बठिंडा (पीकेएस न्यूज)। बठिंडा शहरी क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के पक्ष मंे जयजीत सिंह जौहल के बेटे डा.आजम जौहल ने शहर में चुनाव प्रचार की कमान संभालते प्रचार शुरू कर रखा है। इस दौरान डोर-टू डोर जाकर लोगों से मनप्रीत बादल के लिए वोट मांग रहे हैं। इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयजीत सिंह जौहल, वित्तमंत्री बादल की पत्नी विनू बादल, बेटी रिया बादल व बेटा अर्जुन बादल भी चुनाव मैदान में प्रचार कर मनप्रीत बादल के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। विभिन्न वार्डों में बादल परिवार को भारी समर्थन मिल रहा है लोग उनकी भाषा शैली व व्यवहार के कायल हो रहे हैं। आजम जौहल ने कहा कि पांच साल पहले बठिंडा को विकास की डगर में लेकर जाने का वायदा मनप्रीत बादल ने किया था। इस वायदे को पूरा करते उन्होंने बठिंडा शहर को देश के प्रमुख शहरों की कतार में लाकर खड़ा किया। बठिंडा में सरकारी स्कूल माडल बने व यहां स्मार्ट क्लासों की व्यवस्था हुई, शहर में पुलों का जाल बिछा जिससे ट्रैफिक समस्या हल होगी। वही शहर के बाजारों का सौदर्यीकरण किया गया जिससे लोग अब बाजारों में जहां घूमने आते हैं वही मंदी में जा रहे बाजार को बल मिला व व्यापारी वर्ग खुश है। उन्होंने कहा कि बठिंडा के हर वार्ड में पार्कों को सवारा गया वही जोगर पार्क व रोजगार्डन की काया पलटी गई जिससे शहर अब चंडीगढ़ की तरह सुंदर लगने लगा है। उन्होंने वायदा कि कि शहर के लोगों से जो वायदे उनका परिवार कर रहा है उन्हें हर हालत में पूरा करवाया जाएगा। वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की सोच बठिंडा को विश्व स्तरीय शहरों की कैटागिरी में लाना है जिसके लिए वह लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने चुनावों में मनप्रीत बादल को भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की है।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
9 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें