बठिंडा. 25 दिसंबर को अमरीक सिंह रोड पर भाजपा की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर रखे गए कार्यक्रम में तोड़फोड़ करने के मामले में 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच कर रहे थाना कोतवाली के इंचार्ज इंस्पेक्टर दविंदर सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर को भाजपा के शहरी प्रधान विनोद कुमार बिंटा की अगुवाई में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उड़ांग सिनेमा के सामने टैंट लगाया हुआ था। जहां पर एलसीडी लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बीजेपी वर्करों को सीधे प्रसारण से संबोधित किया जाना था।
करीब 12 बजे किसानों संगठनों के अलावा कई अन्य संगठन पेट्रोल पंप वाली साइड से आए। जिनको वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने के कोशिश की, लेकिन किसान बैरीकेड तोड़कर भाजपा के टैंट में बैठ गए और टैंट तोड़कर फरार हो गए। इस दौरान मची भगदड़ में भाजपा वर्कर रविंदर कुमार सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। किसानों की ओर से टैंट में लगाई हुई एक दर्जन कुर्सियां भी ताेड़ दी। पुलिस ने इस संबंध में 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीते शनिवार की देर रात को मामला दर्ज कर लिया।
पंजाब भाजपा प्रधान बोले, एफआईआर स्वीकार नहीं...पंजाब भाजपा प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा कि बठिंडा एसएसपी को बायनेम शिकायत देकर कार्रवाई को कहा था, लेकिन बायनेम एफआईआर दर्ज करने की बजाए 30-40 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करने की जो खानापूर्ति की गई है, वह उन्हें व पार्टी को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं है। सोमवार को डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता से पंजाब भाजपा का वफद मुलाकात करेगा। साथ ही गवर्नर से भी मिलकर उन्हें बठिंडा के घटनाक्रम की स्थिति बताएंगे।
No comments:
Post a Comment