पटियाला। अपने गीतों द्वारा गन कल्चर को प्रमोट करने के मामले में पंजाबी गायक पवनदीप सिंह बराड़ उर्फ श्रीबराड़ को पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। श्रीबराड़ पर बंदूक कल्चर व कानून का उल्लंघन करने के लिए उकसाने मामले में केस दर्ज हुआ था। एसएसपी विक्रमजीत बराड़ के निर्देशों पर इस मामले में थाना सिविल लाइन में केस दर्ज किया था।
बराड राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गांव सिलवाला रहने वाले हैं। एसपी डी हरमीत हुंदल, डीएसपी डी करिशन कुमार पैंथे की सुपरविजन में बनी सीआइए स्टाफ की टीम ने गायक श्रीबराड़ को मोहाली के सेकटर 91 से गिरफ्तार किया। गायक श्रीबराड़ के हाल ही में रिलीज गीत जान को लेकर यह कार्यवाही की गई है। एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने कहा कि फिलहाल इस मामले में अभी गायक और गीतकार श्रीबराड़ को अरेस्ट किया है। इस मामले में अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। इन लोगों को भी गिरफ्तार करेंगे और गीत पर भी रोक लगाई जाएगी।
भड़काऊ और पुलिस गरिमा को ठेस पहुंचाता है गीत
'जान' टाइटल गीत को महिला सिंगर बारबी मान व श्री बराड़ ने गाया है। इसमें गुरनीत दुसांज की आवाज है और इस गीत को श्रीबराड़ ने लिखा है। गीत में एक जेब में दूसरा गाड़ी में दो रखते हथियार वे, जुर्म जिना दे सांह च वसदा व पटियाला में हुए कत्ल के पीछे हाथ वगैरह लाइन हैं।
इसके अलावा गीत के फिल्मांकन में पटियाला का एक पुलिस थाना व वहां जेल में बंद लोगों को फायर कर छुड़ाने के सीन हैं। इसके अलावा सरकार को दबाने वाले लोगों के साथ दोस्ती जैसी लाइनें इस गीत में है। इस मामले में श्रीबराड़ पर पुलिस गरिमा को ठेस पहुंचाने की धारा के अलावा 500, 501, 502,505,115,116,1120 बी आइपीसी के तहत केस दर्ज हुआ है।
No comments:
Post a Comment