Punjab Ka Sach Newsporten/ NewsPaper

Friday, July 23, 2010

एमसीबीटी प्रमाणपत्र को लेकर छात्रों ने किया रोष प्रदर्शन

-मांगे पूरी न करने पर दिया आंदोलन तेज करने की चेतावनी 
-शिक्षा विभाग पर छात्रों से भेदभाव करने का आरोप लगाया 
बठिंडा। आईटीआई छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर मानसा रोड स्थित आईटीआई चौक परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र परीक्षा प्रक्रिया में व्याप्त खामियों में सुधार करने की मांग कर रहे थे। छात्रों का कहना है कि आईटीआई छात्रों को दाखिला के दौरान एमसीबीटी प्रमाणपत्र जारी करने को कहा गया था लेकिन वर्तमान में एसबीटी प्रमाणपत्र दिया जा रहा है। इससे छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस भेदभाव को समाप्त करने व सभी छात्रों को एक समान एमसीबीटी प्रमाणपत्र दिया जाए। इन मांगों को लेकर छात्रों ने जिला प्रशासन को भी एक मांगपत्र दिया। इसमें उनकी मांगों को जल्द पूरा न करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
छात्र यूनियन के उपप्रधान गगनजीत सिंह ने बताया कि आईटीआई के किसी भी कोर्स को लेकर तकनीकि शिक्षा विभाग की तरफ से दो तरह के प्रमाणपत्र दिए जाते हैं। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर कोर्स की मान्यता के लिए एमसीबीटी व प्रदेश स्तर पर मान्यता के लिए एसबीटी प्रमाणपत्र दिया जाता है। इसके लिए कोर्स में दाखिला लेने से पहले छात्रों से बकायदा फार्म में लिखवाया जाता है। वर्तमान में संस्थान के अंदर डेढ़ सौ के करीब छात्र ऐसे हैं जिन्होंने एमसीबीटी प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया था लेकिन अब उन्हें जो प्रमाणपत्र दिए जा रहे हैं वह प्रदेश स्तर ही मान्य है जिससे छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्र नेता बलविंदर सिंह, कुलविंदर जोशी और सुमीत सिंह ने आरोप लगाया कि आईटीआई प्रबंधक शिक्षा में तय नियमों को ताक पर रखकर छात्रों से भेदभाव कर रहे हैं जिसे किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। इसमें जब स्थानीय प्रबंधकों से बात की जाती है तो वह इसमें राज्य तकनीकि शिक्षा विभाग से बात करने की बात कर पल्लू झांड लेते हैं जबकि छात्रों को किसी तरह का स्थायी हल नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने इसमें पेश आ रही परेशानी को तत्काल हल करने की मांग रखी है।

कनकवाल के पास मिले शव की पहचान हुई
-एक शव को दफनाया तो दो शवो का करवाया गया अंतिम संस्कार  
बठिंडा। चार दिन पहले कनकवाल गांव के खेतों में बरामद की गई एक लाश का पहचान शाहमुहम्मद वासी किशनगंज बिहार के तौर पर हुई है। मृतक बिहार से बठिंडा में लगी तेल रिफायनरी में काम करने के लिए आया था। उक्त व्यक्ति की मौत के पीछे क्या कारण रहे इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। वही मृतक तेल रिफायनरी से कनकवाल खेतों में कैसे पहुंचा इसे लेकर भी मामले की जांच की जा रही है। दूसरी तरफ सहारा जन सेवा ने मृतक के परिजनों को इस बाबत सूचित कर राजधानी क्लाथ हाऊस के अनीश अहमद के सहयोग से दफना दिया। इस अवसर पर मृतक के परिजनों के इलावा अनीश अहमद, अबदुल अली, मौलवी रमजान, सहारा जन सेवा के कार्यकर्ता अशोक गोयल, गुरविंदर बंटी, मनी वर्मा भी उपस्थित रहे। इसके इलावा सहारा जन सेवा ने दो अन्य लावारिस शवों का भी अंतिम संस्कार कर दिया। इसमें फुलोखेरी के पास खेतों से एक अज्ञात शव व रेलगाड़ी के नीचे कटे एक अज्ञात बुजुर्ग का शव शामिल है।


बेटे की याद में लगाया वाटर कूलर 
बठिंडा। एक साल पहले पानी की मोटर बंद करते हुए मौत का ग्रास बने सुखराज सिंह वासी कोटसमीर की याद में उसके पिता गुरदयाल सिंह ने सहारा जन सेवा को ठंडे पानी का वाटर कुलर दान दिया। यह वाटर कुलर सिविल अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड के बाहर लगाया गया है। इसका उद्घाटन गुरदयाल सिंह ने अपने करकमलों से किया। इसके लिए सहारा ने उक्त परिवार का धन्यवाद किया।          

वाहन चोर गिरोह का कहर अभी भी जारी, एक ओर कार चोरी

-छह के करीब गिरोह पकड़ने के बावजूद धंधे में विराम नहीं लगा
-लोगों को चकमा देने में माहिर है गिरोह के सरगना 
बठिंडा। कार चोर गिरोह का कहर आज भी जारी रहा। पिछले तीन साल से लोगों की नाक में दम करने वाले इस गिरोह के कई सदस्यो को पुलिस गिरफ्तार करने का दावा कर चुकी ह लेकिन इसके बावजूद महानगर में कारे व बडे़ वाहन चोरी होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में माल रोड़ पर स्थित अस्पताल के आगे खड़ी एक कार को कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। कोतवाली पुलिस ने कार मालिक के बयानों के आधार पर पहले की तरह अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में सुरिंद्र सिंह ने बताया कि वह नागपाल अस्पताल में दवाई लेने के लिये आया था। उसकी मारूति कार डीएल सी-६९२५ जो अस्पताल के बाहर खड़ी थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। पुलिस ने कार मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यहां बताना जरूरी है कि पिछले तीन साल में जिले भर में दो सौ के करीब ऐसे वाहनों की चोरी हो चुकी है। सामान्य तौर पर चोर दिन के समय सार्वजनिक स्थानों में अपना शिकार ढूढ़ने के इलावा रात के समय घरों के बाहर खडे़ वाहनों पर अपना हाथ साफ करने का काम करते हैं। इसमें गिरोह के सदस्य कार खड़ी करने वाले व्यक्ति पर पूरी नजर रखते है जिससे वह पकड़ में नहीं आते हैं। पुलिस पिछले चार माह में पांच चोर गिरोहों को पकड़ चुकी है, इसमें सभी नौजवान वर्ग से संबंधित लोग थे। जो कारों व कीमती वाहनों को चोरी कर उनके नंबर व कागजात बदल कर दूसरे राज्यों में कम दाम में बेचने का धंधा करते थे। इसमें ज्यादातर लोग ऐसे है जो रातों-रात अमीर होना चाहते हैं और नशे की पूर्ति करना चाहते हैं। एक गिरोह में छह से १५ लोग शामिल होते हैं, जो बठिंडा के इलावा दूसरे राज्यों से संबंधित लोगों का गुट होता है। फिलहाल गिरोह के गुर्गे तो पुलिस पकड़ लेती है लेकिन इनके सरगना अभी भी उनकी गिरफ्त से बाहर है जो एक गिरोह के पकडे़ जाने के तत्काल बाद दूसरा गिरोह तैयार कर लेते हैं। इसमें लोगों पर भी मनोविज्ञानिक ढंग से प्रहार किया जाता है। गिरोह के पकडे़ जाने पर लोग निश्चिंत हो जाते हैं व लापरवाही करने लगते हैं जिसका फायदा गिरोह के सदस्य आसानी से उठाते हैं।       
------------
फिर की असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थान की बेअदबी
-पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केञ्स दायर कर जांच शुरू की  
बठिंडा। अभी हाल में गुरुद्वारा साहिब में रुमाला की अपमान करने की घटना घटी थी कि बुधवार को  जिले के गांव जय सिंह वाला में दो व्यक्तियों ने पथराव करके गुरुद्वारा साहिब के दरबार साहिब के शीशे तोड़ दिये। आरोपियों ने ऐसा करके गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा को भंग किया व धार्मिक जगह का अपमान किया। संगत पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ धारा २९५ए,४२७ आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में गुरजंट सिंह ने बताया कि आरोपियों गुरबाज सिंह व बख्तौर सिंह निवासी जय सिंह वाला ने अपने घर से ईंट-पत्थर मारकर गुरुद्वारा साहिब के दरबार साहिब का शीशा तोड़ कर दिया। आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देकर गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा को भंग किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
----------------------------
नशे के लिए ले जा रही दवाई सहित गिरफ्तार
बठिंडा। सिटी रामपुरा पुलिस की ओर से नशीली दवाइयों सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। आरोपी के खिलाफ धारा २२,६१,८५ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव महराज में आरोपी जगतार सिंह नशीली दवाइयां लेकर जा रहा है। पुलिस ने मौके पर छापामारी कर आरोपी को काबू कर उसके पास से २० शीशियां रैसकफ, ३०० गोलियां मेमोलिट बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी नशे की दवाईयां आगे नौजवानों को मोटे दाम में बेचने का धंधा करता था। वह इसके लिए शिक्षा संस्थानों के नौजवानों के इलावा गली मुहल्ले में घूमने वाले लोगों तक उकत्त नशे की सप्लाई करने का धंधा कर रहा था। 
---------
पुलिस ने बरामद की २४ बोरी भुक्की, एक काबू
-दो लोग मौके से फरार होने में रहे सफल, जांच शुरू  
बठिंडा। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गांव सुरजीतपुरा में विभिन्न स्थानों में बेचने के लिए ले जा रही भुक्की की भारी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। ५० किलोग्राम की लगभग २४ बोरियों में १२ क्विंटल भुक्की व चूरा पोस्त रखा गया था जो आगे तस्करी किया जा रहा है।  पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को काबू किया है जब कि उसके दो अन्य साथी भागने में सफल हो गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ १५,६१,८५ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार एंटी नारकोटिक्स सैल के गुरदीप सिंह ने पुलिस टीम को साथ लेकर गांव सुरजीतपुरा में रेड कर एक ट्रक से २४ बोरियां भुक्की बरामद की। पुलिस ने मौके पर आरोपी सुरिंद्ररपाल को काबू कर लिया जब कि उसके दो अन्य साथी रंजीत सिंह व निक्का सिंह फरार बताये जा रहे हैं। बताया जाता है कि आरोपी उक्त भुक्की राजस्थान से लेकर आ रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा दयालपुरा पुलिस ने ही गांव की झुगियों के पास रेड के दौरान ४ बोरियां भुक्की सहित एक आरोपी जसवंत सिंह को काबू किया है। उसका साथी काला सिंह मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि उक्त गिरोह के साथ अन्य लोग भी हो सकते हैं जिसमें जांच पड़ताल के बाद ही भुक्की तस्करी का नेटवर्क चला रहे गिरोह के बारे में पुख्ता जानकारी हासिल हो सकेगी। 
-------------
धर्मशाला के बाहर खड़ा मोटरसाइकिल चोरी
बठिंडाः मौड़ मंडी की एक धर्मशाला के आगे खडे़ एक मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में जेतिंदर सिंह निवासी बठिंडा ने बताया कि उसका मोटरसाइकिल यामा आर-१५ पीबी०३ एफ-००७३ रंग काला स्थानीय गुरुद्वारा साहिब के नजदीक धर्मशाला के आगे खड़ा था। यहां से कोई अज्ञात व्यक्ति उसका मोटरसाइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
--------------------------
स्वयं को क्वालीफाइड डाक्टर बताकर दे रहा था दवाईयां
-सेहत विभाग के साथ पुलिस ने धर दबोचा, केस दायर  
बठिंडा। तलवंडी साबो पुलिस ने खुद को क्वालीफाइड डाक्टर बताकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक झोलाछाप डाक्टर को काबू किया है। उक्त झोलाछाप डाक्टर दवाईयों के नाम पर लोगों को नशे की दवाईयां बेचने का धंधा भी कर रहा था। आरोपी लोगों को जोडे़ के दर्द व अन्य गंभीर बीमारियों के सफल इलाज का दावा भी करता था। पुलिस ने आरोपी से भारी तादाद में नशीली दवाइयां भी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ४२०,१५ आईएमसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव सिगो के बस स्टैंड पर आरोपी राजविंदर सिंह निवासी सिरसा खुद को क्वालीफाइड डाक्टर बताकर भोले-भाले लोगों से धोखाधड़ी करता है। पुलिस ने मौके पर छापामारी कर आरोपी से ३०७० विभिन्न किस्म की नशीली दवाइयां, सिरिंज, एक स्टैथोस्कोप, एक थर्मामीटर, दो पट्टियां बरामद की। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


बरसाती पानी की निकासी नहीं हुई तो रोक दिया रेल का चक्का

-आभा एक्सप्रेस को डेढ़ घंटे तक रोके रखा २४२ नंबर फाटक के पास
-सौकड़ों यात्रियों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी
-दिल्ली मंडल से अनुमति हासिल कर पानी की निकासी शुरू करवाई  
बठिंडा। बरसाती पानी की निकासी न होने से परेशान लाईन पार क्षेत्र के लोगों ने हावड़ा से श्री गंगानगर जाने वाली हावडा एक्सप्रेस रेलगाड़ी फाटक नंबर २४२ में डेढ़ घंटे तक रोककर रखा। इस दौरान तीन सौ के करीब लोगों ने रेल व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का आरोप था कि जिला व रेल प्रशासन बरसात के बाद उनके घर के बाहर खडे़ गंदे पानी की निकासी को लेकर गंभीर नहीं है जिससे लोगों को गंदगी में विचरण करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। डेढ़ घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के कारण गाड़ी में बैठे यात्रियों को भारी परेशानी से जूझना पड़ा वही अपने गतव्य स्थान पर भी वह देरी से पहुंचे। लोगों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन को भारी पुलिस फोर्स मंगवानी पड़ी वही नगर निगम, रेल प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसमें दिल्ली रेल मंडल से फोन पर ही अनुमति हासिल कर गंदे पानी की निकासी को रेल क्षेत्र में करने की अनुमति प्रदान कर काम शुरू करवाया गया, इसके बाद लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया। 
जानकारी अनुसार पिछले चार दिन से लगातार हो रही रुक-रुक कर बरसात के कारण अमरपुरा बस्ती, लाल सिंह बस्ती व साथ लगते क्षेत्र में गंदा पानी काफी मात्रा में इकट्ठा हो गया था। इसमें रेल लाईनों के साथ लगते क्षेत्र में ही आपातकाल में मोटरों से गंदा पानी निकासी का प्रबंध रहता है। इस बार रेल पटरी की सुरक्षा को देखते हुए रेल प्रशासन ने पानी अपने क्षेत्र में डालने पर रोक लगा दी। इससे गंदा पानी कई दिनों तक जमा रहने से लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही थी वही इससे निकलने वाली बदबू से बीमारियां फैलने का अंदेशा बन रहा था। स्थानीय वासी राम कुञ्मार, जगदीश ने बताया कि बरसात के बाद गंदा पानी निकालने के लिए नगर निगम की तरफ से हर बार कोताही बरती जाती है। इस बाबत जब निगम अधिकारियों से बात की जाती है तो उनका कहना होता है कि रेल प्रशासन जब अनुमति प्रदान करेगा तो पानी साथ लगते छप्पर में छोड़ा जा सकेगा। यही नहीं जब रेल विभाग से बात करते हैं तो वह यह कहकर पल्लू झांड लेता है कि बठिंडा रेलवे स्टेशन अंबाला मंडल के अधीन आता है जबकि रेल लाईन दिल्ली मंडल की है, इसमें अनुमति दिल्ली मंडल के अधिकारी ही प्रदान कर सकते हैं। इसी परेशानी से जूझ रहे लोगों ने वीरवार की सुबह नौ बजे के करीब हावड़ा से श्री गंगानगर की तरफ जा रही उध्यान आभा हावड़ा एक्सप्रेस गाड़ी नंबर ३०७ को लोगों ने रोक लिया। इस दौरान तीन सौ के करीब लोग जिसमें भारी तादाद में महिलाएं भी शामिल थी रेल पटरी पर खड़ी हो गई। उन्होंने रेल प्रशासन के साथ जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर समस्या हल करवाने की मांग रखी। लोगों ने चेतावनी दी कि जब तक उनके क्षेत्र से बरसाती गंदा पानी निकालने का काम शुरू नहीं होता वह रेलगाड़ी को आगे नहीं जाने देंगे। इसके बाद रेल प्रशासन के सहायक यातायात नरीक्षक शेर सिंह, एईएन एमपी सिंह, नगर निगम कमिश्नर रवि भगत सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी जिद्द पर अडे़ रहे। इसके बाद रेल विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली मंडल के अधिकारियों से बात कर पानी निकासी के लिए अनुमति मांगी व नगर निगम से पानी रेल क्षेत्र में डालने के लिए कह दिया। नगर निगम अधिकारियों ने मौके पर ही मशीने मंगवाकर पानी की निकासी का काम शुरू कर दिया जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इस घटना से श्री गंगानगर की तरफ जाने वाले सैकड़ों लोगों को भारी परेशानी से जूझना पड़ा। देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ के चलते पहले ही गाड़ी नियत समय से पांच घंटे देरी से जा रही थी, इसके बाद गाड़ी में बैठे पैसेजर अपने गतव्य स्थान पर साढे़ छह घंटे की देरी से पहुंचे।               


Thursday, July 22, 2010

मानसून ने बढ़ा दिए मंहगाई में सब्जियों के दाम

-उत्तरी भारत में चौथे दिन भी बरसात की रिमझिम जारी
-टमाटर सहित कई सब्जियों के भाव दो गुणा बढे़  
बठिंडा। बढ़ती महंगाई से पहले ही आम आदमी परेशान है और अब मॉनसून आग में घी का काम कर रहा है। जी हां, बारिश की फुहारें भले आपको तपती गर्मी से राहत दे रही हों पर भारी बारिश के  चलते खेतों में पानी भरने और यातायात बाधित होने से सब्जियों खासकर टमाटर की कीमतों में आग लग गई है। सबसे ज्यादा परेशानी पंजाब और हरियाणा में हुई बारिश के  कारण रही है। हरियाणा में सडक़ों पर पानी भरने से कई ट्रक रास्ते में फंसे है। जिससे दिल्ली में सब्जियों की आवक कम हो गई है। भारी बारिश से खेतों मे पानी भर गया है, जिसके  कारण सब्जियों की खेती को नुकसान हुआ है। यही वजह है कि बीते कुछ दिनों में सब्जियों की कीमतों में जोरदार उछाल आया है। कुछ दिनों पहले तक २० रुपए किलो के  भाव बिकने वाला टमाटर अब ४० रुपए किलो के भाव तक बिक रहा है। टमाटर के  अलावा तोरी, लौकी, भिंडी, शिमला मिर्च, प्याज जैसी दूसरी सब्जियों के  दाम में भी तेजी देखी जा रही है और ये सभी सब्जियां २५ से ५० फीसदी तक महंगी हो गई हैं। एक हफ्ते के  भीतर में ही १५ रुपए किलो बिकने वाली भिंडी अब २५ रुपए किलो के  भाव बिक रही है। ३० रुपए किलो के  भाव बिकने वाला शिमला मिर्च ४५ रुपए किलो बिक रहा है। प्याज भी १० रुपए प्रति किलो से बढक़र १५ रुपए प्रति किलो के भाव पर पहुंच गया है। लौकी का भाव १५ रुपए से बढक़र २२ रुपए किलो हो गया है। लेकिन ज्यादा चिंता आने वाले दिनों को लेकर हो रही है। जानकार यह कह रहे हैं कि अगर पंजाब हरियाणा में हालात जल्दी नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमत में और इजाफा देखना को मिल सकता है।
मानसून के  दोबारा सक्रिय होने के  बाद लगातार चौथे दिन उत्तर भारत में बारिश हो रही है। बठिंडा में भी वीरवार की सुबह बरसात हुई जबकि पूरा दिन आसमान पर बादल छाए रहे। बारिश से हिमाचल व पंजाब के  कई हिस्सों में यातायात बाधित हुआ है। हिमाचल के  कई हिस्सों में संपर्क मार्गों पर लहासे गिरने से यातायात बाधित हुआ है। दूसरी तरफ बरसात के बाद सब्जियों के दामों में भारी उछाल दर्ज किया गया है। पंजाब में लगातार बारिश जारी है और राज्य की बड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। नदी में पानी बढऩे और गाद की वजह से बिजली परियोजनाओं में बिजली उत्पादन रुका पड़ा है। इधर, चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा में रुक रुककर बारिश जारी है। चंडीगढ़ में सुबह से ही आसमान पर छाए बादल दोपहर बाद बरसने शुरू  हो गए है। पंजाब और हरियाणा में भी बिखरे रूप से बारिश हो रही है। बारिश से पंजाब और हरियाणा में किसानों को राहत मिली है। लेकिन पिछले दिनों बाढ़ से प्रभावित इलाकों के  लोगों को फिर बाढ़ की चिंता भी सता रही है। मानसून की इस बारिश से लोगों को गरमी और उमस से भी राहत मिली है। पंजाब में ज्यादातर हिस्सों में वीरवार को दो बजे तक पारा ३० डिग्री से नीचे चल रहा है। मौसम विभाग के  चंडीगढ़ केंद्र के  निदेशक सुरिंद्र पाल के  मुताबिक मानसून के  सक्रिय होने के  साथ ही हिमाचल में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का भी प्रभाव है। इसलिए उत्तर भारत में बारिश हो रही है। उनका कहना है कि अभी अगले एक दो दिनों तक उत्तर भारत में बारिश जारी रहेगी।

बठिंडा महानगरी में जाम हुआ आम, लोग परेशान

-ट्रैफिक लाईटें होने के बावजूद भी जाम की स्थिति विकराल 
बठिंडा। महानगरी में रोजाना लगते भारी जाम आम लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं। हालांकि पूरा दिन ट्रैफिक पुलिस धूप व बरसात की परवाह न करते हुए अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद देखी जा सकती है, बावजूद जहां विभिन्न मार्गो पर विशेष कर श्री हनुमान चौक सहित रेलवे स्टेशन के  साथ लगते क्षेत्र पर अकसर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। जाम लगने का मुख्य कारण हालांकि ट्रैफिक लाईटों का बंद होना है वही विभिन्न चौकों में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज तथा हर वाहन चालक को पहले जाने की जल्दी भी जाम जैसी विकट स्थिति बनते रहने का बड़ा कारण है। बस स्टेंड स्थिति विभिन्न चौक में कभी लाईट गुल होने से ट्रैफिक लाईन बंद रहती है तो कभी तकनीकि खराबी आने से कई दिनों तक ट्रैफिक लाईट नहीं जल पाती है। वर्तमान में हाजीरत्न चौक से डबवाली रोड़ की तरफ जाते रोड़, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड के चौक, श्री हनुमान चौक के इलावा नहर पुल के पास हर समय जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। जिसमें वाहनों को हार्न बजाते व एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ करते सुगमता से देखा जा सकता है। वैसे शहर की पुरानी बनावट भी रोजाना लगते जाम का एक कारण है। बठिंडा से बाहर जाने के लिए किसी भी हाईवे पर ट्रैफिक की तुलना में जरूरत से कहीं कम चौड़ा राजमार्ग है। शहर के भीतरी इलाकों में तो स्थिति इससे भी बदतर है जिसमें मोहना चौक, किला रोड, धोबी बाजार व किकर बाजार रोड में भारी वाहनों की रोक के बावजूद व्यापारी माल से लदे ट्रक खडे़ कर देते हैं जो पूरी सड़क को रोककर रखते हैं।  डबवाली रोड पर तो हर ३० मिनट बाद रेलवे फाटकों का बंद होना जाम को बढ़ावा दे रहा है। यहां अकसर लगने वाले जाम में वीआईपी ही नहीं, बल्कि मरीजों को ले जाने वाली एंबूलेंस गाडिय़ां भी फंसी देखी जा सकती हैं। इन्हें पहले निकालने के  चक्कर में ट्रैफिक पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ट्रैफिक पुलिस का कहना कि ट्रैफिक पुलिस के  जवान अपनी ड्यूटी पर पूरा दिन मुस्तैद रहते हैं लेकिन सख्ती के बावजूद जल्दी जाने के  चक्कर में वाहन चालक सहयोग नहीं देते। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे ओवरब्रिज तथा बाईपास का निर्माण होने के बाद ही इस समस्या से स्थायी छुटकारा मिल सकेगा।

सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे हैं प्रेस लिखे वाहन

-कई लोगों का तो प्रेस और पत्रकारिता से दूर का भी संबंध नहीं
-अपने फायदे के साथ लोगों पर रौब झाड़ने के लिए करते हैं गलत इस्तेमाल 
बठिंडा। व्यवसायिक फायदा उठाने व लोगों पर रौब झाड़ने के लिए इन दिनों मीडिया के लिए प्रयुक्त होने वाले प्रेस का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। मोटरसाइकिलों से लेकर कारों में प्रेस लिखकर गाड़ी सड़कों पर आवागमन करती आसानी से दिखाई देते हैं। इसमें ज्यादातर लोग ऐसे है जिनका मीडिया से दूर-दूर तक का कुछ नहीं लेना है लेकिन उन्होंने कार व मोटरसाइकिल में आगे व पीछे बडे़-बडे़ अक्षरों में प्रेस लिखकर लगा रखा है। इसमें कई लोग तो ऐसे है जो मीडिया कर्मी के रिश्तेदार या फिर दोस्तों की श्रेणी या फिर जानपहचान वालों में होते हैं। इस तरह के वाहनों को पुलिस कर्मचारी भी जांच पड़ताल नहीं करते हैं जिससे कई बार उक्त लोग इन वाहनों का इस्तेमाल गैरकानूनी कार्यों के लिए करते हैं। पिछले दिनों प्रेस लिखे कई ऐसे वाहन पुलिस ने पकडे़ हैं जिसमें गैरकानूनी तौर पर दवाईयां या फिर टैक्स चोरी का सामान लादकर लाया जा रहा था। इस मामले में बठिंडा जिले के विभिन्न सामाचार पत्रों के प्रतिनिधि जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर चुके हैं लेकिन इसमें आज तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकी है। तीन साल पहले पुलिस प्रशासन ने प्रेस लिखे ऐसे वाहनों की जांच पड़ताल करवाने व इन्हें जब्त करने का अभियान शुरू किया था। इसके तहत सभी अखबारों के प्रतिनिधियों से उनके यहां काम करने वाले लोगों की सूचि मांगी गई थी। इसमें पत्रकार का नाम, पता, फोन नंबर के इलावा इस्तेमाल किए जा रहे वाहन का नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर मांगा गया था। इस मुहिम में प्रशासन की तरफ से जायज पत्रकारों को एक परिचय पत्र जारी किया जाना था। इस परिचय पत्र के धारक ही अपने वाहनों में प्रेस लिख सकते थे लेकिन यह मुहिम भी प्रशासन पूरी नहीं कर सका और उसने फार्म जमाकर आगे किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। फिलहाल प्रशासन की ढिली नीतियों के कारण सड़कों में बेखौफ दौड़ते प्रेस लिखे वाहन लोगों के साथ पुलिस कर्मचारियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। इस मामले में चिंताजनक पहलु यह है कि इस तरह के वाहनों से गौरकानूनी कार्यों के साथ असामाजिक तत्व व देश द्रोही तत्वों को संरक्षण मिल सकता है जो किसी भी समय प्रेस के नाम पर किसी अनहोनी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस तरह के तत्वों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को जल्द सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। यहां बताना जरूरी है कि अधितकर वाहन चालक को अपने वाहनों में प्रेस मात्र इसलिए लिखाकर रखते हैं कि किसी चौक व नाके में पुलिस कर्मी उन्हें नहीं रोकेगा व दस्तावेज की मांग नहीं करेगा। इस क्रम में तत्कालीन एसपी सीटी निलाभ किशोर ने एक मुहिम के तहत प्रेस लिखे वाहनों की जांच शुरू की थी तो उसमें पाया गया कि ७० फीसदी लोगों ने अपने वाहनों में प्रेस इसलिए लिखाकर रखा है कि उन्हें कोई पत्रकार जानता है या फिर किसी अखबार व पत्रिका से उन्होंने जानपहचान के आधार पर प्रेस का कार्ड बनवा रखा है जबकि खबरे भेजने या फोटो खीचने जैसे कार्यों से उनका कोई भी लेना देना नहीं होता है। समाज सेवी राकेश नरुला का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अखबार प्रतिनिधियों को भी आगे आना होगा उन्हें ऐसे लोगों को परिचय पत्र जारी करने से गुरेज करना चाहिए जिनका पत्रकारिता से किसी तरह का लेना देना नहीं है व प्रेस लिखकर वह प्रेस का इस्तेमाल करते हैं। वही जिला प्रशासन को भी इस बाबत अखबार प्रतिनिधियों के साथ मिलकर ऐसी नीति बनानी चाहिए जिससे इस तरह के गौरखधंधे पर रोक लगे।

Wednesday, July 21, 2010

बरसाती पानी का कहर दूसरे दिन भी जारी रहा, सिरकी बाजार बंद

-व्यापारियों के साथ आम लोगों को झेलनी पड़ रही है भारी परेशानी
-प्रशासकीय तंत्र भी लोगों को बरसाती पानी से राहत दिलवाने में रहा नाकाम  
बठिंडा। बरसाती पानी का कहर बुधवार को भी जारी रहा। मंगलवार को हुई बरसात से जमा हुआ पानी की अभी निकासी नहीं हो सकी थी कि बुधवार की सुबह दो घंटे व दोपहर एक बजे के बाद हुई तेज बरसात ने पानी का लेबल बढ़ा दिया। बरसाती पानी ने सर्वाधिक कहर सिरकी बाजार में बरपाया जहां बुधवार को भी तीन सौ के करीब दुकाने पूरा दिन बंद रही जबकि इस रास्ते होने वाला आवागम पूरी तरह से प्रभावित होकर रह गया। सिरकी बाजार के आसपास लगते क्षेत्र में भी पानी का कहर जारी रहा जिससे लोग घरों में ही नजरबंद होकर रह गए। 
नगर निगम का सिरकी बाजार डिस्पोजल मंगलवार से ही बंद है जिससे पूरा क्षेत्र चार फुट पानी में डूबा रहा। दूसरी तरफ नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारी बरसाती पानी की निकासी के लिए देर रात तक मश्कत करते रहे लेकिन साधनों की कमी के चलते उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल सकी। इसके इलावा  पुराना थाना रोड़, वीर कालोनी, गुरु नानक पुरा में भी बरसाती पानी की यही स्थिति रही। गुरु नानक पुरा में पुराना थाना के पास स्थित सड़क पर चार फुट पानी भरा रहा जिससे इस रोड पर दर्जनों वाहन बंद होकर सड़क के किनारे खडे़ रहे। इन्हें पानी के बाहर निकालने के लिए लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। पानी के कहर के चलते थाना सदर व सीआईए स्टाफ में दूसरे दिन भी काम प्रभावित होकर रहा, लोग थाने के बाहर व अंदर भरे पानी के कारण थाने में शिकायत दर्ज करवाने नहीं पहुंच सके। वही थाना सदर की जर्जर इमारत के नीचे जान हथेली में रखकर पुलिस कर्मचारी ड्यूटी देते रहे। शहर के सबसे व्यस्त माल रोड में भी स्थिति इसी तरह की रही इसमें माल रोड पर आवागमन करने वाले वाहनों का चक्का जाम होकर रह गया। इस दौरान दुकानदारों को भी भारी दिक्कत पेश आई व व्यवसाय प्रभावित होकर रह गया। इस रोड पर सर्वाधिक परेशानी स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ी। शहर में जाने के लिए अधिकतर स्कूली बच्चे व वाहन चालक इसी रोड का इस्तेमाल करते हैं। इस रोड पर बरसात के दिनों में तीन से चार फुट पानी भर जाता है। दूसरी तरफ नगर निगम की बरसाती पानी की निकासी को लेकर किए जा रहे दावे भी खुलकर सामने आ गए। लोगों की परेशानी के समक्ष बिना साधनों के  सीवरेज बोर्ड के अधिकारी भी बेवस खडे़ नजर आए व उन्होंने दावा किया कि पानी की निकासी के लिए प्रयास कर रहे हैं। परसराम नगर में मुख्य सड़क पर भरा पानी भी लोगों के लिए आफत भरा रहा जबकि जिला प्रशासन के दफ्तरों और रिहायशी इलाके वाले पावर हाऊस रोड पर भी बरसाती पानी की स्थिति यही रही। 
मंगलवार को सांसद हरसिमरत कौर बादल की तरफ से किए गए बठिंडा दौरे केञ् दौरान बरसाती पानी की निकासी केञ् लिए प्रशासकीय अधिकारियों ने सीवरेज बोर्ड व नगर निगम अधिकारियों केञ् साथ बैठकों का दौर शुरु किया व इसकेञ् लिए विभिन्न विभागों की ड्यूटी भी लगा दी गई। इसकेञ् बावजूद कर्मचारियों की भारी कमी केञ् चलते बरसाती पानी को बाहर निकालने केञ् लिए व सीवरेज की सफाई व बंद को खोलने केञ् लिए काम नहीं हो सका। सीवरेज ब्लाक होने के साथ डिस्पोजल भी काम नहीं कर पा रहे हैं जिससे पानी को शहर से बाहर छपरों में डालकर लोगों को राहत देने का काम नहीं हो सका।       


राजनीति में एक दूसरे के पूरक बन रहे हैं पति-पत्नी

-सुखवीर समय आने पर हरसिमरत को देते हैं हरसंभव सहयोग
-एक दूसरे की प्रतिष्ठा बढ़ाने में देते हैं पूरा योगदान    
बठिंडा। राजनीति में जहां एक दूसरे की टांग खीचकर आगे बढ़ने की होड़ रहती है व इसके लिए कुछ भी करने को नेता तैयार रहते हैं वहीं इन दिनों राज्य के उपमुख्यमंत्री सुखवीर बादल और उनकी पत्नी सांसद हरसिमरत कौर राजनीति की इन तमाम धारणाओं को पूरी तरह से निरस्त कर रहे हैं। पति और पत्नी राजनीतिक क्षेत्र में एक दूसरे से आगे निकलने की बजाय एक दूसरे को प्रमोट करने का काम कर रहे हैं। हरसिमरत कौर जहां उपमुख्यमंत्री पतिदेव की प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए दिनरात एक कर काम कर रही है व बादल सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुंचा रही है वही सुखवीर भी समय मिलने पर सांसद पत्नी के सम्मान के लिए हर समय तैयार रहते हैं। एक सप्ताह पहले सुखवीर बादल का बठिंडा दौरा था, इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर सुखवीर काफी थक गए थे लेकिन हरसिमरत कौर ने उनसे आग्रह किया कि प्रशासकीय व्यवस्था को लेकर लोगों की शिकायते आ रही है जिसके लिए जरूरी है कि कुछ विभागों की अचानक जांच की जाए। हरसिमरत के आग्रह पर सुखवीर एकाएक इसके लिए तैयार हो गए और उन्होंने एक नहीं तीन विभागों में उनके साथ छापामारी की व प्रशासकीय अधिकारियों को इसके लिए ताड़ना भी की। इसी तरह का पति-पत्नी के बीच तालमेल की एक मिशाल आज बुधवार को उस समय देखने को मिली जब लगातार आठ दिन तक संसदीय क्षेत्र का दौरा करने के बाद सांसद हरसिमरत की तबियत अचानक खराब हो गई। इसमें सुखवीर ने दौरा रद्द करने की बजाय स्वयं उन सभी स्थानों पर जाने का फैसला लिया जहां हरसिमरत ने लोगों की समस्या सुननी थी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने न सिर्फ  लोगों की समस्या सुनी बल्कि सहजता से प्रशासकीय अधिकारियों को इन समस्याओं के तत्काल हल के लिए आदेश भी दिया। इस दौरान भी लोगों को संबोधित करते हुए सुखवीर ने सांसद हरसिमरत की तरफ से किए जा रहे कार्यों की सराहना की व उन्हें हरसंभव सहयोग देने का आग्रह किया।         


सांसद अस्वस्थ्य तो उपमुख्यमंत्री हुए लोगों से रुबरू

-तबियत खराब होने से सांसद नहीं कर सकी शहर का दौरा
-लाईन पार क्षेत्र के लिए दिया २८ करोड़ रुपये का तोहफा  
बठिंडा। लाईन पार क्षेत्र के विकास के लिए २८ करोड़ रुपये जारी किए जा रहे हैं। इससे सीवरेज व्यवस्था में सुधार लाने के साथ लोगों को सड़कों व स्ट्रीट लाईटों की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। यह घोषणा राज्य के उपमुख्यमंत्री सुखवीर बादल ने परसराम नगर मुख्य सड़क पर  १२.५ लाख की लागत से बनने वाले सीवरेज की नींव पत्थर रखने के बाद की। उन्होंने कहा कि लाईन पार क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा व इसके लिए फंड को कमी आने नहीं दी जाएगी। इससे पहले सांसद हरसिमरत कौर बादल ने लाईन पार क्षेत्र का दौरा करना था व लोगों की समस्या सुननी थी लेकिन तबियत खराब होने के कारण उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा। इसके बाद उपमुख्यमंत्री सुखवीर बादल ने हरसिमरत कौर की तरफ से निर्धारित सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। 
सुखवीर बादल ने परसराम नगर में वार्ड नंबर ४१, ४२, ४५ में दौरा किया व लोगों की समस्या सुनी। इस दौरान उन्होंने वहां व्याप्त खामियों को दूर करने व लोगों को पेश आ रही समस्याओं को हल करने की हिदायते संबंधित नगर निगम अधिकारियों को दी। सुगयाना बस्ती में भी सुखवीर बादल ने लोगों की समस्या सुनी। उन्होंने कहा कि बठिंडा जिले में बरसाती पानी की निकासी के लिए नगर निगम अधिकारियों को समुचित स्थायी व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। इसमें सीवरेज सफाई के लिए अति आधुनिक मशीनों की खरीद करने के लिए कहा गया है व इसके लिए फंड व अन्य प्रक्रिया पूरी कर ली गई है जिसमें जल्द ही नगर निगम के पास मशीन होगी। इसके अलावा शहर में अवैध कब्जों से लोगों को राहत दिलवाने व बिजली कटों से होने वाली परेशानी हल करने को भी कहा गया। इसमें बिजली निगम से ऐसे स्थानों में ट्रांसफार्मर तबदील करने को कहा गया जो ओवरलोड के कारण बार-बार खराब हो रहे है। सुखवीर के दौरे के दौरान उनके साथ विधानसभा इंचार्ज सरूप चंद सिंगला, मेयर बलजीत सिंह बीडबहिमण, डीसी गुरकृतकृपाल सिंह, एसएसपी सुखचैन सिंह गिल, पार्षद निर्मल सिंह सिद्धू, जगतार सिंह, प्रेस सचिव ओमप्रकाश शर्मा व शहरी प्रेस सचिव चमकौर  सिंह मान भी उपस्थित रहे।    


Tuesday, July 20, 2010

मंगलवार को जमकर बरसी वरखा रानी

-लोगों को दिलाई गर्मी से राहत, सीवरेज बोर्ड के लिए लाई आफत
-कई स्थानों में सीवरेज जाम होने से बरसाती पानी भरा लोगों को हुई परेशानी  
राकेश राही
बठिंडा। पिछले कई दिनों से पड़ रही जानलेवा गर्मी से मंगलवार को हुई बरसात ने राहत प्रदान कर दी। चिलमिलाती धूप और ४५ डिग्री तापमान से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। मंगलवार की सुबह लगभग एक घंटा व दोपहर साढे़ १२ बजे से लेकर दो बजे तक बरखा रानी जमकर बरसी। इस दौरान महानगर की सड़कों व शहर के बाहरी क्षेत्रों में पानी भर गया। नगर निगम का सीवरेज इस बरसात ने बंद कर दिया जिससे बाजारों में दो से ढ़ाई फुट पानी भर गया। सिरकी बाजार, गुरु नानक पुरा, माल रोड़, महिना चौक, पावर हाऊस रोड़, नई बस्ती, वीर कालोनी, अमरिक सिंह रोड, परसराम नगर मुख्य सड़क में पानी भरने से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित रहा। वाहन सड़कों के किनारे बंद हो गए, जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। बरसात के कारण कई इलाकों में लोगों के घरों के अंदर भी पानी चला गया। नगर निगम अधिकारी बरसाती पानी की निकासी के लिए डिस्पोजलों पर मश्कत करते रहे लेकिन बिजली विभाग ने अपना कारनामा दिखाते हुए दोपहर बाद लाईट ही गुल कर दी जिससे कई स्थानों पर तो जरनेटरों से काम चला लेकिन इसके बावजूद पानी की निकासी समुचित ढंग से नहीं हो सकी। नगर निगम व जिला प्रशासन ने बरसात से पहले दावा किया था कि उन्होंने शहर में भरने वाले पानी की निकासी के लिए समुचित प्रबंध कर रखे हैं लेकिन इस तेज बरसात ने उनके सभी दावों की पोल खोल दी। सीवरेज में जमी गंदगी ने पानी की निकासी को बंद करके रख दिया। मंगलवार की दोपहर हुई बरसात की खास बात यह रही कि इस दौरान शहर को चंडीगढ़ की तर्ज पर विकसित करने का दावा करने वाले बादल परिवार की सांसद हरसिमरत कौर बादल बठिंडा शहर के दौरे पर थी। इस दौरान उन्होंने महानगर की सड़कों पर खडे़ पानी के दृश्य को देखा व उन्हें भी अहसास हो गया होगा कि बठिंडा को चंडीगढ़ बनाने में अभी काफी समय लगेगा खासकर यहां की बदतर सीवरेज व्यवस्था में सुधार किए बिना इस लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सकता है। सांसद के दौरे के दौरान नगर निगम अधिकारियों के साथ सीवरेज विभाग के अधिकारियों की जान भी आफत में रही जिससे वह पूरा दिन अपने कर्मचारियों के साथ पानी की निकासी करवाने में जुटे रहे। दूसरी तरफ जमकर बरसे पानी से लोगों को जानलेवा गर्मी से राहत जरूर मिली वही बिजली विभाग ने भी पानी बरसने से राहत की सास ली।           
सभी फोटोः- बब्बल गर्ग

सांसद हरसिमरत ने रखे शहर में विकास कार्यों के नींव पत्थर

-बरसाती पानी से होने वाली समस्याओं से भी हुई वाकिफ, अधिकारियों को करनी पड़ी मश्कत 
-बठिंडा को बडे़ शहरों की तर्ज पर विकसित बनाने की पहलकदमी   
बठिंडा। सांसद हरसिमरत कर बादल ने बठिंडा केञ् ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा पूरा करने के बाद मंगलवार को बठिंडा शहरी क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्या सुनी। इस दौरान उन्होंने आठ स्थानों में विभिन्न विकास कार्यों का नींव पत्थर रखा वही बठिंडा को विकसित जिलों की श्रेणी में लाने के लिए प्रयास तेजी से करने की वकालत की। बादल ने कहा कि बठिंडा जिले में जो विकास पिछले छह दशक में नहीं हो सका वह मात्र तीन साल में बादल सरकार ने करके दिखाया है। बठिंडा को इंडस्ट्री ग्रोथ में आगे लाने के लिए नए प्रोजेक्ट लाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं जबकि आगामी डेढ़ साल में तेल शोधक कारखाना रामा मंडी में बनकर तैयार हो जाएगा। इससे जिले के दस हजार लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। बादल सरकार इसी तरह के बहुआयामी व रोजगार प्रदान करने वाले प्रोजेक्ट जिले में लगाने के लिए काम कर रही है। 
सांसद बादल ने धबियाना बस्ती में रहने वाले लोगों को स्थायी निवास के लिए घरों के अलाटमेट लेटर जारी किए वही आरओ सिस्टम का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि दलितों के विकास के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं चला रखी है इसमें कुछ स्थानों पर पेंशन स्कीमों को लेकर लोगों को समस्या आ रही है जिसे जल्द दूर कर दिया जाएगा। इसके लिए लोक भलाई विभाग को जायज लोगों के पेंशन कार्ड बनाने के लिए कहा गया है। इसके इलावा बादल ने एक कम्यूनिटी हाल, पार्क और भट्टी रोड में पीसी डालने का काम को हरिझंडी दी। उन्होने प्रशासकीय अधिकारियों से विकास कार्यों को तेजी से करने व इसके लिए यथासंभव फंड जारी करने के लिए कहा वही नगर निगम अधिकारियों से लोगों की समस्या पहल के आधार पर हल करने व लोगों को मूल सुविधाएं प्रदान करने की हिदायते दी। श्रीमति बादल के दौरे के दौरान इंद्र देवता भी जमकर बरसे जिससे सांसद को बठिंडा की प्रमुख सड़कों की बरसात के बाद होने वाली दशा का भी भलीभांती ज्ञान हो गया। इस दौरान नगर निगम व सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को शहर में बरसात के दौरान भरने वाले पानी की निकासी के लिए भारी मश्कत करनी पड़ी। इससे कई क्षेत्रों में तो पानी की निकासी सही ढंग से चलती रही लेकिन माल रोड, वीर कालोनी, पावर हाऊस सरीखे प्रमुख रास्ते पानी से लबालब भर गए। इसके चलते सांसद के साथ चल रहे अधिकारी व नेता उन्हें ऐसे स्थानों से ले जाने में गुरेज करते रहे जहां नगर निगम की सीवरेज व्यवस्था ने जबाब दे दिया था। इस संबंध में सांसद ने सीवरेज बोर्ड केञ् अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन से बरसाती पानी की निकासी में पेश आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल कर इसमें व्याप्त खामियों तो तत्काल दूर करने की हिदायते जारी की। सांसद बादल के साथ डीसी गुरकृतकृपाल सिंह, एसएसपी डा. सुखचैन सिंह, नगर निगम मेयर बलजीत सिंह बीड़बहिमण, विधानसभा बठिंडा इंचार्ज सरूपचंद सिंगला, प्रेस सचिव डा. ओमप्रकाश शर्मा, चमकौर सिंह मान विशेष तौर पर उपस्थित रहे।    


Monday, July 19, 2010

बाढ़ प्रभावितों को सहायता देने में केंद्र कर रहा पक्षपातः हरसिमरत


बठिंडा। सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए सहायता राशि देने में केंद्र राज्य के साथ पक्षपात कर रहा है। केंद्र प्रभावित क्षेत्रों के लिए मात्र १६०० रुपये प्रति एकड़ किसानों को मुआवजा देने की बात कर रहा है लेकिन राज्य सरकार अपनी तरफ से ३४०० रुपये डालकर प्रति एकड़ पांच हजार रुपये का मुआवजा प्रदान करेगी। बादल ने सोमवार को बठिंडा लोकसभा क्षेत्र के तलवंडी साबो विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव खारी, कनकवाल, जजल, भगवानपुरा, गहिलेवाल, जोगेवाला. तंगराली और तिओण गांव में जनसभाओं को संबोधित किया। बादल ने समाज में हो रही भ्रूण हत्या जैसी बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए एकजुट हो अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने पौधे वितरित कर लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया। सांसद ने उक्त सभी गांवों के विकास के लिए ६० लाख रुपये की ग्रांट जारी की, इसमें गांव की सड़के, छप्परो की मरम्मत, नालियों की मरम्मत व धर्मशाला व स्कूल में कमरे बनाने का काम किया जाएगा।

मोबाईल फोन की लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

- गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार,२५ मोबाईल फोन बरामद 
बठिंडा। पुलिस ने आज एक मोबाईल फोन की लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने के बाद पुलिस ने गिरोह के तीनों सदस्यों से लूटे गए २५ के करीब मोबाईल फोन बरामद किये है। पुलिस के अनुसार उक्त गिरोह दूसरे शहरों से आने वाले लोगों से मोबाईल फोन छींनते थे,और कुछ दिन पहले ही इस गिरोह ने एक मोबाईल फोन की दुकान में सेंधमारी कर हजारों रुपये के मोबाईल फोन चोरी किए थे। पुलिस ने उक्त आरोपियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार डीएसपी सिटी जसविंद्र सिंह ने एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि कैनाल पुलिस रविवार को स्थानीय रेलवे रोड़ पर गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मोबाईल फोन लूटने वाले गिरोह के सदस्य रछपाल सिंह,  ज्योती पुत्र राजा सिंह वासी महिमा भगवान, मंगल सिंह पुत्र जगसीर सिंह महिमा सरजा व भगवान सिंह पुत्र भोला सिंह वासी रतनगढ़ स्थानीय पानी वाली टैंकी के समीप खड़े होकर लूट पाट करने की तैयारी कर रहे है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उक्त आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। १६ जुलाई को कैनाल पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में सीटू पुत्र जोगिंद्र सिंह ने बताया कि गत दिवस की रात को वह अपने पूरे परिवार के साथ किसी कार्य के लिए शहर से बाहर गया हुआ था। इस दौरान आरोपी सलीम खान पुत्र विजय खान, राजू  पुत्र मालग्राम वासी हाजीरतन ने उसके घर का ताला तोडक़र घर से १६ हजार रुपये के करीब का कीमती सामान चोरी कर लिया था। 

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Translate

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 21 Nov 2024

HOME PAGE