केस-1- पत्नी को भड़काने के शक में महिला का सिर फोड़कर की हत्या,पड़ोसी पर मामला दर्ज --- गांव हररायपुर में हुई घटना, पुलिस आरोपित व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी
बठिंडा. बीती शनिवार को गांव हररायपुर में पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े को रोकने और उसे समझाने आई पड़ोसी महिला के सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या करने के मामले में थाना नेहियांवाला पुलिस ने पड़ोसी व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। आरोपित व्यक्ति को शक था कि मृतक महिला उसकी पत्नी को उसके खिलाफ भड़काती है, जिसके बाद उसकी पत्नी उसके साथ लड़ाई-झगड़ा करती है। बसंत पंचमी के दिन हुई लड़ाई की वजह भी वह उक्त मृतक महिला को मानता था। इसके चलते उसने ईंट मारकर उसका सिर फोड़ दी और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के बेटे सुखविंदर सिंह निवासी गांव हररायेपुर की शिकायत पर आरोपित भूपिंदर सिंह निवासी गांव हररायेपुर पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। आरोपित अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस को बयान देकर गांव हररायपुर निवासी सुखविंदर सिंह ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन शनिवार सुबह उनके पड़ोस में रहने वाले भूपिंदर सिंह अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहा था। इस दौरान उसकी मां परमजीत कौर उक्त दंपती को समझाने के लिए उनके घर गई थी। उसकी मां ने आरोपित भूपिंदर सिंह व उसकी पत्नी को झगड़ा न करने के लिए समझा, लेकिन उल्टा आरोपित उसकी मां से कहने लगा कि वो उनके झगड़े में न आए और चली जाए, लेकिन उसकी मां परमजीत कौर उनको समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने नहीं और एक दूसरे पर ईंट फेंकने लगे। इस बीच आरोपित भूपिंदर सिंह ने एक ईंट उठाकर उसकी मां परमजीत कौर के सिर पर मार दी, जिसे उसकी मां लहूलुहान होकर नीचे जमीन पर गिर गई। इसके बाद उसकी मां परमजीत कौर को परिवार वालों ने उसे पहले सरकारी अस्पताल गोनियाना मंडी में दाखिल करवाया, यहां से उसकी हालत सिरियस होने पर उसे पीजीआई के लिए रेफर कर दिया, लेकिन पीजीआई पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई। थाना नहियांवाला के एसएचओ अंग्रेज सिंह का कहना है कि मृतक के बेटे के बयानों पर आरोपित भूपिंदर सिंह पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे अनुसार आरोपित भूपिंदर सिंह को शक था कि मृतक परमजीत कौर उसकी पत्नी को भड़काती, जिसके चलते उसकी पत्नी छोटी-छोटी बातों को लेकर उसके साथ लड़ाई- झगड़ा करती है।फिलहाल आरोपित फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। आरोपित के पकड़े जने के बाद ही हत्या करने के सही कारणों का पता चल सकेगा।
केस-2-अवैध संबंधों के शक में पत्नी के सिर में लकड़ का खुलपाड़ मारकर की हत्या
-- पुलिस ने आरोपित पति को किया गिरफ्तार
बठिंडा.रामपुरा के कलगीधर कालोनी में किराये के मकान में रहते एक ग्रंथी ने अपनी ही पत्नी के सिर में लकड़ का खुलपाड़ मारके उसकी बेहरमी से हत्या कर दी। वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसके चलते उसका अपनी पत्नी के साथ पहले भी कई बार लड़ाई-झगड़ा हुआ था और पंचायती समझौता भी हुआ था, लेकिन वह लगातार अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। बीती रविवार को दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के सिर में लकड़ का खुलपाड़ मारकर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी और बाद में उसे हादसा करार देने की साजिश रची और अपने ससुराल वालों से कहा कि वह सीढ़ियो से गिरकर उसकी मौत हो गई, लेकिन जब परिजनों ने शक जाहिर करते हुए पुलिस को उनके बीच हुए लड़ाई-झगड़े की बात बताई, तो पुलिस ने आरोपित पति जसविंदर सिंह को अपनी हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने हत्या करने की बात कबूल ली। इसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के पिता महिंदर सिंह निवासी गांव डिख वाला मोहल्ला तलवंडी साबो के बयानों पर आरेपित पति जसविंदर सिंह निवासी बालियांवाली हाल आबाद कलगीधर कालोनी रामपुरा फूल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस को शिकायत देकर महिंदर सिंह ने बताया कि रविवार सुबह उसकी बेटी मृतका प्रीतम कौर उर्फ जसप्रीत कौर का उसकी पत्नी जोगिंदर कौर तलवंडी साबो के पास फोन आया था कि उसका अपने पति जसविंदर सिंह के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया है और वह उसे मिलने के लिए घर पर आ जाए। फोन पर बात होने के बाद काफी लेट हो गई और वह शाम करीब साढे चार बजे अपनी बेटी से मिलने के लिए उसके घर पर पहुंच गई। वह करीब एक घंटे तक दरवाजा खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खोला गया। इसके बाद आरोपित दामाद जसविंदर सिंह ने दरवाजा खोला तथा उन्हें कहा कि वह देरी से आई हैं, उनकी बेटी तो छत से गिरकर मर चुकी है। जब उसकी पत्नी ने घर के अंदर देखा तो कमरों व लाबी में खून फैला हुआ था जिसकी सूचना आसपास लाेगों को दी तथा बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जसविंदर सिंह को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मृतका के पति जसविंदर सिंह से पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने कत्ल की बात कबूली ली है। केस की जांच कर रहे थाना इंचार्ज विक्रमजीत सिंह ने कहा कि महिला के कत्ल के मामले में उसके पति जसविंदर सिंह गांव थम्मनगढ़ के गुरुद्वारा का मुखी भी है। उसे अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था, इसलिए उसने इस कत्ल को अंजाम दिया है। गौरतलब है कि मृतका के 14 व 12 साल के दो बेटे हैं जो अपने पिता के साथ दीवान में पियानो व तबला वादन करते हैं तथा घटना के समय वह घर में नहीं थे। मृतका की मां जोगिंदर कौर ने बताया कि जसविंदर सिंह सुबह ही धार्मिक समागम के नाम पर बच्चों को गुरुद्वारा साहिब में छोड़ आया तथा इसके बाद आकर उसने कथित तौर पर कत्ल को अंजाम दिया, क्योंकि कमरों व बरामदे में फैला खून कत्ल की तरफ इशारा कर रहा था। आरोपी ने बहुत बेरहमी से उनकी बेटी का कत्ल किया है। उन्होंने बताया कि पति व पत्नी में अकसर ही झगड़ा रहता था जिसमें कई पंचायतें भी हो चुकी थी।