तलवंडी साबो: डा. नीलम ग्रेवाल ने गुरुकाशी यूनिवर्सिटी (जीकेयू) में उपकुलपति के तौर पर पदभार संभाल लिया है।डा. ग्रेवाल पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन की पूर्व मेंबर हैं। उन्होंने कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना में बतौर डीन भी काम किया है। खेतीबाड़ी और प्रबंधकीय क्षेत्र में 40 साल से अधिक का तजुर्बा रखने वालीं डा. ग्रेवाल के दिशा-निर्देश में भारत सरकार के कई प्रोजेक्टों को लीड किया गया है। खेतीबाड़ी में महिलाओं के योगदान के अलावा 70 खोज पत्र और आठ किताबें भी लिख चुकी हैं। इस मौके पर चेयरमैन गुरलाभ सिंह सिद्धू ने कहा कि डा. ग्रेवाल के आने से गुरुकाशी यूनिवर्सिटी विद्या के क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित करेगी। यहां एमडी सुखराज सिंह सिद्धू, डा. हरजिदर सिंह रोज, डा. पुशपिदर सिंह और समूह कालेजों के डीन विशेष तौर पर हाजिर हुए। उन्होंने कहा कि डा. ग्रेवाल के पदभार संभालने से विवि का विकास होगा।
No comments:
Post a Comment