बठिंडा। आम आदमी पार्टी की तरफ से केंद्र सरकार की तरफ से पारित तीन खेती कानूनों व बढ़े पैट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने तीन कृर्षि कानूनों को बिना शर्त वापिस लेने व पैट्रोल व डीजल पर लगाए भारी भरकम टैक्सों को हटाने की मांग रखी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखचरण सिंह बराड़ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की कैप्टन सरकार की तरफ से तेल पर लगाए गए भारी भरकम टैक्सों के कारण 30 रुपए तक मिलने वाले पैट्रोल व डीजल के दाम 100 रुपए के करीब पहुंच गए है। यही नहीं डीजल व पैट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का सीधा असर ट्रंसपोर्ट पर पड़ रहा है जिससे खानपान, सब्जी, रसोई गैस, बस व रेल का किराया भी महंगा हो गया है। इसका सीधा असर गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से वैट व स्टेट टैक्स पैट्रोल व डीजल से हटाने की मांग रखी।
वही डा. बराड़ ने कहा कि पिछले कई माह से किसान तीन खेती कानूनों को वापिस लेने की मांग को लेकर सिद्धू व दूसरे बार्डरों में प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार इन कानूनों को वापिस नहीं ले रही है। उन्होंने किसानों की मांगों का समर्थन करते आम आदमी पार्टी की तरफ से उन्हें अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा की वही केंद्र की मोदी सरकार से तीनों कानूनों को जल्द वापिस लेने की मांग भी रखी।
फोटो-कृर्षी कानून व बढ़े पैट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में
प्रदर्शन करते आम आदमी पार्टी के वर्कर व पदाधिकारी।
No comments:
Post a Comment