-कालेज को तीसरी बार मिला यह अवार्ड, फरवरी के पहले हफ्ते में मिलेगा संस्था को अवार्ड
बठिंडा. नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टैक्निकल टीचर्ज प्रशिक्षण और रिर्सच (निटर) की तरफ से सरकारी पॉलिटेक्निक कालेज बठिंडा को साल 2019 -20 के आऊटस्टैंडिंग इंस्टीट्यूट अवार्ड (पॉलिटेक्निक कैटागरी) के लिए चुना गया है। यह जानकारी कालेज के प्रिंसिपल यादविन्दर सिंह ने सांझी की। प्रिंसिपल यादविन्दर ने बताया कि यह नेशनल इंस्टीट्यूट जो कि भारत सरकार का एक अदारा है की तरफ से अपने अधीन आते राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू -कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और यू.टी. चंडीगढ़ स्थित पॉलिटेक्निक कालेजों में से इस अवार्ड के लिए बेहतर कालेजों का चुनाव किया जाता है।
यादविन्दर सिंह ने कालेज के समूह स्टाफ और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री, पंजाब चरनजीत सिंह चन्नी और प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा अनुराग वर्मा और डायरेक्टर तकनीकी शिक्षा विभाग की योग्य नेतृत्व और कालेज के स्टाफ की मेहनत के चलते कालेज को यह मान मिला है। उन्होंने कहा कि कालेज के लिए यह मान वाली बात है कि इस कालेज को तीसरी बार यह अवार्ड मिला है। इससे पहले कालेज को साल 2008 -09 और 2013 -14 के लिए भी यह अवार्ड मिल चुका है। उन्होंने बताया कि निटर की तरफ से अपने अधीन आते उपरोक्त 9 राज्यों के सभी सरकारी और प्राईवेट पॉलिटेक्निक कालेजों से इस सम्बन्धित अर्ज़ियों की माँग की जाती है और कालेज की दाख़िला, परिणाम, प्लेसमेंट, टीचर प्रशिक्षण और इन्नफरास्टरक्कचर के इलावा सभी तकनीकी और ग़ैर -तकनीकी गतिविधियों के आधार पर उत्तरी भारत के आऊटस्टैंडिंग इंस्टीट्यूट का चयन किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह अवार्ड फरवरी के पहले हफ्ते दौरान चण्डीगढ़ में एक समागम दौरान दिया जायेगा।
फोटो सहित-बीटीडी-15-सरकारी पोलोटैक्निक कालेज की तस्वीर, जिसे उत्तरी भारत में प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है।
लोग, लोकतंत्र और मतदान विषय पर बोली मुकाबलों में भाग लेने के लिए 7 जनवरी तक भेजी जाए बोलियां -जिला चुनाव अधिकारी
प्रतियोगता में चुनी गई बोलियों को दिए जाएंगे प्रमाणपत्र
बठिंडा. मुख्य चयन अधिकारी पंजाब की तरफ से राष्ट्रीय वोटर दिवस 2021 के मौके पर आंगनवाड़ी कर्मचारियों, आशा वर्कर और आम महिला वोटरों का जिला स्तर पर बोली मुकाबला करवाया जा रहा है। लोग, लोकतंत्र और मतदान विषय पर करवाए जाने वाले इस मुकाबलो में भाग लेने के लिए 7 जनवरी तक बोलियां विभाग के पास भेजी जा सकतीं हैं। यह जानकारी जिला चुनाव अधिकारी -कम डिप्टी कमिशनर बी. श्रीनिवासन ने दी। उन्होंने कहा कि इन मुकाबलो में पंजाब के सभी जिलों की चुनिन्दा बोलियों को दफ़्तर मुख्य चुनाव अफसर पंजाब में संग्रहित करके एक किताब का रूप दिया जायेगा। इस किताब को राष्ट्रीय वोटर दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। बी. श्रीनिवासन ने बताया कि मुकाबलों में भाग लेने के लिए जिले के प्रतियोगी अपनी 'बोली' पंजाबी भाषा में लिखकर तहसीलदार चुनाव की ई-मेल आई डी etbtd@punjab.gov.in पर या डाक के द्वारा जिला प्रशासकीय कंप्लैक्स में स्थित दफ़्तर तहसीलदार मतदान के कमरा नंबर 303 दूसरी मंजिल में 7 जनवरी 2021 तक भेजी जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह मुकाबला केवल पंजाबी बोलियों का ही होगा। इसके इलावा प्रतियोगिता में चुनी गई बोलियों को प्रमाण -पत्र दिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment