-लिस्ट में जिला शहरी के पूर्व प्रधान अशोक प्रदान व जिला प्लानिंग बोर्ड चेयरमैन जगरुप गिल का नाम शामिल
बठिंडा. नगर निगम चुनावों को लेकर अभी बेशक तिथि का एलान नहीं किया है लेकिन बठिंड़ा में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने दूसरे दलों से आगे निकलते उम्मीदवारों की पहले चरण की लिस्ट जारी कर दी। इस बाबत उन्होंने बठिंडा में आयोजित समागम में सात उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। इसमें पहले चरण की सूची में वार्ड नंबर 48 से जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन व पूर्व पार्षद जगरूप सिंह गिल, वार्ड नंबर 37 से पूर्व जिला शहरी प्रधान व पूर्व पार्षद अशोक कुमार प्रधान, वार्ड नंबर 36 से हरविंदर सिंह लड्डू, वार्ड नंबर 34 से जसबीर सिंह जस्सा, वार्ड नंबर 49 से कमलेश रानी, वार्ड नंबर 16 से बलराज सिंह सरा पक्का व वार्ड नंबर 35 से रमन गोयल शामिल है।
जारी लिस्ट में अधिकतर पूर्व पार्षद है लेकिन रमन गोयल नया चेहरा है। इस मौके वित्त मं6 मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पहले चरण में 50 वार्ड वाले नगर निगम में सात ऐसे उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है जो चुनाव जीतने में समर्थ है व उन्हें वार्ड के लोगों का समर्थन हासिल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शहर में नगर निगम चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है व इसमें पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी व नगर निगम में उनकी पार्टी का ही मेयर बनेगा। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने आज बठिंडा शहर का दौरा किया। उन जहाँ शहर के अलग अलग क्षेत्रों में मीटिंगों की वही शांत नगर, गुरू गोबिन्द सिंह नगर, मनोचा कालोनी, गोपाल नगर, भाई कालोनी, अमरीक सिंह रोड और परसराम नगर में पहुंचकर लोगों के साथ तालमेल किया। शांत नगर के लोगों ने वित्त मंत्री को मुहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लाने और सड़कें बनाने की माँग की जिस को वित्त मंत्री ने तुरंत मंज़ूर करते आधिकारियों को यह काम पहल के आधार पर करन के आदेश दिए। इस मौके वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पूरे शहर में एलईडी लाईटों लग रही हैं।
उन्होंने कहा कि शहर के अंदर जोर शोर के साथ विकास कार्य चल रहे हैं जबकि रहते विकास कामों को पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों का स्तर ऊँचा उठाने के लिए वह विशेष यत्न कर रहे हैं जिसके अंतर्गत स्कूलों को करोड़ों रुपए की ग्रांटें जारी की जा चुकीं हैं जिस के साथ विकास के काम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के अंदर विकास कामों के लिए ग्रांटें की कमी नहीं आने दी जायेगी। वित्त मंत्री ने इस मौके कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर निगम मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है उन कहा कि शहर अंदर करवाए गए विकास कामों के नाम और कांग्रेस पार्टी इन मतदान में शानदार जीत प्राप्त करेगी।
इस से पहले उन वार्ड नंबर 48 में जगरूप सिंह गिल, वार्ड नंबर 49 में कमलेश महरा, वार्ड नंबर 37 अशोक कुमार, वार्ड नंबर 34 में जसवीर सिंह जस्सा, वार्ड 35 में रॊमनगोयल w/oसन्दीप गोयल, वार्ड नंबर 36 में कांग्रेसी नेता हरविन्दर सिंह लड्डू का नेतृत्व नीचे हुई वर्करों की मीटिंग को भी संबोधन किया और वार्ड नंबर 16 में सीनियर कांग्रेसी नेता बलराज पक्का के नेतृत्व नीचे वर्कर मीटिंग में शामिल हुए।
इस के बाद वित्त मंत्री ने वकील भाईचारे की तरफ से करवाए समागम में हिस्सा लिया जिसमें लीगल सेल का गठन किया गया। इस मौके वित्त मंत्री की हाज़री में एडवोकेट सन्दीप बाघला को लीगल सेल का प्रधान, सुखमन्दर सिंह संधू को सीनियर उपप्रधान, मोहित बांसल को उप प्रधान, वरिन्दर कुमार शर्मा जनरल सैक्ट्री, दलजीत शर्मा सैक्ट्री, शमिन्दर सिंह सोहल सैक्ट्री मीडिया, हरमन कोटफत्ता सैक्ट्री समेत बड़ी संख्या अधिकारियों की चयन की गई। इस मौके सत्तपाल शर्मा वाइस चेयरमैन लीगल सेल पंजाब, ज़िला कांग्रेस शहरी के प्रधान अरुण वधावन, चेयरमैन इम्परूवमैंट ट्रस्ट केके अग्रवाल, राजन गर्ग, टहल सिंह संधू, गुरइकबाल सिंह चहल वाइस चेयरमैन ज़िला परिषद, बठिंडा देहाती के इंचार्ज हरविन्दर सिंह लाडी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment