बठिडा. महिलाओं को धुएं वाले चूल्हे से
छुटकारा दिलाने के मकसद से शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का गैस वाला
चूल्हा अब ठंडा पड़ने लगा है। कारण, पिछले तीन महीने में घरेलू गैस
सिलेंडर के दाम 225 रुपये बढ़ चुके हैं। जो सिलेंडर दिसंबर 2020 की शुरूआत पर 633 रुपये में मिलता था, वह अब 858 रुपये में मिल रहा है। हालात यह
हैं कि दिहाड़ी करने वाले लोगों ने बेशक उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर तो फ्री में
ले लिए, मगर अब
सिलेंडरों को रिफिल करवाना उनके बस की बात नहीं रही। ऐसे में उनके घर की महिलाएं
फिर से लकड़ी वाले चूल्हे पर ही धुआं झेलने को मजबूर हैं।
उज्ज्वला योजना शुरू करने के समय दावा किया गया था कि लोगों
को गैस सिलेंडर सस्ते दाम पर दिए जाएंगे, लेकिन अब तो गैस सिलेंडर पर
मिलने वाली सब्सिडी भी बंद हो गई है। लोगों का कहना है कि आटा दाल लेने के लिए तो
उनके पास पैसे तक नहीं हैं, ऊपर से
सिलेंडर इतना महंगा हो गया है कि वे इसे लेने की हालत में नहीं हैं। चूल्हा जलाने
के लिए लकड़ियों को कहीं से इकट्ठा कर ही खाना पकाया जा रहा है। कई लोगों ने गैस
सिलेंडर और चूल्हे बंद करके रख दिए हैं।
तीन महीने में बढ़े सिलेंडर के रेट
- 1 दिसंबर 2020 को 50 रुपये
- 15 दिसंबर 2020 को 50 रुपये
- 1 फरवरी 2021 को 25 रुपये
- 10 फरवरी 2021 को 50 रुपये
- 25 फरवरी 2021 को 25 रुपये
1 मार्च 2021 को 25 रुपये दिहाड़ी करने वाला परिवार
कैसे भरवाए सिलेंडर
खेता सिंह बस्ती की वीरपाल कौर अपने घर में चूल्हे पर ही
सारा काम करती है। उनके पति मदन लाल ईंटों के भट्ठे पर दिहाड़ी कर परिवार का गुजारा
कर रहे हैं। वीरपाल कहती हैं कि गैस सिलेंडर के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए कि उनके
लिए इसको रिफिल करवाना आसान नहीं है। इसी कारण लकड़ियों का बालन इकट्ठा कर रोटी
सब्जी बनाई जा रही है।
- खेता सिंह बस्ती की ही अंगूरी
देवी कहती हैं कि आज के समय में तो उनके लिए आटा लेना भी मुश्किल है। ऐसे में गैस
सिलेंडर भरवाना तो मुमकिन ही नहीं है। उसका पति बाऊ राम दिहाड़ी करता है। अब अगर
चूल्हा न होता तो उनके लिए रोटी बनाना भी मुश्किल था। सरकार को लोगों के बारे में
जरूर सोचना चाहिए।
हरपाल नगर की वीना का कहना है कि गैस सिलेंडर के रेट लगातार
बढ़ रहे हैं। इसी कारण उन्होंने तो सिलेंडर को बंद कर संभाल दिया है, जबकि रसोई का अब सारा काम
चूल्हे पर ही होता है। दिहाड़ी करने वाले लोगों के लिए सिलेंडर को भरवाना मुश्किल
है।
हरपाल नगर की अमरजीत कौर कहती हैं कि सिलेंडर को तो अब संभाल
कर ही रखना चाहिए। सरकार ने दावा किया था कि लोगों को चूल्हा नहीं जलाने दिया
जाएगा, लेकिन
हालात ही ऐसे पैदा कर दिए कि मजबूरी में चूल्हे पर ही सारा काम करना पड़ रहा है।
गांव सेखू में कर्ज में
डूबे युवा किसान ने की आत्महत्या
राम मंडी: नजदीकी
गांव सेखु के एक किसान बीरबल सिंह पुत्र गुरमेल सिंह के द्वारा जहरीला पदार्थ निगलकर
अपनी जीवन लीला समाप्त करने का समाचार प्राप्त हुआ है।मृतक के परिजनों ने बताया कि
उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और करीब पांच लाख रुपये का कर्ज था जिसके
कारण मृतक बीरबल सिंह मानसिक रूप से परेशान था और उसने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवन
लीला समाप्त कर ली। ग्रामीणों
और परिवार के सदस्यों सहित किसान नेताओं ने मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी
और मुआवजे की मांग की है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
मौके पोस्टर मेकिंग और लेख मुकाबले करवाए जाएंगे- एडीसी
बठिंडा: सूबा सरकार
के दिशा -निदेशरें अनुसार 8 मार्च को जिला
स्तरीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जायेगा। सामाजिक सुरक्षा और स्त्री व बाल विकास
विभाग के सहयोग के साथ मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मौके लड़कियों के पोस्टर
मेकिंग और लेख मुकाबले भी करवाए जाएंगे। यह जानकारी अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जनरल राजदीप
सिंह बराड़ ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने सम्बन्धित की जाने वाली तैयारियों के
मद्देनजर की गई मीटिंग के दौरान दी। एडीसी राजदीप सिंह बराड़ ने जानकारी देते बताया
कि इस समागम मौके मुख्य मंत्री पंजाब, कैप्टन अमरिन्दर सिंह की
तरफ से सूबा स्तरीय वचरुअल प्रोगराम के द्वारा मार्च, 2019 से
लेकर मार्च, 2020 दरमियान नव -जन्मी बच्चियों
के माँ बाप को विशेष सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया जायेगा। इस समागम दौरान अलग
-अलग स्कूलों और कालेजों की लड़कियों के पोस्टर मेकिंग और लेख मुकाबलों
के इलावा वाक मैराथन भी करवाई जायेगी। उनहोंने यह भी बताया कि समागम मौके उन गाँवों
की पंचायतों को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया जायेगा, जिन गाँवों
में लड़कियों की जनम दर में वृद्धि हुई है। इस मौके उप मंडल मैजिस्टेट्र बठिंडा बबनदीप
सिंह वालिया, सामाजिक सुरक्षा अफसर डा. तेअवासप्रीत कौर, बाल सुरक्षा अफसर रवनीत कौर सिद्धू
आदि अधिकारी शामिल थे।
फोटो-अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए एडीसी राजदीप सिंह बराड़।
नौजवानों से जमा करवाई
सक्यूरिटी 4 मार्च से दी जायेगी वापस: हरजीत सिंह संधु
बठिंडा: पंजाब
सरकार के अदारे सी-पॉइट कैंप, कालझरानी
में साल 2016 से साल 2020 तक आर्मी भरती
के लिए जिला बठिंडा, श्री मुक्तसर साहब, फाजिल्का और मानसा के जिन नौजवानों ने प्रशिक्षण दौरान 500 रुपए रीफंडएबल सक्यूरिटी जमा करवाई थी, उनमे से जिन नौजवानों
ने अभी तक सक्यूरिटी वापिस नहीं ली, उन्हें उक्त सक्यूरिटी वापिस
की जानी है। यह जानकारी कैंप इंचार्ज हरजीत सिंह संधू ने सांझी की। इस सम्बन्धित जानकारी
देते कैंप इंचार्ज ने बताया कि जिन नौजवानों की सक्यूरिटी सी-पॉइट कालझरानी में जमा है, वह 4 मार्च 2021 से किसी भी वकिर्ंग दिन कैंप द़फ्तर में निजी
तौर पर अपने बैंक अकाउँट की पास बुक्क की कापी साथ ले कर संपर्क कर सकते हैं। अधिक
जानकारी के लिए युवक कैंप द़फ्तर के फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
लहरा बेगा टोल मुलाजिमों
ने राष्ट्रीय मार्ग किया जाम
भुच्चो मंडी. लहरा बेगा
टोल प्लाजा कर्मचारी यूनियन की तरफ से भाकियू उग्राहां के नथाना, मौड और रामपुरा ब्लाक के भरवें सहयोग के साथ कर्मचारियों को तऩख्वाह और नौकरी
न दिए जाने के विरोध में आज बठिंडा जीरकपुर राष्ट्रीय मार्ग पर टोल प्लाजा पर दो घंटे
जाम लगाया गया और नेशनल हाईवे अथारटी आफ बठिंडा के खिलाफ नारेबाजी की। इस जाम में जीदा
और बडबर टोल प्लाजा, ठेका मुलाजिम यूनियन थर्मल पलांट लहरा मोहब्बत
और भाकियू डकौंदा के नेता और वर्कर भी शामिल हुए। यातायात ठप्प होने के कारण राहगीरों
को भारी परेशानी हुई। इस मौके टोल मुलाजिम संघर्ष कमेटी के प्रधान दविंदर चांदी, जसवीर सिंह और रुपिन्दर सिंह ने कहा कि हर टोल प्लाजा के मुलाजिमों को तऩख्वाह
दी जा रही है और रोजाना की हाजिरी भी लग रही है। पर इस लहरा बेगा प्लाजा पर मुलाजिमों
को तीन महीनों से तऩख्वाह नहीं दी गई और जरुरी दस्तावेज लेने के बावजूद हाजिरी नहीं
लगाई जा रही। उन्होंने कहा कि यह एक संकेतक जाम था। यदि अथारटी ने जल्दी मसला हल न
किया तो संघर्ष और तीखा किया जायेगा।
इस मौके भाकियू उग्राहां के जिला नेता मोठू सिंह कोटड़ा,
करमजीत कौर, हरप्रीत कौर जेठूके और सुखदेव सिंह
जवंधा ने कहा कि समय की सरकारों ने बेरुजगारों को नौकरियां तो क्या देनीं थी,
बल्कि पहले मिला छोटा मोटा रोजगार भी छीन रही हैं। कृषि कानूनों को लागू
कर बेरोजगारी में और ज्यादा बढ़ोतरी की रही है।
इस मौके अलग अलग जत्थेबंदियों के नेता बलजिन्दर सिंह,
सुखदीप सिंह, शमशेर सिंह, अमरजीत कौर, लखवीर सिंह, सिमरजीत
सिंह, जगसीर सिंह, भोला सिंह, तेजा सिंह और अमरजीत कौर, गुरभगत सिंह और गुरसेवक सिंह
लहरा, शेरा सिंह जीदा, जगजीत सिंह,
गुरप्रीत सिंह और बब्बल सिंह बडबर ने भी संबोधन किया।
फोटो-लहरा बेगा टोल प्लाजा पर जाम लगा कर नारेबाजी करते मुलाजिम, किसान व महिलाएं
श्री महावीर संकीर्तन मंडल
ने 60 जरूरतमंद महिलाओं को दिया मासिक राशन
बठिंडा: श्री महावीर
संकीर्तन मंडल बठिंडा द्वारा हर महीने 60 जरूरतमंद औरतों को महीने
भर का राशन दिया जाता है। इसी कड़ी को जारी रखते हुए इस सप्ताह प्राचीन श्री संकट मोचन
हनुमान मंदिर व चाँदी भवन पोस्ट ऑफिस बाजार बठिंडा के प्रांगण में उपस्थित दानी सज्जनो
अशोक गर्ग, सुभाष गोयल, बीबी गोयल,
अमर बजाज द्वारा जरूरतमंद विधवाओं व महिलाओं को राशन वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजन में दानी सज्जनो कमल सिंगला चार्टर्ड अकाउंटेंट, इतु सिंगला, अशोक कुमार ठेकेदार, राकेश कुमार ठेकेदार दिल्ली वाले, महिंदर गुप्ता,
इंजी. चरणजीत सिंह, मोहन
लाल गोयल , दीना नाथ, हैप्पी माहेश्वरी
चार्टर्ड अकाउंटेंट, रेखा सिंगला, शिप्रा
सिंगला, डा. घनशाम गर्ग का विशेष सहयोग
रहा। इस कार्यकर्म में मंडल प्रधान सुरिंदर वैद के इलावा एमआर जिंदल, ज्योत्षी पदम कुमार, परवीन गर्ग काका, धर्मेंद्र काला, पुनीत वैद, विनोद
गोयल, जीसी गोयल, सतीश बांसल, विजय सिंगला व अमृत कौर उपस्थित रहे। मंडल प्रवक्ता एमआर जिंदल ने बताया कि
अगले महीने का राशन 28 मार्च 2021 दिन रविवार
को वितरित किया जायेगा। आखिर में सुरिंदर वैद ने आये हुए सभी दानी सज्जनो व अतिथियों
का धन्यवाद किया।
फोटो- श्री महावीर संकीर्तन मंडल के सदस्य जरूरतमंद महिलाओं को राशन देते समय।
मांगो को लेकर ओबीसी अधिकार
चेतना मंच ने दिया धरना
बठिंडा: गुरमीत
सिंह प्रजापति प्रांतीय अध्यक्ष ओबीसी अधिकार चेतना मंच पंजाब के नेत्रत्व में मंगलवार
को डिप्टी कमिश्नर बठिंडा के दफ्तर के बाहर अपनी मांगो को लेकर धरना लगाया गया और सरकार
विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई जिसमें जनगणना में ओबीसी कालम दर्ज करवाना मुख्य मांग
है। इस धरने में उपाध्यक्ष सुभाष शाक्य, चेयरमैन रतन सिंह प्रजापति
बठिंडा, ओम प्रकाश महासचिव, अवतार सिंह
कश्यप, बाबू राम प्रजापति, अजय सिंह कुशवाहा,
वेद प्रकाश मौर्य, अमनदीप कौर अगरोइया,
जीत राम दोदडा, पवन वर्मा, अशोक कुमार चौरसिया, गुरचरन सिंह बैरागी, माम चंद जोन, अशोक कुमार पटेल, गुरमीत सिंह रामगढिया,गुरमेल सिंह, मुकंद सिंह रामगढिया, राज सिंह रामगढिया, हरदेश सैणी, तरसेम कुमार प्रजापति, सुखदेव राज कश्यप, वजीर सिंह व अन्य साथी उपस्थित थे।
फोटो-धरने के दौरान हो रही नारेबाजी।
लेर से छात्रओं को ऋण बाजार
के बारे दी जानकारी
बठिंडा: एसएसडी
गल्र्ज कालेज के कमर्स के पीजी विभाग द्वारा एक विशेष लेर का आयोजन किया गया,
जिसके मुख्य वक्ता अखिल मित्तल, सीनियर फंड मैनेजर-
डैब्ट, टाटा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड,
मुंबई थे। जिन्होंने 2014 में टाटा म्यूचुअल फंड
ज्वाइन किया था। उनके द्वारा टाटा ट्रेजरी एडवांटेज, टाटा ट्रेजरी
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड सहित 18 योजनाओं में 4,102 का निवेश किया गया। लेर का विषय - मैक्रो-इकॉनोमिक इंडिकेटर का प्रभाव था। फैकल्टी के साथ-साथ
एसएसडी गल्र्स कॉलेज और एसएसडी विट, एमकॉम, बीकॉम एमबीए और बीबीए के लगभग 150 छात्र व्याख्यान में
शामिल हुए। व्याख्यान के अंत में एक सवाल जवाब सत्र था, जिसमे
स्पीकर ने ऋण बाजार में अपने गहरे तजुर्बे व समझ से छात्रों के सभी प्रश्नों को संतोषजनक
जवाब दिया और यह एक संवादात्मक सत्र बन गया। एसएसडी डब्ल्यूआईटी के प्रिंसिपल तथा हेड
ऑफ पीजी कमर्स विभाग डॉ. नीरू गर्ग ने आए मेहमान वक्ता को सम्मान
के तौर पर स्मृति चिन्ह भेंट किया। कॉलेज के अध्यक्ष, संजय गोयल,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद महेश्वरी, महासचिव चंदर
शेखर मित्तल ने व्याख्यान के आयोजन के लिए डॉ. नीरू गर्ग को बधाई
दी। छात्रों के अनुरोध पर, उन्होंने भविष्य में आयोजित किए जाने
वाले ऐसे व्याख्यानों को सुनिश्चित किय। यह लेर पीजी विभाग का सामूहिक प्रयास था,
जिसमें कॉमर्स विभाग के अध्यापक इंचार्ज रश्मि तिवारी और डॉ.
आशा सिंगला की विशेष भूमिका थीं।
फोटो-लेर उपरान्त वक्त अखिल मित्तल को सम्मानित करती कालेज अध्यापक।
रसोई गैस का प्रयोग करने
संबंधी बच्चों को किया जागरूक
मौड़ मंडी. घरों में
रसोई गैस के इस्तेमाल समय हुने वाली दुर्घटनाओं को रोकने प्रति बच्चों को जागरूक करने
के लिए मौड़ गैस एजेंसी और अमानत गैस एजेंसी मौड़ की तरफ से सरकारी सीनियर सैकेंडरी
स्कूल मौड़ कलां में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम दौरान जादूगर अखिलेश
की तरफ से जादू की ट्रिकें दिखा कर बच्चों को रसोई गैस के प्रयोग समय होने वाली घटनाएं
रोकने संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी और साथ ही बताया कि हमारी लापरवाही के कारण
रसोई में दुर्घटनाएं होती है। यदि हम रसोई गैस का प्रयोग करते समय कुछ सावधानियां जैसे
कि चूल्हा हमेशा सिलंडर से उऊपर रखना, गैस की बदबू आने पर बिजली
स्वीच को न छेड़ना आदि अपना कर दुर्घटनाओं से बच सकते है। इस मौके सवालों के जवाब देने
वाले बच्चों को ईनाम भी दिए गए। प्रोग्राम के अंत में स्कूल प्रिंसिपल मैडम मीना भारती
ने बच्चों को जानकारी देने के लिए जादूगर और एजेंसी मालिकों का धन्यवाद किया। इस मौके
गैस एजेंसी मालिक राजिन्दर कुमार गर्ग, सुरिन्दर कुमार और तीर्थ
से इलावा स्कूल का पूरा स्टाफ उपस्थित था।
फोटो-बच्चों को सम्मानित करते हुए राजिन्दर कुमार गर्ग।
श्री गीता भवन मंदिर में
श्रीमद भागवत गीता आरंभ
रामा मंडी. श्री गीता
भवन मंदिर रामा में श्रीमद भागवत गीता का आरंभ ब्रrालीन स्वामी
श्री स्वत: प्रकाश जी महाराज की प्रेरणा से उनके शिष्य महामंडलेश्वर
1008 स्वामी सुरेश मुनि जी महाराज की अगवाई में हुआ। जिसमें पंडित मनोहर
लाल शास्त्री कथा सम्राट मुख्य रूप से पहुंचे हुए हैं। सबसे पहले सुबह का पूजन मुख्य
यजमान पार्षद सुनीता रानी और उनके पति ओम प्रकाश के द्वारा किया गय। इस संबंध में जानकारी
देते हुए मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि शाम 3 से
6 बजे तक पंडित मनोहर लाल शास्त्री द्वारा श्रद्धालुओं को कथा और भजन
गायन से निहाल किया जाएगा और 8 मार्च को श्रीमद भागवत गीता महायज्ञ
का भोग डाला जाएगा जिसके बाद श्रद्धालुओं को अटूट लंगर भी बरताया जाएगा।
फोटो-पूजन करतीं पार्षद सुनीता रानी।
ब्लाक बालियावाली के गाँवों
में सरबत सेहत बीमा योजना वैन करेगी लोगों को जागरूक
बठिंडा: सरबत सेहत
बीमा योजना वैन 2 से 5 मार्च
2021 तक सेहत ब्लाक बाल्यांवाली के अलग अलग गाँवों में जाकर जागरूकता
फैलाएगी और सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड बनाने का काम करेगी। डा. अशवनी कुमार सीनियर मैडीकल अफसर बाल्यांवाली ने बताया कि इस वैन का मकसद बाकी
रहते लाभपतारियों को पंजाब सरकार सेहत बीमा योजना के लाभ सम्बन्धित जागरूक करना और
कार्ड बनाना है, इस लिए जिन भी लाभपातरियों ने अभी तक अपने और
अपने परिवार का बीमा कार्ड नहीं बनवाया, वह इस मुहिम का अधिक
से अधिक लाभ लें। उन्होंने बताया कि पंजाब
सरकार हर साल सूबे के लगभग 40 लाख परिवारों को 5 लाख
रुपए सालाना सेहत बीमा योजना अधीन इलाज सेवा मुहैया करवा रही है, जिस में बीपीएल परिवार, स्मार्ट राशन कार्ड धारक,
किसान, व्यापारी आदि शामिल हैं। उन्होंने गाँवों
के सरपंचों, पंचायत सदस्यों, आंगणवाड़ी
वरकर, शिक्षा विभाग और समाज सेवीं संस्थायों से सहयोग की अपील
भी की। कृष्ण कुमार ब्लाक ऐजूकेटर ने इस मौके कहा कि योग्य लाभपतारी इस योजना के अंतर्गत
अपने ई -कार्ड गाँवों में बने कौमन सर्विस सैंटर (सीएससी) से भी बनवा सकते हैं। पंजाब सरकार की तरफ से
इस बीमा कार्ड की फीस मात्र 30 /- रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित
की गई है और अब यह कार्ड एक बार ही बनाना पड़ेगा।
लखविन्दर सिंह बीईई ने
बताया कि बताया कि सेहत विभाग की तरफ से जारी किये शेड्यूल अनुसार सेहत ब्लाक बाल्यांवाली
में यह वैन गाँव बाल्यांवाली, झंडूके, दौलतपुरा,
नन्दगड़ कोटड़ा, राम निवास, ढड्डे, भून्दड़, कोटड़ा कोरयावाला,
3 मार्च को गाँव रामपुरा, गिल कलाँ, कराड़वाला, जेठूके, जिउँद,
बल्लों, बदियाला, 4 मार्च
को जैद, पिथो, मंडीकलाँ, खोखर, डिक्ख, भैणी चूहड़,
पीरकोट, चाउंके और 5 मार्च
को अरबन रामपुरा का जवाहर नगर, पटियाला मंडी और गांधी नगर में
जागरूक करेगी और सीऐससी सैंटर की तरफ से लाभपतारियों के सेहत बीमा कार्ड बनाऐ जाएंगे।
इस मौके नरेश कुमार चीफ फार्मासिस्ट, चरनजीत सिंह फार्मासिस्ट,
गुरमीत कौर ऐलऐचवी, परमजीत कौर ऐलऐचवी,
गुरजोत कौर, आयुषमान मित्र, अवतार सिंह हैल्थ वर्कर, जसविन्दरपाल कौर एऐनऐम और अजीत
कुमार भी उपस्थित थे।।
फोटो-ब्लाक बाल्यांवाली में सरबत सेहत बीमा योजना वैन को झंडी दिखाते सेहत
विभाग अधिकारी।
कांग्रेस के हल्का इंचार्ज
खुशबाज जटाना ने किया गांवों का दौरा, विकास कांग्रेस के लिए प्राथमिकता-जटाना
रामा मंडी. हल्का
तलवंडी साबो से कांग्रेस के इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना ने हल्के के गांवों का तूफानी
दौरा किया इस दौरान जहां उन्होंने लोगों के शोक और खुशी के समागमों में हिस्सा लिया
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कार्यकतार्ओं और नेताओं से भी मुलाकात
की और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निपटारा किया। पत्रकारों से बातचीत
करते हुए खुशबाज जटाना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए विकास सबसे बड़ी प्राथमिकता
है और पंजाब सरकार के द्वारा हल्के समेत पूरे राज्य में विकास कार्य करवाये जा रहे
हैं जिससे राज्य की जनता खुश है और इसका बड़ा सबूत हाल ही में राज्य में संपन्न हुए
निकाय चुनाव हैं जिसमें कांग्रेस पार्टी ने पूरे राज्य में जीत का परचम लहराया है।
उन्होंने कहा कि विकास कार्य आगे भी ऐसे ही जारी रहेंगे और लोगों की हर एक परेशानी
और मुश्किल को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा साथ ही उन्होंने निकाय चुनावों में कांग्रेस
पार्टी को जीत और पूर्ण बहुमत दिलाने के लिए मतदाताओं का धन्यवाद किया। इस मौके पर
उनके साथ रंजीत सिंह संधू निजी सहायक खुशबाज जटाना, सुखजीत सिंह
बंटी चेयरमैन मार्किट कमेटी रामा, गुरचेत सिंह सरपंच सेखु,
दर्शन मानवाला और संदीप सिंह पुनिया के इलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस
पार्टी के कार्यकर्ता और गांव निवासी मौजूद थे।
फोटो-लोगों से बातचीत करते खुशबाज सिंह जटाना।
9 वीं पंजाब राज्य गतका चैंपियनशिप
6 और सात मार्च को तलवंडी साबो में
तलवंडी साबो. 9 वीं
पंजाब राज्य गतका चैंपियनशिप का आयोजन गतका एसोसिएशन पंजाब और और राष्ट्रीय गतका एसोसिएशन
ऑफ इंडिया के द्वारा संयुक्त रूप से 6 और 7 मार्च को स्थानीय भाई डल्ल सिंह पार्क में किया जाएगा। चैंपियनशिप को लेकर
एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल,
हरवीर सिंह अध्यक्ष गतका एसोसिएशन पंजाब, सरबजीत
सिंह अध्यक्ष गतका दल पंजाब के इलावा अन्य पदाधिकारियों ने शिरकित की। पत्रकारों से
बातचीत करते हुए आयोजकों ने बताया कि चैंपियनशिप भाई डल्ल सिंह गतका अकेडमी में करवाई
जाएगी और इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर लीं गईं हैं। उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं वह एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष से संपर्क कर
सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का प्रवेश केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया
जाएगा। मीटिंग के दौरान रविंद्र सिंह, तलविंदर सिंह, भाई सुरजीत सिंह तलवंडी, जसकर्ण सिंह, जगसीर सिंह, हरिंदर सिंह और मनोज सिंह मौजूद थे।
फोटो-मीटिंग के दौरान मौजूद प्रबंधक।
नैटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन
पंजाब का हुआ चयन, गौरी शंकर टंडन फिर से
प्रधान व कपिल-महासचिव और कोषाध्यक्ष खुशविन्दर कुमार चुने गए
बठिंडा: पंजाब
में नैटबॉल खेल को प्रोमोट करने व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल कर रही राज्य की
खेल संस्था ह्यनैटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन पंजाब का बठिंडा के मुख्यालय में वर्ष
2021-2025 टर्म के लिए पदाधिकारियों का चयन हुआ। जिसके दौरान संस्था
के गौरी शंकर टंडन फिर से प्रधान, एडवोकेट करन अवतार कपिल फिर
से महासचिव और कोषाध्यक्ष खुशविन्दर कुमार चुने गए। यह चुनाव सेवामुक्त जज ने बतौर
रिटनिर्ंग आफिसर और राष्ट्रीय खेल संस्था भारतीय नैटबॉल संघ-एनएफआई
से बतौर ऑब्जर्वर पहुंचे हरपाल सिंह की हाजिरी में करवाया गया। गौरतलब है कि एनएफआई
से बतौर ऑब्जर्वर नियुक्त किये सुनील अत्री सहित पंजाब के समूह जिलों के अधिकारियों
के साथ ऑनलाइन वचरुअली एनुअल जनरल मीटिंग की गई। प्रैस को संबोधन करते हुए महासचिव
एडवोकेट करन अवतार कपिल ने कहा कि प्रदेश की संस्था की तरफ से राष्ट्रीय खेल संस्था
भारतीय नैटबाल संघ-ऐनऐफआई के दिशा-निदेशरें
तले खेल और खिलाडियों को प्रोमोट किया जा रहा है। चुने गए बाकी पदाधिकारियों में वरिष्ठ
उपाध्यक्ष -जतिन्दर आगरा मानसा, उपाध्यक्ष-कुनाल रिखी संगरूर, अखिलेश बांसल बरनाला, कोमल सिंगला पटियाला, ऐसोसिएट सचिव-मुनीश शर्मा बठिंडा, जसविन्दर काला मुक्तसर, दमनप्रीत सिंह रोपड़, पंकज झुनोटिया पठानकोट,
दीपक नागपाल फाजिल्का, कार्यकारिणी सदस्य-दिनेश शर्मा, शशि सिलारिया, सीमा,
हरप्रीत सिंह, करमजीत सिंह, कुलविन्दर सिंह, पूजा रानी, खुशदीप
सिंह, ममता, राजनदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह चुने गए।
गांव चक्क फतेह सिंह वाला
के निवासियों ने सरकारी स्कूल के आगे किया रोष प्रदर्शन
भुच्चो मंडी. गांव चक्क
फतेह सिंह वाला के निवासियों ने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में से सात आसामियां
खत्म किए जाने और प्राइमरी स्कूल में अध्यापकों की कमी के विरोध में स्कूल के गेट आगे
रोष प्रदर्शन किया और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इस का नेतृत्व कर रहे सरपंच
अमरिंदर सिंह, पंच बिट्टू सिंह, पंच रूड़ा
सिंह, पंच बहादर सिंह, मजदूर नेता गुरमेल
सिंह ज्ञानी, जगजीत सिंह और करमजीत सिंह सेखों ने मांग की कि
सैकेंडरी स्कूल में खत्म की आसामियां तुरंत बहाल की जाएं और प्राइमरी स्कूल में बच्चों
की संख्या के हिसाब के साथ अध्यापकों की चल रही कमी को पूरा किया जाए। उन्होंने चेतावनी
दी कि यदि शिक्षा विभाग ने इस समस्या का जल्दी हल न किया, तो
गांव वासी स्कूल को ताला लगाने के लिए मजबूर होंगे। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में
औरतें शामिल थी। इस सबंधी शारीरिक शिक्षा के लैरार सुखजीत गिल ने कहा कि शारीरिक शिक्षा,
अर्थ शास्त्र, विज्ञान, पंजाबी
और सामाजिक शिक्षा की आसामिया खत्म की गई हैं, जब कि कंप्यूटर
अध्यापकों की दो आसामियां कल शाम वापिस आ गई हैं। दूसरी तरफ प्रिंसिपल मलका रानी ने
बताया कि आसामियां खत्म किये जाने के बारे में उनके पास कोई लिखित जानकारी नहीं आई।
उधर प्राइमरी स्कूल के मुख्य अध्यापक परमजीत सिंह ने कहा कि इस बार बच्चों के दाखिले
ज्यादा होने के कारण बच्चों की कुल संख्या 237 हो गई है। जब कि
अध्यापक सिर्फ़ 5 हैं और कोई दर्जा चार कर्मचारी नहीं है।
जिला शिक्षा अफसर मेवा
सिंह सिद्धू (सैकेंडरी) ने कहा कि ऑनलाइन
सिस्टम में कोई तकनीकी नुक्स होने के कारण यह समस्या दूसरे गांवों में भी है। हमारे
स्तर पर कुछ भी नहीं है। जिला शिक्षा अफसर शिवपाल गोयल (ऐलमैंटरी)
ने कहा कि इस स्कूल में अध्यापकों का प्रबंध किया जा चुका है। उनको जल्दी
हाजिर करवाया जायेगा।
फोटो-गांव चक्क फतेह सिंह वाला के सरकारी स्कूल के आगे रोष प्रदर्शन करते हुए गांव
निवासी।
लाला वासुदेव मंगला केंद्र
में 8वां निशुल्क सिलाई परीक्षण बैच शुरू
-चिंतपूर्णी मंदिर भुच्चो
लंबे समय से कर रहा है जरूरतमंद लड़कियों की मददभुच्चो मंडी. जरूरतमंद
परिवारों की लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से भुच्चो के चिंतपूर्णी मंदिर की
प्रबंधकी कमेटी द्वारा समाज सेवक लाला वासुदेव मंगला व श्री छिन्नमस्तिका नारी शक्ति
दल के सहयोग से पिछले लंबे समय से चलाये जा रहे निशुल्क सिलाई परीक्षण केंद्र में मंदिर
के संस्थापक जोगिंदर काका के नेतृत्व में 8वां परीक्षण बैच शुरू
किया गया। इस बैच की शुरूआत समाज सेवक दंपति लाला वासुदेव मंगला और बीना मंगला ने रिब्बन
काट कर की। इस मौके जानकारी देते हुए संस्थापक जोगिंदर काका ने बताया कि इस बैच में
16 लड़कियां योग्य परीक्षक की अगुवाई में सिलाई परीक्षण हासिल करेंगी
और बैच पूरा होने पर इन लड़कियों को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के साथ साथ निशुल्क सिलाई
मशीनें भी दी जाएगी तां जो यह लड़कियां अपन रोजगार चला सकें। उन्होंने बताया कि संस्था
की ओर से इससे पहले लगभग 100 लड़कियों को सिलाई मशीनें दी जा
चुकी हैं। इस मौके राजेश निक्का, अमृत बांसल, नरेश बिट्टू, राज कुमार भोला, केवल
बांसल, अंशु बांसल, मेनेजर मनोज मोजी आदि
उपस्थित थे।
फोटो-भुच्चो के चिंतपूर्णी मंदिर में 8 वें सिलाई परीक्षण
बैच की शुरूआत करते समाज सेवक।