बठिंडा. 23 अप्रैल को नगर निगम बठिंडा में पार्षदों की तरफ से शपथग्रहण करने व पदभार संभालने के बाद गोनियाना रोड में कांग्रेसी लीड़रों व पार्षदों की तरफ से आयोजित पार्टी के मामले में आखिरकार जिला पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मंगलवार को 12 कांग्रेसी लीड़रों व पार्षदों के नाम एफआईआर में शामिल कर गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने जिला प्रशासन व राज्य सरकार की तरफ से कोविड-19 को लेकर जारी हिदायतों की अवहेलना की और रात्री कर्फ्यू के दौरान पैलेस में देर रात तक पार्टी की।
मामले में थाना थर्मल पुलिस का दावा है कि सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे थे लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला लेकिन विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि पुलिस छापामारी से पहले वहां उपस्थित लोगों को अलर्ट कर दिया गया था जिससे वहां हाजिर दो सौ से करीब छापामारी से पहले ही फरार हो गए थे।
फिलहाल पुलिस ने आरंभिक जांच में पैलेस के मालिक राजीव कुमार वासी न्यू शक्ति नगर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था व इसके बाद अब कांग्रेसी लीडर विपिन कुमार वासी प्रताप नगर बठिंडा, संजय कुमार वासी आवा बस्ती मेन 80 फुट रोड बठिंडा, नंद लाल सिंगला वासी एचबीएन कालोनी बठिंडा, चरणजीत सिंह वासी खटीका वाला मुहल्ला बठिंडा, गुरप्रीत सिंह वासी रामबाग रोड बठिंडा, एमसी सुखराज औलख वासी मुलतानिया रोड बठिंडा, गुरमीत सिंह वासी मेन रोड परसराम नगर बठिंडा, एमसी रत्न राही वासी परसराम नगर बठिंडा, राम सिंह विर्क वासी अजीत रोड बठिंडा, जगपाल सिंह वासी परसराम नगर बठिंडा, मेघ राज वासी अमरपुरा बस्ती बठिंडा, मेयर रमन गोयल के पति संदीप गोयल वासी वीर कालोनी बठिंडा शामिल है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी जांच चल रही है व अन्य रहते लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कानूनी कारर्वाई की जाएगी। पुलिस ने गिरफ्तार किए सभी आरोपियों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया है।
No comments:
Post a Comment