बठिंडा. सेहत विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रोग्राम के तहत जच्चा बच्चा अस्पताल में नव जन्मी बच्चियों को सम्मान के लिए सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह की अगुआई में समागम करवाया गया। इस दौरान नन्ही बच्चियों को पंजाब सरकार की तरफ से जारी संदेश व किट्स देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ने अपने संदेश मेंं कहा कि पढ़ाई, खेलों, खेती, नौकरी व कारोबार आदि मेंं हर क्षेत्र में सबने नाम कमाया है। बेटियों के हौसलों की उड़ान देने के लिए ही जीवन स्तर को उच्चा उठाने के लिए उच्च शिक्षा मेंं सरकार को सहयोग देने के लिए प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने बेटियों को बोझ समझने के लिए सोच में बदलाव लाकर लिंगर अनुपात को बराबर किया है। बेटियों के जन्म पर पोष्टिक खुराक मुहैया करवाने के लिए बेटियों की पहली लोहड़ी मनाने आदि की दिशा में प्रदेश सरकार की तरफ से कदम उठाए गए हैं। सेहत व परिवार भलाई विभाग, पंजाब की तरफ से जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत सरकारी संस्थाओं में सभी सुविधाएं निशुल्क दी जाती है। जन्म से पांच वर्ष तक बच्चियों को सुरक्षा सेहत सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस दौरान एसएमओ डा. सुखविंदर सिंह गिल, जिला मास मीडिया अधिकारी जगतार सिंह बराड़, डिप्टी एमईआईओ कुलवंत सिंह, बीइइ पवनजीत कौर बराड़, नर्सिंग सिस्टर सुखदेव कौर व गोपाल राये भी शामिल थे।
गांव चाउके में कोरोना वैक्सीन कैंप में 20 लोगों का वैक्सीनेशन
बठिंडा. सेहत विभाग की तरफ से सीनियर मेडिकल अधिकारी डा. अश्वनी कुमार की अगुआई में सेहत विभाग के कर्मचारियों द्वारा गांव चाउके में कोरोना वैक्सीन लगाने के संबंध में कैंप लगाया गया। इस कैंप में साधु राम एसआई, एलएचवी सुखदेव कौर की अगुआई मेंं सीएचओ दविंदरपाल कौर शर्मा, सेहत वर्कर संदीप कुमार, एएनएम परविंदर कौर व अमृतपाल कौर की टीम की तरफ से 20 व्यक्तियों के कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जिसमें आशा वर्कर अमनदीप कौर व वीरपाल कौर ने भी सहयोग दिया। एसएमओ डा. अश्वनी कुमार ने कहा कि सेहत कर्मचारियोंं की तरफ से पंचायतों व समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से आम लोगों को काेरोना वैक्सीन संबंधी जागरूक कर अपने स्तर वर वैक्सीन लगवाने के लिए बोल रहे हैं। ब्लाक एजुकेटर लखविंदर सिंह ने आम लोगोंं को कहा कि देश भर में कोरोना के पाजिटिव केस बड़े स्तर पर आ रहे हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद भी सरकार व सेहत कर्मी की तरफ से जारी आदेशों के बाद भी पालना करनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि काेरोना से बचाव के लिए बार बार साबुन से हाथ धोने चाहिए। समाजिक दूसरी व मास्क लगाकर रखना जरूरी है।
खांसी, जुखाम होने पर कोरोना पाजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से अपनी जिम्मेदारी समझते हुए तुरंत सरकारी अस्पताल में अपना कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए। कोरोना टेस्ट सरकारी अस्पतालों व कम्यूनिटी हेल्थ केंद्रों में मुफ्त किए जा रहे हैं
डबवाली रोड इंस्ट्रीटयल एसोसिएशन के कोविड 19 टीकाकरण कैंप में सिविल सर्जन ने किया दौरा
बठिंडा. सेहत विभाग की तरफ से डबवाली रोड इंस्ट्रीटयल एसोसिएशन के सहयोग से गांव सैणेवाला में कोविड 19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया। सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों द्वारा कैंप का दौरा किया गया। इस दौरान संस्था के प्रधान वरिंदर मोहन गर्ग, वाइस प्रधान रजिंदर कुमार जिंदल, केशियर विवके कुमार गर्ग व संस्था की तरफ से सभी मेंबरों का धन्यवाद किया गया। सिविल सर्जन की तरफ से सेशन साइट पर कार्य कर रहे स्टाफ को जरूरी हिदायतें जारी की गई। कैंप के वर्किंग पर तसल्ली प्रकट की गई। इस दौरान टीकाकरण के पहुंचे बेनीफ्रेशरी को अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण करवाने के उपरांत मास्क का प्रयोग किया जाए। समाजिक दूरी बनाकर रखी जाए। दिन मेंं पांच से छह बार हाथ की सफाई की जाए। सरकार की तरफ से समय समय पर जारी हिदायतों की पालना की जाए। उन्होंने कहा कि खांसी, जुखाम व सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत संस्था से संपर्क किया जाए। कोरोना के टेस्ट व सैंपलिंग ली जाए। उन्होंने टीकाकरण के सहयोग से देने के लिए संस्था का धन्यवाद किया। वहीं हेल्थ वर्कर अवतार सिंह, चरनजीत सिंह, एएमनएम जसप्रीत कौर, अमनदीप कौर, सीएचओ रमनदीप कौर की तरफ से टीकाकरण में अपना सहयो गदिया गया। इस दौरान एसएमओ डा. अंजु कांसल, जिला मास मीडिया अधिकारी जगतार सिंह बराड़, बीइइ साहिल पुरी भी शामिल थे।
फोटो-बीटीडी-8-इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी सिविल सर्जन का स्वागत करते।