-अधिकतर पूर्व पार्षदों पर जताय़ा अकाली दल ने विश्वास, कौर कमेटी ने कांग्रेस की पहल के बाद अकाली दल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने का लिया फैसला
बठिंडा. कांग्रेस के बाद अब नगर निगम बठिंडा की मतदान के लिए शिरोमणि अकाली दल बादल ने पहले चरण में 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें अधिकतर उम्मीवार वह है जो पहले पार्षद रहे हैं। इस संबंध में सोमवार को सीनियर लीडरशिप की मीटिंग हुई जिस में विशेष तौर पर सिकन्दर सिंह मलूका प्रधान शिरोमणी अकाली दल किसान विंग, मनतार सिंह बराड़ पूर्व मुख्य सांसदीय सचिव, सरूप चंद सिंगला पूर्व विधायक, दर्शन सिंह कोटफत्ता पूर्व विधायक, बलकार सिंह बराड़ प्रधान शिरोमणी अकाली दल ज़िला बठिंडा, पूर्व मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहमण, पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ, इकबाल सिंह बबली ढिल्लों, दलजीत सिंह बराड़ एडवोकेट, राजबिन्दर सिंह एडवोकेट, निर्मल सिंह संधू, चमकौर सिंह मान, बीबी जोगिन्द्र कौर खालसा, बीबी बलविन्दर कौर प्रधान की कौर कमेटी ने संभावित उम्मीदवारों के नाम पर विचार करने के साथ कांग्रेस की रणनीति पर बी चर्चा की। मीटिंग में फैसला लिया गया कि जहां कांग्रेस ने अपने 12 उम्मीदवार घोषित कर दिए है वही उन्हें टक्कर देने के लिए अपने संभावित उम्मीदवारों को टिकट देकर मैदान में उतार देना चाहिए। शिरोमणी अकाली दल किसान विंग के राष्ट्रीय प्रधान सिंकदर सिंह मलूका, ज़िला आब्जर्वर मनतार सिंह बराड़, पूर्व विधायक स्वरूप चंद सिंगला की तरफ से 21 उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रुप देकर जारी कर दिया।
इसमें वार्ड नंबर 7 से पूर्व काऊंसलर शैरी गोयल, वार्ड नंबर 8 से पूर्व काऊंसलर हरपाल सिंह ढिल्लों, वार्ड नंबर 10 से आनंद गुप्ता, वार्ड नंबर 11 से बीबी प्रीत शर्मा, वार्ड नंबर 14 से शहरी प्रधान राजबिन्दर सिंह सिद्धू एडवोकेट, वार्ड नंबर 15 से बीबी जगतार कौर सिद्धू, वार्ड नंबर 16 से पूर्व शहरी प्रधान दलजीत सिंह बराड़ एडवोकेट, वार्ड नंबर 22 से सुरेश चौहान, वार्ड नंबर 23 से कमलजीत कौर रोमाणा, वार्ड नंबर 31 से सुमन बाला, वार्ड नंबर 34 से पंकज महेश्वरी, वार्ड नंबर 36 से अभय कुमार खंणगवाल एडवोकेट, वार्ड नंबर 37 से सुरजीत सिंह नागी, वार्ड नंबर 39 से अंजना रानी पूर्व काऊंसलर, वार्ड नंबर 41 से रजनदीप कौर मान, वार्ड नंबर 43 से करमजीत कौर गुरथड़ी, वार्ड नंबर 44 से पूर्व काऊंसलर हरविन्दर शर्मा गंजू, वार्ड नंबर 45 से कमला मेहरा, वार्ड नंबर 46 से देसराज गुर, वार्ड नंबर 48 से निर्मल सिंह संधू पूर्व काऊंसलर, वार्ड नंबर 49 से किरण बांसल को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रैस को यह जानकारी पार्टी के प्रवक्ता चमकौर सिंह मान और ज़िला प्रैस सचिव डा. ओम प्रकाश शर्मा ने दी।
No comments:
Post a Comment