बठिंडा में दस हजार वृक्ष लगाएगी शिवसेना पंजाब और वाशु फाउंडेशन ,आज से की गई पेड़ पौधे लगाने की शुरुआत आज पहले दिन ६ जगह पेड़पौधे लगाए गए
बठिंडा। करोंना महामारी के चलते आज सबको ऑक्सीजन की कमी की याद दिला दी इसका सबसे बड़ा कारण है कि पेड़ पौधों कि अंधाधुंध कटाई किया जाना पहले कहा जाता था कि पानी बोतल में बिक रहा आज हवा भी बिकने लगी इसलिए शिवसेना पंजाब और वाशु फाउंडेशन ने एक संकल्प लिया कि वरशात शुरू होने तक १००००(दस हजार ) पेड़ लगाए जायेंगे इस मौके पर शिवसेना पंजाब के राष्ट्रिय उपप्रधान योगेश बातिश और वाशु फाउंडेशन की प्रधान आराधना ने कहा कि अगर आज से हम पेड़ पौधे लगाने शुरू करते है तो आने बाले समय में हमें इस तरह कि कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा इसलिए हम आज ही संकल्प लें की अपने जीवन में कम से कम दो पेड़ जरूर लगाए इस मौके पर आज से पेड़पौधे लगाने की शुरुवात की गई आज शहर में ६ जगह पौधे लगाए गए साथ ही अपील की किसी को भी पेड़पौधे लगबाने हों तो हमें संपर्क कर सकता है उनके घर के बाहर पेड़ लगाया जायेगा।
Popular Posts
-
- पटियाला से आकर बीजेपी नेता गुरतेज ढिल्लों ने पकड़ा बठिंडा के किसानों का हाथ, पुराना अवॉर्ड रद्द कर दोबारा अवॉर्ड पास करके पर्याप्त मुआ...
-
-
Bathinda Leading NewsPaper
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें