-बरसाती पानी से होने वाली समस्याओं से भी हुई वाकिफ, अधिकारियों को करनी पड़ी मश्कत
-बठिंडा को बडे़ शहरों की तर्ज पर विकसित बनाने की पहलकदमी
बठिंडा। सांसद हरसिमरत कर बादल ने बठिंडा केञ् ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा पूरा करने के बाद मंगलवार को बठिंडा शहरी क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्या सुनी। इस दौरान उन्होंने आठ स्थानों में विभिन्न विकास कार्यों का नींव पत्थर रखा वही बठिंडा को विकसित जिलों की श्रेणी में लाने के लिए प्रयास तेजी से करने की वकालत की। बादल ने कहा कि बठिंडा जिले में जो विकास पिछले छह दशक में नहीं हो सका वह मात्र तीन साल में बादल सरकार ने करके दिखाया है। बठिंडा को इंडस्ट्री ग्रोथ में आगे लाने के लिए नए प्रोजेक्ट लाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं जबकि आगामी डेढ़ साल में तेल शोधक कारखाना रामा मंडी में बनकर तैयार हो जाएगा। इससे जिले के दस हजार लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। बादल सरकार इसी तरह के बहुआयामी व रोजगार प्रदान करने वाले प्रोजेक्ट जिले में लगाने के लिए काम कर रही है।
सांसद बादल ने धबियाना बस्ती में रहने वाले लोगों को स्थायी निवास के लिए घरों के अलाटमेट लेटर जारी किए वही आरओ सिस्टम का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि दलितों के विकास के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं चला रखी है इसमें कुछ स्थानों पर पेंशन स्कीमों को लेकर लोगों को समस्या आ रही है जिसे जल्द दूर कर दिया जाएगा। इसके लिए लोक भलाई विभाग को जायज लोगों के पेंशन कार्ड बनाने के लिए कहा गया है। इसके इलावा बादल ने एक कम्यूनिटी हाल, पार्क और भट्टी रोड में पीसी डालने का काम को हरिझंडी दी। उन्होने प्रशासकीय अधिकारियों से विकास कार्यों को तेजी से करने व इसके लिए यथासंभव फंड जारी करने के लिए कहा वही नगर निगम अधिकारियों से लोगों की समस्या पहल के आधार पर हल करने व लोगों को मूल सुविधाएं प्रदान करने की हिदायते दी। श्रीमति बादल के दौरे के दौरान इंद्र देवता भी जमकर बरसे जिससे सांसद को बठिंडा की प्रमुख सड़कों की बरसात के बाद होने वाली दशा का भी भलीभांती ज्ञान हो गया। इस दौरान नगर निगम व सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को शहर में बरसात के दौरान भरने वाले पानी की निकासी के लिए भारी मश्कत करनी पड़ी। इससे कई क्षेत्रों में तो पानी की निकासी सही ढंग से चलती रही लेकिन माल रोड, वीर कालोनी, पावर हाऊस सरीखे प्रमुख रास्ते पानी से लबालब भर गए। इसके चलते सांसद के साथ चल रहे अधिकारी व नेता उन्हें ऐसे स्थानों से ले जाने में गुरेज करते रहे जहां नगर निगम की सीवरेज व्यवस्था ने जबाब दे दिया था। इस संबंध में सांसद ने सीवरेज बोर्ड केञ् अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन से बरसाती पानी की निकासी में पेश आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल कर इसमें व्याप्त खामियों तो तत्काल दूर करने की हिदायते जारी की। सांसद बादल के साथ डीसी गुरकृतकृपाल सिंह, एसएसपी डा. सुखचैन सिंह, नगर निगम मेयर बलजीत सिंह बीड़बहिमण, विधानसभा बठिंडा इंचार्ज सरूपचंद सिंगला, प्रेस सचिव डा. ओमप्रकाश शर्मा, चमकौर सिंह मान विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment