Punjab Ka Sach Newsporten/ NewsPaper

Sunday, January 16, 2022

विधान सभा चुनाव का जमा अखाड़ा - शहर में सरकारी स्कीम के सोलर प्लाट लगाने को लेकर अकाली दल और कांग्रेसी हुए आमने सामने

-आलम बस्ती में सोलर पैनल से भरे ट्रक का किया अकाली दल के सरुपचंद सिंगला ने समर्थकों के साथ घेराव
-कांग्रेसी नेता जयजीत सिंह जौहल भी समर्थकों के साथ पहुंचे, लगाए गए आरोपों को बताया बेबुनियाद


बठिंडा, 16 जनवरी (जसप्रीत): विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में कांग्रेस की तरफ से पार्षदों के सहयोग से केंद्रीय व राज्य सरकार की योजना के तहत लगाए जाने वाले सोलर प्लाट लोगों के घरों में लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। चुनाव से पहले सरकार की तरफ से पार्षदों के सहयोग से दो किलोवाट से कम बिजली मीटर वाले घरों में एक से दो किलोवाट के सोलर प्लाट लगाने के फार्म फरवाएं गए थे। इसमें कई घरों में तो सोलर पैनल चुनावी घोषणा से पहले लगा दिए गए लेकिन रहते घरों में प्लाट लगाने का काम अब चलाया जा रहा है। इसे लेकर शिरोमणि अकाली दल व बसपा ने कड़ा विरोध जताया है। इसमें रविवार को बठिंडा के आलम बस्ती में माहौल उस समय काफी तनावपूर्ण हो गया जब सोलर पैनल से भरी एक गाड़ी इलाके में पहुंची व आवेदन करने वाले लोगों के घरों में सोलर प्लाट लगाने की तैयारी करने लगी। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल-बसपा के उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए व विरोध जताना शुरू कर दिया। सरुपचंद सिंगला व समर्थकों ने इस बाबत जिला व राज्य चुनाव आयोग के पास भी शिकायत भेजी व आरोप लगाया कि चुनावों की घोषणा के बाद लोगों को प्रलोभन देने की नियत से सोलर प्लाट लगाने के काम किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पांच साल में किसी भी वर्ग का भला नहीं किया वही अब चुनावों की घोषणा  बाद अपनो को रेवडियां बांटने में लगे हैं। इससे पहले लोगों को 12 हजार रुपए की राशि देने की बात कही जिसमें गरीबों को राशि दी जानी थी लेकिन इस स्कीम में भी कांग्रेसी पार्षदों ने मिलकर बड़ा गोलमाल किया है वही अब सोलर प्लाट भी उन्हीं लोगों के लगाए जा रहे हैं जो कांग्रेस को समर्थन देने की बात कह रहे हैं जबकि हजारों लोग ऐसे हैं जिन्हें फार्म भरे डेढ़ माह से अधिक का समय हो गया है लेकिन उन्हें स्कीम का लाभ आज तक नहीं दिया गया है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में कड़ा संज्ञान लेने व कांग्रेस के उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल पर कानूनी कारर्वाई करने की मांग की है। वही इस मामले में कांग्रेसी वर्करों ने सरुपचंद सिंगला व उनके समर्थकों का विरोध जताया। उन्होंने कहा कि अकाली दल दस साल राज करने के बावजूद उन्हें किसी तरह की राहत नहीं दे सका है अब जब गरीबों के घरों में सोलर प्लाट लगाए जा रहे हैं तो उसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान नारेबाजी भी की। वही माहौल गर्म होता देख मौके पर पुलिस भी पहुंची। वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयजीत सिंह जौहल भी समर्थकों व पार्षदों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इलाके में सोलर प्लाट सिर्फ उन्हीं लोगों के घरों में लग रहे हैं जिन्होंने
चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले संबंधित विभाग व नगर निगम के पास आवेदन किया था। इसमें आवेदन
करने वाले लोगों की वैरिफिकेशन के बाद स्कीम में नाम आ चुका था व अब उनके घरों में उक्त सोलर प्लाट लगाए जाने थे। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद नए काम शुरू नहीं किया जा सकता है जबकि पहले से पारित कार्य जारी रहते हैं। वर्तमान में अकाली दल उन्हें बदनाम करने व लोगों के हितों से खिलवाड़ करने के लिए विरोध जता रहा है। वही मामले में डीसी अरविंदपाल सिंह सिद्धू का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी व अगर आचार संहिता की अवहेलना सामने आती है तो तय नियमों के तहत कारर्वाई होगी।

आयकर दफ्तर बठिंडा व शहीद संदीप सिंह सरकारी स्कूल को मिला सबसे साफ होने का खिताब

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर निगम बठिंडा की तरफ से करवाएं गए स्वच्छता मुकाबले
छह कैटेगिरी के बीच करवाएं गए थे मुकाबलें, निगम के घोषित किए परिणाम, साििर्टफकेट देकर किया गया सम्मानित

बठिंडा, 16 जनवरी (जसप्रीत). स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगर निगम बठिंडा की तरफ से अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। पिछले साल 2021 में राज्य भर में तीसरा स्थान हासिल करने के बाद निगम अधिकारियों ने उन सभी खामियों को दूर करना शुरू कर दिया है, जिसके कारण उनके पिछले सर्वेक्षण में नंबर कटे थे। वहीं सर्वेक्षण के हर सवाल पर खर उतरने के लिए कड़ी मेहनत निगम अधिकारियों की तरफ से की जा रही है। फरवरी माह में सर्वेक्षण शुरू होने से पहले निगम ने अपने स्तर पर शहर की साफ-सफाई का जायजा लेने के लिए सर्वेक्षण प्रतियोगिता करवाई है। इसमें शहर के सरकारी दफ्तर, स्कूल, कालेज, होटल-रेस्टारेंट, अस्पताल, रिहायशी कालोनियों के अलावा मार्केट एसोसिएशन को शामिल किया गया था, ताकि पता चल सके वह कितने साफ और स्वच्छ है। विभिन्न कैटेगिरी में करवाएं गए इन मुकाबलों में निगम की टीम द्वारा विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल करने के बाद उन्हें फस्ट, सेकेंड और थर्ल्ड रैंक देकर सम्मानित किया गया। निगम की तरफ से घोषित परिणामों में सरकारी दफ्तरों में बठिंडा आयकर दफ्तर को सबसे साफ और स्वच्छ का खिताब मिला है, जबकि स्कूल केटेगिरी में परसराम नगर स्थित शहीद सिपाही संदीप सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को फर्स्ट प्राइज मिला है। इसके साथ रिहाशी कालोनी में ग्रीन सिटी, मार्केट एसोसिएशन में धोबी बाजार एसोसिएशन, होटल में कफर्न इन होटल व अस्पताल में मित्तल अस्पताल को फसर्ट प्राइज मिला है। इस मौके पर निगम दफ्तर में आयोजित एक समागम के दौरान निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर संदीप सिंह रोमाणा, डीसीएफए लखबीर त्रिखा, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर सतीश कुमार बंडरवाल, प्रोग्राम कोआर्डिनेटर एडवोकेट वंशिता पुरी, इंदरजीत कौर व दिलजीत सिंह बराड़ ने विभिन्न कैटेगिरी में विजेता रहने वालों को सबसे साफ होने का सर्टीफीकेट व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

बेस्ट रिहायाशी सोसायटी:

पहला- ग्रीन सिटी कालोनी

दूसरा- गणपति इनक्लेव।

तीसरा-होम लैंड इनक्लेव।

सरकारी दफ्तर:

पहला- आयकर दफ्तर

दूसरा- बीडीपीओ दफ्तर

तीसरा- मार्केट कमेटी

अस्पताल:

पहला- मित्तल अस्पताल बठिंडा।

दूसरा- बिडयाल अस्पताल

तीसरा- राधा कृष्ण आईज केयर अस्पताल।

मार्केट एसोसिएशन:

पहला- धोबी बाजार एसोसिएशन

दूसरा कपड़ा मार्केट बठिंडा।

तीसरा मेडिकल मार्केट बठिंडा।

होटल:

पहला- कंफट इन

दूसरा- होटल मैलडी

तीसरा बाहिया हाईट

स्कूल:

पहला- शहीद सिपाही संदीप सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल परसराम नगर।

दूसरा- गुरू नानक देव पिब्लक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कमला नेहरू कालोनी।

तीसरा- गुडविल पिब्लक स्कूल।

Saturday, January 15, 2022

बठिंडा क्राइम : गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का हुआ मेडिकल, तीन ने मिलकर एक को पीटा

गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का हुआ मेडिकल, हाईकोर्ट ने किए थे आदेश
बीती 23 दिसंबर को सीआरपीएफ जवानों के साथ हुआ था झगड़ा, कोर्ट में कहा इस झगड़े में उसे भी लगी है चोटें


बठिंडा, 15 जनवरी (जसप्रीत): बीती 23 दिसंबर 2021 को केंद्रीय जेल बठिंडा में गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा और उसके साथियों की जेल की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जावानों के साथ हुई लड़ाई-झगड़े के मामले में शुक्रवार को गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा का सिविल अस्पताल बठिंडा से मेडिकल करवाया गया। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के आदेशों पर दिलप्रीत सिंह बाबा का यह मेडिकल करवाया गया है, चूकिं उसने कोर्ट में अर्जी देकर कहा था कि 23 दिसंबर को हुई उस लड़ाई में उसे भी चोटें लगी है, लेकिन जेल प्रशासन ने उसका इलाज नहीं करवाया। इसके बाद हाईकोर्ट के आदेशों पर शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सिविल अस्पताल बठिंडा में लाकर उसका मेडिकल करवाया गया।

गौरतलब है कि बीती 23 दिसंबर को जेल में बंद गैंगस्टरों व सीआरपीएफ के जवानों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद गैंगस्टरों ने सीआरपीएफ के जवानों पर लोहे की राड व तेजधार लोहे की पत्ती के साथ हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। तब पुलिस को दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया गया था कि जेल में गैंगस्टरों की सीआरपीएफ के जवानों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिनको जब सीआरपीएफ के जवानों ने रोका तो गुस्साए गैंगस्टर राजवीर सिंह, गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा व हवालाती कर्मजीत सिंह ने उनपर हमला कर दिया। इसके बाद जेल प्रशासन ने तीनों पर जेल मैनुअल एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया था। उनका कहना है कि जेल में गैंगस्टरों व सीआरपीएफ के जवानों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, इसकी जांच की जा रही है।
बता दें कि गैगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा गायक प्रमीश वर्मा पर गोली चलाने के मामले में जेल में बंद है। पुलिस ने इन्कांउटर के दौरान इसको गिरफ्तार कर लिया था और उस समय इसके एक गोली भी लगी थी। पहले वह नाभा जेल में बंद था,उसको कुछ माह पहले ही बठिंडा जेल में शिफ्ट किया गया था। वहीं गैंगस्टर राजबीर पर भी कई केस दर्ज हैं।

पैसे डबल करने का दिया झांसा
बैंक खाते खुलवाकर अपने फोन नंबर और ईमेल जोड़कर मारी ठग्गी, मामला दर्ज

चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों से ठगी करने वाले आहूजा ट्रेडिंग कंपनी माडल टाउन के संचालक का एक ओर कारनाम सामने आया है। कंपनी के संचालक ने आम लोगों को पैसे डबल करने का झांसा दिया और बाद में उनके बैंक खाते खुलवाकर उसमें अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी जोड़ दी। इसके बाद उक्त बैंक खातों में अपने पैसो का लेन-देन करना शुरू कर दिया। आरोपित ने एक नहीं बल्कि दर्जनों लोगों के बैंक खातों में अपना फोन नंबर और ईमेल आइडी जोड़ दी, ताकि उनके बैंक खातों में होने वाले लेन-देन की जानकारी सिर्फ उसके पास आई। ऐसा कर आरोपित ने लोगों के साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित संजीव कुमार निवासी शीश महल कालोनी बठिंडा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी होनी बाकी है।

थाना सिविल लाइन पुलिस को शिकायत देेकर कुलविंदर कौर पत्नी गुरमीत सिंह निवासी सुखपीर रोड बठिंडा ने बताया कि माडल टाउन बठिंडा में स्थित आहूजा ट्रेडिंग कंपनी के साथ वह जुड़ी थी। कंपनी का संचालक आरोपित संजीव कुमार फाइनेंस का काम करता है। उसने साल 2018 में उसका और उसके साथ कई ओर लोगों का विभिन्न बैंकों में उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाएं। इन बैंक खातों में आईडी प्रूफ उनके लगाएं गए, जबकि बैंक खातों में उनका मोबाइल नंबर अटैच करवाने की बजाएं आरोपित संजीव कुमार ने खुद अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी अटैच करवा दी। जिसका फायदा उठाकर आरोपित उनके बैंक खातों के जरिए अपने लाखों रुपये का लेन-देन किया। जिसकी जानकारी उन्हें बिल्कुल भी नहीं थी, चूकिं बैंक के जरिए भेजे जाने वाले मैसेज आदि आरोपित के फोन नंबर और ईमेल आईडी पर आ रहे थे। पीड़िता ने बताया कि आराेपित की तरफ से की जा रही इस धोखाधड़ी का पता उन्हें कुछ समय बाद ही पता चला। इसके बाद सभी लोगों ने मिलकर मामले की शिकायत पर एसएसपी बठिंडा को दी। पुलिस की ईओ विंग ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित पर संजीव कुमार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया।

बहू के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश के आरोपों के तहत ससुर पर केस दर्ज

शहर वासी एक व्यक्ति पर अपनी बहू के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश के आरोपों के तहत सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया है। पीड़िता ने इस संबंध में कुछ दिन पहले पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने उसके ससुर पर दुष्कर्म समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि 23 दिसंबर 2021 को वो अपने घर में अकेली थी। इस दौरान उसके ससुर किसी काम से उनके घर में आए और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे और दुषकर्म करने की कोशिश की जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो उसे जान से मारने की धमकियां दी गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आराेपी सुसर पर केस दर्ज करने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए रेड शुरू कर दी है।

मामा की शिकायत पर भांजे खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
नाना के जाली हस्ताक्षर कर कार अपने नाम करने का मामला

आदर्श नगर निवासी एक युवक ने अपने नाना के जाली हस्ताक्षर कर अपने मामा की स्विफ्ट कार अपने नाम पर करवा ली। पीड़ित व्यक्ति को जब इसकी जानकारी मिली, तो उसने मामले की शिकायत बठिंडा पुलिस के पास की। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पीड़ित मामा की शिकायत पर आरोपित भांजे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर रविंदरपाल सिंह निवासी श्री अमृतसर ने बताया कि आरोपित नवनीत सिंह निवासी आदर्श नगर बठिंडा उसका भांजा है। उसने अपने नाना और उसके पिता मलूक सिंह के जाली हस्ताक्षर करवाकर उसकी स्विफ्ट कार नंबर पीबी-03एन-8862 को अपने नाम पर करवा ली। जिसका पता उसे कुछ समय बाद चला। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

दड़ा सट्टा व शराब तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार

थाना कोतवाली पुलिस और नथाना पुलिस ने दड़ा सट्टा लगवाने और शराब तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों मामलों में पकड़े गए आरोपितों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया है। थाना कोतवाली के एएसआइ मनफूल सिंह के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली कि रेलवे रोड पर स्थित बंद फाटक वाली गली में एक व्यक्ति दड़ा सट्टा लगवाने का काम करता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर रेड कर आरोपित संजय कुमार निवासी नई बस्ती बठिंडा को दड़ा सट्टा लगवाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके पास से 600 रुपये की नकदी बरामद की गई। जिसके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
इसी तरह थाना नथाना पुलिस के एएसआइ सुरिंदरपाल सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव पूहला में रेड कर आरोपित गुरप्रीत सिंह निवासी गांव पूहला को आठ बोतल अवैध देसी शराब समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित अवैध शराब बनाने और उसकी तस्करी करने का काम करता है। पुलिस ने आरोपित पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जमानत पर रिहा कर दिया है।

हलकी तकरारबाज़ी पड़ी भारी
तीन ने मिलकर एक को पीटा, टेंपू तोडा; मामला दर्ज

गांव रामपुरा मंडी में मामूली तकरारबाजी को लेेकर तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट की और उसका टेंपू तोड़ दिया। थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आराेपित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर सुखजीत सिंह निवासी गांव कोटड़ा कौड़िया वाला ने बताया कि बीती 9 जनवरी को आरोपित रामू और दो अज्ञात लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसका टेंपू नंबर पीबी-03जी-9265 के साथ तोड़फोड़ की। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार कुछ दिन पहले उसका आरोपित रामू के साथ किसी बात को लेकर तकरारबाजी हुई थी, जिसकी रंजिश में उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Sunday, January 2, 2022

मित्तल ग्रुप की तरफ से उड़ीया कालोनी में 51 परिवारों को बनाकर दिए जा रहे हैं पक्के घर, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने नींव पत्थर रखकर प्रोजैक्ट की की शुरुआत

कुछ महीनों में ही मकान मुकम्मल करके सम्बन्धित परिवारों को सौंपे जाएंगे - मैनेजिंग डायरैक्टर राजिन्दर मित्तल
दो कमरों समेत रसोई और बाथरूम की सुविधा वाले हर एक मकान पर आएगी तीन लाख रुपए की लागत


बठिंडा, 2 जनवरी (जसप्रीत): मित्तल ग्रुप अधीन चलते द्वारका दास मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से बठिंडा शहर की उड़ीया कालोनी में रहते 51 परिवारों के लिए पक्के मकानों का निर्माण करवाया जा रहा है। जिस का नींव पत्थर रविवार को पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से रखा गया। इस मौके मित्तल ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर राजिन्दर मित्तल और जुआइंट ऐमडी कुशल मित्तल, सुनीता मित्तल के इलावा सीनियर कांग्रेसी नेता जैजीत सिंह जौहल, नगर निगम के मेयर रमन‌ गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार, डिप्टी मेयर हरमन्दर सिंह, निगम के कमिशनर बिकरमजीत सिंह शेरगिल्ल, प्लैनिंग बोर्ड के चेयरमैन राजन गर्ग, इंमपरूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल और कांग्रेस पार्टी के प्रधान अरुण वधावन समेत शहर के काऊंसलर और अन्य नेता भी मौजूद थे। समागम में एकत्रित हुए बड़ी संख्या में लोगों जिस में उड़ीया कालोनी के निवासी भी मौजूद थे को संबोधन करते मैनेजिंग डायरैक्टर राजिन्दर मित्तल ने बताया कि उन की माता वेद कुमारी मित्तल का स्वप्न है कि जब उन के पोते कुशल मित्तल का विवाह हो तो वह जरूरतमंद परिवारों के लिए पक्की छत का प्रबंध करे। उन के इस सपने को ही पूरा करते हुए पंजाब सरकार और नगर निगम की तरफ से मिले पूर्ण सहयोग के बाद उड़ीया कालोनी में 51 जरूरतमंद परिवारों के लिए पक्के मकानों को बिल्कुल मुफ़्त बनाकर दिया जा रहा हैं, हर मकान पर तीन लाख रुपए का खर्चा आयेगा और हर मकान में दो कमरों के इलावा रसोई और बाथरूम भी बनाकर दिया जा रहा है। उनके द्वारा इससे पहले बठिंडा स्थित एम्ज़ अस्पताल में मरीजों के साथ आते वारिसों के लिए एक शेल्टर होम बनाने की योजना भी है। इस मौके बोलते वित्त मंत्री पंजाब मनप्रीत सिंह बादल ने जहाँ इस बड़े समाज सेवीं कार्य के लिए पूरे मित्र परिवार का धन्यवाद किया और वहां ही एकत्रित लोगों को मित्तल परिवार की तरफ से समय समय पर किये जा रहे समाज सेवीं कामों सम्बन्धित भी जानकारी दी। इस मौके कांग्रेस पार्टी के ब्लाक प्रधान बलविन्दर सिंह, ब्लाक प्रधान हरविन्दर सिंह के इलावा बीसीऐल्ल इंडस्ट्री और मित्तल ग्रुप के साथ सम्बन्धित अलग अलग प्रोजेक्टों के उच्च अधिकारी भी मौजूद थे।

Saturday, January 1, 2022

श्रद्धा व उत्साह से 2022 का बठिंडावासियों ने किया स्वागत, लगाए लंगर व किए समाजसेवा के कार्य


बठिंडा, 1 जनवरी (जसप्रीत): साल 2022 के पहले दिन बठिंडा वासियों में बेहद उत्साह और खुशी देखी गई। नव वर्ष को अच्छा साल बनाने की इच्छा से लोगों की तरफ से सुबह के समय गुरुद्वारा साहिब, मंदिर व अन्य धार्मिक स्थानों में माथा टेक कर नए साल की खुशामदगी की गई और विश्व को कोरोना महामारी व उसके नए वेरिएंट ओमीक्रोन से राहत के साथ साथ पूरे देश की भलाई, विश्व शान्ति व आतंकवाद से बचाव की मनोकामना के साथ प्रार्थना की गई। इस के इलावा बहुत जगह पर समाजसेवी संस्थाओं और लोगों की तरफ से मिल कर बहुत प्रकार के लंगर लगाए गए व अन्य समाज सेवा के काम किए गए। इसके इलावा 31 दिसंबर की रात को साल के आखिरी दिन लोगों ने नाचते गाते हुए नए साल का स्वागत किया और जश्न मनाया।

धार्मिक स्थानों पर नतमस्तक हो साल के अच्छा रहने की करी प्रार्थना

स्थानीय गुरुद्वारा श्री किला मुबारक साहिब, गुरुद्वारा श्री हाजी रतन साहिब, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा


साहिब के इलावा अन्य जगह पर भी सुबह से ही श्र्धालु पहुँचने शुरू हो गए, जिन्होंने माथा टेक कर वहां पर लंगर परशाद भी छका। इसी तरह से स्थानीय वैष्णो मंदिर, हाथी वाला मंदिर, श्री अन्नपूर्णा मंदिर, श्री बाला जी मंदिर, एवं शिव मंदिर सहित समस्त मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थानों पर सुबह से ही लोग पहुँचने शुरू हो गए जिन्होंने श्रद्धापूर्वक अपने नव वर्ष की शुरुयात की। नए वर्ष के शुभ अवसर पर प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन राजन गर्ग प्रधान एमएसडी स्कूल की देख रेख में स्थानीय लार्ड रामा पब्लिक स्कूल के प्रागण में श्री रामायण जी का पाठ श्रद्धापूर्वक किया गया, इस मौके पूर्व मंत्री चिरंजी लाल गर्ग के इलावा स्कूल स्टाफ भी मौजूद था। इस मौके सभी ने माथा टेका और शुभकामना की कि आने वाला नया साल सभी के लिए खुशियां भरा हो।

साल के पहले दिन शहरवासियों ने लगाए लंगर


समाजसेवी संस्था श्री गणेश वेल्फेयर सोसाइटी बठिंडा द्रारा जरूरतमंद छोटे-छोटे बच्चो के साथ नया साल की खुशीयाँ बांटी गई। इस मैके संस्था प्रधान आशीष बांसल ने बताया कि संस्था द्रारा फुटपाथ पर रहने वाले छोटे-छोटे बच्चो के साथ केक काट कर नए साल की खुशियां बांटकर मन बहुत खुश हुआ। उन्होंने सभी से कहा कि मिलकर नया साल जरूरतमंद बच्चो के साथ मनाए। संस्था ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी गई। एक नूर वैलफेयर सोसायटी बठिंडा की तरफ से नये साल की ख़ुशी में एक विशाल लंगर और धार्मिक कार्यक्रम श्री अन्नपूर्णा मंदिर में करवाया गया जिस में बठिंडा नगर निगम मेयर रमन‌ गोयल व कांग्रेसी नेता संदीप गोयल विशेष तौर पर पहुंचे। इस मौके पर भजन गायिका भारती, रीटा, संतोस आर्य ने सुंदर भजन गायन किया। इस मौके पर राजकुमार, दीपक,आशीष, परमजीत गौरव, रमनदीप, गिरीश कुमार, सुरिन्दर सिंह, सन्दीप एडवोकेट आशु, परमजीत कौर सिद्धू ने सेवा निभाई। इसी प्रकार से श्री बालाजी फूड एंड जूस वालों की तरफ से गोल्ड डिग्गी पर ब्रेड पकोड़े और चाय का लंगर लगाया गया।

किए समाजसेवा के कार्य

मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जन सेवा को बेसहारा गरीब सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की


सहायता के लिए सहारा जन सेवा अध्यक्ष विजय गोयल को गगन लुभाना ने 11 हजार की राशि का सहयोग सहारा मुख्यालय पर पहुँच कर प्रदान करते हुए अपने नए साल की शुरुयात को ख़ास बनाया। शहीद जरनैल सिंह वैलफेयर सोसायटी बठिंडा के मैंबर इंद्रजीत ने डिलीवरी के दौरान दाखिल महिला मरीज़ के लिए ओ पोजिटिव रक्तदान करके नये साल को विशेष बनाया। इस मौके सोसायटी प्रधान अवतार सिंह गोगा भी मौजूद थे।  समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की तरफ से स्वर्गीय बनतराम मेहतास्वर्गीय ब्रिज लाल मेहता की याद मे जरूरतमंद लोगो की सहायता के लिए खोले गये राहत केंद्र के वर्ष पूरे होने एव नए वर्ष की ख़ुशी मे सदर बाजार मे मीठे चावलों का लंगर लगाया गया। इस मौके संस्था संस्थापक रमेश मेहता तथा बसंत भट्ट ,सुरेश गोयल मंगीविनोद बांसललवली बांसलराज कुमार जैनविक्कीराहुल ,सोनीशैंकीसुरिंदरशंकर जूस वाले आदि ने सहयोग दिया।

Friday, December 31, 2021

15 से 18 साल की उम्र वर्ग के कोरोना टीकाकरण के लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र पंजाब सरकार ने जारी की अडवाईजरी: डा तेजवंत सिंह ढिल्लों, सिवल सर्जन
कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए पूर्ण टीकाकरण और सावधानियां रखना ज़रूरी: सिवल सर्जन


बठिंडा, 31 दिसंबर (जसप्रीत): पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र पंजाब सरकार ने अडवाईज़री जारी की है। इस सम्बन्धित जानकारी देते डा तेजवंत सिंह ढिल्लों सिवल सर्जन ने बताया कि यह अडवाईज़री 15 जनवरी 2022 से पूरे पंजाब में लागू होगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना टीकाकरण की कोई भी ख़ुराक या दूसरी ख़ुराक नहीं लगाई, वह जरूर वेक्सीन लगवाएं तथा ज़्यादा सावधानियॉ रखे। पंजाब सरकार की तरफ से हिदायतें जारी की हैं कि जिन लोगों ने कोरोना टीकाकरण नहीं करवाया वह अपने घरों में ही रहे तथा उन लोगों के लिए किसी भी दफ़्तर, सरकारी और प्राईवेट बैंक (स्टाफ और आम लोग दोनों के लिए) पब्लिक स्थान, सिनेमा हाल, ज़िम्म, फिटनेस सैंटर, मार्केट, समागम, धार्मिक स्थान, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पार्क, सब्ज़ी मंडी, दाना मंडी में जाने की मनाही होगी। उन्होंने कहा अपनी कोरोना टीकाकरण स्थिति का पता करने के लिए आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करके किया जा सकता है और अपना कोरोना सम्बन्धित पहली या कम्पलीट टीकाकरण सम्बन्धित सर्टिफिकेट डाउनलोड भी किया जा सकता है। उन्होंने अपील की कि जिन लोगों के कोवाशीलड की पहली ख़ुराक लगवाए 84 दिन और कोवैकसीन को 28 दिन हो गए हैं, वह दूसरी ख़ुराक नज़दीक के टीकाकरण केंद्र से जल्दी लगवा ले। 

डा ढिल्लों ने ज़िला बठिंडा में कोरोना टीकाकरण की स्थिति सम्बन्धित जानकारी दी कि ज़िला बठिंडा में आज तक 994000 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, लगभग 678000 व्यक्तियों के पहली और 316000 व्यक्तियों के कोरोना टीकाकरण की दूसरी ख़ुराक लगाई जा चुकी है। जब कि ज़िला बठिंडा में लगभग 369000 लोगों के पहली ख़ुराक और लगभग 731000 लोगों के दूसरी ख़ुराक लगानी अभी बाकी है। उन्होंने जनता के चुने हुए नुमायंदों, धार्मिक संस्थायों के नुमायंदों और समाज सेवीं संस्थायों से अपील की कि जिले के सभी लोगों का कोरोना टीकाकरण करवाने के लिए सहयोग दे।

इसके साथ ही डा तेजवंत सिंह ढिल्लों सिवल सर्जन बठिंडा ने बताया कि भारत सरकार के सेहत मंत्रालय और पंजाब सरकार के दिशा निर्देश अनुसार 3 जनवरी से शुरू होने जा रहे 15 से 18 साल की उम्र वर्ग के कोरोना टीकाकरण के लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू की जा रही है। इस सम्बन्धित जानकारी देते  पूरे भारत में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना टीकाकरण शुरू किया जा रहा है, जिस की रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से शुरू हो रही है। इस मौके ज़िला मास मीडिया अफ़सर डा जगतार सिंह, विनोद खुराना, कुलवंंत सिंह उपस्थित थे।

सेहत विभाग ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव; वेक्सिनेशन की दोनों डोज़ लगवाने और अन्य को भी जागरूक करने के लिए किया प्रेरित


बठिंडा, 31 दिसंबर (जसप्रीत): सूचना और प्रसारन मंत्रालय भारत सरकार और क्षेत्रीय लोग संपर्क ब्यूरो नारनौल की तरफ से आज़ादी के अमृत महोत्सव और ज़िला प्रसाशन बठिंडा और सेहत विभाग के सहयोग के साथ एकीकृत संचार और आऊटरीच प्रोगराम सिवल सर्जन डा. तजवंत सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में जच्चा बच्चा अस्पताल बठिंडा में आयोजित किया गया, जिसमें उपमंडल मैजिस्ट्रेट कंवरजीत सिंह मान पी.सी.ऐस की तरफ से ख़ास तौर पर शिरकत की गई। इस मौके ज़िला टीकाकरन अफ़सर डा. मीनाक्षी सिंगला, डी.ऐम.सी. डा. रमनदीप सिंगला, असिस्टेंट डायरैक्टर यूथ सेवा कुलविन्दर सिंह और ज़िला मास मीडिया अफ़सर जगतार सिंह बराड़ उपस्थित थे। सिवल सर्जन बठिंडा डा.तेजवंत सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते बताया कि 18 साल से अधिक की उम्र के सभी व्यक्ति करोना से बचाव के लिए टीकाकरन की दोनों डोज़ ज़रूर लगवाले और समाज के दूसरे लोगों को भी जागरूक किया जाये। उन्होंने बताया कि उमीकरोन वेरीऐंट की तीसरी लहर पंजाब अंदर दस्तक दे चुकी है और इस से बचाव के लिए वेक्सिनेशन ज़रूरी है। ऐस.डी.ऐम बठिंडा कंवरजीत सिंह मान पी.सी.ऐस. की तरफ से अपने संदेश में कहा गया कि डाक्टरी पेशा एक नोबल काम है। कोविड काल दौरान सेहत विभाग की तरफ से पहली कतार में खड़ कर जंग लड़ी गई। मैडीकल और पैरा मैडीकल स्टाफ की तरफ से अपने परिवारों की परवाह किये बिना लोगों को सेहत सेवाओं मुहैया करवाई गई।

इस मौके सहायक डायरैक्टर कुलविन्दर सिंह ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए बच्चों को बताया कि हमें यह आज़ादी


बड़े ही संघर्ष के बाद मिली है, जिसे संभाल कर रखना नयी पीड़ाी की ज़िम्मेदारी है। फील्ड आउट रीच ब्यूरो सूचना और प्रसारन मंत्रालय भारत सरकार नारनौल के विभाग प्रवक्ता राजेश आरोड़ा ने बताया कि जितना ज़्यादा व्यक्ति वैकसीनेशन करवाएंगे, उतना ही कोरोना बीमारी फैलने की संभावना कम हो जायेगी। प्रोगराम दौरान गोल्डन आर्ट कोटकपूरा की नाटक टीम की तरफ से एक स्किट के द्वारा कोरोना के टीकाकरन बारे संदेश दिया गया। इस मौके बच्चों का क्विज प्रोगराम भी करवाया गया। इस मौके डिप्टी मास मीडिया अफ़सर कुलवंत सिंह, वाइस प्रिंसिपल जी.ऐन.ऐम. स्कूल सुरजीत कौर, प्रिंसिपल ए.ऐन.ऐम. स्कूल अनीता रानी उपस्थित थे।

Saturday, December 25, 2021

छटा पे - कमीशन लागू करवाने के लिए भूख हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी

बठिंडा और मानसा से स्कूलों के टीचर्ज, कर्मचारी और पैंशनर्स हुए शामिल


बठिंडा, 25 दिसंबर (जसप्रीत): बठिंडा और मानसा के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के टीचर्ज, कर्मचारी और पैंशनर्स की तरफ से छटे पे - कमीशन की रिपोर्ट लागू करवाने के लिए रोष के तौर पर गोल डिग्गी के नज़दीक धरना और भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा एवं सरकार ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की। ज़िला प्रधान श्रीकांत शर्मा ने बताया कि जब तक उनकी जायज माँगों को लागू नहीं किया जाता रोष प्रदर्शन और भूख हड़ताल लगातार जारी रहेगी। भूख हड़ताल में शामिल पैंशन प्राप्त करता पवन शास्त्री, कुलदीप सिंह, रामगोपाल, रवीन्द्र कुमार, चरनजीत कौर, अशोक कुमार, अमरचन्द हुए। ज़िला प्रधान ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के हलके मोरिंडा और आसपास गाँवों में स्टेट स्तर के धरने और जागो रैलियाँ निकालकर सरकार का पिट सियापा किया जा रहा है। यदि छटा पे - कमीशन लागू नहीं किया गया तो वित्त मंत्री के हलके बठिंडा में स्टेट स्तर की विशाल रैली निकाली जाएगी। पवन शास्त्री ने बताया कि यूनियन नेताओं के नेतृत्व में कई बार वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को अपना माँग पत्र दे चुके हैं परन्तु कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। यूनियन नेताओं ने बताया कि सरकार की स्टेट स्तर की यूनियन नेताओं के साथ सुखदायक माहौल में बातचीत चल रही है व जल्दी ही कोई ठोस फ़ैसला सामने आने की पूरी संभावना है तथा अगर उन की जायज माँगों की तरफ जल्दी ही ध्यान न दिया गया तो संघर्ष ओर तेज़ किया जायेगा। जिसका नुक्सान आने वाली मतदान में सरकार को भुगतना पड़ सकता है। धरने में ज़िला मानसा से शाहमुदीन ख़ान, राधे शाम, सुनीता रानी, इन्दु बाला, आलम राणा, कालू राम, नारायण बहादुर, गंगा सिंह, आदेश चंद शर्मा, संजीव कुमार, गुरतेज सिंह, प्रमोद कुमार भोळी देवी आदि शामिल हुए। ज़िला फाजिल्का से बिहारी लाल, अबोहर से बालकृष्ण गुप्ता, उषा मोदी, आशा मक्कड़, प्रवीण ग्रोवर, विमला देवी, सुनीता रानी, सुदेश बाला, भारती, कांता रानी, दमोदर दास शर्मा आदि धरने में शामिल हुए।

Friday, December 24, 2021

शुक्रवार का दिन बठिंडा में धरनों से भरपूर रहा, यूनिवर्सिटियों से लेकर सेहत कर्मचारी सड़कों पर आए; नारेबाजी करते हुए मांगों को उठाया

कम वेतन मिलने से परेशान यूनिवर्सिटियों के अध्यापकों का जारी हैं प्रदर्शन 
सेहत विभाग के कर्मचारियों ने किया अर्थी फूँक मुज़ाहरा

बठिंडा, 24 दिसंबर (जसप्रीत): मुलाज़िम वर्ग कम वेतन मिलने व अपनी अन्य मांगों को लेकर लगातार धरने प्रदर्शन कर रहा हैं, इसी के चलते शुक्रवार का दिन बठिंडा में धरनों से भरपूर रहा। यूनिवर्सिटियों से लेकर सेहत कर्मचारी सड़कों पर आए और उन्होंने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को उठाया। 

28 दिसंबर को सेहत कर्मचारी डायरैक्टर दफ़्तर चंडीगढ़ में करेंगे रोश मार्च


जुआइंट एक्शन समिति सेहत विभाग पंजाब के बुलावे पर अर्थी फूँक मुज़ाहरा किया गया, इस मौके समिति नेता गगनदीप सिंह और जगदीप सिंह विर्क ने बताया कि सेहत विभाग के मुलाजिमों की तरफ से कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन रात बिना छुट्टी काम किया गया। परन्तु पंजाब सरकार ने सेहत कामगारों को रेगुलर करने की बजाय उनके भत्तों में बड़ी कटौती की, जिस कारण सेहत विभाग में काम करने वाली सभी कैटागिरियाँ एक मंच पर इकट्ठे हो गई हैं और संघर्ष के रास्ते चल पड़ीं हैं। मुलाज़ीम नेता दर्शन सिंह और रुखसाना ने बताया कि अगर कच्चे कामगारों को पक्का नहीं किया जाता, भत्ते बहाल नहीं किये जाते, मुलाजिमों का प्रोबेशन पीरियड का बकाया नहीं दिया जाता तथा पे कमीशन व अन्य मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो पंजाब की कांग्रेस सरकार को विधान सभा मतदान में इस का नुक्सान झेलना पड़ेगा। इस मौके समिति नेता सुखमन्दर सिंह सिद्धू और संजीव कुमार ने बताया कि इन माँगों को मनवाने के लिए 27 दिसंबर को पूरे पंजाब में विधायकों को माँग पत्र दिए जाएंगे और 28 दिसंबर को डायरैटर दफ़्तर चंडीगढ़ में रोश धरना दिया जायेगा और धरने उपरांत मुख्य मंत्री पंजाब की कोठी की तरफ मार्च किया जायेगा।

एमआरएसपीटीयू के कच्चे अध्यापकों का धरना चौथे दिन भी रहा जारी

कम वेतन मिलने व अपनी अन्य मांगों के चलते पंजाब सरकार से नराज़ कर्मचारियों की तरफ से अपने प्रदर्शन


जारी रखे जा रहे हैं। उसी दौरान बठिंडा में महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टैकनिकल यूनिवर्सिटी (एमआरएसपीटीयू) के कच्चे अध्यापकों की तरफ से भी प्रदर्शन किया जा रहा हैं। विवि के कच्चे सहायक प्रोफैसरों और डीपीई ने यूनिवर्सिटी के बाहर बादल रोड पर अनिश्चित काल के लिए हड़ताल कर धरना लगाया हुआ है। इस मौके उपस्थित कच्चे अध्यापकों हरअमृतपाल सिंह, सुखदीप सिंह, मनदीप कौर व सुनीता कोतवाल ने बताया कि उनकी तनख़्वाह पंजाब की अन्य यूनिवर्सिटियों के मुकाबले बहुत कम है। उनका कहना है कि ड्यूटी तनदेही के साथ निभाने के बावजूद भी कम तनख़्वाह उनका शोषण है। कच्चे अध्यापकों ने माँग उठाई कि लम्बे समय से काम कर रहे कच्चे अध्यापकों को पक्का किया जाये और सब कच्चे अध्यापक /सहायक प्रफैसरों और डी.पी.ई. की तनख़्वाह बढ़ा के पक्के सहायक प्रफैसर के बराबर दी जाये। इस बारे माँग पत्र लम्बे समय से चरनजीत सिंह चन्नी, मुख्य मंत्री पंजाब, बठिंडा शहरी हलका के नुमायंदे व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, राणा गुरजीत सिंह, टैकनिकल ऐजूकेशन मंत्री, पंजाब और प्रमुख सचिव टैकनिकल ऐजूकेशन, पंजाब को दिया हुआ है, जबकि यूनिवर्सिटी प्रसासन और सरकारी नुमायंदों के साथ मीटिंग बेनतीजा रही हैं।

बठिंडा के पीएयू कैंपस के विज्ञानियों की तरफ से पंजाब सरकार ख़िलाफ़ धरना 30वें दिन भी रहा जारी


पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के खोज और पसार विज्ञानी पिछले तीन हफ़्तों से अपनी बुनियादी माँगों की पूर्ति के लिए लगातार हड़ताल और रोश मुजाहरे कर रहे हैं, जिससे पंजाब प्रांत के किसानों को मुहैया करवाया जाता कृषि साहित्य, भूमि परख, बीज और खेती ज्ञान -विज्ञान के साथ-साथ पेशे के साथ जुड़े खोज, पसार और शिक्षा कार्य बुरी तरह प्रभावित होंगे और इसका सीधा प्रभाव कृषि अर्थकारे पर पड़ेगा, जिस के लिए ज़िम्मेदार, सिर्फ़ पंजाब सरकार और इसका वित्त विभाग ही होगा। यह बातें डा अवतार सिंह ने बताते हुए कहा कि पंजाब फेडरेशन आफ यूनिवर्सिटी एंड कालजिज टीचर्ज आर्गेनाइजेशन के बुलावे पर पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी टीचर्ज एसोसिएशन के बैनर तले बठिंडा स्थित क्षेत्रीय खोज केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र और फार्म सलाहकार सेवा केंद्र के समूह विज्ञानियों की तरफ से मुकम्मल हड़ताल की जा रही है, जो आज 30वें दिन में दाखिल हो गया। इस मौके धरने को डा गुरजिन्दर सिंह रोमाना, डा ए. ऐस. संधू, डा करमजीत सिंह सेखों, डा. गोमती ग्रोवर, डा प्रितपाल सिंह, डा सर्वपिया सिंह और डा.चेतक बिशनोयी ने संबोधन किया।

सरकारी राजिंदरा कालेज में गेस्ट फेकल्टी अध्यापकों ने नई ज्वानिंग के विरुद्ध दिया धरना

स्थानीय सरकारी राजिंदरा कालेज में गेस्ट फेकल्टी अध्यापकों की तरफ से  प्रिंसिपल दफ्तर के आगे धरना देते


हुए नारेबाजी की गई। इस मौके मौजूद अध्यापक नेता नित्या शर्मा व कमलजीत सिंह ने बताया कि वो पिछले दो महीने से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें उनके द्वारा एक पक्का मोर्चा राज्य के शिक्षा मंत्री परगट सिंह के घर के आगे लगाया हुआ हैं। इसी के चलते पंजाब एन्ड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से उनके पक्ष को ध्यान में रखते हुए नई जुआइनिंग न करवाने के आदेश दिए गए हैं। उसके बावजूद उनके कालेज में आज दो विषयों के लिए नई ज्वानिंग करवाई जा रही हैं जो कि अदालत के आदेशों की अनदेखी हैं। गेस्ट फेकल्टी का कहना हैं कि वो अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन ऐसे ही जारी रखेंगे तथा अगर ज़रूरत पड़ती हैं तो वो अदालत तक भी पहुँच करेंगे।

Thursday, December 23, 2021

एमआरएसपीटीयू बठिंडा एवं पीएयू रिसर्च केंद्र के अध्यापकों व वैज्ञानिकों ने गुरूवार को जारी रखा प्रदर्शन

सरकार की नीतियों से परेशान यूनिवर्सिटी संकाय ने दिया धरना, सरकार विरुद्ध की नारेबाजी, भेजे मांग पत्र

बठिंडा, 23 दिसंबर (जसप्रीत): कम वेतन मिलने व अपनी अन्य मांगों के चलते पंजाब सरकार से नराज़ कर्मचारियों की तरफ से अपने प्रदर्शन जारी रखे जा रहे हैं। उसी दौरान बठिंडा में महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टैकनिकल यूनिवर्सिटी (एमआरएसपीटीयू), तथा बठिंडा स्थित पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के संकाय सदस्यों की तरफ से भी प्रदर्शन किए जा रहे हैं। एमआरएसपीटीयू अंदर काम करते कच्चे सहायक प्रोफैसरों और डीपीई ने संघरश शुरू करते यूनिवर्सिटी के बाहर बादल रोड पर अनिश्चित काल के लिए हड़ताल शुरू की है। इस मौके उपस्थित कच्चे अध्यापकों हरअमृतपाल सिंह, सुखदीप सिंह, मनदीप कौर व सुनीता कोतवाल ने बताया कि उनकी तनख़्वाह पंजाब की अन्य यूनिवर्सिटियों के मुकाबले बहुत कम है। उनका कहना है कि ड्यूटी तनदेही के साथ निभाने के बावजूद भी कम तनख़्वाह उनका शोषण है। कच्चे अध्यापकों ने माँग उठाई कि लम्बे समय से काम कर रहे कच्चे अध्यापकों को पक्का किया जाये और सब कच्चे अध्यापक /सहायक प्रफैसरों और डी.पी.ई. की तनख़्वाह बढ़ा के पक्के सहायक प्रफैसर के बराबर दी जाये। इस बारे माँग पत्र लम्बे समय से चरनजीत सिंह चन्नी, मुख्य मंत्री पंजाब, बठिंडा शहरी हलका के नुमायंदे व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, राणा गुरजीत सिंह, टैकनिकल ऐजूकेशन मंत्री, पंजाब और प्रमुख सचिव टैकनिकल ऐजूकेशन, पंजाब को दिया हुआ है, जबकि यूनिवर्सिटी प्रसासन और सरकारी नुमायंदों के साथ मीटिंग बेनतीजा रही हैं। 
लगातार हड़ताल और रोश मुजाहरे कर रहे हैं, जिससे पंजाब प्रांत के किसानों को मुहैया करवाया जाता कृषि साहित्य, भूमि परख, बीज और खेती ज्ञान -विज्ञान के साथ-साथ पेशे के साथ जुड़े खोज, पसार और शिक्षा कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। गौरतलब है कि पंजाब फेडरेशन आफ यूनिवर्सिटी एंड कालजिज टीचर्ज आर्गेनाइजेशन के बुलावे पर पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी टीचर्ज एसोसिएशन के बैनर तले बठिंडा स्थित क्षेत्रीय खोज केंद्र,
कृषि विज्ञान केंद्र और फार्म सलाहकार सेवा केंद्र के समूह विज्ञानियों की तरफ से मुकम्मल हड़ताल की जा रही है। यह प्रदर्शन और धरना पंजाब सरकार की तरफ से यूनिवर्सिटी और कालेज अध्यापकों के लिए तनख़्वाह स्केल यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमीशन की तरफ से निर्धारित तनख़्वाह सकेल से डीलिंक कर, नये भरती हो रहे विज्ञानियों के लिए सिर्फ़ प्राथमिक तनख़्वाह, नयी पैंशन सकीम और नव -नियुक्त विज्ञानियों को पिछले एक साल से तनख़्वाह देने से की जा रही टाल -मटोल के ख़िलाफ़ दिया जा रहा है। इस मौके धरने को प्रमुख विज्ञानी डा अवतार सिंह, डा गुरजिन्दर सिंह रोमाना, डा करमजीत सिंह सेखों, डा. गोमती ग्रोवर, डा प्रितपाल सिंह, डा सर्वपिया सिंह और डा.चेतक बिशनोयी ने संबोधन किया।

इसी प्रकार से एमआरएसपीटीयू के फैकल्टी व स्टाफ सदस्यों ने रुके हुए वेतन को जारी करने व छठे पे कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने संबंधी पंजाब के गवर्नर, पंजाब सरकार के मंत्रियों व अधिकारियों को पत्र भेजा है एवं उनके द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस में धरना भी लगाया गया। धरने में रविद्र कुमार, रजिदर सिंह, संजीव कुमार, रणजीत सिंह, नीरज कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से यूनिवर्सिटी कर्मचारियों को समय पर वेतन देने में असमर्थ हैं। यूनिवर्सिटी का रेगुलर स्टाफ, कांट्रेक्टर स्टाफ, कंसोलिडेटर्स स्टाफ व ठेकेदारी अधीन काम कर रहा स्टाफ आर्थिक परेशानी के दौर से गुजर रहा है। विद्यार्थियों के भविष्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि पंजाब की बाकी यूनिवर्सिटियों की तर्ज पर महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी बठिडा को भी वेतन व अन्य जरूरी खर्चों के लिए सालाना ग्रांट जारी की जाए।

पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के खोज और पसार विज्ञानी पिछले चार हफ़्तों से अपनी बुनियादी माँगों की पूर्ति के लि

Saturday, December 18, 2021

वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने 2 करोड़ की लागत के साथ तैयार हुए क्रिसचियन कम्युनिटी हाल का किया उदघाटन, मसीही भाईचारे के साथ किया वायदा निभाया


हाल में फ़रनीचर के लिए 5 लाख रुपए देने का किया ऐलान

बठिंडा, 18 दिसंबर (जसप्रीत): सूबा सरकार के फ़ैसले क्रिशचिन भाईचारे की आवाज़ से बिना अधूरी हैं। इन बातों का प्रगटावा पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने नगर निगम बठिंडा के सहयोग से ईसाई भाईचारे के लिए 1.5 एकड़ ज़मीन में 2 करोड़ रुपए की लागत के साथ तैयार हुए कम्युनिटी हाल का उद्घाटन करने उपरांत किया। इस मौके बादल ने कम्युनिटी हाल में फ़रनीचर के लिए 5 लाख रुपए देने का ऐलान भी किया। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने ईसाई भाईचारे को संबोधन करते कहा कि हर जरूरतमंद की मदद करना, बीमार की सार लेनी, दर्दमन्दों का दर्द बांटना ही हज़रत ईसा मसीह का मुख्य उद्देश्य था। इस मौके मंत्री बादल ने कहा कि ईसाई भाईचारे की लंबे समय से माँग थी कि उन के लिए किसी उपयुक्त जगह का प्रबंध किया जाये जहाँ ईसाई भाईचारा इकट्ठा हो कर अपनी, खुशियाँ सांझी कर सके। समागम दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि इस कम्युनिटी हाल का नींव पत्थर इसी साल 9 जनवरी 2021 को रखने मौके ईसाई भाईचारो के साथ किया वायदा एक साल से पहले कम्युनिटी हाल मुकम्मल करने का निभाया
गया। उनहोंने यह भी कहा कि सभी धर्मों के लोगों को साथ ले कर चलना कांग्रेस पार्टी की सोच है। इस मौके बादल ने आने वाला क्रिसमस का त्योहार ईसाई भाईचारे के साथ मनाने का वायदा किया और समूह भाईचारे को कम्युनिटी हाल की बधाई भी दी। इस मौके यूनायटड क्रिशचिन वैलफेयर एसोसिएशन और दि पास्टरज़ वैलफेयर एसोसिएशन एवं समूह ईसाई भाईचारे की तरफ से वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का विशेष तौर पर सम्मान किया गया। समागम दौरान नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन के.के. अग्रवाल, ज़िला योजना समिति के चेयरमैन राजन गर्ग, मोहन लाल झूम्बा, कमिशनर नगर निगम बिकरमजीत सिंह शेरगिल्ल, पवन मानी, पास्टर और ईसा मसीह भाईचारे के साथ सम्बन्धित लोग उपस्थित थे।

Thursday, December 16, 2021

घनी धुंद में लिपटा बठिंडा; तापमान पहुंचा 3.4 डिग्री, दिन भर ठिठुरते रहे लोग

आवाजाई की बढ़ी दिक्क्त, विभिन्न हादसों में 5 जख्मी


बठिंडा, 16 दिसंबर (जसप्रीत): गुरूवार को बठिंडा में शीट लहर ने प्रचंड रूप धारण करते हुए पूरे शहर को अपनी लपेट में ले लिया, जिसके चलते मौसम पूरा सर्द व धुंद, घने कोहरे से भरा रहा। मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार पहले से ही मौसम के ठंडा होने के क्यास लगाए जा रहे थे तथा सुबह से ही लोग ठंडे मौसम की शीत हवा में सभी लोग ठिठुरते रहे जिस कारण यहाँ लोगों को आने जाने में दिक्क्त हो रही थी उसके इलावा अपने काम करने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। इस सर्द लहर व धुंद के कारण दूध वालों से लेकर स्कूल जाने वाले बच्चे मुश्किल में थे। लोगों को अपने जरूरी कामों के लिए पहुँचने में भी देरी हो रही थी। सीटैट के इम्तिहान के लिए पहुँचने में देरी होने से उम्मीदवारों के लिए समस्या पैदा हो गई थी। कई जगह पर दर्दनाक हादसे भी इस धुंद के कारण हो गए जिसमें कुछ लोगों के जख्मी होने का समाचार है।

विजिबिलटी 7 मीटर तक कम पाई गई

मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को 3.4 डिग्री तक नीचे चला गया तथा इस दौरान दोपहर के समय कुछ समय के लिए सूर्य दिखा और अधिकतर तापमान 20.2 डिग्री तक पहुंचा पर ठंड का प्रकोप वैसे ही जारी रहा। ठंडे मौसम के दौरान छाई घनी धुंद के कारण आवाजाई बेहद प्रभावित रही क्यूंकि विजिबिलटी 7 मीटर तक कम पाई गई जबकि ग्रामीण क्षेत्र में खेतों के पास यह 3 से 4 मीटर तक भी कम थी। विभागीय जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ और दिनों में भी ठंड का कहर ऐसे ही जारी रहेगा व लोगों को अपनी सेहत का भी ख्याल रखना होगा।

विभिन्न जगह हुए 3 हादसों में 5 लोग जख्मी

इस ठंडे मौसन में छाई घनी धुंद के कारण बहुत जगह गाड़ियों के संतुलन खोने व सड़की हादसे होने का समाचार है।


बठिंडा डबवाली रोड पर गणपति इंक्लेव के पास एक तेज रफतार कार ने मोटसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी पहचान मनदीप सिंह पुत्र जसकरन सिंह 24 वर्ष वासी फूस मंडी के तौर पर हुई, जो एम्स अस्पताल से अपनी डयूटी पूरी कर अपने घर फूस मंडी जा रहा था। बठिंडा बादल रोड गांव जैसिंह वाला के पास दो कारों और एक मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। जिसमें एक कार के दो सवार व एक मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कार सवारों की पहचान राम कुमार पुत्र राजू 35 साल वासी फूलोमिठी, दर्शन सिंह पुत्र करतार फूलोमिठी व मोटरसाइकिल सवार कुलवंत सिंह पुत्र गुरजंट सिंह 45 वर्ष वासी गांव मियां के तौर पर हुई। लाल सिंह बस्ती की गली नंबर 33 के पास एक ट्रैक्टर ट्राली और बुलेट मोटरसाइकिल की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। जिसमें मोटसाइकिल चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल की पहचान गुरजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह आयु 30 वर्ष वासी नरूआना गांव के तौर पर हुई। इन हादसों में जख्मी हुए लोगों को सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य संदीप गिल व अन्य ने एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में दाखिल करवाया व उपचार करवाया।

Wednesday, December 15, 2021

टोल प्लाज़ा पर पुराने रेट की बहाली तक मोर्चे रहेंगे जारी, बैस्ट प्राईज़ भुचोमंडी, रिलायंस माल बठिंडा और रिलायंस पंप रामपुरा से मोर्चे समाप्त

चुनावी वायदों, नरमे के मुआवज़े, रोज़गार व अन्य मसले हल करवाने के लिए 17 दिसंबर को सूबा समिति की मीटिंग


बठिंडा, 15 दिसंबर (जसप्रीत): भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां ज़िला बठिंडा की तरफ से आज टोल प्लाज़ा लहरा बेगा और जीदा में विजेता जश्न और सवागती रैली की गई जिस में हज़ारों किसानों, मज़दूरों, महिलाओं और कर्मचारी वर्ग के लोगों ने पहुँच कर जश्न मनाए। स्टेज की कार्यवाही शुरू करने से पहले मोर्चे में शहीद हुए किसानों को दो मिनट का मौन धारन कर श्रद्धाँजलि देने के बाद पंडाल में उपस्थित लोगों पर फूलों की वर्षा की गई। जलसे को संबोधन करते सूबा सीनियर सह प्रधान झंडा सिंह जेठूके और ज़िला प्रधान शिंगारा सिंह मान ने सभी को बधाई देते इस संघर्ष से प्रेरणा लेने की बात कही। ज़िला सीनियर सह प्रधान मोठू सिंह कोटड़ा और बसंत सिंह कोठा गुरू तथा महिला संगठन की नेता परमजीत कौर पित्थो ने ऐतिहासिक संघर्ष की जीत की बधाई दी व बाकी रहती मांगे हल करवाने का न्योता दिया। ज़िला जनरल हरजिन्दर सिंह बग्घी ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे के फ़ैसले मुताबिक आज ज़िले में से बैस्ट प्राईज़ भुचोमंडी, रिलायंस माल बठिंडा और रिलायंस पंप रामपुरा से मोर्चे समाप्त कर दिए हैं। तथा जब तक टोल
प्लाज़ा पुराने रेट बहाल नहीं करते यह मोर्चे जारी रहेंगे। इस के इलावा पंजाब सरकार की तरफ से मतदान समय पर किये वायदे, नरमे के मुआवज़े, रोज़गार आदि के मसले हल करवाने के लिए 17 दिसंबर को सूबा समिति की तरफ से मीटिंग कर अगले एक्शन का ऐलान किया जायेगा। इस मौके मानसा में बेरोज़गार अध्यापकों पर अंधाधुन्ध लाठीचार्ज करने वाले डीऐसपी को बरख़ास्त कर पर्चा दर्ज करने की माँग की। आखिर में किसान संघर्ष के साथ सम्बन्धित गीतों के साथ पंडाल में भांगड़ा और गिद्दा डाल कर जश्न मनाया गया।

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Translate

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 21 Nov 2024

HOME PAGE