- निगम चुनावों में पूरी ताकत से लड़ कर अकाली कांग्रेसियों को करेंगे बाहर: जीदा / सिवीयां
- चुनाव जीतने के बाद शहर की समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जाएगा- जीदा / सिवीयां
बठिंडा: नगर निगम चुनाव के लिए आप ने कमर कस ली है। इसमें आम आदमी पार्आटी ने सभी 50 वार्ड में उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है। वही अपने सिंबल झाडू पर ही चुनाव लड़े जाएंगे। इसके लिए बकायदा संभावित उम्मीदवारों को 30 दिसंबर तक अपने नाम देने के लिए कहा गया है व जनवरी के पहले हफ्ते में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। आम आदमी पार्टी (आप) के बठिंडा से जिला प्रधान एडवोकेट नवदीप सिंह जीदा (शहरी) व गुरजंट सिंह सिवीया (देहाती) ने साझे तौर पर प्रेस वार्ता को संबोधन करते जानकारी दी कि आप पार्टी पंजाब में आने वाली नगर निगम और म्युनिस्पल चुनाव अपने चुनावी चिह्न झाड़ू पर लड़ेगी, पार्टी हैडक्वाटर की तरफ से इस का ऐलान किया जा चूका है। उन्होंने कहा कि आप की तरफ से होने वाले इन स्थानीय सरकारों के चुनाव में सभी सीटों पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा जाएगा और शहरों में बदलाव के लिए लोगों के लिए यह सुनहरी मौका है। उन्होंने मतदान में काम करने वाले सरकारी आधिकारियों को बिना किसी दबाव के अपनी ड्यूटी करने को कहा, क्योंकि एक साल बाद यह कांग्रेस की सरकार बदल जायेगी। इस मौके उन्होंने कहा कि यदि बठिंडा में आप का मेयर बनता है तो बहुत समस्याएँ जैसे कि सीवरेज, पीने वाले साफ पानी, आवारा पशू, कुत्ते, शहर की सफाई को पहल के आधार पर हल किया जाएगा। जिला प्रधान ने कहा कि नगर निगमों, म्युनिसिपल समितियों में करोड़ों रुपए के घपले किये जाते हैं। ऐसे भ्रष्टाचार को रोकनो के लिए जरूरी है कि एक पढ़े लिखे और योग्य व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुना जाये। किसान आंदोलन बारे बोलते उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि जल्दी ही केंद्र सरकार किसानों की मांग को मान लेगी क्यूंकि आज देश के किसान अपने हकों के लिए कड़ाके की ठंड में सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। इस मौके राकेश पुरी जिला जनरल सचिव, बलकार सिंह भोखड़ा जिला मीडिया इंचार्ज, एमएल जिन्दल जिला खजांची, विक्रम लवली जिला इवेंट इंचार्ज, बलजिन्दर सिंह जिला दफ़्तर इंचार्ज, एडवोकेट गुरलाल सिंह, बलजीत बल्ली ब्लाक प्रधान, गोबिन्दर सिंह ब्लाक प्रधान, प्रदीप कालिया, प्रदीप मित्तल, के इलावा अन्य नेता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment