मानसा के गांव ख्याला कलां के नजदीक हुआ हादसा, 5 घायलाें की हालत गंभीर, रेफर
मानसा के गांव ख्याला कलां के नजदीक हुआ हादसा, 5 घायलाें की हालत गंभीर, रेफर
बठिंडा। गत सुबह चंडीगढ़ से मानसा आ रही पीआरटीसी की एक बस गांव ख्याला कलां के नजदीक सड़क किनारे खड़े मिट्टी के भरे ट्राले से टकराने के चलते बस चालक समेत 14 यात्रियोंं के जख्मी हो गए। जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल मानसा में दाखिल करवाया गया है। पुलिस अनुसार ट्राले का टायर पंचर होने के कारण उसको सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था। ठुठियांवाली पुलिस चौकी ने इस पर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जख्मी सवारियों में बठिंडा, मानसा आदि क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। पीआरटीसी बस सुबह चंडीगढ़ से मानसा की ओर आ रही थी कि धुंध अधिक होने कारण सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकरा
गई, जिसमें उसका अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। ड्राइवर समेत 14 व्यक्तियों को चोटें लगी, जिनमें अमनदीप कौर, नायब सिंह, मनप्रीत कौर, संदीप कौर, सर्वजीत कौर व सुखचैन सिंह को पटियाला व फरीदकोट अस्पतालों के लिए रैफर कर दिया गया है जबकि मनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, सुखविंद्र सिंह, दर्शन सिंह, गुरदीप सिंह, जसपाल सिंह, सुरिंद्र सिंह व जगदीप सिंह को सिविल अस्पताल मानसा दाखिल करवाकर
उनका इलाज शुरु किया गया है। ठुठियांवाली पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई गुरतेज सिंह ने बताया कि खड़े ट्राले में बस लगने कारण यह घटना घटी। जख्मियों के बयान लिए जा रहे हैं और इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। किसी व्यक्ति द्वारा टायर पंचर होने कारण मिट्टी से भरे ट्राले को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। धुंध अधिक होने कारण चंडीगढ़ से मानसा आती पीआरटीसी की बस इस ट्राले से टकरा गई, जिसमें बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
No comments:
Post a Comment