पटियाला। आज मंगलवार को एबीवीपी (ABVP) पीयू यूनिट ने कैंपस अध्यक्ष कुनाल और कैंपस सचिव दयुति के नेतृत्व में पीयू के नए वीसी डॉ अरविंद जी को स्मृति चिन्ह देकर कैंपस में स्वागत किया। प्रो.अरविंद ने पंजाबी विश्वविद्यालय,पटियाला के कुलपति के रूप में एक ऐसे समय में कार्यभार संभाला हैं, जब यूनिवर्सिटी वित्तीय और प्रशासनिक चुनौतियों का सामना कर रही है। प्रतिनिधि मंडल ने आशा जताई कि नए वीसी के मार्गदर्शन में पंजाबी विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर हल करेगा और यूनिवर्सिटी बुलंदियो की राह पर अग्रसर होगी।
इस अवसर पर प्रो.अरविंद ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान आश्वासन दिया कि विश्व विद्यालय में छात्र कल्याण और शैक्षणिक सुधार के लिए छात्रों की तरफ से दिए जाने वाले हर सुधार पर खुले मन से विचार किया जाएगा। इस मौके पर संगठन मंत्री सौरभ कपूर ने वीसी को पुस्तक भी भेंट की। इस दौरान कैंपस अध्यक्ष कुनाल, सचिव द्युति सिंह, संभाग संगठन मंत्री सौरभ कपूर, प्रांत कार्यसमिति सदस्य निष्ठा और विनोद , लारिष सेतिया मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment