Punjab Ka Sach Newsporten/ NewsPaper

Friday, June 25, 2010

देर से ही सही पत्रकारों ने नई पहल तो की


हरिदत्त जोशी
लंबे समय से बठिंडा जिले के पत्रकारों को एक मंच पर लाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे  लेकिन इसमें हर बार असफलता ही हाथ लग रही थी। इसका विपरित प्रभाव यह पड़ रहा था कि पत्रकारों में एकता न होने से उनकी मांगों व समस्याओं को लेकर सरकार के साथ प्रशासन हमेशा से निरसता ही दिखाता रहा। यह बात अलग है कि जिले के पत्रकारों ने किसी भी पत्रकार बंधु पर आई बड़ी समस्या का एकजुटता दिखाकर हल निकाला है व एकता का परिचय दिया लेकिन यह सिलसिला ज्यादा लंबा नहीं चल सका। हाल में एक समाचार काफी सुखद रहा जिसमें जिला बठिंडा के पत्रकारों की एक प्रेस क्लब गठित हो गई है। इस लब के गठन की खास बात यह रही है कि इसका प्रधान एक ऐसे व्यक्ति को बनाया गया है जो काफी सूझवान तो है वही सभी सामाचार पत्रों के प्रतिनिधियों में मान्य व सम्मानिय है। अंग्रेजी अखबार ट्रिब्यून के विशेष प्रतिनिधि एसपी शर्मा को बठिंडा प्रेस क्लब का प्रधान बनाया गया है। उनके नेतृत्व में प्रेस क्लब निरंतर आगे बढे़गा व पत्रकारों के हितों के साथ पत्रकारिता के मूल्य की रक्षा करेगा ऐसा मैं उम्मीद करता हूं। मैं बठिंडा के उन सभी पत्रकार बंधुओं से भी निवेदन करना चाहूंगा जो अब तक अह की झूठी जंग लड़ते रहे हैं व हमेशा प्रेस क्लब को गठन होने में रुकावट पैदा करते रहे हैं व इस सर्वमान्य नेतृत्व को अपना सहयोग देंगे। मैं उन सभी लोगों की भरसक सराहना करता हूं जिन्होंने बठिंडा प्रेस क्लब के गठन में अपना योगदान दिया व सर्वसम्मति बनाने के लिए माहौल तैयार किया है। बठिंडा में प्रेस क्लब बनाने की मांग आज की नहीं बल्कि पिछले कई दशकों से चल रही थी। ऐसा नहीं है कि यहां प्रेस क्लब का गठन नहीं हुआ बल्कि कई बार प्रेस प्रतिनिधि एक मंच पर इकट्ठा हुए लेकिन सिनियर, जूनियर या फिर नए पुराने के चक्कर में इस क्लब को उसके असल मुकाम तक पहुंचाने में सफल नहीं हो सके। मुझे याद है कि कुछ साल पहले प्रेस क्लब का गठन करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार रणधीर सिंह गिलपत्ती के नेतृत्व में प्रयास शुरू हुए थे। इसमें मेरे सभी पुराने सभी अखबार के साथियों ने पूरा सहयोग भी दिया, इसमें क्लब के संविधान से लेकर नए गठन को लेकर सहमति बन गई लेकिन एकाएक अह की जंग ने इस प्रयास को पूरा नहीं होने दिया। इसके बाद भी एक नहीं कई बार इस तरह के प्रयास होते रहे हैं लेकिन हर बार असफलता ही हाथ लगी। इस प्रयास में मैं बठिंडा की फोटोग्राफर एसोसिएशन की सराहना करना चाहूंगा जो पिछले दो साल से अधिक समय से सफलतापूर्वक काम कर रही है। उन्होंने हर कदम पर हर चुनौती का सामना करते हुए फोटोग्राफरों की समस्याओं को हल करवाया है व अपनी नई पहचान बनाई है। इस प्रयास का नतीजा ही है कि पत्रकार समूह के पत्रकारों ने बठिंडा प्रेस क्लब का गठन किया है। एक बार फिर से सभी पत्रकारों और प्रेस क्लब का नेतृत्व करने वाले पदाधिकारियों को मेरी शुभकामनाएं। हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह संगठन एक नई किरण और उम्मीद पत्रकारिता के क्षेत्र में जगाने में सफल होगा। 

Thursday, June 24, 2010

शराब के ठेके को लेकर महिलाएं उतरी सड़कों पर

-प्रशासन को पहले दिया था अल्टीमेंट, कार्रवाई न होने पर दिया धरना   
-ठेकेदार ताला जडक़र भागे, ठेका हटाए बिना नहीं हटेगा प्रदर्शन
-दलित सेना के साथ कांग्रेस ने दिया लोगों का साथ  
बठिंडा। मानसा के गांव रामदित्तेवाला में बुधवार को शराब का ठेका बंद करवाने के लिए महिलाओं ने प्रदर्शन किया तो बुधवार की देर रात को बठिंडा के निकटवर्ती गांव पक्का कलां में शराब के  ठेके  को बंद करने की मांग को लेकर सैकड़ों महिलाएं सड़कों पर उतर गई। महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए ठेकेदार ठेका बंद कर फरार हो गए जबकि प्रदर्शनकारी ठेके को स्थायी तौर पर वहां से हटाएं बिना वहां से हटने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन को इस बाबत वह पहले भी ठेके को हटाने की मांग कर चुके हैं लेकिन इसमें किसी तरह की कार्रवाई न होता देख उन्हें मजबूरी में प्रदर्शन करना पड़ रहा है। जानकारी अनुसार गांव पक्का कलां में गांव के मध्य बने शराब के ठेके को लेकर गांव की पंचायत ने जिला प्रशासन को एक मांगपत्र डीसी बठिंडा को दिया था। इसमें प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि शराब के ठेके को हटाने के लिए आबकारी विभाग को लिखा जाएगा व लोगों को जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जाएगी। इसमें एक सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी ठेके को नहीं हटाया गया है। इससे आक्रोशित सौ के करीब गांव की महिलाओं ने बुधवार की देर रात विरोध का बिगुल बजा दिया। गांव वासी रंजीत कौर, कर्मजीत कौर, अमरजीत कौर, स्वर्णजीत कौर, हरदीप कौर का कहना है कि शराब का ठेका गांव के मध्य में बनाया गया हैं जिससे ठेके के आसपास से महिलाओं व बच्चों का गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। शराब के नशे में धुत शराबी आने -जाने वाली महिलाओं से छेड़खानी करते हैं वही विरोध करने पर झगड़ा करने लगते हैं। यही नहीं शराब का ठेका नजदीक होने के कारण उनके घरों के पुरुष व बच्चे भी शराब पीने लगे हैं। उन्होंने अपना धरना तब तक जारी रखने को कहा जब तक प्रशासन ठेके को वहां से हटाने का फरमान जारी नहीं करता है। दूसरी तरफ लोगों के विरोध को देखते हुए ठेका मालिकों ने स्थिति को भांपते हुए कल रात से ही ठेके  को ताला जड़ा हुआ है। गांव वासी कल रात से ही धरने पर बैठे हुए हैं और धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक समस्या का हल नहीं निकल जाता।  दूसरी तरफ महिलाओं के विरोध प्रदर्शन को दलित सेना व लोकजनशक्ति पार्टी के साथ कांग्रेस ने समर्थन देने की घोषणा की है। दलित सेना के प्रदेश प्रधान किरणजीत सिंह गहरी ने महिलाओं के प्रदर्शन में शामिल होकर कहा कि प्रशासन लोगों की समस्याओं को देखते हुए शराब के ठेके को यहां से तत्काल तबदील करे। कांग्रेस के प्रेस सचिव रत्न राही ने कहा कि अकाल सरकार जहां नौजवानों को नशे से दूर रहने के लिए योजना चलाने का दावा कर रही है वही ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के बाहर ठेके खोलकर नौजवानों को नशा बांट रही है। इसमें लोगों के विरोध के बावजूद ठेके को हटाया नहीं जा रहा है। उन्होंने इस बाबत जल्द ही प्रशासन से लोगों की मांग पूरी कर शराब का ठेका हटाने को कहा।

एनसीसी के दस दिवसीय कैंप के बाद होगा थल सेना के लिए चुनाव

बठिंडा। 20 पंजाब बटालियन एनसीसी की ओर से ज्ञानी जैन सिंह इंजीनियरिंग कालेज में दस दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 19 जून से आरंभ हुए कैंप का 30 जून को विधिवत समापन होगा।  इसमें बटालियन के कमाडिंग अफसर लेफ्टीनेट कर्नल वीएस दयाल एडम अफसर एस शंकर विशेष तौर पर ट्रैनिंग दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कैंप में बठिंडा, भुच्चो, रामपुरा, बरनाला, मौड़ मंडी, मानसा, भिखी, मंडी कला, डबवाली और नाभा के स्कूल, कालेजों से एनसीसी कैडिट हिस्सा ले रहे हैं। इस कैंप में कैडिटों को शरीरिक शिक्षा, ड्रिल हथियारों की सिखलाई, मैप रिडिंग, फील्ड क्राफ्ट आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त कैडिटों को अच्छा नागरिक बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर जागृत किया जा रहा है। वीरवार को कैडिटों की जानकारी के लिए एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया। इसमें हैड कांस्टेबल सुखराज सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। कैंप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का थल सेना के लिए भी चुनाव किया जाएगा।



पावर लिफ्टिंग में बाबा फरीद के छात्र ने जीता कांस्य पदक 
बठिंडा। राष्ट्रीय स्तर की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बाबा फरीद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने राज्य का नाम रोशन किया। झारखंड के राची शहर में आयोजित प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर खेल चुकी स्कूल की तीन छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें सिमरणप्रीत कौर बराड़ ने 82.5 किलोग्राम भार वर्ग में 170 किलोग्राम भार उठाकर कास्य पदक जीता। इसके इलावा 44 किलोग्राम भार वर्ग में अनमोलप्रीत कौर व सिमरणजीत कौर ने राष्ट्रीय स्तर पर पांचवां स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर बाबा फरीद इंस्टीच्यूट के प्रबंधकीय निर्देशक गुरमीत सिंह धालीवाल, प्रशासकीय प्रबंधक परमजीत कौर धालीवाल ने छात्रों की उक्त उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने इसके लिए स्कूल के डीपीआई परविंदर सिंह को भी बधाई दी।

वाहन चोरी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया

-चार बिलेरो गाड़ी के साथ एक एसेंट गाड़ी मौके से बरामद की गई
-गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी

बठिंडा। पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसमें दो लोगों को गिरफ़्तार कर उनसे छह चोरी के वाहन बरामद किए गए है। जानकारी अनुसार परविंदर सिंह पुत्र ठाना सिंह वासी डबवाली ने एक गिरोह बना रखा था। इसें चरणजीत सिंह वासी रामा मंडी बठिंडा उसका सहयोगी था। परविंदर सिंह हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश से वाहन चोरी कर बठिंडा में चरणजीत सिंह के पास लेकर आता था। चरणजीत सिंह इन वाहनों की जाली आरसी बदलने के साथ वाहनों के रंग बदलकर आगे ग्राहकों की तलाश करता था। इसमें सस्ते दाम में वाहन खरीदने वाले लोगों को उक्त चोरी के वाहन बेच दिए जाते थे। दोनों जालसाज अब तक दर्जनों वाहनों को चोरी कर बेच चुके थे। एसएसपी डा. सुखचैन सिंह ने बताया कि इस गिरोह के संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इसी के आधार पर तलवंडी साबो थाना ने परविंदर सिंह को एक बलैरो गाड़ी सहित तलवंडी साबों से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसने अपने दूसरे साथी चरणजीत सिंह का नाम भी बता दिया। दोनों को गिरफ्तार कर विभिन्न स्थानों में चोर कर रखे गए वाहनों को बरामद करवाया। इसमें एक जीप, चार बलैरो गाड़ी, व एक एसेंट कार शामिल है। उक्त लोगों ने जीप जालंधर से चोरी की थी जबकि चार बलैरो गाडि़यां दिल्ली, अबोहर, होशियारपुर व राजस्थान से चोरी की। एसेंट कार डेरा बाबा नानक से चोरी करके आगे बेचने की तैयारी कर रहे थे। उनका कहना है कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है व गिरोह में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है। इसमें चोरी किए अन्य वाहन भी बरामद होने की संभावना है।

Wednesday, June 23, 2010

एआईई की राज्य प्रधान सहित 150 वर्करों पर मामला दर्ज



-सडक़ पर जाम लगाकर यूनियन वर्करों को खुदकुशी के लिये उकसाया था
बठिंडा। मंगलवार की रात एआईई अध्यापकों का प्रशासन से इस बात को लेकर समझौता हुआ कि उन पर दायर सभी मामले पुलिस वापिस ले लेगी लेकिन धरना सामाप्त होने के बाद बुधवार को पुलिस ने सडक़ पर जाम लगाकर एआईई यूनियन वर्करों को आत्महत्या के लिये उकसाने व आत्महत्या का प्रयास करने केञ् मामले में यूनियन की प्रदेश प्रधान स्वर्णा देवी सहित यूनियन के 150 मेंबरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उक्त मामला थाना नहियांवाला के एसआई गुरप्रीत सिंह के बयानों पर दर्ज किया गया है। एसआई गुरप्रीत सिंह मुख्य अफसर थाना नहियांवाला ने बताया कि एआईई यूनियन के वर्करों ने बठिंडा-अमृतसर जीटी रोड़ पर धरना देकर नारेबाजी की। यह ही नहीं आरोपियों ने नारेबाजी कर गांव भोखड़ा में बनी पानी की टंकी पर चढे़ यूनियन मेंबरों को आत्महत्या का प्रयास करने के लिये उकसाया। वर्करों की ओर से लगाये गये जाम से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने यूनियन की प्रधान स्वर्णा देवी, मंजीत कौर, राखी रानी, बिमला देवी, जसवीर सिंह, कमल शर्मा, शेर सिंह, सुखजीवन सिंह, शेर खां, हरजिंदर सिंह, संदीप कौर, कुलविंदर कौर, प्रदीप कौर, आशु शर्मा, मंजीत कौर, बिमला सहित 150 अज्ञात वर्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ एआईई अध्यापकों की यूनियन की प्रधान स्वर्णा देवी का कहना है कि प्रशासन एक तरफ उनकी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दे रहा है वही उनके कार्यकर्ताओं पर केञ्स दायर किए जा रहे हैं। इससे प्रशासन मामले को हल करने की बजाय उन्हें आंदोलन के लिए उकसा रहा है, इसे किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उन्हें बुधवार की सुबह 11 बजे बैठक के लिए बुलाया था लेकिन इसके बाद सांय तीन बजे का समय दिया गया लेकिन इस दौरान भी प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें बैठक के लिए नहीं बुलाया है। इस बाबत यूनियन कार्यकर्ता जब डीसी गुरकृतकृपाल सिंह से मिले तो उन्होंने कहा कि जब भी मुख्यमंत्री से उनकी मांगों को लेकर बात होगी वह उन्हें सूचित कर बैठक के लिए बुला लेंगे।  

मोबाइलों की दुकान में चोरी करने वाले तीन काबू

-चोरी के 54 मोबाइल फोन व बिग टीवी डिस बरामद, गैंग का सरगना फरार
बठिंडा। मोबाइल फोन की दुकान में भारी मात्रा में मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान चुराने वाले एक गैंग केञ् तीन सदस्यों को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों ने चोरी के 54 मोबाइल फोन, एक बिग टी.वी डिस बरामद किये हैं। जानकारी अनुसार आरोपियों लाडी सिंह, गोशा सिंह निवासी मानसा व गोल गुजराती निवासी मानसा ने पूछताछ के दौरान माना कि उन्होंने 5-6 जून की रात्रि भुच्चो मंडी में मोबाइल फोनों की दुकान से उक्त सामान चोरी किया था। इस चोरी में उनका चौथा साथी नटवरलाल उर्फ काला निवासी मानसा भी था। जो इस गैंग का सरगना है। जो अब चोरी के कुछ मोबाइल फोनों के साथ फरार है। आरोपी पर विभिन्न शहरों में चोरी के मामले दर्ज हैं। वहीं आरोपी नटवरलाल अदालत द्वारा कई मुकदमों में भगौड़ा करार दिया गया है। पकडे़ गये आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करके गहराई से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से कई अन्य चोरियां ट्रेस होने की उम्मीद है। नटवरलाल उर्फ काला को पकडऩे के लिये हर संभव कोशिश की जा रही है।

एटीएम मशीनों से जालसाजी कर पैसे निकलवाने वाला काबू
-लोगों को धोखा दे एटीएम मशीनों से निकलवाये थे दो लाख 71 हजार 
-लंबे समय से बठिंडा में पाश कालोनी में रह रहा था
बठिंडा। पिछले लंबे समय से धोखे से भोले-भाले लोगों केञ् एटीएम कार्ड द्वारा लाखों रुपये की चपत लगाने वाले एक नटवरलाल को सीआईए स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से 2,71,300 रुपये, चार एटीएम कार्ड व एक नई कार बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार एसएसपी डा. सुखचैन सिंह गिल आईपीएस सीनियर पुलिस कप्तान बठिंडा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि बठिंडा पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ शुरूञ् की गई मुहिम के तहत कप्तान पुलिस(डी) रणवीर सिंह पीपीएस की निगरानी में एसआई राजिंद्र कुमार इंचार्ज सीआईए स्टाफ बठिंडा ने अश्वनी कुमार उर्फ प्रिंस पुत्र अशोक कुमार निवासी मकान नंबर 32, नजदीक बारादरी गार्डन यादविंदरा कालोनी, पटियाला हाल, फ्लेट नंबर 23-बी सिटी होम कालोनी बल्ला राम नगर बठिंडा जो काफी समय से एटीएम मशीन पर जाकर वहां भोले-भाले लोगों के पैसे निकलवाते समय उनके एटीएम का कोर्ड बड़ी होशियारी व चालाकी से देख लेता था व एटीएम में से पैसे निकलवाने वाले व्यक्ति के पैसे निकलवाने के बाद किसी बहाने उसका एटीएम कार्ड पकड़ कर अपने पास उसी किस्म के पकडे़ हुए एटीएम कार्ड से बदल लेता था व खाता साफ करने के बाद उस खाली किये हुए एटीएम कार्ड को अगले शिकार से बदल लेता था। ऐसी ही घटना हमीर सिंह पुत्र आत्मा सिंह निवासी अजीत रोड़ बठिंडा से हुई जिसके खाते में से एटीएम द्वारा उक्त आरोपी ने 1,52,800 रुपये क्ब्-01-2010 से क्त्त्-01-2010 तक विभिन्न तरीकों से निकलवा लिये थे। जिस संबंधी मुकदमा नंबर 62 तिथि 22/01/2010 अ/ध 420/406 आईपीसी थाना कोतवाली दर्ज रजिस्टर किया गया व काफी मेहनत के बाद आरोपी अश्वनी कुमार उर्फ प्रिंस को टे्रस करके गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान माना कि उसने शहर बठिंडा व कई अन्य शहर में ऐसी काफी वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपी अश्वनी कुमार उर्फ प्रिंस के पास से भोले-भाले लोगों से हेराफेरी कर धोखे से निकलवाई रकम 2,71,300 रुपये, चार एटीएम कार्ड व एक नई रिटज कार नंबर एचआर-26 एम-4041 बरामद की जा चुकी है व इसके द्वारा अन्य ऐसी ठगियों के बारे में तफ़तीश जारी है। आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया|


कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत
बठिंडा। जिले के गांव बुट्टर के पास एक कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई जब कि दूसरा घायल हो गया। इस मामले में थाना संगत पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बिक्कर सिंह ने बताया कि वह और सतनाम सिंह निवासी मसीता मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। जब वह गांव गहरी बुट्टर के पास पहुंचे तो आरोपी सोमनाथ ने कार द्वारा लापरवाही से टक्कर मार दी। हादसे में सतनाम सिंह की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सोमनाथ के खिलाफ धारा 304 ए, 279, 337, 338, 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

घर में घुसकर महिला से की अश्लील हरकत, दंपति पर मामला दर्ज
बठिंडा। रामपुरा मंडी में एक घर में घुसकर महिला के साथ अश्लील हरकतें करने के मामले में पुलिस ने दंपति पर धारा 354, 323, 452, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में रानी कौर पत्नी बलजीत सिंह निवासी रामपुरा मंडी ने बताया कि 21 जून को आरोपी अमरजीत कौर अपने पति कुञ्लविंदर सिंह के साथ उसके घर में घुस गये। आरोपी अमरजीत कौर ने उसे पकड़ लिया, आरोपी के पति उसके साथ अश्लील हरकतें की। चौंकीदार के सीटी बजाने पर आरोपी वहां से फरार हो गये। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

घर में घुसकर महिला से मारपीट
बठिंडा। घर में घुसकर महिला से मारपीट करने के मामले में नथाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में कर्मजीत कौर ने बताया कि 17 जून की सांय आरोपी मंजीत कौर, गोरा सिंह व गुरलाल सिंह उसके घर में घुस गये। आरोपियों ने उसकेञ् साथ मारपीट की। आरोपी वारदात को अंजाम देने केञ् बाद फरार हो गये। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Tuesday, June 22, 2010

गर्मी से दो की मौत

बठिंडाः बठिंडा डबवाली रोड पर बठिंडा से 30 किलोमीटर की दूरी पर डूमवाली एक खेत में एक नौजवान की लाश पड़ी होने की सूचना सहारा जन सेवा के वर्करों को फोन पर मिली। जिसके तुंरत बाद संसथा के वर्कर एम्बुलैंस सेवा सहित घटना स्थल में पहुंचे। इसकी सूचना संसथा वर्करों ने पुलिस को दी। जिसके पश्चात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में संस्था वर्कञ्रों ने लाश को पोसटमार्टम के लिए बठिंडा के सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक व्यक्ति की शिनाख्त राकेश कुमार वासी डबवाली के तौर पर हुई। इस सबंध में संस्था वर्करों ने बताया कि मृतक व्यक्ति की मौत गर्मी के कारण हुई है। इसी तरह एक अन्य मामले में बठिंडा बादल रोड पर दो दिन पहले एक बेसहारा व्यक्ति की जो सडक़ पर बेहोश पड़ा था। जिसकी सूचना सहारा जन सेवा के वर्करों को मिलते ही संस्था वर्करों ने घटना स्थल में पहुंच कर बेहोश व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन कुछ समय बाद भी व्यक्ति की हालत में कोई सुधार न होने के चलते बेसहारा व्यक्ति की गर्मी के कारण मौत  हो गई।
@Post By Punjab Ka Sach 

बिजली की चोरी रोकना पड़ी महंगा


बठिंडा। स्थानीय फूल मंडी के वासी को अपने पड़ोसी को बिजली की चोरी करने से रोकना काफी मंहगा पड़ गया। आरोपी व्यक्ति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर शिकायतकर्ता पर गंडासे से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। इस मामले में फूल पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयान के आधार पर पांच आरोपियों पर आईपीसी की धारा 341, 324, 323, 427, 149, 148 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं। गौर हो कि पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं की है। जानकारी अनुसार पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में रजिंद्र सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी बुर्ज गिल ने बताया कि विगत दिवस को उसका दोस्त गुरतेज सिंह पुत्र महिंद्र सिंह अपने ड्राईवर के साथ घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान आरोपी गुरबाज सिंह, सिंकदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, कमल सिंह पुत्र सिकंञ्दर सिंह, अमृत पाल सिंह पुत्र गुरबाज सिंह, जसकरण सिंह पुत्र जसवंत सिंह वासी बुर्ज गिल ने उसके ऊपर गढ़से व अन्य हथियार से हमला कर उसे व उसके ड्राईवर को गंभीर रुप से घायल कर घटनास्थल से फरार हो गए। रजिंद्र सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी इस बात को लेकर गुरतेज सिंह से रंजिश रखते थे कि उक्तञ् आरोपी बिजली की कुंडी लगाकर अपनी मोटर चलते थे और गुरतेज सिंह उन्हें इसे करने से रोकता था। इसी रंजिश का बदला लेने की नीयत से उक्त आरोपियों ने उसके ऊपर जानलेव हमला किया हैं। वहीं सदर पुलिस के दी शिकायत में गुरविंद्रर सिंह पुत्र हरबंस सिंह वासी दिओण ने बताया कि विगत दिवस को वह अपने मोटरसाईकिल पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान तीन मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात लोग उसके पास आए और मोटरसाईकिल रोक उसके साथ मारपीट कर घटनास्थल से फरार हो गये। पुलिस ने अज्ञात तीन लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं। 


चैक बाउंस के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज 
बठिंडा। सिविल लाईन पुलिस ने चैक बांऊस होने के मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया हैं। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत केस दायर कर कार्रवाई शुरु कर दी हैं। जानकारी अनुसार पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में भूपेस शर्मा पुत्र वैद प्रकाश वासी सिविल कलोनी ने बताया कि उसने आरोपी नीरज कुमार पुत्र मोहन लाल गोयल वासी गणेश बस्ती से 12 लाख 50 हजार रुपये की रकम लेनी थी। जिसके तहत उक्त आरोपी ने उसे उसके नाम 12 लाख 50 हजार रुपये की कीमत वाला चैक दे दिया। जब उसने उक्त चैक बैंक में जमा करवा तो बैंक द्वारा उक्त चैंक बाउंस कर दिया गया। भूपेस कुमार ने बताया कि उक्त आरोपी को पता था कि उसके खाते में किसी भी प्रकार की रकम नहीं हैं, यहां सब कुछ जानते हुए भी उक्त आरोपी नीरज कुमार ने उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपी नीरज कुमार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया हैं। 

झोलाछापा डाक्टर नशीली दवाईयां सहित गिरफ्तार 
बठिंडा। जिला पुलिस द्वारा नशे विरोधी शुरु किए अभियान के तहत कैनाल पुलिस व सदर पुलिस ने तीन व्यक्तियों को नशीली दवाईयां व भुक्की सहित गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उक्त आरोपियों पर आईपीसी की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं। जानकारी अनुसार एसआई हरनेक सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की आरोपी संजू कुमार पुत्र सुरजीत सिंह वासी परसराम नगर अपने आप को डाक्टर बताकर लोगों को दवाईयां की आड़ में नशीली दवाईयां बेचने का कारोबार करता हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संजू कुमार की दुकान में छापेमारी कर 280 पारवन स्पास कैप्सूल बरामद किए। इस दौरान आरोपी संजू कुमार घटनास्थल से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने मोहन सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी तरफ सदर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान आरोपी जसपाल सिंह उर्फ पाला सिंह  को छह किलो भुक्की चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया। नथाना पुलिस ने भी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बलजिंद्र सिंह शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा को नशीली दवाईयां सहित गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी बलजिंद्र सिंह पर मामला दर्ज कर लिया हैं। 

घर के सामने से कार चोरी
बठिंडा। विगत दिवस को किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्थानीय माडल टाऊन से एक कार चोरी कर ली हैं। इस संबंध में सिविल लाईन पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं। जानकारी अनुसार पुलिस को दी शिकायत में विपन कुमार पुत्र ज्ञान चंद वासी माडल टाऊन ने बताया कि विगत दिवस को उसने अपनी कार नंबर पीबी 08 जैडए -5438 अपने घर के सामने पार्क की थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने कार के मालिक के बयान के आधार पर अज्ञात व्यक्ति पर आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सट्टा लगाते हुए एक काबू 
बठिंडा। कोटफत्ता पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को सट्टा लगाते हुए मौके पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं। जानकारी अनुसार हवलदार लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की आरोपी जनक राज वासी कोटशमीर सट्टा लगवाने का कार्य कर रहा हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर आरोपी लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
@Post By Punjab Ka Sach 

पानी की डिग्गी में दो अध्यापकों ने लगाई छलांग हालत गंभीर



-प्रशासन की मौजूदगी में खेला गया मौत का खेल, प्रबंध रहे नाकाफी
-पिछले 24 घंटे से चढे़ है पानी की टैंकी पर, प्रशासन नहीं कर रहा बातचीत 
                                                                                   फोटो : बब्बल
बठिंडा। जिला प्रशासन की मौजूदगी में अलटरनेटिव इनोवैटिक एजूकेशन (एआईई) के दो अध्यापकों ने मौत का खेल खेल दिया। इसमें दोनों महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है। अध्यापकों ने एक घंटा पहले ही सभी को सूचित किया कि वह पानी की टंकी में चढ़कर आत्मदाह करेगी या फिर स्वयं को साथ लगती पानी की डिग्गी में छलांग लगा देगी। इसके बावजूद प्रशासन ने किसी तरह की पुख्ता व्यवस्था नहीं की जिसमें देखते ही देखते दो अध्यापिकाओं ने पानी की टैंकी से छलांग लगा दी। यही नहीं पानी की टैंकी पर चढ़ी अध्यापक यूनियन की प्रधान स्वार्णारानी नींचे कूञ्दकर आत्महत्या करने की धमकी दी रही है। उसे लगभग सात लोगों ने टैंकी के ऊपर पकड़ कर रखा हुआ है। इससे पहले अध्यापकों की चेतावनी के बावजूद जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस दौरान थाना नहियावाला थाना प्रभारी ही मौके पर मौजूद थे जबकि सुबह के समय एसपी सीटी कुछ मिनट वहां रुके व पुलिस कर्मचारियों से बात कर वापिस लौट गए। इस दौरान न तो एबूलेस की व्वस्था थी और न ही किसी तरह का नेंट व अन्य राहत सामान वहां रखा गया। पानी की डिग्गी में डूबे दोनों अध्यापकों को बाहर निकालने के लिए प्रशासन के पास किसी तरह की व्यवस्था नहीं थी जबकि नहियावाला थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने पानी की डिग्गी में छलांग लगाई लेकिन वह एक अध्यापक को बाहर निकालने में सफल हो सके। इसके बाद आसपास के दूसरे लोगों ने दूसरी महिला को बाहर निकाला। दोनों महिलाओं को तैरना नहीं आता था। जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह एआईई अध्यापक पहले से ज्यादा आक्रोशित नजर आ रहे थे। इसके चलते उन्होंने जिला प्रशासन को पहले ही चेतावनी दी कि अगर उन्होंने निरसता की नीति नहीं छोड़ी व उनकी मांगों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई तो वह आत्महत्या करने जैसा कदम उठाने को मजबूर हो जाएंगे। इसके बावजूद प्रशासन ने उनकी चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया व मामले को हलके में लिया। इसके बाद छह के करीब अध्यापक यूनियन की प्रधान स्वर्णारानी व राजरानी के साथ पानी की टैंकी में चढ़ गए। इसमें मंजीत कौर वासी सरदूलगढ़ मानसा और विमला रानी वासी गुरहरसहाय फिरोजपुर ने पानी की टैंकी में छलांग लगा दी। दोनों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से मौके पर किसी तरह की एबूलेंस की व्यवस्था न होने से जीप में डालकर दोनों अध्यापकों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद प्रशासन की नींद खुली और सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे व उन्होंने मामले में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया। फिलहाल दोनों अध्यापकों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।

प्रशासन की निरसता से एआईई अध्यापकों का आ बढ़ा
-20 घंटे बाद प्रशासन की नींद खुली, सुरक्षा के लिहाज से इंतजाम किए
                                                                                  फोटो बब्बल 
बठिंडा। अलटरनेटिव इनोवैटिक एजूकेशन (एआईई) का विरोध प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन 20 घंटे बाद हरकत में आया। इससे पहले जिला प्रशासन उनके प्रदर्शन को लगातार हलके में ले रहा था, जिसके चलते अध्यापकों की तरफ से दी जा रही चेतावनी को नजरअंदाज किया जा रहा था। मंगलवार को दोपहर एक बजे के बाद एआईई अध्यापकों का आक्रञेश चरम पर पहुंच गया व उन्होंने प्रशासन से आरपार की जंग लड़ने का ड्डैञ्सला ले लिया। इस दौरान चंडीगढ़ गई यूनियन की प्रधान स्वर्णा देवी भी मौके पर पहुंच गई। उनके आते ही सभी प्रदर्शनकारियों में नई जान ड्डूंञ्क गई। स्वर्णा देवी स्वयं टैंकी पर चढे़ अध्यापकों के पास पहुंच गई और उसने नीचे छलांग लगाने की कोशिश की। उनके इरादों को भांपते हुए दूसरे साथियों ने उसे पकड़ लिया। लगभग एक घंटे तक उसे सात के करीब अध्यापकों ने पकडे़ रखा इसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके तुरंत बाद ही पानी की टैंकी के नीचे प्रदर्शन कर रही अध्यापिकाओं ने साथ में बनी पानी की डिग्गियों की तरफ रुख करना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रदर्शन स्थल पर मात्र 15 के करीब सुरक्षा कर्मचारी मौजूद थे जबकि थाना स्तर का अधिकारी उनसे बात कर रहा था। जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी इस दौरान उनसे मिलने व उनकी बात सुनने के लिए नहीं पहुंचा। प्रशासन की नजरअंदाज करने की नीति के चलते ही प्रदर्शनकारी आक्रञ्मक रुख अख्तियार करने को मजबूर हुए। प्रशासन ने इस दौरान मौके पर किसी तरह की एबूलेंस का इंतजाम नहीं किया वही पानी की टैंकी पर चढे़ प्रदर्शनकारियों को नीचे उतारने व आपात स्थिति में किसी तरह की सहायता देने का इंतजाम भी प्रशासन के पास नहीं था। इस तरह की लापरवाही का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि जब दो अध्यापकों ने पानी की डिग्गी में छलांग लगाई तो 20 मिनट तक कोई भी व्यक्ति उन्हें बाहार निकालने के लिए मौजूद नहीं था जिससे दोनों की हालत खराब हुई। इस घटना के बाद प्रशासन थोड़ा हरकत में आया और उसने मौके पर प्राइवेट सामाजिक संस्थाओं की एबूलेंस मंगवाई वही आपात स्थिति के लिए जाल व तैराक मंगवाए गए। एआईई यूनियन की प्रदेश प्रधान स्वर्णा रानी का कहना है कि जिला प्रशासन उनकी मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रहा है, पिछले दो दिन से प्रशासन उनकी कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है। सो रही सरकार व प्रशासन को जगाने के लिए उन्हें इस तरह के कदम उठाने पड़ रहे हैं। डीसी गुरकृतकृपाल सिंह का कहना है कि अध्यापकों की मांगों को लेकर वह सरकार को अवगत करवा चुके हैं इसमें अधिसूचना सरकार ने जारी करनी है। जरूरत अनुसार घटनास्थल पर सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्था पुलिस देख रही है।

Monday, June 21, 2010

शराब पीने से रोका तो पत्नी का कर दिया बेरहमी से कत्ल

-गली दबाकर की हत्या, पुलिस ने किया मामला दर्ज
-लंबे समय से शराब पीकर कर रहा था महिला को प्रताडि़त 
बठिंडा। महिला ने पति को शराब पीने से रोका तो उसका बेरहमी से कतल कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दायर कर गिरफ्तार कर लिया। जानकारी अनुसार राजस्थान के संगरिया वासी चौधर सिंह ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बहन बिंदर कौर का 18 साल पहले भौखड़ा वासी परमजीत सिंह पुत्र कृष्ण सिंह के विवाह हुआ था। विवाह के कुछ समय तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। इसके बाद परमजीत सिंह शराब पीने का आदी हो गया। शराब पीकर वह बिंदर के साथ अकसर मारपीट करता था व उसे जान से मारने की धमकी देता था। बिंदर कौर उसे शराब पीने से रोकती थी लेकिन वह उसकी बात मानने से इंकार कर उससे मारपीट करता था। इसी तरह रविवार रात्रि परमजीत सिंह शराब पीकर घर आया तो बिंदर कौर ने उसे शराब छोडने व परिवार की तरफ ध्यान देने के लिए कहा। इससे आग बबूला हुआ परमजीत सिंह अपना आपा खो बैठा व उसका गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। चौधर सिंह को आसपास के लोगों ने फोन पर सूचित किया। इसके बाद पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर जांच शुरू कर दी है।

मोबाइल लक्की ड्रा के नाम पर मारी 1.10 लाख की ठग्गी
-एक मिलियन डालर के पुरस्कार को लेकर भेजा था एसएमएस
-दिल्ली वासी सिदार्थ के खिलाफ दर्ज किया पुलिस ने केस 
बठिंडा। मोबाइल फोन पर लक्की ड्रा निकालने की एवज में एक लाख दस हजार रुपये की जलसाजी मारने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया है। जानकारी अनुसार फिल्ड हैल्थ आर्गोनाइजेशन कैंञ्ट बठिंडा वासी नायब जनता कुमार को दिल्ली वासी सिदार्थ उमेश सिंह ने छह मार्च 2010 को एक एसएमएस भेजा। इस मेसिज में कहा गया कि कोका कोला कंपनी की तरफ से एक लक्की ड्रा स्कीम चलाई जा रही थी। इस स्कीम के तहत आपके मोबाइल नंबर को लक्की ड्रा में शामिल किया गया था। इसमें एक मिलियन डालर का पुरस्कार नायब जनता कुमार को निकला है। पुरस्कार देने की शर्त के अनुसार एक लाख दस हजार 90 रुपये की स्कोयर्टी उनके पास जमा करवानी होगी। इसके लिए बकायदा एक खाता नंबर दिया गया व इसमें राशि जमा करने के लिए कहा गया। एसएमएस के बाद फोन वार्ता करने के बाद नायब जनता कुमार को विश्वास हो गया कि उक्त लक्की ड्रा सही में उसे निकला है। सिदार्थ की बातों पर विश्वास कर उसने एक लाख दस हजार 90 रुपये की राशि उसकी तरफ से बताए गए खाते में जमा कर दिए। इसमें तीन माह बीचने के बाद जब सिदार्थ ने न तो फोन उठाया और न ही स्कीम के बारे में अगली कोई जानकारी दी तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद जनता कुमार बहिरा ने उक्त नंबर के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि सिदार्थ उमेश सिंह सी-सात चौथी मंजिल इगनो रोड दिल्ली में रहता है। वह पिछले लंबे समय से लोगों के साथ इसी तरह की जालसाजी कर रहा है। इसके बाद मामले में बैंक रसीद व भेजे गए एसएमएस के आधार पर पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद सिदार्थ उमेश सिंह के खिलाफ जालसाजी का केस दायर कर लिया। इसमें गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन भी किया गया है।
@Post By Punjab Ka Sach 

प्रशासन की मौजूदगी में खेला गया मौत का खेल, प्रबंध रहे ना-काफी

पहले की स्थिति पर विशेष रिपोर्ट
सीएम से खफा तीन एआईई अध्यापकों ने लगाई आग
-साथी अध्यापकों ने बचाया, एक की हालत खराब
पिछले 24 घंटे से चढे़ है पानी की टैंकी पर, प्रशासन नहीं कर रहा बातचीत
-कई गांवों में अभी भी रुकी पड़ी है पानी की सप्लाई, लोग हुए परेशान
                        फोटो : बब्बल
बठिंडा। मांगों को लेकर एक बार फिर संघर्ष कर रहे अध्यापक सोमवार सांय से पानी की टैंकी में चढ़े पडे़ हैं। इसमें सोमवार की रात को घटित एक घटनाक्रम में चार अध्यापकों ने स्वयं पर तेल छिड़क दिया जबकि तीन ने स्वयं को आग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान टैंकी पर चढ़ी एक अध्यापिका राखी को पिछले 16 घंटे से कपड़ों में आग लगने के बावजूद पानी की टैंकी पर चढ़ी है। उसका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी वह इसी तरह पानी की टैंकी पर चढ़ी रहेगी। दूसरी तरफ तीन अन्य अध्यापक रेखा रानी वासी अबोहर, कमल शर्मा वासी जीरा व सुखजीत सिंह वासी साहनेवाल ने भी स्वयं पर केरोसीन का तेल छिड़क लिया। इसमें रेखा पानी, कमल शर्मा ने भी स्वयं को आग लगाई जिसमें मौके पर खडे़ लोगों ने उनके कपड़ों में लगी आग को बुझा दिया जबकि सुखजीत सिंह को भी वहां से तत्काल उठाकर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां कुञ्छ समय पर उक्त अध्यापकों को भर्ती करने के बाद वहां से अन्य स्थान में स्थान्तरित कर दिया गया। फिलहाल पानी की टैंकी पर चढ़ी राखी सोमवार को चार घंटे से अधिक समय तक पानी की टैंकी में बेहोशी की हालत में पड़ी रही इस दौरान उसे किसी तरह का प्राथमिक उपचार भी नहीं दिया जा सका जबकि मंगलवार की सुबह जब राखी को टैंकी से नीचे उतरकर उपचार करवाने के लिए कहा गया तो उसने तब तक टैंकी से नीचे नहीं उतरने की बात कही जब तक उनकी सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता व सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी नहीं की जाती है।  गौरतलब है किञ् इस बार पिछले एक दिन से अलटरनेटिव इनोवैटिक एजूकेशन (एआईई) से जुडी 12 महिला अध्यापक गोनियाना मंडी के नजदीक स्थित भौकड़ा पानी की टैंकी में चढ़े पडे़ हैं। उक्त लोग पहले की तरह इस बार भी कैरोसीन का तेल लेकर ऊपर चढे़ है व चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह आत्मदाह करने का प्रयास जारी रखेंगे। फिलहाल जिला प्रशासन के अधिकारी पानी की टैंकी के नीचे इकट्ठा होकर उनसे वार्ता करने में जुट गए हैं। गौरतलब है कि अलटरनेटिव इनोवैटिक एजूकेशन से जुडे़ अध्यापकों का पांच सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से चंडीगढ़ में मिला था। इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय से सूचित किया गया कि उनकी मांगों को लेकर अधिसूचना शिक्षा विभाग के डायरेक्टर की तरफ से जारी की जाएगी। जब इस बाबत अध्यापकों ने शिक्षा विभाग से बात की तो उन्होंने इस बाबत किसी तरह की अधिसूचना मिलने से इंकार कर दिया। इसके बाद अध्यापकों का आक्रञेश ड्डूञ्ट पड़ा व उन्होंने बठिंडा में टीचर होम में आयोजित रैली के बाद सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजा दिया। एआईई अध्यापक किसी तरह गोनियाना रोड स्थित पानी की टैंकी के पास पहुंच गए। इसमें 12 महिला अध्यापक पानी की टैंकी में चढ़ गए। 
फोटो : बब्बल
इसके बाद पानी की टैंकी में बने वाटर सप्लाई दफ्तर में काम कर रहे कर्मचारी वहां से फरार हो गए, जिससे आसपास के गांव में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई। इससे आक्रञेशित गांव गिलपत्ती व भौकडा की पंचायत सौ के करीब लोगों को  साथ लेकर पुलिस थाना गोनियाना पहुंचे व पानी की सप्लाई बहाल करने की मांग की। इसमें पुलिस ने किसी तरह की सहायता करने से इंकार कर दिया व कहा कि वह इस बाबत आक्रञेशित अध्यापकों से मिले। गांव वासी जब अध्यापकों से मिले तो उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई से उनका कोई लेना देना नहीं है, वह तो अपना आंदोलन कर रहे हैं व पानी की सप्लाई वाटर वर्क्स के कर्मी के भागने से बांधित हुई है। फिलहाल जिला प्रशासन जहां पानी की टैंकी पर चढे़ अध्यापकों से बातचीत शुरूञ् कर रहा है वही गर्मी के मौसम में आधा दर्जन के करीब गांव में रुकी पानी की सप्लाई को बहाल करवाने के प्रयास में जुटा है। इन गांवों में लगभग तीस हजार की आबादी रहती है। डीसी गुरकृतकृपाल सिंह का कहना है कि पानी की टैंकी पर चढ़े अध्यापकों की मांगों को बातचीत चल रही है। उक्त अध्यापक ईटीटी में बिना शर्त दाखिला देने की मांग कर रहे हैं इसमें अधिसूचना राज्य सरकार की तरफ से जारी की जानी है।

दिन के तापमान में फिर से हुई बढ़ोतरी, गर्मी से हुए लोग बेहाल

-दिन का तापमान 46.8 डिग्री तक पहुंचा, बाजारों में कर्फ्यू की स्थिति
-अस्पताल में मरीजों की तादाद बढ़ी डाक्टर ने दिए बचने के सुझाव 
बठिंडा। पिछले दस दिन तक मौसम में रही ठंडक के बाद दो दिन से तापमान फिर से चर्म पर पहुंच गया है। पिछले सप्ताह शुक्रवार को जहां तापमान 40 डिग्री के आसपास था वही रविवार को तापमान 45 डिग्री व सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री पहुंचने ने आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित होकर रह गया। वही गर्मी के साथ लगने वाले बिजली कटों के कारण लोग बेहाल होकर रह गए है। बढ़ती गर्मी के कारण व्यापारिक प्रतिष्ठनों में भी मंदी की मार पड़ रही है। दिन के समय सड़कों में कर्फ्यू की स्थिति है। वही गर्मी के कारण अस्पतालों में मरीजों की तादाद फिर से बढ़ने लगी है। इसमें अधिकतर मरीज तेज बुखार, आंखों में जलन व नाक से खून निकलने वाले पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में पेट दर्द व चक्कर खाकर गिरने वाले मरीजों की तादाद भी बढ़ी है। सिविल अस्पताल में गर्मी से संबंधित दो सौ के करीब मरीज पिछले दो दिन में पहुंचे हैं। इसमें बच्चों के साथ बुजुर्ग लोगों की तादाद अधिक है। बच्चों के माहिर डाक्टर एनडी गोयल का कहना है कि गर्मी के कारण तेज बुखार, नाक से खून निकलने, एकाएक बेहोशी की स्थिति बनने के साथ आंखों में लाली की शिकायतें ज्यादा आती है। गर्मी केञ् दौरान पानी का सेवन अधिक मात्रा में करे वही दिन के समय घर, दफ़्तर से बाहर निकलते हुए सिर को टोपी से ढककर रखे या छाते का इस्तेमाल करे। निबू पानी के साथ ग्लूकोज का पानी अधिक पिए। सिर में गर्मी लगने पर ठंडे पानी की पट्टी रखे व सिर को ठंडे पानी से धोए। गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों से मौसम में एकाएक तबदीली चल रही है। इसमें आसमान में बादल छाने के साथ बरसात होने के कारण तापमान में दस डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई थी। जून माह के शुरू में तो तापमान 38 डिग्री तक रहा जबकि पिछले दो दिन से तापमान एक बार फिर से बढ़ने लगा है। आज सोमवार का तापमान 46.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक दर्ज किया गया। सोमवार को बढ़ती गर्मी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि सुबह दस बजे के करीब ही तापमान 42 डिग्री के करीब रहा। इस बीच महानगर में दिन के समय बिजली कटों का सिलसिला भी तेज हो गया है। दिन में बाहरी क्षेत्रों में तो सात से आठ घंटे के बिजली कट लग रहे हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में तो यह सिलसिला 16 घंटे तक पहुंच गया है। बठिंडा की तहसील रामपुरा, भुच्चों, मौड़ व गोनियाना मंडी के साथ भगता में दिन के समय 16 घंटे के बिजली कट लग रहे हैं।

नाबालिग के अपहरण केस में नहीं दर्ज हो रहा मामला

बठिंडा। 12 साल की नाबालिग लड़की को भगाने वाले युवक के भाई को मौड़ मंडी पुलिस ने हिरासत में ले लिया लेकिन आरोपी लड़के के खिलाफ 48 घंटे बाद भी केस दायर नहीं किया है। इसे लेकर लड़की के परिजनों ने पुलिस के आला अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कर इंसाफ की गुहार लगाई है। जानकारी अनुसार प्रताप सिनटेस मिल मौड़ मंडी में काम करने वाले  राम लाल की 12 वर्षिय बेटी को उसके पड़ोस में बनी पानी की फैक्ट्री में काम करने वाला एक युवक एक माह पहले बहला फुस्लाकर भगा ले गया था। 19 मई 2010 को लड़की के परिजनों ने मौड़ पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज करवाई लेकिन पुलिस ने किसी तरह की प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद चार दिन पहले पुलिस ने लड़की का अपहरण करने वाले लड़के के भाई को हिरासत में ले लिया लेकिन आरोपी लड़के को पकड़ने के लिए किसी तरह का प्रयास नहीं किया जा रहा है। लड़की के परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले को दबाने के साथ दूसरे पक्ष के साथ समझौता करने के लिए दबाब डाल रहे हैं। उन्होंने एसएसपी बठिंडा से मामले में हस्तक्षेप करने व नाबालिग लड़की को भगाने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है।  


कार में नशीली दवा लादकर ले जा रहे दो गिरफ्तार
-नौजवानों को नशे के तौर पर बांटी जानी थी खेप  
बठिंडा। कार में नशीली दवाओं की खेप लादकर ले जा रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त लोगों से भारी तादाद में नशीली दवा बरामद की गई है। जानकारी अनुसार कोठे मान सिंह वाला वासी हरप्रीत सिंह व बूटर थकूहा वासी जसवीर सिंह मारुति कार में सवार होकर विर्क कला की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर रखी थी। जांच पड़ताल के दौरान कार से 101 नशीले टीके, चार शीशी लोमोटीन, चार सौ गोलियां सहित सैकड़ों प्रतिबंधित दवाएं लाद रखी थी। इसका समुचित बिल भी उक्त लोगों के पास नहीं मिला। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वह इसे आगे तस्करी के लिए ले जा रहे थे। इसमें मंहगे दाम में नशा नौजवानों को बेचा जाता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जमीन पर कब्जा करने के लिए खराब की फसल
-पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
बठिंडा। गांव गोनियाना खुर्द में आपसी रंजिश के चलते एक किसान की खेतों में खड़ी यंत्र की खेती को बरबाद कर दिया व जमीन में कब्जा करने की कोशिश की। जानकारी अनुसार बिंदर सिंह पुत्र मेजर सिंह वासी गोनियाना खुर्द ने पुलिस केञ् पास शिकायत दर्ज करवाई कि जगसीर सिंह पुत्र गुलजार सिंह, सुरजीत सिंह, गुरदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, अवतार सिंह व सुखदेव सिंह उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते थे। इसी केञ् चलते विगत सांय उक्त लोग टैरेक्टर लेकर उसके खेतों में आ गए व वहां खड़ी फसल को खराब कर दिया। इसके बाद उक्त लोगों ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। इसके बाद मामला पुलिस के पास दर्ज करवाया गया। जिसमें पुलिस ने कब्जा धारकों के खिलाफ केस दायर कर जमीन से कब्जा छुड़वाया।  

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Translate

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 21 Nov 2024

HOME PAGE