लुधियाना। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की कि इस बार मार्च से मई तक भयंकर गर्मी सताएगी। इस चेतावनी को लुधियाना प्रशासन ने गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। हालांकि ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि जिला प्रशासन ने मौसम महकमे की जारी गर्मियों की चेतावनी को गंभीरता से लेकर मीटिंग बुलाई। इसमें मौजूद सभी विभागों को सख्त आदेश जारी कर कहा कि हफ्तेभर में हीट वेव एक्शन प्लान जमा करवाएं, ताकि गर्मियों में पहले से लोगों के लिए सही व्यवस्था की जा सके। वहीं, अगर मौसम विभाग की बात करें तो मंगलवार को दिन के समय धूलभरी हल्की हवाएं चलीं।
अगले 2 दिन करीब 30 किमी./प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने के आसार हैं। हालांकि 7 मार्च को मौसम मामूली बदलाव देखने को मिलेगा। इसके बाद मौसम खुश्क रहने पर गर्मी बढ़ेगी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य के मुकाबले 3 डिग्री अधिक यानी 12.9 रिकॉर्ड किया गया।
साफ पेयजल की व्यवस्था, अस्थाई रैन बसेरे और वॉटर कूलर दुरुस्त करने समेत करने होंगे कई प्रबंध- डीसी वरिंदर शर्मा ने मौसम विभाग ने मौसम को लेकर जारी की भविष्यवाणी के बाद नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी एनडीआरएफ की तरफ से हीट वेव को लेकर एडवाइजरी के मद्देनजर प्रशासन अफसरों को आदेश जारी किए कि हफ्तेभर में हीट वेव एक्शन प्लान जमा करवाएं। जिले में साफ पेयजल की व्यवस्था, अस्थाई रैन बसेरे और शैड, बाहरी लेबर के लिए काम करने का समय निर्धारित करना, पार्कों का प्रयोग, बेहतर एमरजेंसी सेवाएं, जनतक सेहत, बिजली का सही प्रबंध करना जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं पहले से करने के लिए कहा है। इसके अलावा हीट वेव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी मुहिम चलाने को कहा गया है।
डीसी वरिंदर कुमार शर्मा ने यह भी बताया है कि गर्मी के मौसम के दौरान राहगीरों के लिए सड़कों पर पहले से लगे वॉटर कूलरों को अभी से दुरुस्त किया जाए और जिस भी विभाग की यह जिम्मेदारी है, उसके अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि मौसम विभाग की दी गई चेतावनी के अनुसार समय रहते पूरे प्रबंध करने से आने वाली स्थिति को सही समय पर संभाला जा सकेगा। वहीं, उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि गर्मियों के दिनों में सावधानी बरतें।
आगे क्या: अगले 2 दिन चलेंगी धूलभरी हवाएं -5 मार्च रात को वेदर सिस्टम का असर दिखाएगा। इसके चलते 7 मार्च को बादल छाएंगे। हालांकि बूंदाबांदी की संभावना भी है। इससे पहले अधिकतम तापमान फिर से 30 डिग्री के पार रिकॉर्ड होगा। धूलभरी हवाएं भी चलेंगी। यहां यह भी बता दें कि फरवरी में 15 दिन से लगातार अधिकतम तापमान बढ़ता जा रहा है। फरवरी में भी यह रिकॉर्ड देखने को मिला है कि 66 सालों में दूसरी बार अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया था, जिससे मौसम विशेषज्ञों ने पहले ही संकेत दे दिया था कि इस बार गर्मी का आगमन जल्द होने जा रहा है और अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा ही रिकॉर्ड होगा।
No comments:
Post a Comment