बठिंडा। सीआईए स्टाफ टू की टीम ने मंगलवार को गश्त के दौरान डबवाली रोड से तीन युवकों को 30 ग्राम हेरोइन और 30 हजार रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों से एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पकड़े तीनों आरोपितों के खिलाफ थाना कैनाल कालोनी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ के एसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को वह पुलिस टीम के साथ डबवाली रोड पर गश्त कर रहे थे। जब वह डबवाली ओवरब्रिज के नीचे वूडस रिजोर्ट के समीप पहुंचे, तो वहां पर आरोपित अजय मसीह निवासी फिरोजपुर कैंट, गगनदीप सिंह उर्फ गोल्ड़ी निवासी फिरोजपुर कैंट के अलावा गुरचरण सिंह उर्फ गोरी निवासी दीप सिंह नगर बठिंडा आपस में खड़े होकर कुछ सामान आपस में बांट रहे थे। पुलिस को जब उनपर शक हुआ, तो उन्होंने रोककर उनके सामान की तलाशी ली, तो उनके पास से 30 ग्राम हेरोइन, 30 हजार रुपये ड्रग मनी और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने तीनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह फिरोजपुर से हेरोइन लाकर उसे बेचते थे। तीनों आरोपितों को अदालत में पेशकर उनका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि पूछताछ की जा सके।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
12 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें