-व्यापारियों के साथ आम लोगों को झेलनी पड़ रही है भारी परेशानी
-प्रशासकीय तंत्र भी लोगों को बरसाती पानी से राहत दिलवाने में रहा नाकाम
बठिंडा। बरसाती पानी का कहर बुधवार को भी जारी रहा। मंगलवार को हुई बरसात से जमा हुआ पानी की अभी निकासी नहीं हो सकी थी कि बुधवार की सुबह दो घंटे व दोपहर एक बजे के बाद हुई तेज बरसात ने पानी का लेबल बढ़ा दिया। बरसाती पानी ने सर्वाधिक कहर सिरकी बाजार में बरपाया जहां बुधवार को भी तीन सौ के करीब दुकाने पूरा दिन बंद रही जबकि इस रास्ते होने वाला आवागम पूरी तरह से प्रभावित होकर रह गया। सिरकी बाजार के आसपास लगते क्षेत्र में भी पानी का कहर जारी रहा जिससे लोग घरों में ही नजरबंद होकर रह गए।
नगर निगम का सिरकी बाजार डिस्पोजल मंगलवार से ही बंद है जिससे पूरा क्षेत्र चार फुट पानी में डूबा रहा। दूसरी तरफ नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारी बरसाती पानी की निकासी के लिए देर रात तक मश्कत करते रहे लेकिन साधनों की कमी के चलते उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल सकी। इसके इलावा पुराना थाना रोड़, वीर कालोनी, गुरु नानक पुरा में भी बरसाती पानी की यही स्थिति रही। गुरु नानक पुरा में पुराना थाना के पास स्थित सड़क पर चार फुट पानी भरा रहा जिससे इस रोड पर दर्जनों वाहन बंद होकर सड़क के किनारे खडे़ रहे। इन्हें पानी के बाहर निकालने के लिए लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। पानी के कहर के चलते थाना सदर व सीआईए स्टाफ में दूसरे दिन भी काम प्रभावित होकर रहा, लोग थाने के बाहर व अंदर भरे पानी के कारण थाने में शिकायत दर्ज करवाने नहीं पहुंच सके। वही थाना सदर की जर्जर इमारत के नीचे जान हथेली में रखकर पुलिस कर्मचारी ड्यूटी देते रहे। शहर के सबसे व्यस्त माल रोड में भी स्थिति इसी तरह की रही इसमें माल रोड पर आवागमन करने वाले वाहनों का चक्का जाम होकर रह गया। इस दौरान दुकानदारों को भी भारी दिक्कत पेश आई व व्यवसाय प्रभावित होकर रह गया। इस रोड पर सर्वाधिक परेशानी स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ी। शहर में जाने के लिए अधिकतर स्कूली बच्चे व वाहन चालक इसी रोड का इस्तेमाल करते हैं। इस रोड पर बरसात के दिनों में तीन से चार फुट पानी भर जाता है। दूसरी तरफ नगर निगम की बरसाती पानी की निकासी को लेकर किए जा रहे दावे भी खुलकर सामने आ गए। लोगों की परेशानी के समक्ष बिना साधनों के सीवरेज बोर्ड के अधिकारी भी बेवस खडे़ नजर आए व उन्होंने दावा किया कि पानी की निकासी के लिए प्रयास कर रहे हैं। परसराम नगर में मुख्य सड़क पर भरा पानी भी लोगों के लिए आफत भरा रहा जबकि जिला प्रशासन के दफ्तरों और रिहायशी इलाके वाले पावर हाऊस रोड पर भी बरसाती पानी की स्थिति यही रही।
मंगलवार को सांसद हरसिमरत कौर बादल की तरफ से किए गए बठिंडा दौरे केञ् दौरान बरसाती पानी की निकासी केञ् लिए प्रशासकीय अधिकारियों ने सीवरेज बोर्ड व नगर निगम अधिकारियों केञ् साथ बैठकों का दौर शुरु किया व इसकेञ् लिए विभिन्न विभागों की ड्यूटी भी लगा दी गई। इसकेञ् बावजूद कर्मचारियों की भारी कमी केञ् चलते बरसाती पानी को बाहर निकालने केञ् लिए व सीवरेज की सफाई व बंद को खोलने केञ् लिए काम नहीं हो सका। सीवरेज ब्लाक होने के साथ डिस्पोजल भी काम नहीं कर पा रहे हैं जिससे पानी को शहर से बाहर छपरों में डालकर लोगों को राहत देने का काम नहीं हो सका।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें