बठिंडा. बाबा दीप नगर की रहने वाली 55 वर्षीय एक महिला ने गत सोमवार को मानसा रोड से गुजरने वाले पानी के सूए में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले महिला ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने अपनी माैत के लिए तीन महिला समेत छह लोगों को जिम्मेवार ठहराया है। सुसाइड नोट के मुताबिक उक्त आरोपितों से पैसे उधार लिए थे, जिसे वापस करने के लिए महिला पर दबावव बनाया जा रहा था। थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने मृतक महिला के सुसाइड नोट के आधार पर तीन महिलाओं समेत छह लोगों पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
फिलहाल आरोपित लोगों की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। पुलिस को बयान देकर राकेश कुमार निवासी बाबा दीप सिंह नगर बठिंडा ने बताया कि उसकी मां बिमला देवी ने आरोपित बिट्टू निवासी गुरु की नगर बठिंडा, सुखजीत कौर, मंजीत कौर निवासी दंगा पीड़ित कालोनी बठिंडा, अमन निवासी बाबा दीप सिंह नगर बठिंडा, डोली कौर निवासी उधम सिंह नगर बठिंडा, पटवारी निवासी दंगा पीड़ित कालोनी बठिंडा से कुछ पैसे उधार लिए हुए थे। जिसकी एवज उसकी मां ने आरोपितों को खाली चेक दिए हुए थे। पिछले कुछ दिनों से उक्त आरोपित उसकी मां को उधार लिए पैसे वापस करने के लिए दबाव बना रहे थे। जिसके कारण उसकी मां मानसिक तौर पर परेशान भी थी।
इतना ही नहीं आरोपित उसकी मां के खाली चेक बैंक में लगाकर उसे बाउंस करवाने और उसके खिलाफ केस दर्ज करवाने की धमकी भी दे रहे थे। इसी बात से परेशान होकर गत चार जनवरी को उसकी मां बिमला देवी ने बठिंडा-मानसा रोड पर स्थित पानी के सूए में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दूसरी तरफ तीन डाक्टरों के बोर्ड ने मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम किया। उधर, मामले के जांच अधिकारी एएसआइ अक्षय कुमार ने बताया कि महिला के सुसाइड नोट के आधार पर आरोपित लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपित लोगों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment