मोगा। पंजाब के मोगा में शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जाता है कि मजदूर की हत्या अवैध संबंधों के लिए की गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को नामजद करके दो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए युवकों में से एक के जालंधर जिले की एक लड़की के साथ 3 साल से गैरसामाजिक संबंध थे। इसके बाद लड़की की शादी हुई तो वह आरोपी को नागवार गुजरा और इसी के चलते उसने लड़की को शादी के 11 दिन बाद ही सिर्फ इसलिए विधवा कर डाला कि उससे मिलने में आसानी रहे।
बताते चलें कि बीती 18 फरवरी को मोगा में एक व्यक्ति की लाश मिली थी। इस बारे में लुधियाना जिले के गांव बहादुरके निवासी जोगिंदर सिंह ने बताया था कि उसके 25 वर्षीय बेटे सर्बजीत सिंह की 7 फरवरी को जालंधर जिले के गांव भोड़े की कुलविंदर कौर के साथ शादी हुई थी। 17 फरवरी को बहू मायके चली गई थी। उसी दिन जरनैल सिंह अपने दो दोस्तों राजवीर सिंह और छिंदी सिंह के साथ उनके घर आया और उसके बेटे को आलुओं की लेबर के लिए अपने गांव बुलाया था। साथ ही उसके बेटे को पांच सौ रुपए एंडवास में दे गए थे।
18 फरवरी को उसका सर्बजीत घर से बाइक पर मजदूरी के लिए निकल गया। किशनपुरा के निकट गहरी धुंध के चलते जरनैल सिंह और उसके दो दोस्तों ने उसे रोका। मार-पीट करके अधमरी हालत करके उसके बेटे को बाइक समेत नहर में धक्का दे दिया था, ताकि लगे कि धुंध के चलते बाइक नहर में जा गिरी। पहले तो उन्हें लगा था कि कुदरती हादसा हुआ है। पुलिस ने 174 की कारवाई की थी। बाद में शक होने के चलते पुलिस से सपंर्क करके मामले की जांच करने का आग्रह किया। पुलिस ने मृतक सर्बजीत के मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेस की तो शव मिलने वाली जगह जरनैल सिंह के मोबाइल की लोकेशन और काल आई हुई थी। इसके बाद पुलिस को जरनैल सिंह के मोबाइल की लोकेशन मृतक के ससुराल गांव भोड़े वाला की आई। कुलविंदर कौर का मोबाइल नंबर ट्रेस करने पर जरनैल सिंह और कुलविंदर कौर की आपस में बातचीत की कॉल डिटेल सामने आ गई। इससे वारदात आईने की तरह साफ हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर बहू के प्रेमी जरनैल सिंह गांव माऊसाहिब जिला जालंधर, उसके दो दोस्तों राजवीर सिंह निवासी भोड़े जिला जालंधर व छिंदी सिंह निवासी गांव कोटला भागू जिला जालंधर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जरनैल सिंह और राजवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी छिंदी की तलाश में बुधवार को पुलिस ने उसके गांव कोटला भागू में रेड की है।
जांच अधिकारी के मुताबिक दो बच्चों का पिता जरनैल सिंह और कुलविंदर कौर के बीच तीन साल से अवैध संबंध थे। वह कुलविंदर कौर के मायके में खेती करता था, जिसके चलते दोनों में संबंध बन गए थे। वह कुलविंदर कौर की शादी से नाराज चल रहा था। ऐसे में उसने योजना बनाई की उसके पति की हत्या करके उसे हादसा साबित करके कुलविंदर कौर विधवा होने पर मायके आकर रहने लगेगी और वह उसके अक्सर मिलता रहेगा। पुलिस ने मृतक की पत्नी कुलविंदर कौर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन उसे हत्या के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। उसे नहीं पता था जरनैल सिंह के गंदे इरादों का। इसके चलते पुलिस ने पति की हत्या में पत्नी की मिलीभगत न होने के चलते उसे छोड़ दिया।
No comments:
Post a Comment