्ष में किसानों की मौत की दुखदायी खबरे आ रही है। पंजाब सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने पार्टी के स्थापना दिवस का ज़िक्र करते कहा कि कांग्रेस का जन्म अमन शान्ति और देश की तरक्की के लिए हुआ है जिसपर पार्टी के नेता तनदेही के साथ ड्यूटी निभा रहे हैं। इस मौके वित्त मंत्री के साथ अरुण वधावन, के.के अग्रवाल, जगरूप सिंह गिल, मोहन लाल झुम्बा, अशोक प्रधान, पवन मानी, टहल संधू, राजन गर्ग, बलजिन्दर ठेकेदार, नत्थू राम, प्रकाश चंद, हरमन्दर सिंह सिद्धू, सन्दीप गोयल, राम विर्क, राजू सराय भी उपस्थित रहे।
Bathinda-थैलेसीमिया पीड़ितों को संक्रमित खून चढ़ाने पर जनहित याचिका दायर हुई, 25 जनवरी को होगी सुनवाई
-पंजाब सरकार, नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूज काउंसिल, स्वास्थ्य विभाग, एड्स कंट्रोल सोसायटी, रेडक्रास, डीजीपी और एसएसपी को जारी हुआ नोटिस
बठिंडा. सिविल अस्पताल में थैलेसीमिया बच्चों को एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में सरकार व स्थानीय सिविल अस्पताल प्रशासन की ढिली कारगुजारी के चलते मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। पिछले चार माह से संक्रमित रक्त चढ़ाने का विवाद चल रहा है इसमें सेहत विभाग की तरफ से विभिन्न जांच कमेटियां गठित कर जांच की जा रही है लेकिन पूरे मामले के लिए असल जिम्मेवारों पर आज तक कारर्वाई नहीं हो सकी जिसमें बाल सुरक्षा कमिशन ने भी संज्ञान लेकर सेहत विभाग को कटघरे में खड़ा किया था। वही अब पंजाब कानूनी सेवाएं अथारिटी ने मामले में संज्ञान लेते हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। पंजाब कानूनी सेवाएं अथारिटी मोहाली के एडिशनल मेंबर सेक्रेटरी डा. मनदीप मित्तल ने बताया कि बठिंडा में लगातार लोगों को संक्रमित रक्त चढ़ाने के सभी मामले अथारिटी के चेयरमैन के समक्ष रखे गए थे। जिसके बाद फैसला लेते हुए अथारिटी ने इस मामले में एडवोकेट अक्षय भान और एडवोकेट हरप्रतीक सिंह संधू के माध्यम से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। ताकि इन पीड़त बच्चों को उचित मुआवजा मिल सके वही जिम्मेवार लोगों पर सख्त कारर्वाई हो ताकि आगे से इस तरह की लापरवाही रुक सके।
जस्टिस दया चौधरी और जस्टिस मीनाक्षी मेहता के बैंच की ओर से बीती 22 जनवरी को इस मामले की सुनवाई की थी। जिसमें उन्होंने पंजाब सरकार, नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूज काउंसिल, स्वास्थ्य विभाग, एड्स कंट्रोल सोसायटी, रेडक्रास सोसायटी, डीजीपी पंजाब और एसएसपी बठिंडा को 25 जनवरी के लिए नोटिस जारी किया है। डा. मित्तल ने बताया कि अथारिटी ने बठिंडा के चार थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की पहचान की है। जिनको संक्रमित खून चढ़ाया गया है। जिन्हें आज बठिंडा अथारिटी के कार्यालय में भी बुलाया हुआ है। उनसे बातचीत भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 18 साल तक थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को मुफ्त इलाज तो किया ही जाता है। जनहित याचिका के माध्यम से उनकी कोशिश है कि उन्हें उचित मुआवजे के अलावा पेंशन भी मिल सके, ताकि वे अच्छी जिंदगी मिल सके।। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के एक लापरवाही के मामले में चेन्नई में वहां की अदालत ने थैलेसीमिया पीड़ित महिला को 15 लाख रुपये का मुआवजा दिलाया है।
गौरतलब है कि बठिंडा सिविल अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में जुलाई 2020 से लेकर नवंबर 2020 तक चार थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों व एक महिला को अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से एचआईवी पोजटिव रक्त चढ़ाया जा चुका है। सिविल अस्पताल में उपचार करवा रहे 40 थेलेसीमिया बच्चों में से करीब 21 की दोबारा जांच में चार बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाने का पता चला है जबकि अभी 19 बच्चों की फिर से जांच नहीं हो सकी है। सेहत विभाग व एड्स कंट्रोल सोसायटी की तरफ से रक्त लेने व चढ़ाने को लेकर स्पष्ट तौर पर गाइडलाइन जारी कर रखी है व बकायदा स्पष्ट नियम व कानून बना रखे हैं। इसके बावजूद रक्तदानी की तरफ से दिए गए खून की सैंपलिंग से लेकर डेढ़ दर्जन अन्य टेस्ट क्यों नहीं किए गए।
अस्पताल में साधन होने के बावजूद ऐसा नहीं करना आपराधिक श्रेणी में आता है। मामला केवल एचआईवी पोजटिव रक्त चढ़ाने तक सीमित नहीं बल्कि 7 विभिन्न तरह की गंभीर बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए संक्रमित रक्त को तत्काल नष्ट करने का प्रावधान है लेकिन बठिंडा ब्लड बैंक में हुई कारगुजारी काफी चिंताजनक रही जिसमें चार लोगों पर रक्त लेने से लेकर जांच का जिम्मा था लेकिन सभी प्वाइंट फेल रहे और एक महिला के साथ चार थेलेसीमिया पीड़ित बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ा दिया गया। जांच में दो महत्वपूर्ण पहलू सामने आए। पहला आपसी रंजिश निकालने का तो दूसरा सरकारी कीट को बाहर भेजने का। दोनों ही केसों में अभी तक जांच हो रही है व असल जिम्मेवारों के खिलाफ कारर्वाई पेडिंग चल रही है। जुलाई से अक्तूबर तक के मामलों में तीन लोगों को निलंबित किया गया तो नवंबर वाले केस में चार लोगों पर कारर्वाई की बात कही लेकिन पहले तीन कर्मियों में दो के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जबकि दूसरे मामलों में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं।
Bathinda- प्रेमिका ने परिजनों के दबाब में शादी करने से किया इंकार तो युवक ने की आत्महत्या
बठिंडा. जिले के गांव गुमटी कलां निवासी एक 29 वर्षीय युवक ने गत 26 दिसंबर को अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसका कारण उसकी प्रेमिका द्वारा अपने परिजनों के दबाव में उसे शादी करने से इंकार कर देना था। थाना दयालपुरा पुलिस ने मृतक युवक के पिता के बयानों पर आरोपित प्रेमिका, उसके भाई व मां पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर रामपाल सिंह निवासी गांव गुमटीकलां जिला बठिंडा ने बताया कि उसके तीन बेटे है। मृतक 29 वर्षीय मनीश कुमार उसका मंझला बेटा था। सितंबर 2018 में उसकी बहन सरोज रानी के घर जागरण था। जिसमें उसका पूरा परिवार शामिल हुआ था। उसी जागरण में आरोपित युवती शिखा छाबड़ा भी आई हुई थी, जोकि उसके भांजे की सगी साली है। उसी जगह पर उसके बेटे मनीश कुमार व शिखा छाबड़ा की आपस में दोस्ती होगी और वह एक दूसरे काे पसंद करने लगे। इसके बाद 19 अक्टूबर 2020 को उसके बड़े बेटे की शादी में आरोपित शिखा छाबड़ा अपनी बहन व जीजा के साथ शामिल हुई। जिसके बाद शिखा व मनीश कुमार ने दोनों परिवारों को बताया कि वह एक दूसरे से प्यार करते है और शादी करना चाहता है। जिसपर दोनों परिवारों ने सहमति जताई और शादी के लिए मंजूरी दे दी। इसके बाद उसका बेटा मनीश आरोपित शिखा के साथ फोन पर बातचीत करने लगे। कुछ दिन बाद आरोपित शिखा का व्यवहार बदल गया और वह उसके बेटे के साथ फोन पर लड़ाई झगड़ा करने लगी। इसके बाद उसके बेटे मनीश कुमार ने उन्हें बताया कि शिखा का भाई सुनील कुमार छाबड़ा उर्फ काका व मां सुरक्षा छाबड़ा अपनी बेटी शिखा की शादी उसे करवाने से इंकार कर रहे है और उसे धमकियां दे रही है, लेकिन उसका बेटा शिखा से हरहाल में शादी करना चाहता था, लेकिन आरोपित शिखा ने अपने मां व भाई के दबाव में आकर उसके बेटे से शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद से उसका बेटा मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा। गत 26 दिसंबर की रात को जब पूरा परिवार सो गया, तो उसका बेटा शिखा से फोन पर बातचीत करते हुए कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसकी जानकारी आरोपित शिखा ने उसकी पत्नी को आधी रात को फोन कर दी और कहा कि मनीश ने अपने कमरे में कुछ कर लिया है। जब वह कमरे में जाकर देखा तो उसके बेटे का शव लटक रहा था। जिसके बाद उसे नीचे उतराकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसे डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित शिखा छाबड़ा, मां सुरक्षा छाबड़ा व भाई सुनील छाबड़ा पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
हेरोइन व लाहन तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार
बठिंडा. थाना दयालपुरा व नंदगढ़ पुलिस ने हेरोइन व लाहन तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नशा विरोधी एकट के तहत मामला दर्ज किया है। सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह के मुताबिक गत रविवार को पुलिस टीम गांव कालझरानी में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर हरियाणा नंबर मोटरसाइकिल सवार आरोपित युवक प्रवेज सिंह निवासी गांव दियोण खेड़ा थाना लंबी व जसकरण सिंह निवासी मसीता को रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 20 ग्रसाम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर थाना नंदगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया है। वहीं थाना दयालपुरा के एएसआइ परमजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव दयालपुरा मिर्जा में छापेमारी कर 100 लीटर लाहन और 4 लीटर अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने माैके पर आरोपित जसविंदर सिंह को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला
बिजनेस पार्टनर पर जानलेवा हमला कर किया घायल, बाप-बेटे समेत चार नामजद
बठिंडा. पार्टनरशिप पर शुरू किए होटल में नुकसान होने की रंजिश में बाप-बेटे ने मिलकर अपने ही पार्टनर से मारपीट की और उसे घायल कर दिया। थाना मौड़ पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित बाप-बेटे समेत चार लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर सोहन लाल निवासी मौड़ मंडी ने बताया कि आरोपित राहुल बजाज व उसके पिता सतीश कुमार बजाज के साथ मिलकर पार्टनरशिप पर मौड़ मंडी में एक हाेटल खोला था। लाकडाउन के कारण उनका होटल चल नहीं सका और उन्हें होटल के कारोबार में काफी नुकसान हो गया। जिसके बाद आरोपित बाप-बेटा उसके साथ रंजिश रखने लगे, चूकिं उन्हें लगता था कि होटल के बिजनेस में उसकी वजह से ही नुकसान हुआ है। इसी रंजिश के चलते गत 26 दिसंबर को आरोपित बाप-बेटे ने दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू दी है।
खबर एक नजर में देखे
Labels
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
Followers
संपर्क करे-
Popular Posts
-
-
न्यायिक आयोग की पहली बैठक, अध्यक्ष बोले-जल्द हाथरस जाएंगे:भोले बाबा के 6 सेवादार अरेस्ट, इनमें 2 महिलाएं; वकील बोले- बाबा यूपी छोड़कर भागे नहीं - यूपी के हाथरस हादसे को लेकर न्यायिक आयोग की पहली बैठक नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में हुई। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- जरूरत पड़ी तो पुलिस ...4 months ago
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 years ago
-