बठिंडा. गांव तियोना शमशान भूमि में जब कुछ लोग संस्कार करने आए तो उस समय किसी ने मुधमक्खियों के छत्ते से छेड़छाड़ कर दी। जिस से मक्खियों के झुंड ने कई लोगों को काट लिया। जिसमें दो लोग गंभीर घायल हो गए। इसकी सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य मनी कर्ण व राजेंद्र कुमार एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे व दोनों घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में दाखिल करवाया व उपचार करवाया। घायलों की पहचान प्रिथी राम पुत्र हरी राम 27 वर्ष निवासी तियोना व करिषन पुत्र चरण दास 65 वर्ष निवासी परसराम नगर के तौर पर हुई।
महिला गिर कर बेहोश हुई
स्थानीय सिविल लाईन क्षेत्र में एक वृद्ध महिला गिर कर घायल हो गई और उसके मुंह से रक्त बहने लगा। इसकी सूचना सहारा हैल्पलाईन टीम को मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य राजेंद्र कुमार व गौरव कुमार मौके पर पहुंचे। गंभीर स्थिति में पड़ी वृद्धा को एम्बुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में दाखिल करवाया व उपचार करवाया। वृद्धा की पहचान अगूंरी देवी पत्नी बनवारी लाल के तौर पर हुई।
No comments:
Post a Comment