कम वेतन मिलने से परेशान यूनिवर्सिटियों के अध्यापकों का जारी हैं प्रदर्शन
सेहत विभाग के कर्मचारियों ने किया अर्थी फूँक मुज़ाहरा
बठिंडा, 24 दिसंबर (जसप्रीत): मुलाज़िम वर्ग कम वेतन मिलने व अपनी अन्य मांगों को लेकर लगातार धरने प्रदर्शन कर रहा हैं, इसी के चलते शुक्रवार का दिन बठिंडा में धरनों से भरपूर रहा। यूनिवर्सिटियों से लेकर सेहत कर्मचारी सड़कों पर आए और उन्होंने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को उठाया।
28 दिसंबर को सेहत कर्मचारी डायरैक्टर दफ़्तर चंडीगढ़ में करेंगे रोश मार्च
जुआइंट एक्शन समिति सेहत विभाग पंजाब के बुलावे पर अर्थी फूँक मुज़ाहरा किया गया, इस मौके समिति नेता गगनदीप सिंह और जगदीप सिंह विर्क ने बताया कि सेहत विभाग के मुलाजिमों की तरफ से कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन रात बिना छुट्टी काम किया गया। परन्तु पंजाब सरकार ने सेहत कामगारों को रेगुलर करने की बजाय उनके भत्तों में बड़ी कटौती की, जिस कारण सेहत विभाग में काम करने वाली सभी कैटागिरियाँ एक मंच पर इकट्ठे हो गई हैं और संघर्ष के रास्ते चल पड़ीं हैं। मुलाज़ीम नेता दर्शन सिंह और रुखसाना ने बताया कि अगर कच्चे कामगारों को पक्का नहीं किया जाता, भत्ते बहाल नहीं किये जाते, मुलाजिमों का प्रोबेशन पीरियड का बकाया नहीं दिया जाता तथा पे कमीशन व अन्य मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो पंजाब की कांग्रेस सरकार को विधान सभा मतदान में इस का नुक्सान झेलना पड़ेगा। इस मौके समिति नेता सुखमन्दर सिंह सिद्धू और संजीव कुमार ने बताया कि इन माँगों को मनवाने के लिए 27 दिसंबर को पूरे पंजाब में विधायकों को माँग पत्र दिए जाएंगे और 28 दिसंबर को डायरैटर दफ़्तर चंडीगढ़ में रोश धरना दिया जायेगा और धरने उपरांत मुख्य मंत्री पंजाब की कोठी की तरफ मार्च किया जायेगा।
एमआरएसपीटीयू के कच्चे अध्यापकों का धरना चौथे दिन भी रहा जारी
कम वेतन मिलने व अपनी अन्य मांगों के चलते पंजाब सरकार से नराज़ कर्मचारियों की तरफ से अपने प्रदर्शन
जारी रखे जा रहे हैं। उसी दौरान बठिंडा में महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टैकनिकल यूनिवर्सिटी (एमआरएसपीटीयू) के कच्चे अध्यापकों की तरफ से भी प्रदर्शन किया जा रहा हैं। विवि के कच्चे सहायक प्रोफैसरों और डीपीई ने यूनिवर्सिटी के बाहर बादल रोड पर अनिश्चित काल के लिए हड़ताल कर धरना लगाया हुआ है। इस मौके उपस्थित कच्चे अध्यापकों हरअमृतपाल सिंह, सुखदीप सिंह, मनदीप कौर व सुनीता कोतवाल ने बताया कि उनकी तनख़्वाह पंजाब की अन्य यूनिवर्सिटियों के मुकाबले बहुत कम है। उनका कहना है कि ड्यूटी तनदेही के साथ निभाने के बावजूद भी कम तनख़्वाह उनका शोषण है। कच्चे अध्यापकों ने माँग उठाई कि लम्बे समय से काम कर रहे कच्चे अध्यापकों को पक्का किया जाये और सब कच्चे अध्यापक /सहायक प्रफैसरों और डी.पी.ई. की तनख़्वाह बढ़ा के पक्के सहायक प्रफैसर के बराबर दी जाये। इस बारे माँग पत्र लम्बे समय से चरनजीत सिंह चन्नी, मुख्य मंत्री पंजाब, बठिंडा शहरी हलका के नुमायंदे व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, राणा गुरजीत सिंह, टैकनिकल ऐजूकेशन मंत्री, पंजाब और प्रमुख सचिव टैकनिकल ऐजूकेशन, पंजाब को दिया हुआ है, जबकि यूनिवर्सिटी प्रसासन और सरकारी नुमायंदों के साथ मीटिंग बेनतीजा रही हैं।
बठिंडा के पीएयू कैंपस के विज्ञानियों की तरफ से पंजाब सरकार ख़िलाफ़ धरना 30वें दिन भी रहा जारी
पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के खोज और पसार विज्ञानी पिछले तीन हफ़्तों से अपनी बुनियादी माँगों की पूर्ति के लिए लगातार हड़ताल और रोश मुजाहरे कर रहे हैं, जिससे पंजाब प्रांत के किसानों को मुहैया करवाया जाता कृषि साहित्य, भूमि परख, बीज और खेती ज्ञान -विज्ञान के साथ-साथ पेशे के साथ जुड़े खोज, पसार और शिक्षा कार्य बुरी तरह प्रभावित होंगे और इसका सीधा प्रभाव कृषि अर्थकारे पर पड़ेगा, जिस के लिए ज़िम्मेदार, सिर्फ़ पंजाब सरकार और इसका वित्त विभाग ही होगा। यह बातें डा अवतार सिंह ने बताते हुए कहा कि पंजाब फेडरेशन आफ यूनिवर्सिटी एंड कालजिज टीचर्ज आर्गेनाइजेशन के बुलावे पर पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी टीचर्ज एसोसिएशन के बैनर तले बठिंडा स्थित क्षेत्रीय खोज केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र और फार्म सलाहकार सेवा केंद्र के समूह विज्ञानियों की तरफ से मुकम्मल हड़ताल की जा रही है, जो आज 30वें दिन में दाखिल हो गया। इस मौके धरने को डा गुरजिन्दर सिंह रोमाना, डा ए. ऐस. संधू, डा करमजीत सिंह सेखों, डा. गोमती ग्रोवर, डा प्रितपाल सिंह, डा सर्वपिया सिंह और डा.चेतक बिशनोयी ने संबोधन किया।
सरकारी राजिंदरा कालेज में गेस्ट फेकल्टी अध्यापकों ने नई ज्वानिंग के विरुद्ध दिया धरना
स्थानीय सरकारी राजिंदरा कालेज में गेस्ट फेकल्टी अध्यापकों की तरफ से प्रिंसिपल दफ्तर के आगे धरना देते
हुए नारेबाजी की गई। इस मौके मौजूद अध्यापक नेता नित्या शर्मा व कमलजीत सिंह ने बताया कि वो पिछले दो महीने से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें उनके द्वारा एक पक्का मोर्चा राज्य के शिक्षा मंत्री परगट सिंह के घर के आगे लगाया हुआ हैं। इसी के चलते पंजाब एन्ड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से उनके पक्ष को ध्यान में रखते हुए नई जुआइनिंग न करवाने के आदेश दिए गए हैं। उसके बावजूद उनके कालेज में आज दो विषयों के लिए नई ज्वानिंग करवाई जा रही हैं जो कि अदालत के आदेशों की अनदेखी हैं। गेस्ट फेकल्टी का कहना हैं कि वो अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन ऐसे ही जारी रखेंगे तथा अगर ज़रूरत पड़ती हैं तो वो अदालत तक भी पहुँच करेंगे।