चंडीगढ़। Navjot Singh Sidhu: पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत की नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच सुलह की कोशिशों के बीच तल्खी बढ़ती दिख रही है। अमृतसर से कांग्रेस के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पार्टी की ही कैप्टन सरकार पर सवाल उठा दिया है। सिद्धू ने कहा है कि पंजाब की आय राज्य के एक फीसद लोगों के जेब में जा रही है। इन एक फीसद लोगों के कारण 99 फीसद लोगों को मार झेलनी पड़ती है।
कहा- पंजाब की आय महज एक फीसद लोगों की जेबों जा रही है
सिद्धू ने सीधे-सीधे किसी भी सरकार की तरफ उंगली तो नहीं उठाई लेकिन सरकार की आय व व्यय को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। सिद्धू ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इस साल पंजाब पर 2.48 लाख करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ जाएगा। सरकारी संस्थाओं के कर्ज को भी मिला लिया जाए तो यह 3.5 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि सरकार को राजस्व नहीं आ रहा है लेकिन जा निजी हाथों में रहा है।
नवजोत सिद्धू ने सरकार और सिस्टम पर उठाई उंगली
सिद्धू ने सरकार और सिस्टम पर बड़ा सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पंजाब का अपना टैक्स 33,000 करोड़ रुपये है। जबकि तमिलनाडू की एक्साइज से आय 32,000 करोड़ रुपये है। शराब बेचनी है तो बेचो लेकिन निजी हाथों में वह पैसा क्यों जाए। यह पैसा पंजाब के विकास, शिक्षा व सेहत पर लगाया जा सकता है।
सिद्धू ने ट्रांसपोर्ट को लेकर बादलों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दो बसों से डबवाली ट्रांसपोर्ट 2000 बसों में बदल गई। दो कंपनियों से बादलों ने आठ कंपनियां खोल लीं लेकिन पीआरटीसी 500 करोड़ रुपये के घाटे में है। सिद्धू ने राज्य की वित्तीय स्थिति का हवाला देकर सवाल उठाए। सिद्धू ने रेत माफिया व रेत से एकत्रित होने वाले राजस्व का भी हवाला दिया। साथ ही उन्होंने यह दावा किया कि इन समस्याओं का उनके पास हल है।सिद्धू ने भले ही सीधे तौर पर किसी का नाम न लिया हो लेकिन निजी जेबों में जा रहे पैसे का मुद्दा उठा कर कांग्रेस सरकार की कारगुजारी पर उंगली उठा दी है। बता दें कि पिछले दिनों सिद्धू के करीबी व कांग्रेस के विधायक परगट ¨सह ने भी यह मुद्दा उठाया था कि 2022 में लोग कांग्रेस को वोट डालने से पहले सोचेंगे। सरकार ने जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए। सरकार को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। यहां यह बी बताने योग्य है कि इस बात को लेकर चर्चाएं होती रही हैं कि बजट सत्र के बाद सिद्धू को पंजाब सरकार में एडजस्ट किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment