-पत्नी की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस, गिरफ्तारी नहीं हो सकी
बठिंडा. एक व्यक्ति ने पहले एक महिला के साथ अवैध संबंध बनाए
वही जब महिला ने उसे साथ रहने के लिए दबाब बनाना शुरू किया तो मानसिक परेशान हो
नहर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले
में पुलिस ने पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी
की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। तलवंडी साबो पुलिस के पास गुरमीत कौर वासी कलालवाला
ने शिकायत दी कि उसका पति सेवा सिंह उम्र 35 साल के गांव की ही फंबी कौर के साथ
अवैध संबंध थे। इसमें परिजनों की तरफ से उन्हें कई बार रोका गया लेकिन वह नहीं
माने। इसी दौरान महिला ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर उसके पति सेवा सिंह को
परेशान करना शुरू कर दिया व उसे अपने साथ रहने के लिए दबाब बनाने लगी। यही नहीं
ऐसा नहीं करने पर उसे बदनाम करने व उस पर मामला दर्ज करवाने की धमकियां भी देने
लगी। इसी बात से परेशान होकर सेवा सिंह ने गोलेवाला हैड के पास जाती नहर में छलांग
मारकर आत्महत्या कर ली। मामले में तलवंडी साबों पुलिस ने आरोपी दो लोगों के खिलाफ
केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पांच लोगों ने पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति को मारपीट कर किया घायल
बठिंडा. पुराने झगड़े को लेकर हुए विवाद में पांच लोगों ने
मिलकर एक व्यक्ति के घर में दाखिल होकर मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में नंदगढ़
पुलिस ने आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी कि गिरफ्तारी नहीं हो
सकी है। नंदगढ़ पुलिस के पास कर्मजीत कौर वासी झुंबा ने शिकायत दी कि राजू कुमार,
सागर, धर्म सिंह, विरू, तारो रानी वासी झुबा के साथ पुराना झगड़ा चल रहा था। इस
झगड़े की रंजिश में उक्त लोगों ने मिलकर उसके घर में दाखिल होकर मारपीट कर घायल कर
दिया।
एक किलोग्राम अफीम, 1200 नशीली गोलियों, 4.80 ग्राम हिरोइन व 2.700 किलो गांजा
सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया
बठिंडा. जिला पुलिस ने एक किलोग्राम अफीम, 1200 नशीली गोलियों,
4.80 ग्राम हिरोइन व 2 किलो.700 ग्राम गांजा सहित 9 लोगों को नामजद किया है। इसमें
पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर नशा निरोधक एक्ट तहत कारर्वाई शुरू
कर दी है। कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार रजिंदर कुमार ने बताया कि रोहित कुमार
वासी गिद्डबाहा जिला मुक्तसर को मैक्स अस्पताल के सामने स्थित पार्क नजदीक पटियाला
फाटक के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते रोका गया व तलाशी के दौरान उसके पास 4.80
ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। सिविल लाइन
पुलिस के सहायक थानेदार गुरविंदर सिंह ने बताया कि संतोष कुमार व पवन कुमार वासी
अलोली बिहार को कैंट रोड भागू टीसीपी गेट बठिंडा के पास संदिग्ध हालत में घूमते
पकड़ा गया। उक्त लोगों की तलाशी लेने पर दो किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
आरोपी उक्त गांजा बिहार से लेकर आए थे व आगे बठिंडा में लोगों को बेचने का धंधा
करते थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। सदर बठिंडा पुलिस के
सहायक थानेदार नछत्तर सिंह ने बताया कि सुखमंदर सिंह वासी गांव पियूरी जिला मुक्तसर
साहिब व मनजिंदर सिंह वासी गांव दौला को मोटरसाइकिल पर आते नाके पर रोका गया।
नजदीक किन्नू केबाद बलुआना के पास उक्त लोगों की तलाशी लेने पर 150 नशीली गोलियां
बरामद की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। नहियावाला पुलिस के सहायक
थानेदार सुखपाल सिंह ने बताया कि तरसेम कुमार वासी गांव खेमुआना से 400 नशीली
गोलियां गांव में जब्त की गई। इसमें आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। वही रामा
पुलिस के सहायक थानेदार निर्मल सिंह ने बताया कि कुलविंदर सिंह वासी सेखु जिला
बठिंडा से गांव में 650 नशीली गोलियां जब्त कर गिरफ्तार कर लिया गया है। संगत
पुलिस के सहायक थानेदार दर्शन सिंह ने बताया कि रामप्रकाश व सोनू वासी सजावापुर
कानपुर यूपी को गांव पथराला के पास गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर तलाशी ली
गई। तलाशी में आरोपी के पास एक किलोग्राम अफीम बरामद की गई है। इसमें आरोपी को
गिरफ्तार कर नशा तस्करी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment