फाइल फोटो
बठिंडा. रात के लाक डाउन में बाहर घूमने व गली में खड़ी कार को क्षति पहुंचाने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने परसराम नगर वासी चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें सिविल लाइन पुलिस के पास राकेश कुमार वासी सराभा नगर बठिंडा ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी कार करेटा घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान रात के समय अरविंद कुमार, हिमांशु शर्मा, अरुण शर्मा वासी परसराम नगर व उनके साथ एक अन्य नौजवान तेज गति से मोटरसाइकिल लेकर आए व कार में टक्कर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। आवाज सुनकर जब वह बाहर आए तो उक्त लोग वहां से भाग गए। मामले में पुलिस को सूचना दी गई जिसमें पुलिस ने आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बलराज नगर में जुआ खेलते दो लोग नामजद, एक 16 हजार 500 की नगदी के साथ गिरफ्तार
बठिंडा. बलराज नगर में जुआ खेल रहे दो लोंगों को कनाल पुलिस थाना ने नामजद किया है। इसमें 16 हजार 500 की नगदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन दूसरा भागने में सफल रहा। कनाल कालोनी पुलिस थाना के होलदार बलविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बलराज नगर बठिंडा में कुछ लोग जुआ खेलने का काम करते हैं। मौके पर छापामारी कर महेश कुमार व सुखविंदर कुमार वासी अमरपुरा बस्ती बठिंडा को नामजद कर महेश कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से 16 हजार 500 रुपए की नगदी बरामद की गई जबकि दूसरा आरोपी सुखविंदर सिंह फरार है। मामले में गिरफ्तार आरोपी को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।
120 लीटर लाहन व 5 लीटर अवैध शराब के साथ तीन नामजद, दो मौके पर गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने 120 लीटर लाहनव 5 लीटर अवैध शराब के साथ तीन लोगों को विभिन्न स्थानों में नामजद किया है। इसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन एक फरार है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि मैगल सिंह वासी बीड़ बहिमण को गांव में 80 लीटर लाहन की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया। वही दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार कश्मीर सिंह ने बताया कि बिक्कर सिंह वासी भगता भाईका को पांच लीटर अवैध शराब के साथ गंव गुमटी कलां में नामजद किया लेकिन आरोपी मौके से भांगने में सफल रहा। बालियावाली पुलिस के सहायक थानेदार निर्मल सिंह ने बताया कि कर्म सिंह वासी झंडुके को गांव में 40 लीटर लाहन की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment