स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर निगम बठिंडा की तरफ से करवाएं गए स्वच्छता मुकाबलेछह कैटेगिरी के बीच करवाएं गए थे मुकाबलें, निगम के घोषित किए परिणाम, साििर्टफकेट देकर किया गया सम्मानित
बठिंडा, 16 जनवरी (जसप्रीत). स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगर निगम बठिंडा की तरफ से अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। पिछले साल 2021 में राज्य भर में तीसरा स्थान हासिल करने के बाद निगम अधिकारियों ने उन सभी खामियों को दूर करना शुरू कर दिया है, जिसके कारण उनके पिछले सर्वेक्षण में नंबर कटे थे। वहीं सर्वेक्षण के हर सवाल पर खर उतरने के लिए कड़ी मेहनत निगम अधिकारियों की तरफ से की जा रही है। फरवरी माह में सर्वेक्षण शुरू होने से पहले निगम ने अपने स्तर पर शहर की साफ-सफाई का जायजा लेने के लिए सर्वेक्षण प्रतियोगिता करवाई है। इसमें शहर के सरकारी दफ्तर, स्कूल, कालेज, होटल-रेस्टारेंट, अस्पताल, रिहायशी कालोनियों के अलावा मार्केट एसोसिएशन को शामिल किया गया था, ताकि पता चल सके वह कितने साफ और स्वच्छ है। विभिन्न कैटेगिरी में करवाएं गए इन मुकाबलों में निगम की टीम द्वारा विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल करने के बाद उन्हें फस्ट, सेकेंड और थर्ल्ड रैंक देकर सम्मानित किया गया। निगम की तरफ से घोषित परिणामों में सरकारी दफ्तरों में बठिंडा आयकर दफ्तर को सबसे साफ और स्वच्छ का खिताब मिला है, जबकि स्कूल केटेगिरी में परसराम नगर स्थित शहीद सिपाही संदीप सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को फर्स्ट प्राइज मिला है। इसके साथ रिहाशी कालोनी में ग्रीन सिटी, मार्केट एसोसिएशन में धोबी बाजार एसोसिएशन, होटल में कफर्न इन होटल व अस्पताल में मित्तल अस्पताल को फसर्ट प्राइज मिला है। इस मौके पर निगम दफ्तर में आयोजित एक समागम के दौरान निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर संदीप सिंह रोमाणा, डीसीएफए लखबीर त्रिखा, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर सतीश कुमार बंडरवाल, प्रोग्राम कोआर्डिनेटर एडवोकेट वंशिता पुरी, इंदरजीत कौर व दिलजीत सिंह बराड़ ने विभिन्न कैटेगिरी में विजेता रहने वालों को सबसे साफ होने का सर्टीफीकेट व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।बेस्ट रिहायाशी सोसायटी:
पहला- ग्रीन सिटी कालोनी
दूसरा- गणपति इनक्लेव।
तीसरा-होम लैंड इनक्लेव।
सरकारी दफ्तर:
पहला- आयकर दफ्तर
दूसरा- बीडीपीओ दफ्तर
तीसरा- मार्केट कमेटी
अस्पताल:
पहला- मित्तल अस्पताल बठिंडा।
दूसरा- बिडयाल अस्पताल
तीसरा- राधा कृष्ण आईज केयर अस्पताल।
मार्केट एसोसिएशन:
पहला- धोबी बाजार एसोसिएशन
दूसरा कपड़ा मार्केट बठिंडा।
तीसरा मेडिकल मार्केट बठिंडा।
होटल:
पहला- कंफट इन
दूसरा- होटल मैलडी
तीसरा बाहिया हाईट
स्कूल:
पहला- शहीद सिपाही संदीप सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल परसराम नगर।
दूसरा- गुरू नानक देव पिब्लक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कमला नेहरू कालोनी।
तीसरा- गुडविल पिब्लक स्कूल।
No comments:
Post a Comment