सीवरेज का काम धीमी गति से चलाने व घटिया समाग्री लगाने का आरोप लगा किया प्रदर्शन
बठिंडा. संगुआना बस्ती स्थित नरुआमा रोड के सुविधा केंद्र के पास नगर निगम की तरफ से डाले जा रहे सीवरेज को लेकर जहां स्थानीय लोगों ने विरोध जताया वही मामले में कांग्रेस व अकाली वर्कर आमने सामने हो गए। इस दौरान जहां नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की गई वही कांग्रेस सरकार पर भी लोगों ने अपनी भड़ास निकाली। लोगों ने आरोप लगाया कि सीवरेज का काम जहां धीमी गति से चलने के कारण रास्ते बंद पड़े हैं वही इसमें इस्तेमाल की जा रही समाग्री व पाइपें सही नहीं डाली जा रही है जिससे सीवरेज जल्द चाक होने का अंदेशा बन रहा है। अकाली दल के अमन ढिल्लों ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक लाभ लेने के लिए बिना किसी पैमाने के सीवरेज का काम करवा रही है जिसमें गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
वही इलाके की जरूरत के अनुसार सीवरेज पाइपों का साइज भी छोटा रखा जा रहा है इससे आने वाले समय में सीवरेज जाम की स्थिति बनी रहेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में सीवरेज का काम धीमी गति से चलने के कारण रास्ते बंद पड़े हैं व आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बाबत मंगलवार को जब सीवरेज कार्य को जल्द पूरा करने व साजों सामान सही ढंग से डालने की मांग की गई तो मामला दो राजनीतिक दलों के बीच आ गया व इसमें काग्रेस से संजय विसवाल व अकाली दल के अन ढिल्लो सीवरेज को लेकर आमने सामने हो गए। वही लोगों ने मिलकर नारेबाजी कर सीवरेज का काम बंद करने व इसमें क्वालिटी ठीक कर काम शुरू करवाने की मांग रखी। गौरतलब है कि नगर निगम चुनावों के नजदीक वार्ड नंबर 21 में राजनीतिक सर्गमियां तेज हो गई है। हालांकि इस वार्ड से कांग्रेस ने टिकट संतोष महंत को दी है जबकि इसमें कांग्रेस के संजय विसवाल टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन इसमें अंदर खाते विरोध के तेवर चल रहे हैं। इसी बीच अकाली दल भी वार्ड में अपनी गतिविधियां बढ़ा रही है। इसी के चलते पिछले 10 दिन में सीवरेज व्यवस्था को लेकर दो बार विरोध हो चुका है।
No comments:
Post a Comment