Saturday, December 26, 2020

पंजाब भर में छिपे हैं यूपी और बिहार के बच्चे बेचने वाले तस्कर, पलिस के हाथ लगे गैंग के सदस्यों के नाम व पते

 


जालंधर।
 बिहार से बच्चे लाकर पंजाब में बेचने के मामले में नया खुलासा हुआ है। बिहार में गिरफ्तार हुए मनु से बिहार पुलिस ने कई ऐसे नाम और उगलवा लिए हैं जो उसके साथ जुड़े हुए थे। उन सभी को पता था कि मनु और प्रवेश बिहार से बच्चों को नौकरी दिलवाने के बहाने पंजाब के अलग अलग शहरों में ले जाते थे और वहां पर उनको मोटी रकम लेकर बेच देते थे।

घरवाले नहीं जानते थे बच्चे कहां और किस हाल में हैं

हैरानी की बात है कि बच्चों के परिजनों को भी नहीं पता होता था कि बच्चे कहां और किस हाल में हैं। मन्नु और प्रवेश अपने अन्य साथियों के साथ बच्चों से काम करवाने वालों से पैसे ले लेते। कुछ पैसे बच्चों को देते, कुछ अपने अपने पास रखते और जो बच जाते वह बच्चों को परिजनों को सौंप देते थे। उनको यह नहीं बताते थे कि बच्चे कहां और क्या काम कर रहे हैं। बिहार पुलिस जल्द ही बच्चों के मामले में जालंधर पुलिस से संपर्क कर सकती है ताकि उन लोगों पर शिकंजा कसा जा सके जो प्रवेश और मन्नु के साथ बच्चों को सप्लाई करते थे।

सरगना प्रवेश की तलाश में जुटी जालंधर पुलिस

उधर, फरार चल रहे मुख्य आरोपित प्रवेश सदा की गिरफ्तारी के लिए थाना सदर की पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। अभी तक पुलिस को उसका सुराग नहीं मिला है। माना जा रहा है कि प्रवेश बिहार भाग गया है। उसके साले मनु के साथ जालंधर में रहने वाले कई साथियों से शुक्रवार को भी पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मनु और प्रवेश ने अभी तक कितने बच्चों को जालंधर में सप्लाई किया है और इस काम में उनका साथ किस किस ने दिया है। पुलिस उन सभी लोगों पर भी शिकंजा कस सकती है जिन्होंने मानव तस्करी में मनु और प्रवेश का साथ दिया है।

यह था मामला
बीते दिनों बिहार के खगड़िया के मोहन सदा ने बचपन बचाओ आंदोलन संस्था को शिकायत की थी कि उसके बेटे को प्रवेश सदा नाम के व्यक्ति ने जालंधर लाकर बेचा है। इस मामले में प्रवेश सदा के खिलाफ पर्चा दर्ज हो गया था। आरोपित ने पीड़ित को अपने किसी साथी से फोन करवा के उसका बेटा लौटाने की बात कही थी। कुछ दिन पहले, बचपन बचाओ आंदोलन संस्था की अगुआई में पुलिस ने गांव फोल्ड़ीवाल के पास एक फार्म हाउस में काम कर रहे 40 बच्चों को मुक्त करवाया था। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ था कि बच्चों को बिहार से लाकर जालंधर में बेचा गया था। अब तक की पुलिस जांच में सामने आया था कि प्रवेश बिहार से लाए बच्चों को अन्य शहरों में भी बेचता था। वह बच्चों को तंग कमरे में रखकर उन्हें यातनाएं भी देता था।

नगर निगम चुनाव की तिथि घोषित नहीं पर कांग्रेस ने सभी को मात दे जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट



-लिस्ट में जिला शहरी के पूर्व प्रधान अशोक प्रदान व जिला प्लानिंग बोर्ड चेयरमैन जगरुप गिल का नाम शामिल 

बठिंडा. नगर निगम चुनावों को लेकर अभी बेशक तिथि का एलान नहीं किया है लेकिन बठिंड़ा में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने दूसरे दलों से आगे निकलते उम्मीदवारों की पहले चरण की लिस्ट जारी कर दी। इस बाबत उन्होंने बठिंडा में आयोजित समागम में सात उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। इसमें पहले चरण की सूची में वार्ड नंबर 48 से जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन व पूर्व पार्षद जगरूप सिंह गिल, वार्ड नंबर 37 से पूर्व जिला शहरी प्रधान व पूर्व पार्षद अशोक कुमार प्रधान, वार्ड नंबर 36 से हरविंदर सिंह लड्डू, वार्ड नंबर 34 से जसबीर सिंह जस्सा, वार्ड नंबर 49 से कमलेश रानी, वार्ड नंबर 16 से बलराज सिंह सरा पक्का व वार्ड नंबर 35 से रमन गोयल शामिल है। 



जारी लिस्ट में अधिकतर पूर्व पार्षद है लेकिन रमन गोयल नया चेहरा है। इस मौके वित्त मं6 मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पहले चरण में 50 वार्ड वाले नगर निगम में सात ऐसे उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है जो चुनाव जीतने में समर्थ है व उन्हें वार्ड के लोगों का समर्थन हासिल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शहर में नगर निगम चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है व इसमें पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी व नगर निगम में उनकी पार्टी का ही मेयर बनेगा। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने आज बठिंडा शहर का दौरा किया। उन जहाँ शहर के अलग अलग क्षेत्रों में मीटिंगों की वही शांत नगर,  गुरू गोबिन्द सिंह नगर,  मनोचा कालोनी,  गोपाल नगर,  भाई कालोनी,  अमरीक सिंह रोड और परसराम नगर में पहुंचकर लोगों के साथ तालमेल किया। शांत नगर के लोगों ने वित्त मंत्री को मुहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लाने और सड़कें बनाने की माँग की जिस को वित्त मंत्री ने तुरंत मंज़ूर करते आधिकारियों को यह काम पहल के आधार पर करन के आदेश दिए। इस मौके वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पूरे शहर में एलईडी लाईटों लग रही हैं। 



उन्होंने कहा कि शहर के अंदर जोर शोर के साथ विकास कार्य चल रहे हैं जबकि रहते विकास कामों को पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों का स्तर ऊँचा उठाने के लिए वह विशेष यत्न कर रहे हैं जिसके अंतर्गत स्कूलों को करोड़ों रुपए की ग्रांटें जारी की जा चुकीं हैं जिस के साथ विकास के काम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के अंदर विकास कामों के लिए ग्रांटें की कमी नहीं आने दी जायेगी। वित्त मंत्री ने इस मौके कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर निगम मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है उन कहा कि शहर अंदर करवाए गए विकास कामों के नाम और कांग्रेस पार्टी इन मतदान में शानदार जीत प्राप्त करेगी।

इस से पहले उन वार्ड नंबर 48 में जगरूप सिंह गिल, वार्ड नंबर 49 में कमलेश महरा, वार्ड नंबर 37 अशोक कुमार, वार्ड नंबर 34 में जसवीर सिंह जस्सा, वार्ड 35 में रॊमन‌गोयल w/oसन्दीप गोयल, वार्ड नंबर 36 में कांग्रेसी नेता हरविन्दर सिंह लड्डू का नेतृत्व नीचे हुई वर्करों की मीटिंग को भी संबोधन किया और वार्ड नंबर 16 में सीनियर कांग्रेसी नेता बलराज पक्का के नेतृत्व नीचे वर्कर मीटिंग में शामिल हुए।

इस के बाद वित्त मंत्री ने वकील भाईचारे की तरफ से करवाए समागम में हिस्सा लिया जिसमें लीगल सेल का गठन किया गया। इस मौके वित्त मंत्री की हाज़री में एडवोकेट सन्दीप बाघला को लीगल सेल का प्रधान,  सुखमन्दर सिंह संधू को सीनियर उपप्रधान, मोहित बांसल को उप प्रधान, वरिन्दर कुमार शर्मा जनरल सैक्ट्री, दलजीत शर्मा सैक्ट्री, शमिन्दर सिंह सोहल सैक्ट्री मीडिया, हरमन कोटफत्ता सैक्ट्री समेत बड़ी संख्या अधिकारियों की चयन की गई। इस मौके सत्तपाल शर्मा वाइस चेयरमैन लीगल सेल पंजाब, ज़िला कांग्रेस शहरी के प्रधान अरुण वधावन, चेयरमैन इम्परूवमैंट ट्रस्ट केके अग्रवाल, राजन गर्ग,  टहल सिंह संधू,  गुरइकबाल सिंह चहल वाइस चेयरमैन ज़िला परिषद, बठिंडा देहाती के इंचार्ज हरविन्दर सिंह लाडी उपस्थित थे।


कैप्टन सरकार के ईशारे पर हो रहे हैं भाजपा वर्करों व समागमों में हमले-अश्वनी शर्मा

 


-हमला करने वाले लोगों पर मामले दर्ज नहीं हुए तो भाजपा लड़ेगी लोकतंत्रिय तरीके से हर लड़ाई
-किसानों को प्रदर्शन करने का अधिकार पर भाजपा शांतिपूर्वक समागम भी नहीं कर सकती-शर्मा

बठिंडा. शुक्रवार को बठिंडा में आयोजित भाजपा के समागम में किसान संगठनों की तरफ से हमला करने व इसमें पुलिस की तरफ से किसी तरह की कानूनी कारर्वाई नहीं करने पर पंजाब भाजपा ने राज्य की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर हमला बोला है। इस बाबत पंजाब के प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा शनिवार को बठिंडा पहुंचे व वर्करों के साथ बैठक करने के साथ घटित घटना की पूरी जानकारी ली। प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा ने आरोप लगाया कि पंजाब में किसान आंदोलन की आड़ में असामाजिक तत्व माहौल खराब कर रहे हैं व कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार राज्य का अमन व शांति का का माहौल बरकरार रखने में पूरी तरह से नाकाम हो रही है। सोशल मीडिया में सरेआम खालिस्तान के नारे लग रहे हैं, हिंदु-सिख का मुद्दा बनाया जा रहा है लेकिन राज्य का कैप्टन इस पूरे मामले में चुप्पी साधकर बैठा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर अपनी मांगों को लेकर किसानों व दूसरे संगठनों को धरना प्रदर्शन का अधिकार है तो फिर भाजपा के समागमों को लेकर सरकार व प्रशासन पक्षपातपूर्व व्यवहार क्यों कर रहा है। हमे कहा जा रहा है कि वह बंद कमरों में बैठकर कार्यक्रम करे लेकिन लोकतंत्र में ऐसा किस किताब में लिखा है कि अमन शांति की बात करने वाले सार्वजनिक समागम नहीं कर सकते। उन्होंने बठिंडा प्रशासन व पुलिस की कारगुजारी पर भी सवाल उठाया व कहा कि प्रशासन शुक्रवार को आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में किसानों के रुप में दाखिल हुए शरारती तत्वों को पहचानने व रोकने में पूरी तरह से नाकाम रहा है।



उन्होंने इस पूरे मामले की जांच करवाने व आरोपी अफसरों, उपद्रवी लोगों पर केस दर्ज करने की मांग रखी। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते कहा कि पंजाब सरकार खासकर कैप्टन अमरिंदर सिंह फरवरी तक राज्य में निकाय चुनाव करवाने की तैयारी कर रहे हैं व इसी दौरान भाजपा को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। यह बात इस बात का संकेत है कि भाजपा की पैठ से कैप्टन सरकार व कांग्रेस बोखला गई है व अब किसानों के आंदोलन के नाम पर उन्हें डराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि भाजपा अपने वर्करों पर होने वाले हमलों व गैरकानूनी बंदिशों को किसी भी हालत में सहन नहीं करेगी व इसमें लोकतंत्रिय तरीके से किसी भी स्तर पर जाकर लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने पुलिस व जिला प्रशासन को कहा कि वह भाजपा की अमनशांति की कारगुजारी को कमजोरी नहीं समझे व इस बात को समझ ले कि वह अपने लोकतंत्रिय अधिकारों के लिए सड़कों में उतरने व लोकतंत्र की सभी प्रक्रियाओं को पालन करने से पीछे नहीं हटेगी।    



 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में हिंसक प्रदर्शन करने को लेकर पार्टी के पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा खासे नाराज दिखे। भाजपा प्रधान ने कहा कि पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही। वह इस मामले में चुप नहीं रहेंगे आज जहां जहां भी इस तरह की हिंसक झड़पें हुईं हैं वहां पर केस दर्ज करवाए जाएंगे। इसके अलावा इस मामले को लेकर पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर और डीजीपी दिनकर गुप्ता से भी मिलेंगे। अश्वनी शर्मा ने कहा कि क्या पंजाब में भाजपा के लिए कोई लोकतंत्र नहीं है। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान अपने धरने, प्रदर्शन, रैलियां जो चाहें करें। वे हमारे कार्यक्रमों के विरोध में धरने , प्रदर्शन भी करें, हमें कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन उन्हें हमारे कार्यक्रमों में तोड़ फोड़ करने का अधिकार किसने दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कल पुलिस मूकदर्शक बनी रही है, उससे साफ जाहिर होता कि इस तरह की गतिविधियों के पीछे सरकार को खुला समर्थन है। उन्होंने कहा कि किसी जगह पर जाकर हिंसक प्रदर्शन करने वाले किसान नहीं हो सकते हैं। इसमें प्रशासन की भूमिका की भी जांच की जानी चाहिए वही हमला करने वालों का जल्द पता लगाकर उन पर आपराधिक मामले दर्ज किए जाए। उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी की गई चेतावनी कि पंजाब में आतंकी हमले की योजना बना रहे हैं। भाजपा ने भी आशंका जताई थी कि किसान आंदोलन की आड़ में नक्सली संगठन व असमाजिक तत्व इसमें घुस चुके हैं। यह पंजाब के शांति व भाईचारे के माहौल को ख़राब करना चाहते हैं।



अश्वनी शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुआ जानलेवा हमला इस बात का साफ़ संकेत है कि यह लोग हताश व निराश हो चुके हैं और यह हिंसा पर उतारू हैं। इन्हें कैप्टन सरकार की पूरी शह है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार पंजाब का माहौल ख़राब कर अपना राजनीतिक मकसद हल करना चाहती है। उन्होंने कैप्टन सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि इस प्रकार की हिंसा से भाजपा को रोकना संभव नहीं है, पंजाब की जनता सब देख रही है तथा इसका हिसाब कैप्टन सरकार से लिया जाएगा। खेती बिलों पर अश्वनी शर्मा ने कहा कि भाजपा के खेती बिल किसानों के हितों के लिए लेकर आई है व इसमें पूरे देश के किसान खुश है लेकिन पंजाब में राजनीतिक दलों की तरफ से किसानों को गलत बाते बताकर गुमराह किया जा रहा है। किसानों ने कुछ आशंकाएं जताई जिसे हमले हल किया व लिखित में भी दिया। किसानों को बिलों पर जिद करने की बजाय सरकार से सकारात्मक बात करनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही किसानों व सरकार के बीच होने वाली बैठक में इस मुद्दे का हल निकाल लिया जाएगा।    



इससे पहले प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा के बठिंडा पहुंचने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने पूरे शहर को छावनी में तबदील कर दिया था वही प्रदेश प्रधान जिस रास्ते से निकलने वाले थे वहां सड़क के दोनों तरफ पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। पुराने किले के बैक साइड में भाजपा नेताओं से मिलने के लिए आए शर्मा की सुरक्षा को लेकर उक्त एरिया को भी पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया। अश्वनी शर्मा के आने को लेकर जिला पुलिस की ओर से विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी कर करीब 900 पुलिस कर्मी तैनात किए हैं। वहीं शर्मा का विरोध करने के लिए किसान भी मित्तल मॉल के बाहर धरने पर बैठे रहे। किसान नेता हरजिंदर सिंह ने बताया कि अलग-अलग जत्थेबंदियों के करीब 100 किसान वर्कर शर्मा का विरोध कर रहे हैं। इस मौके पर शहरी प्रधान विनोद कुमार बिंटा, प्रदेश सचिव आसुतोष तिवारी, युवा मोर्चा प्रधान संदीप अग्रवाल, प्रदेश भाजपा सचिव सुखपाल सिंह सरा, प्रदेश सह प्रवक्ता सुनील सिंगला भी हाजिर रहे।   


 

पंजाब :31 तक रिन्यू करा लें लाइसेंस-आरसी, नए साल में 5000 जुर्माना


 

कोरोना के चलते केंद्र और पंजाब सरकार ने 31 दिसंबर तक परिवहन नियमों में दी थी छूट, लेकिन अब होगी सख्ती

बठिंडा। अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र यानि आरसी की वैधता खत्म हो गई है और नए साल में अपनी गाड़ी लेकर बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो इससे पहले 31 दिसंबर 2020 तक ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को रिन्यू करवा लें। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो 31 दिसंबर के बाद से यानी नए साल में भारी-भरकम जुर्माना लग सकता है।

सरकार की ओर से जारी किए गए नियमों के मुताबिक, नए साल में अगर आपके वाहन के सभी डॉक्यूमेंट वैलिड नहीं हुए तो आपको 5 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। बता दें देशभर में फैली महामारी के चलते केंद्र सरकार ने परिवहन नियमों में छूट देते हुए डीएल और आरसी रिन्यू की डेडलाइन को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी थी।

31 दिसंबर तक नहीं होगी कोई कार्रवाई
परिवहन विभाग ने बताया था कि मार्च 2020 के बाद से अवैध हो चुके ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी और फिटनेस प्रमाण पत्र वाले वाहनों पर 31 दिसंबर 2020 तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। यानि जिन लोगों के ये दस्तावेज मार्च 2020 से एक्सपायर हो रहे थे, उनसे अभी चालान नहीं वसूला जा रहा था, लेकिन जनवरी 2021 से ऐसा नहीं होगा। परिवहन विभाग ने साफ-साफ कहा है कि अब न तो डेडलाइन बढ़ाई जाएगी और न ही चालान में छूट मिलेगी।

लाइसेंस नहीं रहने पर 5 हजार का जुर्माना
दोपहिया वाहन चलाते समय अगर आपके पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस नहीं या उसकी वैधता खत्म हो गई है तो 5 हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। वहीं कोरोना के चलते आरटीओ ऑफिस में अपॉइंटमेंट की लंबी लाइन है, जिसकी वजह से आपको अपॉइंटमेंट मिलने में परेशानी हो सकती है। यानी आपको कई दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है।

ये हैं लाइसेंस रिन्यू करवाने के स्टेप्स

परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in जाना होगा। “ड्राइविंग लाइसेंस-संबंधित सेवाओं” पर क्लिक करें इसके बाद “डीएल सेवाओं” पर क्लिक करना होगा यहां पर आपको अपना डीएल नंबर के साथ सभी जरूरी जानकारी देनी होगी। इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।

किसी नजदीकी आरटीओ कार्यालय जाकर स्लॉट बुक करने के लिए पेमेंट करना होगा। {आरटीओ कार्यालय में आपके बायोमेट्रिक डिटेल्स की जांच की जाएगी और आपके दस्तावेजों को वेरिफाई किया जाएगा। { इसके बाद आपका लाइसेंस रिन्यू हो जाएगा।

लुधियाना में जांच में खुलासा :10वीं पास महिला को डॉक्टर बता लिंग जांच कराने के लिए ग्राहक लाता था पीआरओ


 डाबा रोड पर भ्रूण जांच मामले में पकड़ी दाई ने किए खुलासे

लुधियाना। गुरु नानक नगर डाबा रोड में भ्रूण जांच मामले में पकड़ी गई महिला शोभा रानी से पूछताछ में कई खुलासे हो रहे हैं। महिला ने बीआरएस नगर स्थित निजी अस्पताल के पीआरओ रिंकल का भी नाम लिया है, जोकि फरार है। महिला खुद 10वीं पास है। मगर पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि पीआरओ ही उसे ग्राहक लाकर देता था और जांच करने से पहले मरीजों को शक न हो, इसके लिए वो उसे डॉक्टर बताता था। 4 महीनों से वह शोभा के संपर्क में था और अब तक 5 मरीजों की जांच की जा चुकी थी। हर जांच के 35 हजार रुपए लिए जाते थे, जो दोनों लोग आपस में आधे-आधे बांट लेते थे।

बताया जा रहा है कि वह 10 सालों से यही काम कर रहा है। लॉकडाउन खुलने के बाद लगातार 3 केस वो महिला के पास लेकर आया था। वहीं, मशीन भी रिंकल ने ही लाकर रखी थी। सब-इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि पीएनडीटी एक्ट (प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्नीक) एक्ट की धारा 3ए, 3बी, 5, 6, 23, 25 नियम 3ए (1)आईपीसी की धारा 420 और 120 के तहत एफआईआर रजिस्टर की गई है। वहीं, रिंकल की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि रिंकल किसी अन्य क्लीनिक में भी गर्भवतियों की जांच करवाता था। वहीं, ये व्यक्ति 1-2 साल से ज्यादा किसी भी अस्पताल में नहीं रहता था।

दाइयों से जुड़े जांच के केस लगातार आ रहे सामने, सभी पर नजर-


जिला परिवार भलाई अफसर डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार ने गैरकानूनी भ्रूण जांच सेंटरों को पकड़ने के लिए डिटेक्टिव एजेंसी हायर की है। इससे पहले जमालपुर में लिंग जांच करते हुए पकड़े गए बीएएमएस डॉक्टर के खिलाफ कोर्ट केस चल रहा है। प्रताप चौक इलाके में लिंग जांच करते लोग भी पकड़े जा चुके हैं। यहां से पहले मशीन बरामद नहीं हुई थी, लेकिन मशीन और नीलम नाम की दाई भी पुलिस ने पकड़ी है। वे लगातार पुलिस के साथ संपर्क में हैं।

डिटेक्टिव एजेंसी के साथ हम भी लगातार संपर्क में हैं। हमें किसी तरह की जानकारी मिलती है तो हम एजेंसी के साथ साझी करते हैं। लिंग जांच गैर-कानूनी है, इसके लिए हम मास मीडिया विंग के जरिए जागरुकता भी फैलाएंगे। ये देखने में आया है कि दाइयों, नर्सों द्वारा ही एेसे गैर-कानूनी काम किए जा रहे हैं। कई लोग जो इस तरह के गैरकानूनी काम कर रहे हैं, उन पर हमारी नजर है। इस तरह की रेड चलती रहेगी।

कोरोना अपडेट:ब्रिटेन से हाल ही में लौटे लोगों के करीबी होंगे 14 दिन आइसोलेट, वैक्सीनेशन मॉक ड्रिल को बनेंगे सात सेंटर


 यूके से आए 25 लोगों की करवाई जा रही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, 50 नए केस, 1 मौत

लुधियाना। ब्रिटेन में कोरोना का नया रूप सामने आने के बाद वहां से लौटे लोगों और उनके संपर्कों की स्क्रूटनी के लिए सेहत महकमे ने तैयारी कर ली है। लोगों और उनके संपर्कों को आइसोलेट करने के लिए अस्पताल और आइसोलेशन सेंटर तय कर लिए गए हैं। इन्हें 14 दिनों तक महकमा अंडर अॉब्जर्वेशन रखेगा। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि यूके से लौटे लोगों के करीबी, जो हाई रिस्क पर हैं, उन्हें अॉब्जर्वेशन में यूसीएचसी वर्धमान में रखा जाएगा। इनमें से जो पॉजिटिव आएंगे, उन्हें सिविल अस्पताल या उन निजी अस्पताल में जहां कोविड मरीजों का इलाज हो रहा है, वहां शिफ्ट किया जाएगा।

कम रिस्क वाले संपर्कों को इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन (होटल में) 7 दिनों के लिए रखा जाएगा। इसके बाद उनकी सैंपलिंग होगी, पॉजिटिव पाए जाने पर अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। निगेटिव आने पर घर में 7 दिनों तक रहना होगा। डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि लुधियाना में 25 लोग हैं, जो इंग्लैंड से आए हैं। इंग्लैंड से फ्लाइटें बंद होने के कारण ये दूसरे रूटों से पहुंच रहे हैं। उनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग हो रही है। 13 पॉजिटिव लोगों के संपर्कों की सूची हमारे पास है। वहीं, वैक्सीनेशन मॉक ड्रिल को सात सेंटर बनाए जाएंगे।

इधर, ब्रिटेन और रूस के लिए डाक सेवाएं पूरी तरह बंद

ब्रिटेन और रूस के लिए डाक सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। इसे लेकर मुख्य डाकघर में लोगों की जानकारी के लिए नोटिस लगा दिया गया है। शुक्रवार को मुख्य डाकघर में 3-4 लोग ब्रिटेन के लिए डाक बुक करवाने आए, इन्हें लौटा दिया गया। मुख्य डाकघर के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पोस्ट ऑफिस हरिमोहन ने बताया कि अगले आदेशों तक कोई भी डाक बुक नहीं की जाएगी। जानकारी के मुताबिक कोरोनाकाल से पहले रोज 5-6 आर्टिकल ब्रिटेन भेजे जाते थे। मगर अब ये संख्या कम होकर 3-4 रह गई थी। वहीं, रूस के लिए 4-6 महीनों में सिर्फ 1 या 2 आर्टिकल ही बुकिंग के लिए आए हैं।

जिले में मरीजों की संख्या लगातार हो रही कम-जिले में 50 नए संक्रमित पाए गए। इनमें से 43 मरीज लुधियाना और 7 बाहरी जिलों-राज्यों से संबंधित हैं। वहीं, जिले से संबंधित एक मरीज की मौत भी हुई। जबकि 47 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए। जिले में अब तक 24 हजार 558 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब जिले में 429 एक्टिव केस हैं। अस्पताल दाखिल होने वाले मरीजों की तादाद में भी गिरावट आई है। सिविल अस्पताल में अब सिर्फ 11, निजी अस्पतालों में 54 मरीज दाखिल हैं। होम आइसोलेशन में 322 मरीज हैं।

39 साल के पुरुष की मौत, 2 हेल्थ वर्कर संक्रमित: मंसूरां पक्खोवाल के 39 वर्षीय पुरुष की मौत हुई, जोकि पॉजिटिव आने के अलावा हाईपरटेंशन के मरीज थे। 31 रैपिड रिस्पांस टीमों ने 105 शकी मरीजों की स्क्रीनिंग की। इनमें से 75 को होम क्वारेंटाइन किया गया। 1648 एक्टिव होम क्वारेंटाइन केस हैं। पॉजिटिव मरीजों के संपर्क के 4, ओपीडी के 9, आईएलआई के 24 मरीज, 2 हेल्थ केयर वर्करों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही।

हर सेंटर में होंगे 5 मेडिकल अफसर, 25 लोग बुलाए जाएंगे-मॉक ड्रिल के लिए सिविल अस्पताल और डीएमसी को चुना गया है। सब डिवीजनल अस्पतालों में जगराओं, रायकोट, खन्ना और सीएचसी में माछीवाड़ा और पायल के गांव धनोट को चुना गया है। हर सेंटर में 3 रूम बनाए जाएंगे। हर सेंटर में 5 मेडिकल अफसर होंगे और ड्रिल के लिए 25 लोगों को बुलाया जाएगा।

पहला मेडिकल अफसर लिस्ट से नाम इत्यादि की जांच कर सेंटर में एंट्री देगा, दूसरा अफसर कोविन एप के जरिए सत्यता की जांच करेगा। तीसरा लाइन को मैनेज करेगा। चौथा अफसर वेक्सीनेटर होगा, जो इंजेक्शन लगाएगा। 5वां अफसर अॉब्जर्वेशन रूम में रहेगा, जो 30 मिनट तक वैक्सीनेशन लगवाने वाले को निगरानी में रखेगा। पहले दिन कोविन पोर्टल पर सारी रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन लगवाने वाले को टाइम

स्लॉट जारी किया जाएगा। दूसरे दिन वैक्सीन लगाने की ड्रिल होगी। वहीं, सेना, पुलिस, निगम और प्रशासन में कार्यरत फ्रंट लाइन वर्करों की भी सूची तैयार हो रही है। हेल्थ केयर वर्करों के बाद फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगेगी। वैक्सीनेशन के समय में सेंटर में एक समय में 5 ही लोगों की एंट्री होगी। करीब 30 हजार हेल्थ वर्करों की रजिस्ट्रेशन की गई है।

Bathinda-धुंध के कारण पीआरटीसी बस सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकराई, 14 यात्री हुए जख्मी

 


  • मानसा के गांव ख्याला कलां के नजदीक हुआ हादसा, 5 घायलाें की हालत गंभीर, रेफर

    बठिंडा। गत सुबह चंडीगढ़ से मानसा आ रही पीआरटीसी की एक बस गांव ख्याला कलां के नजदीक सड़क किनारे खड़े मिट्टी के भरे ट्राले से टकराने के चलते बस चालक समेत 14 यात्रियोंं के जख्मी हो गए। जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल मानसा में दाखिल करवाया गया है। पुलिस अनुसार ट्राले का टायर पंचर होने के कारण उसको सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था। ठुठियांवाली पुलिस चौकी ने इस पर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जख्मी सवारियों में बठिंडा, मानसा आदि क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। पीआरटीसी बस सुबह चंडीगढ़ से मानसा की ओर आ रही थी कि धुंध अधिक होने कारण सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकरा

    गई, जिसमें उसका अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। ड्राइवर समेत 14 व्यक्तियों को चोटें लगी, जिनमें अमनदीप कौर, नायब सिंह, मनप्रीत कौर, संदीप कौर, सर्वजीत कौर व सुखचैन सिंह को पटियाला व फरीदकोट अस्पतालों के लिए रैफर कर दिया गया है जबकि मनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, सुखविंद्र सिंह, दर्शन सिंह, गुरदीप सिंह, जसपाल सिंह, सुरिंद्र सिंह व जगदीप सिंह को सिविल अस्पताल मानसा दाखिल करवाकर

    उनका इलाज शुरु किया गया है। ठुठियांवाली पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई गुरतेज सिंह ने बताया कि खड़े ट्राले में बस लगने कारण यह घटना घटी। जख्मियों के बयान लिए जा रहे हैं और इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। किसी व्यक्ति द्वारा टायर पंचर होने कारण मिट्टी से भरे ट्राले को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। धुंध अधिक होने कारण चंडीगढ़ से मानसा आती पीआरटीसी की बस इस ट्राले से टकरा गई, जिसमें बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

रेलयात्री के लिए खुशखबरी! 31 जनवरी तक चलेंगी ये सभी स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

 


भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों का विस्तार किया है. रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों के परिचालन के समय को बढ़ाकर 31 दिसंबर से 31 जनवरी 2021 कर दिया गया है.

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए एक के बाद एक स्पेशल ट्रेन (Special trains) चला रहा है. कोरोना काल के बीच चल रही कोविड स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की तारीख नजदीक आते ही रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों का विस्तार किया है. रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों के परिचालन के समय को बढ़ाकर 31 दिसंबर से 31 जनवरी 21 कर दिया गया है.

इसके लिए रेलवे ने निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही समस्तीपुर रेलमंडल ने रक्सौल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है. यह ट्रेन 4 जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगी. रेलवे (Northern Railways) जल्‍द ही 24 स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है.

यहां देखे ट्रेनों की पूरी लिस्ट...



>> ट्रेन नंबर- 01033 (पुणे - दरभंगा कोविड स्पेशल ट्रेन): यह गाड़ी 06.01.2020 से 27.01.2021 तक हर बुधवार को पुणे से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी.
>> ट्रेन नंबर- 01034 (दरभंगा - पुणे कोविड स्पेशल ट्रेन): 08.01.2021 से 29.01.2021 तक हर शुक्रवार को दरभंगा से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.

>> ट्रेन नंबर- 08419 (पूरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन): 07.01.2021 से 28.01.2021 तक हर गुरुवार को पूरी से जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी.

>> ट्रेन नंबर- 08420 (जयनगर - पूरी स्पेशल ट्रेन): 09.01.2020 से 30.01.2021 तक हर शनिवार को जयनगर से पूरी के लिए प्रस्थान करेगी.

>> ट्रेन नंबर- 04185 (ग्वालियर - बरौनी स्पेशल ट्रेन): 01.01.21 से 31.01.2021 तक हर रविवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को ग्वालियर से बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी.

>> ट्रेन नंबर- 04186 (बरौनी - ग्वालियर स्पेशल ट्रेन): 02.01.21 से 01.02.2021 तक हर सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार तथा रविवार को बरौनी से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगी. अथार्त यह गाड़ी हर मंगलवार एवं शुक्रवार को बरौनी से रद्द रहेगी.

>> ट्रेन नंबर- 05547 (रक्सौल - एलटीटी एक्सप्रेस): यह गाड़ी दिनांक 04.01.2021 से 25.01.2021 तक हर सोमवार को रक्सौल (19.15 बजे) से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलेगी.

>> ट्रेन नंबर- 05548 (एलटीटी - रक्सौल एक्सप्रेस) : 06.01.21 से 27.01.2021 तक हर बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल (07.55 बजे) से रक्सौल बीच चलेगी.

सिर्फ आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करने की अनुमति
उपरोक्त सभी ट्रेनों में यात्रा के लिए यात्रियों को आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करने की अनुमति होगी. इसके साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में राज्य सरकार/केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा - निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा. रेल मंत्रालय ने कहा कि अभी तक की नीति के मुताबिक, फिलहाल सभी मेल एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेनें, फेस्टिवल स्‍पेशल और क्‍लोन स्‍पेशल ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों की तरह चलाई जा रही हैं. सिर्फ जोन रेलवे को अनारक्षित टिकट जारी करने की छूट दी गई है. इसके तहत कुछ जोन में सिर्फ सब-अर्बन (Sub-Urban Trains) और सीमित लोकल पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों को अनारक्षित टिकट जारी किए जाएंगे.
  • business news in hindi

Friday, December 25, 2020

ISI की बड़ी साजिश, पंजाब में आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियों ने केंद्र को भेजी रिपोर्ट


 अमृतसर।   पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ पंजाब मे आंतकी हमले की बड़ी साजिश रच रहा है। आइएसआदइ पंजाब के किसी भी हिस्से में किसी भी समय आतंकी हमला करवा सकती है।  भारतीय खुफिया एजेंसियों ने केंद्र सरकार को इस बारे में बुधवार को रिपोर्ट भेजी है।

बताया जा रहा है कि आतंकी हमले की साजिश के तहत खालिस्तानी माड्यूल के कुछ लोग सीमा पर पहुंचे हथियारों को ठिकाने लगाने की फिराक में हैं। हालांकि पुलिस और बीएसएफ के जवानों द्वारा लोपोके स्थित बीओपी (बार्डर आब्जर्विंग पोस्ट) राजाताल के पास पिछले कई दिनों से सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। इस बीच पुलिस द्वारा गुरदासपुर में बार 11 ग्रेनेड की खेप और राइफल, कारतूस बरामद किए जा चुके हैं।

लगातार ड्रोन से रैकी कर भारतीय क्षेत्र में गिराए जा रहे ग्रेनेड और राइफल

पिछले कुछ दिनों में पकड़े गए नशा और हथियारों के तस्करों से सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आइएसआइ ने जम्मू-कश्मीर में एक्टिव हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को खालिस्तानी माड्यूल के लोगों से तालमेल कर पंजाब में धमाके करने का टास्क दिया है। यह बताया जा रहा है कि इसके बारे में पता चलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेज दी। इसके बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने गश्त तेज कर दी है। ड्रोन द्वारा की जाने वाली रैकी को नाकाम बनाने के लिए लगातार रात के समय आकाश मार्ग पर नजर रखी जा रही है।

बीएसएफ ने सीमा पर बढ़ाई गश्त, पुलिस ने की जबरदस्त नाकाबंदी, लोपोके में सर्च आपरेशन जारी

यही नहीं पाकिस्तान के साथ लगती पंजाब सीमा 553 किलोमीटर पर लगी कंटीली तार पर भी लगातार चौकसी रखी जा रही है। ड्रोन के अलावा अन्य घुसपैठ को नाकाम करने के लिए बीएसएफ के अधिकारियों ने गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं।

उधर, सुरक्षा एजेंसियों ने पुलिस के साथ मिलकर सीमा पर रहने वाले तस्करों और पुराने आतंकियों को रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सीमा पार खेती करने जाने वाले कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। बता दें 18 नवंबर 2018 में सीमावर्ती गांव अदलीवाल के पास खालिस्तानी आतंकियों ने निरंकारी भवन पर ग्रनेड हमला कर दो लोगों की हत्या कर दी थी। 20 से ज्यादा लोग जख्मी भी हुए थे।

कब-कब क्या हुआ

- 22 दिसंबर गुरदासपुर के पास ड्रोन द्वारा किए 11 हैंड ग्रेनेड और भारी संख्या में कारतूस मिले।

-23 दिसंबर गुरदासपुर में एक टाइप की राइफल और भारी संख्या में कारतूस बरामद किए गए।

-19 दिसंबर को घरिंडा में सीमा पार करने की फिराक में बीएसएफ ने दो पाक घुसपैठिए मार गिराए। उनके कब्जे से दो एके-47, मैगनम राइफल, तीन मैगजीन और 90 कारतूस बरामद किए थे।

- 15 दिसंबर को घरिंडा पुलिस ने ड्रोन सहित दो युवकों को काबू किया था। आरोपितों ने ड्रोन से पाकिस्तान से हथियार मंगवाने थे।

- 16 सितंबर फताहपुर जेल में बंद चार हेरोइन तस्करों को काबू किया। आरोपितों के इशारे पर ड्रोन खरीदा गया था। पूछताछ में सामने आया था कि चारों आइएसआइ एजेंट चिश्ती के इशारे पर काम कर रहे हैं।

-29 नवंबर को को तीन बार ड्रोन ने भारतीय सरहद की रैकी की। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन ने हथियारों की खेप राजाताल में गिराई है। सर्च आज भी जारी है

बठिंडा में कोरोना पाजिटिव दो मरीजों की मौत


 

बठिडा : गुरु गोबिद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में एक कोरोना पाजिटिव युवक की मौत हो गई। मृतक तलवंडी साबो के गांव मलकाना का रहने वाला था, जिसकी उम्र करीब 32 साल थी। वह गत 13 दिसंबर को कोरोना पाजिटिव होने के कारण मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया था, लेकिन 24 दिसंबर की रात को उसकी मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा मिलने पर कोरोना पाजिटिव मृतक की लाश गांव मलकाना लाई गई। जहां सहारा जनसेवा की हेल्पलाइन टीम जग्गा सहारा मनी कर्ण, गौतम गोयल ने पीपीई किटे पहनकर परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान सहित शमशान भूमि में संस्कार कर दिया। वहीं गांव घडैली थाना रामपुरा सदर बठिडा निवासी 60 वर्षीय महिला की कोरोना के कारण मौत हो गई। उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उपचार के लिए सरकारी राजिदरा अस्पताल पटियाला में दाखिल करवाया गया था। जहां पर वीरवार को मौत हो गई।

वहीं दूसरी तरफ फरीदकोट मेडिकल कालेज की तरफ जारी की गई कोरोना रिपोर्ट में भगता भाईका में एक, भारत नगर रामपुरा में एक, अंबुजा सीमेंट फैक्टरी बठिडा में एक, एयरफोर्स भिसिआणा बठिडा में एक, रामा मंडी रिफाइनरी में एक, लेबर कालोनी रामा मंडी में एक, पीरखाना रोड रामा मंडी में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव मिली है, जबकि 32 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है।

सिविल सर्जन डाक्टर अमरीक सिंह संधू ने बताया कि जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 210 है। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9005 हो गया है, जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 7700 हो गई है। जबकि अलग-अलग टीमों द्वारा अब तक 121530 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिले की अलग-अलग सेहत संस्थाओं में स्थापित किए फ्लू कार्नर पर संदिग्ध मरीजों की सैंपलिग निरंतर जारी है। सचेत रहने की जरूरत है। बार-बार हाथ धोना, मास्क या कपड़े के साथ मुंह और नाक ढंक कर रखना और शारीरिक दूरी बना कर रखना समय की जरूरत है। सभी के सहयोग के साथ ही कोरोना और जीत प्राप्त की जा सकती है। किसी को खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत सेहत विभाग के साथ संपर्क करें, अगर किसी व्यक्ति में लक्षण दिखाई नहीं भी दे रहे तो भी वह शक दूर करने के लिए कोरोना सैंपल दे सकते हैं।

जिंदगी से हारा शख्स: लुधियाना में दुकानदार ने जहर खाकर की आत्महत्या; सुसाइड नोट में लिया फाइनेंसरों का नाम, 5 पर केस दर्ज



पंजाब के लुधियाना में एक दुकानदार ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। उसने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जो पुलिस को मिला है। सुसाइड नोट में मृतक ने फाइनेंसरों द्वारा ठगी किए जाने की बात की लिखी है। इस आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

SHO सुखदेव सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान गांव रणियां निवासी कुलदीप सिंह (43) के रूप में हुई। उसकी पत्नी सरबजीत कौर की शिकायत पर केस दर्ज किया। आरोपियों में शिमला पुरी के गुरु गोबिंद सिंह नगर निवासी नरिंदर कौर, पालम विहार निवासी हरजीत सिंह, रमेश कुमार, औलख फाइनेंस का मालिक लाडी औलख तथा उनके अज्ञात साथी शामिल हैं।

पुलिस को दी शिकायत में सरबजीत कौर ने बताया कि उसके पति की गिल गांव में फुटवियर की दो दुकानें हैं। दुकान के साथ ही उनका एक प्लॉट भी है। आरोपियों का उनके साथ अच्छा मेल था। इसका फायदा उठाकर उस प्लॉट के नाम पर दो लाख का लोन दिया, लेकिन हस्ताक्षर 6 लाख के लोन पर करवा लिए। अब वे पैसे लौटाने के लिए कुलदीप पर दबाव बना रहे थे।

सरबजीत ने बताया कि कुलदीप मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे। इसलिए उन्होंने जहर खाकर सुसाइड कर ली। लोगों ने उनका शव पड़ा देखकर पुलिस को और परिजनों को सूचित किया। SHO सुखदेव सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के दे दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापा मारा जा रहा है। मृतक अपने पीछे पत्नी और 17 साल का बेटा लवप्रीत सिंह छोड़ गया है।

Bathinda-संदिग्ध परिस्थितियों में 11 माह के बच्चे की मौत, बच्चे की मां ने लगाया आरोप बेटे की गई हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच



बठिंडा. शहर में शुक्रवार को 11 माह के एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक बच्चे की मां का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या की गई। महिला का आरोप है कि वह आरकेस्ट्रा ग्रुप में काम करती है, जबकि उसका पति किसी मामले में जेल बंद है, इसलिए जब भी वह प्रोग्राम में जाती थी, तो वह अपने बेटे को पड़ोस में रहते लोगों के पास छोड़कर जाती थी। गत बुधवार को भी वह अपने बच्चे को छोड़कर गई थी, लेकिन जब वह वीरवार को वापस आई, तो देखा कि उसके बच्चे की मौत हो चुकी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। पुलिस को शिकायत देकर नेहा शर्मा पत्नी संदीप शर्मा निवासी गुरु नानक पुरा मोहल्ला ने बताया कि गत बुधवार को उसका सभ्याचारक प्रोग्राम होने के कारण वह अपने 11 माह के बेटे खुशदीप शर्मा को पड़ोस में रहते दंपति के पास छोड़कर गई थी। वीरवार जब वह सुबह वापस आई, तो उसका बेटा पड़ोसियों के घर में झूले में बुसेध हालत में पड़ा हुआ था, जबकि उसका शरीर पर जख्म व जलने के निशाने थे। जिसके बाद उसने बच्चे को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। बच्चे की मां नेहा ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या उसके पड़ोसियों ने ही की है। मामले के जांच अधिकार एएसआइ अमृतपाल सिंह ने अस्पताल पहुंच पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

 


Bathinda Crime-पशु व्यापारी बताकर ली 26 भैंसे पर बनती 26.65 लाख की राशि दिए बिना ही हुए फरार



बठिंडा. भैस के व्यापारी से जालसाजों ने 26 भैस खरीद पैसे बाद में देने की बात कर 26.65 लाख रुपए की ठगी मार ली। इसमें पुलिस ने साल 2019 में मारी गई ठगी के केस में दो लोगों के खिलाफ अब मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के पास गांव तुंगवाली निवासी करणदीप बांसल ने दी शिकायत में बताया कि वह कई सालों से भैंसों का व्यापार करता है। वह अपने गांव के नजदीकी गांवों व पशु मंडियों में भैंस खरीदता है और उन्हें आगे व्यापारी व डेयरी का काम करने वाले लोगों को बेचता है। वह कई बार भैंस नकद खरीदता था, तो कई बार उधार भी खरीदता था। जनवरी 2019 में आरोपित राजेश मलिक व वरिंदर सिंह उसके पास भैंस लेने के लिए आएं। वह पहले भी आसपास की मंडियों से पशु खरीद करने के लिए आते-जाते थे, जिसके चलते उसकी आरोपितों से जान पहचान होगी। 5 अगस्त 2019 को दोनों आरोपित उसके पास आएं और कहने लगे कि वह उन्हें भैंस दे और वह उसकी रकम बाद में दे देंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह उसके साथ लंबे समय से व्यापार करते आ रहे है, इसलिए वह उसके पैसे जल्द दे देगा। इस भरोसे के आधार पर उसने आरोपितों को कुल 26 भैंस बेची, जिसमें 12 भैंस उसने मंडी से खरीदकर दी, तो 14 भैंस उसने अलग-अलग व्यापारियों से खरीदकर आरोपितों को दी। जिनकी रकम 26.65 लाख रुपये बनती थी। भैंस लेने के बाद आरोपितों ने भरोसा दिया कि वह एक सप्ताह के बाद दोबारा उसके पास आएंगे और उसकी पूरी रकम उसे देकर चले जाएंगे। एक सप्ताह का समय बीतने के बाद जब उसने पैसे के लिए आरोपित वरिंदर कुमार से बातचीत हुई, तो उसने कहा कह वह उसके घर आकर उसके भाई दिलावर सिंह से पैसे लेकर चला जाएं। जब वह पैसे लेने के लिए आरोपित वरिंदर सिंह के घर पहुंचा और वहां पर उसका भाई दिलावर सिंह उसे मिला और उसने अपने पैसे मांगे, तो उसने देने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद वह आराेपित राजेश मलिक के घर पहुंचा, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो उसे पता चला कि उक्त लोग पहले भी कई लोगों से ठगी कर चुके है। उक्त लोगों ने एक सोची समझी साजिश के तहत उसके साथ 26.65 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति द्वारा दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित राजेश मलिक, राकेश मालिक, वरिंदर सिंह व दिलावर सिंह निवासी सोनीपत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 


उधारी चुकाने के लिए दिए चैक के बाउंस होने पर जालसाजी का केस दर्ज  

बठिंडा. जिले में एक व्यक्ति ने उधार पैसे की वापसी के लिए दिए चैक के आधार पर ठगी मारी। पुलिस को शिकायत देकर भुच्चो मंडी निवासी अमर सिंह ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ मिलकर फाइनेंस का काम करता है। आरोपित जसवीर सिंह निवासी गली नंबर 9 प्रताप नगर बठिंडा ने अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए उसे कुछ पैसे ब्याज पर लिए थे। आरोपित ने पैसे तय समय पर नहीं देने के कारण उसने 18 जून 2020 को उसे 2.74 लाख रुपये का एक चेक उसे दे दिया। जब उसने उक्त चेक कैश करवाने के लिए बैंक में लगाया, तो वह बाउंस हो गया। जिसके बाद उसने आरोपित जसवीर सिंह के साथ संपर्क किया, तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद जब उन्होंने उक्त चेक संबंधी बैंक अधिकारियों से पूछताछ की, तो उन्होंने जानकारी देने से इंकार कर दिया।। पीड़ित ने बताया कि आरोपित ने जाली चेक बनाकर उसे दे दिया और उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित जसवीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ल कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


Bathinda-किसी दूसरे की गाड़ियों को गरंटी के तौर पर रखकर उधार लिए सात लाख, दर्ज किया जालसाजी का केस 


बठिंडा. थाना सिविल लाइन पुलिस को शिकायत देकर जुझार सिंह नगर निवासी बलजीत सिंह ने बताया कि वह फाइनेंस का काम करता है। साल 2019 में आरोपित अमित यादव निवासी सदर बाजार बठिंडा ने उसे अपनी जरूरत के लिए सात लाख रुपये उधार लिए थे। जिसकी गांरटी के तौर पर आरोपित ने अपनी चार गाड़ियां पीबी-11एक्यू-8261, पीबी-03एडब्लू-4952, यूपी-14ईटी-1523 व डीएल-1 जैड-5747 बतौर सिक्योरिटी उसके पास गिरीव रखी और उसके साथ अस्टाम पेपर पर लिखित में उसे सात लाख रुपये लेकर चला गया। लेकिन आरोपित ने तय समय पर उसके पैसे वापस नहीं किए। उसने कई बार आरोपित को संपर्क करने की कोशिश की और उसके पैसे वापस करने के लिए बोला, लेकिन वह टाल मटोल करता रहा। जब उसने आरोपित द्वारा उसके पास रखी गई गाड़ियों की जांच करवाई, तो पता चला कि उक्त गाड़ियां भी उसके नाम पर नहीं है। आरोपित ने एक सोची समझी साजिश के तहत उसके साथ सात लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने आरोपित अमित यादव पर केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

महिला से फोन झपटकर फरार होने वाले दो आरोपी नामजद एक गिरफ्तार

बठिडा. नई बस्ती से गणेशा बस्ती बठिंडा की तरफ जा रही एक महिला से फोन झपटकर भागने वाले दो युवकों पर पुलिस के केस दर्ज कर लिया है। उक्त युवकों में एक को पकड़कर लोगों मारपीट की थी व एक व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया था जबकि दूसरा भागने में सफल रहा था। सतिंदर कौर वासी बैकसाइड बस स्टेंड बठिंडा ने सिविल लाइन पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने भाई नरिंदर सिंह के साथ स्कूटी पर सवार होकर गणेशा बस्ती की तरफ जा रहे थे तो पीछे से अमरनाथ वासी शेरगढ़ बठिंडा अपने एक अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया व उसके हाथ में पकड़े फोन पर झपटा मारकर फरार होने लगा। इस दौरान झपटमारों में से एक युवक आगे एक कार से जा टकराया और गिर गया। उसे लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद पकड़े गए झपटमार के हाथ बांधकर उसकी डंडे से जमकर पिटाई की गई, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए झपटमार को अपनी हिरासत में लेकर उसे पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं फरार उसे दूसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। बताया जा रहा है कि युवक नशा करने के लिए झपटमार की वारदातों को अंजाम देते थे। अब तक उन्होंने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है, इसका पता पुलिस पूछताछ के बाद ही चलेगा। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए झपटमार युवक से पूछताछ की जा रही है। 


लापरवाही से वाहन चलाकर दो लोगों की मौत के लिए जिम्मेवार दो लोगों पर केस

बठिंडा. सड़क हादसों में लापरवाह वाहन चालकों की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। इसमें पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थर्मल पुलिस के पास रजिंदर सिंह वासी गुरुसर जिला फरीदकोट ने शिकायत दी कि गत दिवस उसका भाई सुखमंदर सिंह उम्र 47 साल अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर राधा स्वामी डेरा नजदीक गोनियाना रोड पर जा रहा था कि इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन चालक ने उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया इसमें कुछ समय बाद सुखमंदर सिंह की मौत हो गई। वही वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इसमें पुलिस मे आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सदर बठिंडा पुलिस के पास चमकौर सिंह वासी नाथपुरा जिला बठिंडा ने शिकायत दी कि गत दिवस मोदन सिंह व बलजीत सिंह वासी नाथपुरा अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी जरूरी काम से जा रहे थे कि बाबा फरीद कालेज दियोण के नजदीक एक अज्ञात पीकअप वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी इसमें बलजीत सिंह उम्र 53 साल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा मोदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में सदर बठिंडा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी की जानकारी नहीं लग सकी है। 

पैसों के लेनदेन में दुकान में घुसकर 8 लोगों ने की तोड़फोड़, केस दर्ज 

बठिंडा. पैसे के लेनदेन को लेकर दियालपुरा पुलिस के अधीन पड़ते भगता भाईका में 8 लोगों ने एक दुकान में दाखिल होकर जहां तोड़फोड़ की वही मालिक के साथ मारपीट की। दियालपुरा पुलिस के पास कृष्ण कुमार वासी भगताभाई का ने शिकायत दी कि उसका ऐंडी उर्फ मक्खन, सोनू व मनदीप सिंह वासी भगता भाईका के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में उक्त तीन लोगों ने पांच अन्य साथियों को साथ लेकर उसकी दुकान में धावा बोल दिया व वहां रखे साजों सामान के साथ तोड़फोड़ करने के साथ उसके साथ मारपीट की। उसके शोर मचाने व आसपास के दुकानदारों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में 8 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  

लाहन व भुक्की की तस्करी करने वाले चार लोगों को किया पुलिस ने नामजद, तीन गिरफ्तार 

बठिंडा. नशा तस्करी के चार मामलों में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फूल पुलिस के सहायक थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि विक्कर सिंह वासी गांव राइया से 40 लीटर लाहन बरामद की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। फूल पुलिस के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि कर्म सिंह वासी बुर्जगिल के यहां छापामारी के दौरान 40 लीटर लाहन मिली है जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। संगत पुलिस के सहायक थानेदार गुरमेल सिंह ने बताया कि गुरलाब सिंह वासी धुन्निके को मोटरसाइकिल पर सवार होकर जस्सी बागवाली के पास सात किलोग्राम भुक्की सहित गिरफ्तार किया गया है। संगत पुलिस के एसआई बलतेज सिंह ने बताया कि बलदेव सिंह वासी जैय सिंह वाला को गांव से 100 किलो लाहन सहित गिरफ्तार किया गया है। 


महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित कर साजों सामान हड़पने वाले दो लोगों पर केस 

बठिंडा. महिला थाना बठिंडा ने दहेज प्रताड़ना के दो मामलों में दो लोगों को नामजद किया है। इसमें महिलाओं ने दहेज का साजों सामान खुर्दबुर्द करने व मारपीट कर घर से निकालने के आरोप लगाए है। पहले मामले में परमजीत कौर वासी परसराम नगर बठिंडा ने शिकायत दी कि मनदीप सिंह वासी रुडीवाला तरनतारन जिला अमृतसर के साथ उसकी शादी हुई थी व शादी के बाद उसे दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगा व जब उन्होंने समर्थता नहीं होने की बात कही तो माता-पिता की तरफ से शादी में दिए गहने व घरेलु सामान हड़प कर उसे घर से निकाल दिया। इसी तरह दूसरे मामले में बेअंत कौर वासी सुच जिला बठिंडा ने बताया कि उसका विवाह कुलविंदर सिंह वासी गांव महिराज पत्तीकला जिला बठिंडा से हुई थी व शादी के बाद वह उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे व पहले दिया साजों सामान भी हड़प कर लिया। महिला थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 




खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE