Monday, December 28, 2020

भाजपा को वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की चेतावनी, कहा-किसान मुद्दों पर राजनीति महंगी पड़ेगी


बठिंडा शहर में कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस मनाया 

बठिंडा. पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने भाजपा की तरफ से कांग्रेस पर लगातार किए जा रहे हमले पर चेतावनी दी कि भाजपा को किसानों के मुद्दों पर की जारही राजनीति महंगी पड़ेगी। यह बात वित्त मंत्री के नेतृत्व में उनके दफ़्तर में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित समागम में कही। इस मौके कांग्रेसी वर्करों ने पार्टी के हक में नारेबाजी की। वित्त मंत्री ने कांग्रेसी वर्करों को संबोधन करते कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानी मुद्दों पर राजनीति कर रही है जो उनको महँगी पड़ेगी। केंद्र सरकार को पंजाब और देश के लोगों की आवाज़ को सुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा अमन शान्ति और भाईचारक सांझ की प्रतीक रही है। देश की अमन शान्ति और ख़ुशहाली के लिए कांग्रेस के प्रधान, मंत्रियों के इलावा अनेकों नेताओं और वर्करों ने अपनी शहादत दीं हैं। उन्होंने कहा कि जब तक देश के अंदर कांग्रेस पार्टी की सोच लागू नहीं होती तब तक देश का भला नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने हमेशा ही लोगों की आवाज़ सुनी हैं जिस कारण ही देश ने तरक्की की मंजिल शिखर की हैं। 



वित्त मंत्री ने कहा कि पूरे देश के किसान खेती बिलों के खिलाफ़ डटे हुए हैं परन्तु केंद्र सरकार को चाहिए कि उनकी आवाज़ सुन कर तीनों ही खेती बिल रद्द किए जाए। उन्होंने कहा कि ठंड के कारण हर रोज दिल्ली संघर्ष में किसानों की मौत की दुखदायी खबरे आ रही है। पंजाब सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने पार्टी के स्थापना दिवस का ज़िक्र करते कहा कि कांग्रेस का जन्म अमन शान्ति और देश की तरक्की के लिए हुआ है जिसपर पार्टी के नेता तनदेही के साथ ड्यूटी निभा रहे हैं। इस मौके वित्त मंत्री के साथ अरुण वधावन, के.के अग्रवाल, जगरूप सिंह गिल, मोहन लाल झुम्बा, अशोक प्रधान, पवन मानी, टहल संधू, राजन गर्ग, बलजिन्दर ठेकेदार, नत्थू राम, प्रकाश चंद, हरमन्दर सिंह सिद्धू, सन्दीप गोयल, राम विर्क, राजू सराय भी उपस्थित रहे।


Bathinda-थैलेसीमिया पीड़ितों को संक्रमित खून चढ़ाने पर जनहित याचिका दायर हुई, 25 जनवरी को होगी सुनवाई




-पंजाब सरकार, नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूज काउंसिल, स्वास्थ्य विभाग, एड्स कंट्रोल सोसायटी, रेडक्रास, डीजीपी और एसएसपी को जारी हुआ नोटिस 

बठिंडा. सिविल अस्पताल में थैलेसीमिया बच्चों को एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में सरकार व स्थानीय सिविल अस्पताल प्रशासन की ढिली कारगुजारी के चलते मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। पिछले चार माह से संक्रमित रक्त चढ़ाने का विवाद चल रहा है इसमें सेहत विभाग की तरफ से विभिन्न जांच कमेटियां गठित कर जांच की जा रही है लेकिन पूरे मामले के लिए असल जिम्मेवारों पर आज तक कारर्वाई नहीं हो सकी जिसमें बाल सुरक्षा कमिशन ने भी संज्ञान लेकर सेहत विभाग को कटघरे में खड़ा किया था। वही अब पंजाब कानूनी सेवाएं अथारिटी ने मामले में संज्ञान लेते हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। पंजाब कानूनी सेवाएं अथारिटी मोहाली के एडिशनल मेंबर सेक्रेटरी डा. मनदीप मित्तल ने बताया कि बठिंडा  में लगातार लोगों को संक्रमित रक्त चढ़ाने के सभी मामले अथारिटी के चेयरमैन के समक्ष रखे गए थे। जिसके बाद फैसला लेते हुए अथारिटी ने इस मामले में एडवोकेट अक्षय भान और एडवोकेट हरप्रतीक सिंह संधू के माध्यम से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। ताकि इन पीड़त बच्चों को उचित मुआवजा मिल सके वही जिम्मेवार लोगों पर सख्त कारर्वाई हो ताकि आगे से इस तरह की लापरवाही रुक सके। 

जस्टिस दया चौधरी और जस्टिस मीनाक्षी मेहता के बैंच की ओर से बीती 22 जनवरी को इस मामले की सुनवाई की थी। जिसमें उन्होंने पंजाब सरकार, नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूज काउंसिल, स्वास्थ्य विभाग, एड्स कंट्रोल सोसायटी, रेडक्रास सोसायटी, डीजीपी पंजाब और एसएसपी बठिंडा को 25 जनवरी के लिए नोटिस जारी किया है। डा. मित्तल ने बताया कि अथारिटी ने बठिंडा के चार थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की पहचान की है। जिनको संक्रमित खून चढ़ाया गया है। जिन्हें आज बठिंडा अथारिटी के कार्यालय में भी बुलाया हुआ है। उनसे बातचीत भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 18 साल तक थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को मुफ्त इलाज तो किया ही जाता है। जनहित याचिका के माध्यम से उनकी कोशिश है कि उन्हें उचित मुआवजे के अलावा पेंशन भी मिल सके, ताकि वे अच्छी जिंदगी मिल सके।। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के एक लापरवाही के मामले में चेन्नई में वहां की अदालत ने थैलेसीमिया पीड़ित महिला को 15 लाख रुपये का मुआवजा दिलाया है। 

गौरतलब है कि बठिंडा सिविल अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में जुलाई 2020 से लेकर नवंबर 2020 तक चार थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों व एक महिला को अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से एचआईवी पोजटिव रक्त चढ़ाया जा चुका है। सिविल अस्पताल में उपचार करवा रहे 40 थेलेसीमिया बच्चों में से करीब 21 की दोबारा जांच में चार बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाने का पता चला है जबकि अभी 19 बच्चों की फिर से जांच नहीं हो सकी है। सेहत विभाग व एड्स कंट्रोल सोसायटी की तरफ से रक्त लेने व चढ़ाने को लेकर स्पष्ट तौर पर गाइडलाइन जारी कर रखी है व बकायदा स्पष्ट नियम व कानून बना रखे हैं। इसके बावजूद रक्तदानी की तरफ से दिए गए खून की सैंपलिंग से लेकर डेढ़ दर्जन अन्य टेस्ट क्यों नहीं किए गए। 

अस्पताल में साधन होने के बावजूद ऐसा नहीं करना आपराधिक श्रेणी में आता है। मामला केवल एचआईवी पोजटिव रक्त चढ़ाने तक सीमित नहीं बल्कि 7 विभिन्न तरह की गंभीर बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए संक्रमित रक्त को तत्काल नष्ट करने का प्रावधान है लेकिन बठिंडा ब्लड बैंक में हुई कारगुजारी काफी चिंताजनक रही जिसमें चार लोगों पर रक्त लेने से लेकर जांच का जिम्मा था लेकिन सभी प्वाइंट फेल रहे और एक महिला के साथ चार थेलेसीमिया पीड़ित बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ा दिया गया। जांच में दो महत्वपूर्ण पहलू सामने आए। पहला आपसी रंजिश निकालने का तो दूसरा सरकारी कीट को बाहर भेजने का। दोनों ही केसों में अभी तक जांच हो रही है व असल जिम्मेवारों के खिलाफ कारर्वाई पेडिंग चल रही है। जुलाई से अक्तूबर तक के मामलों में तीन लोगों को निलंबित किया गया तो नवंबर वाले केस में चार लोगों पर कारर्वाई की बात कही लेकिन पहले तीन कर्मियों में दो के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जबकि दूसरे मामलों में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं।   


Bathinda- प्रेमिका ने परिजनों के दबाब में शादी करने से किया इंकार तो युवक ने की आत्महत्या


बठिंडा.
जिले के गांव गुमटी कलां निवासी एक 29 वर्षीय युवक ने गत 26 दिसंबर को अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसका कारण उसकी प्रेमिका द्वारा अपने परिजनों के दबाव में उसे शादी करने से इंकार कर देना था। थाना दयालपुरा पुलिस ने मृतक युवक के पिता के बयानों पर आरोपित प्रेमिका, उसके भाई व मां पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर रामपाल सिंह निवासी गांव गुमटीकलां जिला बठिंडा ने बताया कि उसके तीन बेटे है। मृतक 29 वर्षीय मनीश कुमार उसका मंझला बेटा था। सितंबर 2018 में उसकी बहन सरोज रानी के घर जागरण था। जिसमें उसका पूरा परिवार शामिल हुआ था। उसी जागरण में आरोपित युवती शिखा छाबड़ा भी आई हुई थी, जोकि उसके भांजे की सगी साली है। उसी जगह पर उसके बेटे मनीश कुमार व शिखा छाबड़ा की आपस में दोस्ती होगी और वह एक दूसरे काे पसंद करने लगे। इसके बाद 19 अक्टूबर 2020 को उसके बड़े बेटे की शादी में आरोपित शिखा छाबड़ा अपनी बहन व जीजा के साथ शामिल हुई। जिसके बाद शिखा व मनीश कुमार ने दोनों परिवारों को बताया कि वह एक दूसरे से प्यार करते है और शादी करना चाहता है। जिसपर दोनों परिवारों ने सहमति जताई और शादी के लिए मंजूरी दे दी। इसके बाद उसका बेटा मनीश आरोपित शिखा के साथ फोन पर बातचीत करने लगे। कुछ दिन बाद आरोपित शिखा का व्यवहार बदल गया और वह उसके बेटे के साथ फोन पर लड़ाई झगड़ा करने लगी। इसके बाद उसके बेटे मनीश कुमार ने उन्हें बताया कि शिखा का भाई सुनील कुमार छाबड़ा उर्फ काका व मां सुरक्षा छाबड़ा अपनी बेटी शिखा की शादी उसे करवाने से इंकार कर रहे है और उसे धमकियां दे रही है, लेकिन उसका बेटा शिखा से हरहाल में शादी करना चाहता था, लेकिन आरोपित शिखा ने अपने मां व भाई के दबाव में आकर उसके बेटे से शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद से उसका बेटा मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा। गत 26 दिसंबर की रात को जब पूरा परिवार सो गया, तो उसका बेटा शिखा से फोन पर बातचीत करते हुए कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसकी जानकारी आरोपित शिखा ने उसकी पत्नी को आधी रात को फोन कर दी और कहा कि मनीश ने अपने कमरे में कुछ कर लिया है। जब वह कमरे में जाकर देखा तो उसके बेटे का शव लटक रहा था। जिसके बाद उसे नीचे उतराकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसे डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित शिखा छाबड़ा, मां सुरक्षा छाबड़ा व भाई सुनील छाबड़ा पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।



हेरोइन व लाहन तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

बठिंडा. थाना दयालपुरा व नंदगढ़ पुलिस ने हेरोइन व लाहन तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नशा विरोधी एकट के तहत मामला दर्ज किया है। सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह के मुताबिक गत रविवार को पुलिस टीम गांव कालझरानी में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर हरियाणा नंबर मोटरसाइकिल सवार आरोपित युवक प्रवेज सिंह निवासी गांव दियोण खेड़ा थाना लंबी व जसकरण सिंह निवासी मसीता को रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 20 ग्रसाम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर थाना नंदगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया है। वहीं थाना दयालपुरा के एएसआइ परमजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव दयालपुरा मिर्जा में छापेमारी कर 100 लीटर लाहन और 4 लीटर अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने माैके पर आरोपित जसविंदर सिंह को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला 


बिजनेस पार्टनर पर जानलेवा हमला कर किया घायल, बाप-बेटे समेत चार नामजद

बठिंडा. पार्टनरशिप पर शुरू किए होटल में नुकसान होने की रंजिश में बाप-बेटे ने मिलकर अपने ही पार्टनर से मारपीट की और उसे घायल कर दिया। थाना मौड़ पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित बाप-बेटे समेत चार लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर सोहन लाल निवासी मौड़ मंडी ने बताया कि आरोपित राहुल बजाज व उसके पिता सतीश कुमार बजाज के साथ मिलकर पार्टनरशिप पर मौड़ मंडी में एक हाेटल खोला था। लाकडाउन के कारण उनका होटल चल नहीं सका और उन्हें होटल के कारोबार में काफी नुकसान हो गया। जिसके बाद आरोपित बाप-बेटा उसके साथ रंजिश रखने लगे, चूकिं उन्हें लगता था कि होटल के बिजनेस में उसकी वजह से ही नुकसान हुआ है। इसी रंजिश के चलते गत 26 दिसंबर को आरोपित बाप-बेटे ने दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू दी है।


Bathinda-अकाली दल ने नगर निगम चुनावों के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

 

-अधिकतर पूर्व पार्षदों पर जताय़ा अकाली दल ने विश्वास, कौर कमेटी ने कांग्रेस की पहल के बाद अकाली दल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने का लिया फैसला 

बठिंडा. कांग्रेस के बाद अब नगर निगम बठिंडा की मतदान के लिए शिरोमणि अकाली दल बादल ने पहले चरण में 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें अधिकतर उम्मीवार वह है जो पहले पार्षद रहे हैं। इस संबंध में सोमवार को सीनियर लीडरशिप की मीटिंग हुई जिस में विशेष तौर पर सिकन्दर सिंह मलूका प्रधान शिरोमणी अकाली दल किसान विंग, मनतार सिंह बराड़ पूर्व मुख्य सांसदीय सचिव,  सरूप चंद सिंगला पूर्व विधायक, दर्शन सिंह कोटफत्ता पूर्व विधायक, बलकार सिंह बराड़ प्रधान शिरोमणी अकाली दल ज़िला बठिंडा, पूर्व मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहमण, पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ, इकबाल सिंह बबली ढिल्लों, दलजीत सिंह बराड़ एडवोकेट, राजबिन्दर सिंह एडवोकेट, निर्मल सिंह संधू, चमकौर सिंह मान, बीबी जोगिन्द्र कौर खालसा, बीबी बलविन्दर कौर प्रधान की कौर कमेटी ने संभावित उम्मीदवारों के नाम पर विचार करने के साथ कांग्रेस की रणनीति पर बी चर्चा की। मीटिंग में फैसला लिया गया कि जहां कांग्रेस ने अपने 12 उम्मीदवार घोषित कर दिए है वही उन्हें टक्कर देने के लिए अपने संभावित उम्मीदवारों को टिकट देकर मैदान में उतार देना चाहिए। शिरोमणी अकाली दल किसान विंग के राष्ट्रीय प्रधान सिंकदर सिंह मलूका, ज़िला आब्जर्वर मनतार सिंह बराड़, पूर्व विधायक स्वरूप चंद सिंगला की तरफ से 21 उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रुप देकर जारी कर दिया। 

इसमें वार्ड नंबर 7 से पूर्व काऊंसलर शैरी गोयल, वार्ड नंबर 8 से पूर्व काऊंसलर हरपाल सिंह ढिल्लों, वार्ड नंबर 10 से आनंद गुप्ता, वार्ड नंबर 11 से बीबी प्रीत शर्मा, वार्ड नंबर 14 से शहरी प्रधान राजबिन्दर सिंह सिद्धू एडवोकेट, वार्ड नंबर 15 से बीबी जगतार कौर सिद्धू, वार्ड नंबर 16 से पूर्व शहरी प्रधान दलजीत सिंह बराड़ एडवोकेट, वार्ड नंबर 22 से सुरेश चौहान, वार्ड नंबर 23 से कमलजीत कौर रोमाणा, वार्ड नंबर 31 से सुमन बाला, वार्ड नंबर 34 से पंकज महेश्वरी, वार्ड नंबर 36 से अभय कुमार खंणगवाल एडवोकेट, वार्ड नंबर 37 से सुरजीत सिंह नागी, वार्ड नंबर 39 से अंजना रानी पूर्व काऊंसलर, वार्ड नंबर 41 से रजनदीप कौर मान, वार्ड नंबर 43 से करमजीत कौर गुरथड़ी, वार्ड नंबर 44 से पूर्व काऊंसलर हरविन्दर शर्मा गंजू, वार्ड नंबर 45 से कमला मेहरा, वार्ड नंबर 46 से देसराज गुर, वार्ड नंबर 48 से निर्मल सिंह संधू पूर्व काऊंसलर, वार्ड नंबर 49 से किरण बांसल को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रैस को यह जानकारी पार्टी के प्रवक्ता चमकौर सिंह मान और ज़िला प्रैस सचिव डा. ओम प्रकाश शर्मा ने दी।


मास्टर कैडर की भर्ती के लिए उम्मीदवारों ने पहले काले मास्क पहनकर दी परीक्षा, फिर बाहर आकर किया प्रदर्शन



बठिडा : पंजाब सरकार की तरफ से मास्टर कैडर की भर्ती के लिए रविवार को परीक्षा ली गई। इस दौरान हिदी व पंजाबी विषय के मास्टर कैडर के लिए यह परीक्षा हुई। शिक्षा विभाग की तरफ से प्रदेश भर में पंजाबी व हिदी के मास्टर कैडर की करीब 100 पोस्टों के लिए बठिडा जिले में पंजाबी अध्यापकों के लिए 2462 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि हिदी अध्यापकों के लिए करीब 925 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं दूसरी तरफ पंजाब सरकार की तरफ से महज 100 पोस्टों के लिए परीक्षा लिए जाने के विरोध में बीएड अध्यापकों द्वारा काले मास्क लगाकर परीक्षा दी गई। वहीं परीक्षा देने के बाद सेंटर के बाहर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना गुस्सा जाहिर किया। इस दौरान बेरोजगार बीएड अध्यापकों ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा हिदी, पंजाबी व एसएसटी के लिए पूरे राज्य में सिर्फ 200 पोस्टों पर ही भर्ती की जा रही है, जबकि रविवार को इन तीन पोस्टों के लिए पूरे राज्य में करीब 20 हजार परीक्षार्थियों द्वारा अप्लाई किया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग ने अलग-अलग विषयों केक मास्टर कैडर के लिए 3704 पोस्टों पर भर्ती करने के लिए परीक्षा ले रहा है, जबकि प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में हजारों की संख्या में टीचरों के पद खाली पड़े हुए है, जिनपर लंबे समय से कोई भी भर्ती नहीं की गई है। टीचरों का आरोप है कि प्रदेश भर में 25 हजार से अधिक बीएड अध्यापक बेरोजगार बैठें हैं, जबकि सरकार महज कुछ ही पदों पर टीचरों की भर्ती कर रोजगार देने का नाटक कर रही है। उन्होंने मांग कि सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में खाली पड़ी टीचरों की पोस्टें पहल के आधार पर भरी जाएं, ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई करने में किसी तरह की समस्या ना आएं।

जिले में बनाए दस केंद्र

जिले में करीब 3419 अध्यापकों द्वारा परीक्षा के लिए अप्लाई किया गया था। जिसमें से करीब 3387 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के लिए करीब दस केंद्र बनाए गए। जिसमें कन्या सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माल रोड, आर्य ग‌र्ल्स स्कूल, एसएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के, देशराज स्कूल, गुरु नानक देव कमला नेहरू कालोनी स्कूल, हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल, खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल थे। सभी केंद्र में बीएड अध्यापक काले मास्क लगाकर शामिल हुए। वहीं हर स्कूल में करीब दो बैंच छोड़कर बैठाया गया था। जिसमें 3387 परीक्षार्थियों ने कोरोना की गाइडलाइन का पालना करते हुए यह टेस्ट दिया। पंजाबी की परीक्षा सुबह साढे नौ बजे से साढे 12 बजे तक ली गई, जबकि हिदी की परीक्षा दोपहर एक बजे से साढे तीन बजे तक ली गई। वहीं कोरोना के चलते स्टाफ को पहले साढे आठ बजे ही बुलाया गया। वहीं परीक्षार्थियों के परीक्षा सेंटर के बाहर ही हाथ सैनिटाइजर करवा दिए गए। सभी क्लास में एक बैंच छोड़कर विद्यार्थियों को बैठाया गया। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को थर्मल स्क्रीनिग के बाद एंट्री दी गई व फिर उन्हें हाथ सैनिटाइटज कर परीक्षा हाल में भेजा गया। कोरोना संबंधी सभी गाइडलाइन को देखते हुए ही परीक्षा का आयोजन किया गया।

पंजाबी की परीक्षा रही आसान व हिदी की रही मुश्किल

परीक्षा देकर आए परीक्षार्थी दमनजीत कौर, अंकुश ने बताया कि पंजाबी की परीक्षा उनकी आसान रही। पर उन्होंने मेरिट लिस्ट की टेंशन है, क्योंकि मुकाबला कड़ा होने के कारण लिस्ट में नाम आने की दिक्कत आ सकती है। वहीं हिदी की परीक्षा देकर आए राहुल व मंजीत ने बताया कि परीक्षा काफी मुश्किल लगी ।



बठिंडा में नाइट कर्फ्यू : घरों में मनाएं नया साल, रात 9.30 बजे के बाद शहर बंद


  • होटल एसोसिएशन ने 31 दिसंबर को नाइट कर्फ्यू में राहत देने को जिला प्रशासन से की मांग
  • बठिंडा। थर्टी फर्स्ट सेलिब्रेशन से इलाका निवासी कोरोना संकट की मायूसी से उबरना चाहते हैं लेकिन रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू के आदेश इनके मंसूबों पर पानी फेर रहा है। ऐसे में लोगों को न्यू ईयर का जश्न अपने घर में ही मनाना पड़ सकता है क्योंकि रात 9.30 बजे के बाद सारा शहर बंद हो जाता है।

    हालांकि क्रिसमस के त्योहार पर नाइट कर्फ्यू में छूट दी गई थी, ऐसे में इलाका निवासी 31 दिसंबर वाले दिन भी नाइट कर्फ्यू में ढील की उम्मीद लगाए बैठे हैं। पंजाब में फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा न हो, इसके लिए पंजाब सरकार गाइडलाइन जारी की है।

    सरकार ने शहर-गांवों में रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। नव वर्ष के स्वागत के नाम पर न तो होटलों में डीजे बजेगा और न ही आतिशबाजी की जाएगी। रात 9.30 बजे सारे बाजार सात बजे बंद कर दिए जाते हैं, जबकि सड़कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की गश्त चलती है। वहीं नाइट कर्फ्यू में ढील होने पर होटलों में सेलिब्रेशन प्रोग्रामों में लोगों की ज्यादा रुचि नहीं रहेंगी, ऐसे में घर में ही न्यू ईयर मनाना बेहतर रहेगा।

    होटल एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को लिखा पत्र

    बठिंडा होटल रेस्टोरेंट रिजोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कर्फ्यू में ढील देने का आग्रह किया है। प्रधान सतीश अरोड़ा का कहना है कि रात 12.30 बजे तक जश्न का दौर चलता है जबकि नाइट कर्फ्यू की वजह से रात 9.30 बजे के बाद होटल बंद करने के निर्देश हैं।

    28 दिसंबर को जिला प्रशासन 31 दिसंबर के लिए नाइट कर्फ्यू में ढील का ऐलान कर दें ताकि होटल, रेस्टोरेंट रिेजोर्ट्स को पूरी गाइडलाइंस के बीच तैयारियों का अवसर मिल सके।

केस:भाजपा के कार्यक्रम में तोड़फोड़ करने वाले 40 अज्ञात पर केस, अश्विनी बोले- डीजीपी से मिलेंगे




 बठिंडा. 25 दिसंबर को अमरीक सिंह रोड पर भाजपा की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर रखे गए कार्यक्रम में तोड़फोड़ करने के मामले में 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच कर रहे थाना कोतवाली के इंचार्ज इंस्पेक्टर दविंदर सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर को भाजपा के शहरी प्रधान विनोद कुमार बिंटा की अगुवाई में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उड़ांग सिनेमा के सामने टैंट लगाया हुआ था। जहां पर एलसीडी लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बीजेपी वर्करों को सीधे प्रसारण से संबोधित किया जाना था।

करीब 12 बजे किसानों संगठनों के अलावा कई अन्य संगठन पेट्रोल पंप वाली साइड से आए। जिनको वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने के कोशिश की, लेकिन किसान बैरीकेड तोड़कर भाजपा के टैंट में बैठ गए और टैंट तोड़कर फरार हो गए। इस दौरान मची भगदड़ में भाजपा वर्कर रविंदर कुमार सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। किसानों की ओर से टैंट में लगाई हुई एक दर्जन कुर्सियां भी ताेड़ दी। पुलिस ने इस संबंध में 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीते शनिवार की देर रात को मामला दर्ज कर लिया।

पंजाब भाजपा प्रधान बोले, एफआईआर स्वीकार नहीं...पंजाब भाजपा प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा कि बठिंडा एसएसपी को बायनेम शिकायत देकर कार्रवाई को कहा था, लेकिन बायनेम एफआईआर दर्ज करने की बजाए 30-40 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करने की जो खानापूर्ति की गई है, वह उन्हें व पार्टी को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं है। सोमवार को डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता से पंजाब भाजपा का वफद मुलाकात करेगा। साथ ही गवर्नर से भी मिलकर उन्हें बठिंडा के घटनाक्रम की स्थिति बताएंगे।

Sunday, December 27, 2020

किसान आंदोलन:पंजाब के वकील ने जहर खाया, लिखा- काले कानूनों से ठगा महसूस कर रहे किसान; अब तक तीसरी आत्महत्या



नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसान 32 दिन से दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं। इस बीच पंजाब के एक वकील ने रविवार को दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन वाली जगह से कुछ दूर जहर खाकर खुदकुशी कर ली। किसान आंदोलन के दौरान यह खुदकुशी का तीसरा मामला है।

इससे पहले 16 दिसंबर को करनाल जिले के सिंघड़ा निवासी 65 साल के संत बाबा राम सिंह ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। वहीं, 20 दिसंबर को बठिंडा के रामपुरा फूल में गुरलाभ सिंह ने जहर खा लिया था। उनके घरवालों ने बताया था कि टीकरी बॉर्डर पर धरने से लौटने के बाद 2 दिन से परेशान था। उसके आखिरी बोल थे-पता नहीं क्या होगा करोड़ों किसानों का।

'जान दे रहा हूं, ताकि सरकार लोगों की आवाज सुने'

पुलिस के मुताबिक, वकील अमरजीत सिंह पंजाब के फाजिल्का जिले के जलालाबाद के रहने वाले थे। वह खेती भी करते थे। सुसाइड नोट में अमरजीत ने लिखा है कि वह केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के आंदोलन के समर्थन में अपनी जान दे रहा है, ताकि सरकार लोगों की आवाज सुनने के लिए मजबूर हो। उसने लिखा कि इन काले कानूनों के कारण किसान ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

पुलिस का दावा है सुसाइड नोट पर 18 दिसंबर की तारीख लिखी है। हरियाणा के झज्जर जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने मृतक के घरवालों को खबर दे दी है। उनके आने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री के नाम लिखा सुसाइड नोट

सुसाइड से पहले अमरजीत सिंह ने प्रधानमंत्री के नाम एक लेटर छोड़ा है। इसका कुछ हिस्सा टाइप किया और कुछ हिस्सा पेन से लिखा गया है। फिलहाल पुलिस पहले से टाइप करके लाए गए इस पत्र की जांच कर रही है। खत में लिखा है कि प्रधानमंत्री कुछ लोगों के ही बनकर रह गए। तीनों कृषि बिल किसान, मजदूर और आम आदमी का जीवन तबाह कर देंगे। किसानों, मजदूर और आम आदमी की रोजी-रोटी मत छीनो। अब तक इस आंदोलन में 30 से ज्यादा किसानों की मौत आत्महत्या और ठंड की वजह से हो चुकी है।

किसानों ने थाली बजाकर मन की बात का विरोध किया

किसानों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का विरोध थाली बजाकर किया। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने न्यूज एजेंसी को बताया कि जैसे PM ने कहा था कि कोरोना थाली बजाने से भागेगा, उसी तरह किसान भी थाली बजा रहें हैं ताकि कृषि कानूनों को भगाया जाए।

उन्होंने कहा कि यह सरकार के लिए संकेत है कि सरकार जल्द सुधर जाए। 29 दिसंबर को हम सरकार के साथ मुलाकात करेंगे। नया साल सबके लिए शुभ हो और अगर मोदी जी भी कानून वापस ले लें, तो हम किसान भाइयों के लिए भी नया साल शुभ हो जाएगा।

वहीं, क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में टोल स्थायी तौर पर खुले रहेंगे। 30 दिसंबर को सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। हम दिल्ली समेत पूरे देश के लोगों से अपील करते हैं कि यहां आकर हमारे साथ नया साल मनाएं।

किसानों के समर्थन में राहुल गांधी

हार्ट अटैक और ठंड से दो किसानों ने तोड़ा दम

आंदोलन से लौटे होशियारपुर के किसान की हार्टअटैक और तलवंडी साबो के किसान की ठंड से मौत हो गई। एक महीने से कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली किसान आंदोलन में गए होशियारपुर जिले के गांव रड़ा के एक किसान की घर वापसी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान भूपिंदर सिंह पुत्र मोहन सिंह (48) निवासी रड़ा के रूप में हुई है।

उधर, तलवंडी साबो के गांव भागीवांदर के गुरप्यार सिंह (61) की ठंड लगने से शुक्रवार देर रात घर में मौत हो गई। वह 20 दिनों से टिकरी बार्डर पर सेवा निभा रहे थे। मोर्चे में रहते ही ठंड लग गई। गुरुवार को हालत गंभीर होने पर घर लाया गया, जहां शुक्रवार देर रात उनका देहांत हो गया।

सरकार से बातचीत को किसान तैयार

इससे पहले शनिवार को किसान संगठन सरकार से बातचीत करने के लिए तैयार हो गए थे। संयुक्त किसान मोर्चा ने तय किया था कि बातचीत फिर शुरू की जाएगी। किसानों ने सरकार से मीटिंग के लिए 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे का वक्त दिया है, लेकिन 4 शर्तें रखी हैं।

किसानों की शर्तें

  • तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संभावनाओं पर बातचीत हो।
  • मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) की कानूनी गारंटी बातचीत के एजेंडे में रहे।
  • कमीशन फॉर द एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ऑर्डिनेंस के तहत सजा के प्रोविजन किसानों पर लागू नहीं हों। ऑर्डिनेंस में संशोधन कर नोटिफाई किया जाए।
  • इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल में बदलाव का मुद्दा भी बातचीत के एजेंडे में शामिल होना चाहिए।

कल 100वीं किसान रेल रवाना करेंगे PM

आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह कार्गो ट्रेन महाराष्ट्र के संगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार जाएगी। यह मल्टी-कमोडिटी ट्रेन फूलगोभी, शिमला मिर्च, गोभी, मुनगा, मिर्च और प्याज के साथ ही अंगूर, संतरा, अनार, केला, सेब आदि लेकर जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी।

किसानों ने कहा- सरकार आंदोलन को बदनाम करना बंद करे
किसानों ने सरकार को जो चिट्ठी लिखी है, उसमें कहा कि सरकार को पिछली मीटिंग्स के बारे में गलत जानकारी नहीं फैलानी चाहिए। सरकार की पूरी मशीनरी ने किसान आंदोलन को बदनाम करने की जो मुहिम छेड़ रखी है, उसे तुरंत बंद करना चाहिए।


BATHINDA /ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨੇ ਚੋਣਾਂ ਲਈ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਦੂਜੀ ਲਿਸਟ ਕੀਤੀ ਜਾਰੀ

 


ਬਠਿੰਡਾ। ਬਠਿੰਡਾ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੀਆਂ ਚੋਣਾਂ ਲਈ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨੇ ਅੱਜ ਆਪਣੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਦੂਜੀ ਸੂਚੀ ਜਾਰੀ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਹੈ। ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋਂ ਅੱਜ ਪੰਜ ਹੋਰ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਚੋਣ ਮੈਦਾਨ ਵਿੱਚ ਉਤਾਰਿਆ ਹੈ। ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਵੱਲੋਂ ਜਾਰੀ ਸੂਚੀ ਅਨੁਸਾਰ ਦੋ ਵਾਰ ਕੌਂਸਲਰ ਰਹਿ ਚੁੱਕੇ ਮਾਸਟਰ ਹਰਮੰਦਰ ਸਿੰਘ ਨੂੰ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 28 ਤੋਂ ਮੈਦਾਨ ਵਿੱਚ ਉਤਾਰਿਆ ਗਿਆ ਹੈ  ਜਦੋਂ ਕਿ ਸਾਬਕਾ ਕੌਂਸਲਰ ਸ਼ਾਮ ਲਾਲ ਜੈਨ ਨੂੰ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 24 ਤੋਂ ਉਮੀਦਵਾਰ ਐਲਾਨਿਆ ਗਿਆ ਹੈ।

ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨੇ ਇੱਕ   ਬਲਾਕ ਪ੍ਰਧਾਨ ਨੂੰ  ਵੀ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਵਿੱਚ ਉਤਾਰਿਆ ਹੈ। ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 30 ਤੋਂ ਬਲਾਕ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਅਤੇ ਪੰਜਾਬ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਸੈਕਟਰੀ ਬਲਜਿੰਦਰ ਠੇਕੇਦਾਰ ਅਤੇ ਦੋ ਵਾਰ ਕੌਂਸਲਰ ਰਹਿ ਚੁੱਕੇ  ਬਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਰਾਜੂ ਸਰਾਂ ਨੂੰ  ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 10 ਤੋਂ ਉਮੀਦਵਾਰ ਬਣਾਇਆ ਹੈ। ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋਂ ਜਾਰੀ ਸੂਚੀ ਅਨੁਸਾਰ ਪੰਜਾਬ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਸੈਕਟਰੀ ਪਵਨ ਮਾਨੀ ਦੀ ਪਤਨੀ ਪਰਵੀਨ ਗਰਗ ਨੂੰ 31 ਨੰਬਰ ਵਾਰਡ ਤੋਂ ਮੈਦਾਨ ਵਿੱਚ  ਉਤਾਰਿਆ ਗਿਆ ਹੈ। ਸ਼ਨੀਵਾਰ ਨੂੰ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਲਈ ਸੱਤ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਸੂਚੀ ਜਾਰੀ ਕੀਤੀ ਸੀ। ਹੁਣ ਤਕ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋਂ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ ਮੈਦਾਨ ਵਿੱਚ ਘਾਗ ਸਿਆਸਤਦਾਨਾਂ ਨੂੰ ਉਤਾਰਿਆ ਗਿਆ ਹੈ।
ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣ ਮੈਦਾਨ ਵਿੱਚ ਉਤਾਰੇ ਬਹੁਤੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਪਹਿਲਾਂ ਦੋ ਦੋ ਵਾਰ ਕੌਂਸਲਰ ਰਹਿ ਚੁੱਕੇ ਹਨ। ਬਠਿੰਡਾ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੇ 50 ਵਾਰਡਾਂ ਵਿੱਚੋਂ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਹੁਣ ਤਕ 12 ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਮੈਦਾਨ ਵਿਚ ਉਤਾਰ ਚੁੱਕੀ ਹੈ।
ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਦਾ ਕਹਿਣਾ ਸੀ ਕਿ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਦਿਨਾਂ ਵਿਚ ਤੀਜੀ ਸੂਚੀ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਜਾਰੀ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਜਾਵੇਗੀ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਵਿਚ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਜਿੱਤ ਦਰਜ ਕਰਕੇ ਬਠਿੰਡਾ ਚ ਆਪਣਾ ਮੇਅਰ ਬਣਾਏਗੀ। ਦੂਜੇ ਪਾਸੇ  ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋਂ ਜਿਹੜੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਚੋਣ ਮੈਦਾਨ ਵਿੱਚ ਉਤਾਰਿਆ ਗਿਆ ਹੈ ਉਨ੍ਹਾਂ ਜ਼ੋਰ ਸ਼ੋਰ ਨਾਲ ਆਪਣੀ ਮੁਹਿੰਮ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਹੈ।

पंजाब में आक्रामक हो रही राजनीति, भाजपा व कांग्रेस के बीच टकराव बढ़नेे की आशंका



चंडीगढ़ । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 अक्टूबर को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल प्रोग्राम के दौरान पंजाब में 28 जगहों पर घेराव और बठिंडा समेत अन्य  जगहों पर किसान संगठनों द्वारा की गई तोड़फोड़ के बाद पंजाब में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच टकराव बढ़ने की संभावना है। भाजपा ने कांग्रेस पर सीधा-सीधा आरोप जड़ा है कि इन सबके पीछे कांग्रेस का हाथ है। वहीं, इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कांग्रेस के विधायक गुरकीरत कोटली कह रहे हैंं कि मुख्यमंत्री ने किसानों के प्रदर्शन को पूरा सपोर्ट किया है। पुलिस ने किसानों को टोल बैरियर या रिलायंंस के आउटलैट से हटाने की कोई कोशिश नहीं की।
भाजपा के प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा का कहना है, पहले कोटली के भाई व सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा कि मेरे ऊपर (अश्वनी शर्मा) जो हमला हुआ वह उन्होंने करवाया। अब कोटली कह रहे हैंं कि किसान संगठनों को कांग्रेस पार्टी पूरा समर्थन दे रही है। मुख्यमंत्री का पूरा समर्थन है। भाजपा शुरू से कह रही है कि कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है। ऐसे में अब कांग्रेस के चेेहरे से पर्दा उठ गया है।
खास बात यह है कि वीडियो में कोटली साफ कह रहे हैंं कि पार्टी किसानों को वाहनों व अन्य प्रकार की सुविधा मुहैया करवा रही है। भाजपा जहां इसे लेकर आक्रामक हो गई है, वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ का कहना है, कांग्रेस पहले ही दिन से किसानों का समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा, मैंने तो पहले ही पार्टी नेताओं से अपील की थी कि वह किसानों को हरसंभव मदद मुहैया करवाएंं।

दूसरी तरफ भाजपा के महासचिव सुभाष शर्मा का कहना है, भाजपा केवल पंजाब की शांति व्यवस्था को लेकर चुप है। भाजपा की शांति को कांग्रेस पार्टी कमजोरी समझने की भूल न करे। किसी को भी धरना-प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन किसी को यह अधिकार नहीं है कि वह दूसरे के कार्यक्रम में जाकर तोड़फोड़ करे या विघ्न पैदा करने की कोशिश करे।

सुभाष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अगर यह सोच रही है कि भाजपा डर जाएगी तो यह उनकी गलतफहमी है। सुभाष शर्मा ने कहा कि एक तरफ रवनीत बिट्टू कह रहे हैं कि वह लाशों के ढेर लगाएंगे और इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैंं। बिट्टू इस तरह की बातें करके पंजाब का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैंं।

वहीं, कोटली के वीडियो को लेकर जाखड़ ने कहा, कांग्रेस पहले दिन से ही इन कानूनों के खिलाफ थी। हमने तो जब अध्यादेश ही आया था तब ही इसे वापस करने के लिए राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा था। भाजपा अब केवल इसे दूसरा रूप देने के कोशिश कर रही है। कांग्रेस ने इस कानूून का विरोध किया है और करती रहेगी। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

बता दें कि इससे पहले ही यूथ कांग्रेस ने भाजपा के अमृतसर और लुधियाना दफ्तर पर हमला किया था। अमृतसर दफ्तर में तो ताला जड़ दिया गया था। लुधियाना में भाजपा के दफ्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुलता फूंकने की कोशिश की गई थी। कांग्रेस और भाजपा के बीच तल्ख होती राजनीति आने वाले समय में काफी हिंसक हो सकती है।

Bathinda /कोरोना के कारण ग्रीन सिटी में व्यापारी समेत दो लोगों की मौत

 बठिडा : रविवार को भी दो कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हो गई। पिछले पांच दिनों से हररोज कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हो रही है, जबकि यह लगातार दूसरा दिन है, जब दो कोरोना पाजिटिव मरीज दम तोड़ रहे है। पहली बठिडा की ग्रीन एवन्यू कालोनी के रहने वाले व्यापारी व गुप्ता मोटर्स के संचालक विपिन गुप्ता के पिता लक्ष्मण दास गुप्ता की हुई है। कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्हें उपचार के लिए लुधियाना के अपोलो अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जिनकी कोरोना के कारण मौत हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी की एंबुलेंस टीम ने सेहत विभाग के कर्मचारियों को साथ ले जाकर लुधियाना से मृतक का शव 


बठिडा स्थानीय दाना मंडी श्मशान भूमि में पहुंचाया। संस्था के सदस्यों राकेश जिदल, विशाल चौहान, बॉबी, जसकरण रॉयल, अंकित कुमार, सोनू महेश्वरी, जनेश जैन ने मृतक का अंतिम संस्कार पीपीपीई किट्स पहनकर किया। इस मौके पर मृतक के परिजन भी उपस्थित थे। इसी तरह दूसरी मौत अरूणा मेमोरियल अस्पताल बठिडा में दाखिल गुरु गोविद सिंह नगर गली नंबर 10 निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक गत 20 दिसंबर को कोरोना पाजिटिव आए थे 22 दिसंबर को अरूणा मेमोरियल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, लेकिन 27 दिसंबर की सुबह 3:30 बजे कोरोना पाजिटिव के कारण मृत्यु हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की टीम के जग्गा सहारा, मनिकरन शर्मा, राजिदर कुमार, गुरविदर बिदी ने शमशान भूमि दाना मंडी में पीपीई किट पहनकर परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार किया।

BATHINDA /भाजपा कार्यक्रम में तोड़फोड़ करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

 


बठिंडा: भाजपा की ओर से स्व. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हंगामा और तोड़फोड़ करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है  जिला प्रधान बिंटा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि वे 25 दिसंबर को स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उड़ांग सिनेमा के पास टैंट लगाया हुआ था। जहां पर एलसीडी लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बीजेपी वर्करों को सीधे प्रसारण को सुनाया जाना था। करीब 12 बजे किसानों संगठनों के अलावा कई अन्य संगठन पेट्रोल पंप वाली साइड से आए। हालांकि वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने के कोशिश की लेकिन किसान बैरीकेड तोड़कर आगे बढ़े और टैंट की तोड़कर फरार हो गए। इस दौरान मची भागदौड़ में भाजपा वर्कर रविंदर कुमार सड़क पर गिर गया और उसे चोटें लग गई। किसानों की ओर से टैंट में लगाई हुई एक दर्जन कुर्सियां भी तौड़ दी। पुलिस ने फिलहाल इस रिपोर्ट दर्ज करते हुए 30-40 अज्ञत लोगों के खिलाफ बीते शनिवार की देर रात को मामला दर्ज कर लिया।

मन की बात LIVE:मोदी बोले- आत्मनिर्भर भारत के लिए वर्ल्ड लेवल के प्रोडक्ट बनाना जरूरी, ग्लोबल बेस्ट को अपने यहां बनाएं


 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर इस साल की आखिरी मन की बात की। मोदी ने कहा कि चार दिन बाद साल बीतने वाला है। इस साल कई चुनौतियां और संकट आए, लेकिन हमने नया सामर्थ्य पैदा किया है।

मन की बात की मुख्य बातें

लोगों ने नए साल में नए विचार भेजे
आज 27 दिसंबर है। 4 दिन बाद नए साल की शुरुआत होने जा रही है। अगली मन की बात 2021 में होगी। मेरे सामने आपकी लिखी ढेर सारी चिट्‌ठियां हैं। आप जो सुझाव भेजते हैं, वह भी हैं। कई लोगों ने फोन पर अपनी बात बताई। ज्यादातर बातों में बीते वर्षों के अनुभव और नए साल के संकल्प हैं। अंजली जी ने लिखा है कि इस बार हम ये नया काम करें कि देश को बधाई दें, शुभकामनाएं दें।

नमो ऐप पर मुंबई के अभिषेक जी ने एक मैसेज पोस्ट किया है। कि 2020 ने जो दिखाया दिया, जो सिखाया, वह कभी सोचा ही नहीं था। ज्यादातर लोगों ने देश के सामर्थ्य की भरपूर तारीफ की है। जब कोरोना के समय लोगों ने ताली-थाली बजाकर हमारे कोरोना वॉरियर्स को सम्मान किया था, उसकी लोगों ने तारीफ की है।

अब आत्मनिर्भरता पर जोर
साथियों देश पर काफी संकट आएं, दुनिया में सप्लाई चैन में बाधाएं भी आईं, लेकिन हमने हर संकट का हिम्मत से सामना किया है। दिल्ली के अभिनव को बच्चों को गिफ्ट देने थे। वे झंडेवालान बाजार गए। अभिनव बताते हैं कि वहां दुकानदार यह बोलकर सामान बेच रहे हैं कि ये खिलौने मेड इन इंडिया हैं। लोग भी भारत में बने खिलौनों को पसंद कर रहे हैं। यह बदलाव एक साल में हुआ है। इस पैमाने को अर्थशास्त्री भी नहीं तौल सकते।

स्वदेशी का इस्तेमाल करें
मुझे विशाखापट्टनम से वेंकट मुरलीप्रसाद जी ने एक अलग ही तरह का आइडिया शेयर किया। वे लिखते हैं- मैं आपको 2021 के लिए अपना ABC अटैच कर रहा हूं। मुझे समझ में नहीं आया कि ABC से उनका क्या मतलब है। तब देखा कि वेंकट जी ने चिट्ठी के साथ एक चार्ट भी अटैच कर रखा है। ABC से उनका मतलब है आत्मनिर्भर भारत चार्ट ABC। यह बहुत ही दिलचस्प है।

वेंकट जी ने उन सभी चीजों की पूरी लिस्ट बनाई है, जिन्हें वे रोज इस्तेमाल करते हैं। वेंकट जी ने कहा है कि हम जाने-अनजाने में उन विदेशी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनके विकल्प भारत में आसानी से उपलब्ध हैं। अब उन्होंने कसम खाई है कि मैं उसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करूंगा, जिनमें हमारे देशवासियों की मेहनत और पसीना लगा हो।

हमारे प्रोडक्ट्स विश्वस्तरीय हों
वोकल फॉर लोकल ये आज घर-घर में गूंज रहा है। ऐसे में अब यह सुनिश्चित करने का समय है कि हमारे प्रोडक्ट्स विश्वस्तरीय हों। जो भी ग्लोबल बेस्ट है, वह हम भारत में बनाकर दिखाएं। इसके लिए हमारे उद्यमी साथियों को आगे आना है। स्टार्टअपप्स को भी आगे आना है।

आज शहादत का भी दिन
अत्याचारियों से, देश की हजारों साल पुरानी संस्कृति, सभ्यता, हमारे रीति-रिवाज को बचाने के लिए कई बलिदान दिए गए हैं। 27 दिसंबर को गुरु गोविंद जी के बेटों जोरावर सिंह और फतेह सिंह को दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। अत्याचारी चाहते थे कि साहिबजादे अपनी आस्था छोड़ दें, महान गुरु परंपरा की सीख छोड़ दें, लेकिन उन्होंने कम उम्र में भी गजब का साहस दिखाया, इच्छाशक्ति दिखाई। दीवार में चुने जाते समय, पत्थर लगते रहे, दीवार ऊंची होती रही, मौत सामने मंडरा रही थी, लेकिन फिर भी वे टस-से-मस नहीं हुए। आज ही के दिन गुरु गोविंद सिंह जी की माता जी- माता गुजरी ने भी शहादत दी थी।

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE