डाबा रोड पर भ्रूण जांच मामले में पकड़ी दाई ने किए खुलासे
लुधियाना। गुरु नानक नगर डाबा रोड में भ्रूण जांच मामले में पकड़ी गई महिला शोभा रानी से पूछताछ में कई खुलासे हो रहे हैं। महिला ने बीआरएस नगर स्थित निजी अस्पताल के पीआरओ रिंकल का भी नाम लिया है, जोकि फरार है। महिला खुद 10वीं पास है। मगर पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि पीआरओ ही उसे ग्राहक लाकर देता था और जांच करने से पहले मरीजों को शक न हो, इसके लिए वो उसे डॉक्टर बताता था। 4 महीनों से वह शोभा के संपर्क में था और अब तक 5 मरीजों की जांच की जा चुकी थी। हर जांच के 35 हजार रुपए लिए जाते थे, जो दोनों लोग आपस में आधे-आधे बांट लेते थे।
बताया जा रहा है कि वह 10 सालों से यही काम कर रहा है। लॉकडाउन खुलने के बाद लगातार 3 केस वो महिला के पास लेकर आया था। वहीं, मशीन भी रिंकल ने ही लाकर रखी थी। सब-इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि पीएनडीटी एक्ट (प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्नीक) एक्ट की धारा 3ए, 3बी, 5, 6, 23, 25 नियम 3ए (1)आईपीसी की धारा 420 और 120 के तहत एफआईआर रजिस्टर की गई है। वहीं, रिंकल की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि रिंकल किसी अन्य क्लीनिक में भी गर्भवतियों की जांच करवाता था। वहीं, ये व्यक्ति 1-2 साल से ज्यादा किसी भी अस्पताल में नहीं रहता था।
दाइयों से जुड़े जांच के केस लगातार आ रहे सामने, सभी पर नजर-
जिला परिवार भलाई अफसर डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार ने गैरकानूनी भ्रूण जांच सेंटरों को पकड़ने के लिए डिटेक्टिव एजेंसी हायर की है। इससे पहले जमालपुर में लिंग जांच करते हुए पकड़े गए बीएएमएस डॉक्टर के खिलाफ कोर्ट केस चल रहा है। प्रताप चौक इलाके में लिंग जांच करते लोग भी पकड़े जा चुके हैं। यहां से पहले मशीन बरामद नहीं हुई थी, लेकिन मशीन और नीलम नाम की दाई भी पुलिस ने पकड़ी है। वे लगातार पुलिस के साथ संपर्क में हैं।
डिटेक्टिव एजेंसी के साथ हम भी लगातार संपर्क में हैं। हमें किसी तरह की जानकारी मिलती है तो हम एजेंसी के साथ साझी करते हैं। लिंग जांच गैर-कानूनी है, इसके लिए हम मास मीडिया विंग के जरिए जागरुकता भी फैलाएंगे। ये देखने में आया है कि दाइयों, नर्सों द्वारा ही एेसे गैर-कानूनी काम किए जा रहे हैं। कई लोग जो इस तरह के गैरकानूनी काम कर रहे हैं, उन पर हमारी नजर है। इस तरह की रेड चलती रहेगी।
No comments:
Post a Comment