-स्कूलों में प्रबंधन व्यवस्था के साथ कोविड को लेकर की गई तैयारियों का भी लिया जायजा
बठिंडा. राज्य सरकार ने 7 जनवरी से पांचवी कक्षा से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं को शुरू करने की घोषणा की है। इसी बीच सरकारी स्कूलों में कोविड बीमारी से लड़ने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य के शिक्षा सचिव स्कूल कृष्ण कुमार ने बठिंडा व मुक्तसर के स्कूलों का अचानक दौरा किया। इस दौरान शिक्षा विभाग पंजाब के सचिव शिक्षा स्कूल पंजाब कृष्ण कुमार की तरफ से बुधवार को अचानक से बठिंडा के कुछ स्कूलों का दौरा कर वहां दी जा रही शिक्षा व संसाधनों की जांच की। शिक्षा सचिव पंजाब की तरफ से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से भी बात की व उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ कोविड के दौरान दी गई शिक्षा के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। इस अचानक चैकिंग के दौरान जिला शिक्षा अफसर बठिंडा के किसी भी स्टाफ को पता नहीं लगा। सचिव ने बुधवार प्रातःकाल 9:50 बजे के करीब सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गहरी बुट्टर में अचानक चैकिंग की। स्कूल प्रिंसिपल जसपाल सिंह ने बताया कि सचिव कृष्ण कुमार ने स्टाफ के साथ विद्यार्थियों की पढ़ाई की कारगुज़ारी के बारे में सभी क्लास इंचार्ज के साथ बातचीत की और स्कूल की कक्षाओं में दी जा रही बच्चों की पढ़ाई के बारे बच्चों के साथ बातचीत की। स्कूल में विद्यार्थी कोविड 19 की हिदायतें अनुसार कक्षा लगा रहे हैं या नहीं इसके बारे में भी स्टाफ के साथ बातचीत करते कहा कि शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के लिए शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जाये।
इसके बाद सचिव शिक्षा ने पौने ग्यारह बजे सरकारी सेकेंडरी स्कूल पथरला में स्कूल की चैकिंग की। इस मौके उपस्थित प्रिंसिपल महेश कुमार ने बताया कि कृष्ण कुमार ने ग्यारहवी बारहवीं की कक्षाओं में बच्चों के साथ बातचीत करते स्कूल की कारगुजारी से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने स्कूल में आ रही समस्या के बारे प्रिंसिपल महेश कुमार के साथ बातचीत करते कहा कि स्कूल की इमारत बनाने के लिए जल्दी अनुदान देने का भरोसा दिया। इसके बाद उन्होंने जिला मुक्तसर साहिब के हलका गिद्दड़बाह के स्कूलों में में भी अचानक चैकिंग की। इस सम्बन्धित जब उप जिला शिक्षा अफसर इकबाल सिंह बुट्टर के साथ बातचीत की तो उन्होंने बताया कि शिक्षा सचिव के अचानक चैकिंग के बारे उनको कोई भी जानकारी नहीं थी।
फोटो - बठिंडा के सरकारी सेकेंडरी स्कूलों में स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ बातचीत करते शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ।