बठिंडा, 7 फरवरी। भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस-संयुक्त अकाली दल गठबंधन के बठिंडा शहरी से उम्मीदवार राज नंबरदार द्वारा परिवार सहित किए जा रहे डोर टू डोर प्रचार में उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। नुक्कड़ बैठकों में आम जनता के विशाल एकत्र ने उनकी जीत को आसान कर दिया है। जगह जगह संबोधित करते हुए राज नंबरदार ने कहा कि नशों के सौदागरों को बठिंडा से भगाने के लिए उनके द्वारा वोटों की मांग की जा रही है तथा उनकी जीत के बाद वह नशों के सौदागरों को बठिंडा से भगा कर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त बठिंडा तथा रोजगार युक्त हर घर का उनका सपना है, जिसको वह जीत के बाद साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन द्वारा पंजाब में भी लोकहित की स्कीमों को लागू किया जाएगा, नौजवानों को डिग्री के बाद 4000 रूपए प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा, उच्च शिक्षा के लिए बिना गारंटी लोन मुहैया करवाया जाएगा, 5 एकड़ तक के किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा तथा बेजमीने मजदूरों और किसानों को शामलाट जगह खेती के लिए दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में डबल इंजन वाली सरकार बनेगी और इस सरकार में पंजाब को खुशहाल बनाने के लिए हर तरह के प्रयत्न किए जाएंगे। राज नंबरदार ने कहा कि अब तक बठिंडा से सिर्फ शरमाएदार ही जीते हैं, जिनका राजनीति में आने का मकसद ही व्यापार करना था, परंतु इस बार बठिंडा के साथ-साथ पंजाब भर से विधानसभा में राजनीति को समाज सेवा समझने वाले उम्मीदवार ही जीत कर जाएंगे और जनता ने अकाली दल, कांग्रेस तथा आप को हराने का पूरी तरह से मन बना लिया है। राज नंबरदार ने कहा कि वह बठिंडा को हर तरह की मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण करना चाहते हैं और इसके लिए बठिंडा निवासियों की एक एक वोट जरूरी है। इस दौरान उनके साथ भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस-संयुक्त अकाली दल के समस्त पदाधिकारी, वर्कर तथा इलाका निवासी उपस्थित थे।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
9 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें