बठिंडा, 8 फरवरी (पीकेएस न्यूज). पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के CM फेस सांसद भगवंत ने राहुल गांधी को घेरा है। मान ने कहा कि राहुल गांधी खुद अरबपति हैं। इसलिए 170 करोड़ की प्रॉपर्टी वाला चरणजीत चन्नी उन्हें गरीब लगता है। SC भाईचारे में गरीब वह होता है, जिसके घर चूल्हा नहीं जलता। आटा है लेकिन परात नहीं। उस गरीब ने कभी 50 हजार भी गिनकर नहीं देखे। बठिंडा में पत्रकारों से बातचीत में मान ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी चुनाव में बहुमत हासिल करेगी।
भगवंत मान मंगलवार को बठिंडा में आप के उम्मीदवार जगरूप सिंह गिल के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के साथ अकाली दल पर जमकर हमे बोंले व दावा किया कि पंजाब में आप की सरकार बनने जा रही है। पंजाब के लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट डालेंगे व कांग्रेस इन चुनावों में पूरी तरह से साफ हो जाएगी।
वही आप के उम्मीदवार जगरूप सिंह गिल ने मनप्रीत सिंह बादल पर निशाना साधते कहा कि पांच साल में कांग्रेस ने लोगों के हितों से खिलवाड़ किया व मनमाने फैसले लेकर शहर को नरक बना दिया। मनप्रीत बादल दावा कर रहे हैं कि उन्होंने शहर का विकास किया लेकिन सच्चाई यह है कि अपनों को लाभ देने के लिए जमकर भ्रष्टाचार हुआ व जो लोग उनके खिलाफ बोलते थे उन्हें कानून का भय दिखाकर चुप करवाने का काम किया गया। शहर के लोग इसी गुंडागर्दी से निजात पाना चाहते हैं व आप की सरकार पंजाब में बनाना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि बठिंडा में जिस तरह से उन्हें लोगों का प्यार मिल रहा है उससे उनकी जीत निश्चित है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने रविवार को चन्नी को पंजाब में कांग्रेस का सीएम चेहरा घोषित किया
राहुल गांधी ने रविवार को चन्नी को पंजाब में कांग्रेस का सीएम चेहरा घोषित किया। इसके बाद आप के सीम उम्मीदवार भगवंत मान लगातार हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो सीएम रहते अपने रिश्तेदार पर नजर न रख सका, वह पंजाब को क्या देखेगा
। भगवंत मान ने सीएम चरणजीत चन्नी के बयान पर भी चुटकी ली। मान ने कहा कि चन्नी की साली के बेटे के घर से 10 करोड़ मिले। इस पर चन्नी बोले कि उनसे रिश्तेदारों पर नजर नहीं रखी गई, गलती हो गई। सवाल यह है कि जो अपने रिश्तेदारों पर नजर नहीं रख सकता, वह पंजाब पर कैसे नजर रखेगा।
राहुल गांधी ने कहा था कि इस चुनाव में लोग गरीबी सीएम चरणजीत चन्नी का चेहरा देख वोट करेंगे। इस पर भगवंत मान ने कहा कि लोग इस बार अपने घर के बच्चों और बुजुर्गों का चेहरा देख मतदान करेंगे। वह देखेंगे कि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा कौन दे सकता है?। उनके बुजुर्गों का अच्छा इलाज कौन कर सकता है?।
मान ने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब को 5 साल में 2 करप्ट सीएम दिए। पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह, जिनके महल के दरवाजे साढ़े 4 साल तक लोगों के लिए नहीं खुले। दूसरे चरणजीत चन्नी, जिनके 111 दिन में ही बदली-पोस्टिंग के लिए करोड़ों लिए गए। ऐसे लोग पंजाब के बच्चों का भविष्य क्या देखेंगे।
No comments:
Post a Comment