-एसएसपी को शिकायत देकर मामले में कारर्वाई करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने की रखी मांगबठिंडा. पिछले दिनों एसएएस नगर बठिंडा में दो व्यक्तियों की तरफ से एक व्यक्ति पर हाकियों व लाठियों से हमला कर बुरी तरह से घायल करने के मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस मामले में घायल व्यक्ति की तरफ से एसएसपी बठिंडा भुपिंदरजीत सिंह विर्क के पास लिखित शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है वही पुलिस से मामले में आरोपी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है। वही प्रभावित परिवार ने एक प्रेसवार्ता कर संबंधित थाने पर आरोपियों को बचाने की कोशिश के आरोप लगाए है। घायल राजेश कुमार वासी एसएएस नगर बठिंडा ने बताया कि 21 जनवरी 2021 को रात साढ़े नौ बजे के करीब आरोपी अजय अमन वासी गली नंबर दो हंस नगर बठिंडा व पिंका वासी नजदीक पैट्रोल पंप परसराम नगर ने उसे रोककर हाकी व लाठियों से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। इसमें मेरी दोनों बांजू तोड़ दी गई। इसके बाद उसके परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया जहां उसकी दोनों बाजू का आपरेशन किया गया। पहले पुलिस ने मामले में बयान दर्ज करने के बावजूद मामला दर्ज करने के इंकार कर दिया। वही जब उन्होंने मामला आला अधिकारियों के ध्यान में लाया तो घटना के 8 दिन बाद 29 जनवरी 2021 को पुलिस ने केस दर्ज किया लेकिन इसमें अभी भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है जबकि दोनों आरोपी सरेआम घूम रहे हैं। इस मामले में 28 फरवरी को पंचायत के सामने भी वहां तैनात पुलिस अधिकारियों ने आरोपी लोगों पर किसी तरह की कारर्वाई करने से इंकार कर दिया था। इस मामले में संबंधित थाने के अधिकारी व कर्मी दोनों आरोपियों को राजनीतिक दबाव में बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मामले में एक माह से अधिक समय बीतने पर भी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर रोष जताते आला अधिकारियों से मामले में संबंधित थाने के अधिकारियों से कारर्वाई करने करने के निर्देश देने व उसे इंसाफ दिलवाने की मांग की है।
फोटो- प्रभावित व्यक्ति इंसाफ नहीं मिलने पर मामले की जानकारी देता।
ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की माैत, केस दर्ज
बठिंडा. गांव लहरी में मोटरसाइकिल से अपने
घर लौट रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी।
हादसे में मोटरसाइकिल चालक की माैत हो गई। थाना तलवंडी साबो पुलिस ने मृतक व्यक्ति
के भाई के बयानों पर ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को शिकायत देकर गांव लहरी निवासी रूप सिंह ने बताया कि बीती 28 फरवरी को
उसका 38 वर्षीय भाई बसंत सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर वापस आ रहा था। जब
वह गांव लहरी लिंक रोड पर पहुंचा,
तो पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उसके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर
ट्राली चालक गांव नंगला निवासी बूटा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई
शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी होनी बाकी है।
मामूली तकरारबाजी में की मारपीट, दो पर केस
दर्ज
बठिंडा. गांव फूस मंडी में मामूली तकरारबाजी
के चलते दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट की और उसे घायल कर दिया। थाना
कैंट पुलिस ने डाक्टरी रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित
लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आरोपित
की गिरफ्तारी नहीं हाे सकी है। पुलिस को शिकायत देकर फूस मंडी वासी गगनदीप सिंह ने
बताया कि बीती 21 फरवरी को उसका गांव फूस मंडी के रहने वाले आरोपित शमशेर मोहम्मद
व बाबा दीप सिंह नगर निवासी मनोज कुमार के साथ किसी बात को लेकर मामूली तकरारबाजी
हुई थी। इसके बाद दोनों आरोपितों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर मौके
से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
घर पर झगड़ा कर चाकू से खुद की बाजू काटी
बठिंडा. संतपुरा रोड पर बंद रेलवे फाटक के
समीप रहने वाले एक युवक का मंगलवार को घर पर झगड़ा हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर
युवक ने अपनी खुद की बाजू चाकू से बुरी तरह काट ली। घटना की सूचना मिलते ही
समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्य राकेश जिंदल मौके पर पहुंचे तथा
घायल 28 वर्षीय बबलू पुत्र बब्बर लाल को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया और उसके
जख्मों पर टांके लगवाएं। फिलहाल अब युवक की हालत ठीक है और संस्था द्वारा मामले की
जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है।
बठिंडा जिले में विभिन्न थानों में नशा तस्करी के आरोप में 14 नामजद, 13 गिरफ्तार
बठिंडा. नशा तस्करी के खिलाफ चलाएं अभियान के तहत बीती सोमवार को बठिंडा पुलिस ने विभिन्न जगहों से 3300 नशीली गोलियां, 150 लीटर लाहन, 32 बोतल शराब, 3 किलो भुक्की व 3 ग्राम हेरोइन बरामद कर 14 लोगों के खिलाफ नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें 13 आरोपितों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार होने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। थाना कोतवाली के एएसआइ गुरमेल सिंह के मुताबिक बीती साेमवार को सीआइए स्टाफ के एसआइ अमृतपाल सिंह अपनी टीम के साथ मिनी सचिवालय रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान गर्ग बुक स्टोर के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा अमरीक सिंह रोड निवासी रवि वर्मा की शक के आधार पर तलाशी ली, तो उसके पास से तीन ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना कैनाल कालोनी के एसआइ सतपाल ने गुप्त सूचना के आधार पर मैहना बस्ती नजदीक शिव मंदिर के पास से कृष्णा कालोनी निवासी आरोपित महिंदरपाल सिंह को 600 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना नेहियांवाला के एएसआइ हरबंस सिंह ने गोनियाना खुर्द वासी आरोपित बलविंदर सिंह को 130 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना नेहियांवाला के एएसआइ हरबंस सिंह ने गश्त के दौरान गांव बुर्ज महिमा से गांव किल्ली निहाल सिंह वासी मंगा सिंह को 70 नशीली गोलियां समेत काबू किया। वहीं स्पेशल स्टाफ बठिंडा के एसआइ गुरिंदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर भुच्चो मंडी स्थित मोहन लाल जनता मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर आरोपित मोहन लाल को 500 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। आरोपित पर थाना नथाना में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं थाना सदर रामपुरा के एएसआइ बलजीत पाल ने नाकाबंदी के दाैरान गांव घडैला से मोटरसाइकिल सवार गांव पथो कलां निवासी अमरीक सिंह को 2000 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना संगत के एएसअाइ जसकरण सिंह ने गांव पथराला से गश्त के दौरान गांव महिमा सरजा निवासी नैब सिंह को तीन किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना तलवंडी साबाे के एएसआइ सुरजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव भागीवांदर में छापेमारी कर 100 लीटर लाहन बरामद कर आरोपित माहीनंगल निवासी रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना सिटी रामपुरा के एएसआइ दर्शन सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव पत्ती सोल महाराज में छापेमारी कर 50 लीटर लाहन बरामद की गई, जबकि आरोपित गोरा सिंह पहले से ही फरार हो गया था। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआइ चिमन लाल ने गश्त के दौरान गांव गुलाबगढ़ के अंडरब्रिज से गांव चोटिया पत्ती तुंगवाली निवासी गुरमीत सिंह को 9 बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना रामा के हवलदार इकबाल सिंह ने गांव बंगी निहाल सिंह वाला से 10 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गांव शेरगढ़ निवासी अजैब सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना रामा के हवलदार रणधीर सिंह ने गांव सेखू निवासी चंद सिंह को भी 10 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना संगत के एएसआइ चरणजीत सिंह ने गांव पथराला निवासी तरसेम सिंह कसो 12 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार किया।