बठिंडा. जिले में कोरोना पोजटिव केस आने का सिलसिला जारी है। इसमें विभिन्न सरकारी स्कूलों में चार अध्यापक व कर्मी पोजटिव मिले हैं। इसमें देस राज गोवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बठिंडा, गोवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल परसराम नगर बठिंडा में एक-एक केस तो सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चक्करुलदू सिंह वाला में दो पोजटिव केस सामने आए है। बुधवार को जिले में 11 मामले कोरोना पोजटिव तो 76 नेगटिव केस मिले। इसमें गुरु गोविंद सिंह नगर बठिंडा में एक, भागीबांदर में एक, कैंट क्षेत्र में चार, एयरफोर्स में एक पोजटिव केस मिला है। दूसरी तरफ कोरोना पोजटिव केसों में बढ़ोतरी के बीच जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने सख्ती करने का फैसला लिया है। इसमें विभिन्न चौकों में पुलिस नाकों के दौरान मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के दो हजार रुपए जुर्माना वाले चालान काटे जा रहे हैं। वही पब्लिक प्लेस में भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए कहा जा रहा है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
11 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें