बठिंडा. गत दिनों परस राम नगर गली नंबर 29 के रहने वाले जसकरण सिंह पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के आरोपियों को कैनाल पुलिस केस दर्ज करने के चार महीने के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिसके रोष में पीड़ित परिवार ने मंगलवार को थाना कैनाल के आगे बैठकर एक घंटे प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। कैनाल थाने के आगे परिवार समेत धरने पर बैठी सुखजीत कौर ने कहा कि 16 सितंबर की रात साढ़े 9 बजे के करीब एक दर्जन के करीब हथियारों से लैस हमलावरों ने एक घर में घुसकर उसके पति जसकरण पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी घर में तोड़फोड़ करने के बाद कार को भी बुरी तरह से तोड़कर फरार हो गए। सभी आरोपी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। कैनाल पुलिस ने इस संबंध में ब्रॉन गिल उर्फ लक्खा,मनीश कुमार उर्फ मछी, राज कुमार, राजू समेत 8-10 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया था। लेकिन पुलिस ने चार महीने के बाद भी आरोपियों को गिरफ़्तार नहीं किया। सुखजीत कौर ने कहा कि वो आरोपियों को पकड़ने के लिए चार महीने से उच्चधिकारियों के पास जाकर गुहार लगा चुकी है। उच्चधिकारी आरोपियों को पकड़ने के लिए आदेश दे देते हैं लेकिन थाने के मुलाजिम उन आदेशों को मानते नहीं। आरोपी सरेआम घूम रहे हैं। सुखजीत काैर ने बताया कि एक दिन पहले मामले की जांच कर रहा सब इंस्पेक्टर दो युवकों को लेकर उनके घर में समझौता करने का दबाव डालने के लिए आया था। इस संबंध में एसएचओ थाना कैनाल राजिंदर सिंह का कहना था कि मामला मेरे ध्यान में आ चुका है। इसमें एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया था जबकि एक को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। जब कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द पकड़कर चालान पेश कर दिया जाएगा। एसएचओ ने कहा कि पीड़ित परिवारों का गुस्सा जायज है।
तेज रफ्तार कार चालक ने मारी स्कूटी सवार को टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया केस
बठिंडा. बस स्टेंड के पास स्थित पैट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन चालक की तरफ से एक्टिवा सवार चालक को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के पास नरिंदर कुमार वासी धोबियाना रोड बठिंडा ने शिकायत दी कि गत दिवस वह अपनी एक्टिवा पर सवार होकर पावर हाउस रोड से फौजी चौक की तरफ जा रहा था कि रास्ते में पड़ते पैट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाते उसे पीछे से टक्कर मारी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बलेरो गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में तीन लोगों को 6 ने घेरकर पीटा, मामला दर्ज
बठिंडा. जिले में दो स्थानों में आपसी रंजिश को लेकर हुए झगड़ों में छह लोगों ने मिलकर तीन लोगों को घायल कर दिया। इसमें सिविल लाइन पुलिस व नहियावाला पुलिस थाना ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सिविल लाइन पुलिस के पास संदीप सिंह वासी प्रीत नगर बठिंडा ने शिकायत दी कि चीड्डी, प्रनीत कुमार, संदीप व दीपू के साथ उसका किसी बात को लेकर पुराना झगड़ा चल रहा था। उक्त सभी लोगों ने गत दिवस उसे प्रीत नगर बठिंडा में उस समय रोककर मारपीट की जब वह अपने दोस्त लवप्रीत सिंह के साथ जा रहा था। आरोपी लोगों ने उसके दोस्त के साथ भी मारपीट की। इसमें पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वही नहियावाला पुलिस के पास वरिंदर सिंह वासी जिंदा ने लिखित शिकायत दी कि जसकरण सिंह, हरभगवान सिंह वासी जिंदा के साथ गांव के एक मामले में विवाद चल रहा था। इसी विवाद में उक्त लोगों ने गांव में उसे रोककर हमला कर घायल कर दिया।
हेरोइन तस्करी में भाई-बहन गिरफ्तार वही एक किलो अफीम सहित तीन धरे
बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में हेरोइन व अफीम सहित पांच लोगों को नामजद किया है। कनाल कालोनी पुलिस के सहायक थानेदार जग्गा सिंह ने बताया कि सावन सिंह वासी नूरसाह वलेवाल जिला फाजिल्का व संतोष रानी वासी नरसिंह कालोनी बठिंडा को 20 ग्राम हेरोइन के साथ उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर लाल सिंह बस्ती बाईपास बठिंडा की तरफ जा रहा थे। गिरफ्तार आरोपी बाई-बहन है व पिछले कुछ माह से तस्करी के धंधे में पड़े थे। आरोपी हेरोइन डबवाली से लाकर बठिंडा में बेचते थे। इसमें संतोष रानी पर कुछ समय पहले भी नशा तस्करी के केस में संगत थाने में मामला दर्ज हुआ था। इस केस में वह 28 दिन तक जेल में रही व जमानत मिलने के बाद फिर से नशा तस्करी का धंधा करने लगी। इसी तरह सदर रामपुरा पुलिस थाना के एसआई कुलदीप सिंह ने बतायाकि राजवीर सिंह वासी गांव जैंद, जसपाल कौर वासी रामपुरा व गुलबंत सिंह वासी महिराज को मोटरसाइकिल पर गांल गिलकला के पास आते देखा व शक होने पर उन्हें रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास एक किलोग्राम अफीम बरामद की गई। इसमें पुलिस ने मौके पर राजवीर सिंह व जसपाल कौर को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है।
No comments:
Post a Comment