बठिंडा. डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि करोना के बढ़ रहे प्रकोप को रोकने के मद्देनज़र पंजाब सरकार की तरफ से जारी दिशा -निर्देशों अनुसार ज़िला प्रशाशन की तरफ से विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। करोना के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए सेहत विभाग के सहयोग के साथ अलग-अलग टीमों ने सरकारी दफ्तरों, सेवा और सुविधा केन्द्रों, तहसील कंप्लैक्स, पुलिस नाकों और औद्योगिक इकाईयों में जा कर करोना वैकसीनेशन और सैंपलिंग कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों की लड़ी के अंतर्गत बीते 24 घंटों दौरान 2856 सैंपल लिए गए और 2910 लोगों की हुई वैकसीनेशन हुई है। डिप्टी कमिशनर ने बीते 24 घंटों दौरान सेहत विभाग की टीमें से तरफ से गई सैंपलिंग बारे जानकारी देते बताया कि 707 अलग-अलग पुलिस नाकों, 202 अलग-अलग दफ़्तरों में आने वाले व्यक्तियों, 242 सरकारी आधिकारियों और कर्मचारियों, 1328 सेहत विभाग और 377 प्राईवेट अस्पतालों की तरफ से सैंपल लिए गए। इसी तरह जिले के अंदर की गई वैक्सीनेशन में 649 उद्योग केन्द्रों में काम करते मुलाजिमों, 270 ग्रामीण और 330 शहरी क्षेत्रों के इलावा 1661 सरकारी अस्पतालों और सेहत केन्द्रों में लगाए गए अलग -अलग कैंपों दौरान वैकसीनेशन की गई। उन्होंने लोगों को पुरज़ोर अपील करते कहा कि वह सरकार की तरफ से जारी हिदायतों की पालना करना यकीनी बनाए। वही सोशल मीडिया में फैल रही झूठी अफ़वाहों से गुरेज करे। मुंह पर हमेशा मास्क और बार-बार साफ़ पानी और सैनीटाईज़र के साथ हाथ साफ़ करते रहे। उन्होंने कहा कि इस महामारी से सिर्फ परहेज के साथ ही छुटकारा पाया जा सकता है।
फोटो सहित-सिविल अस्पताल में कोरोना जांच करवाते।
No comments:
Post a Comment