बठिंडा। 20 पंजाब बटालियन एनसीसी की ओर से ज्ञानी जैन सिंह इंजीनियरिंग कालेज में दस दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 19 जून से आरंभ हुए कैंप का 30 जून को विधिवत समापन होगा। इसमें बटालियन के कमाडिंग अफसर लेफ्टीनेट कर्नल वीएस दयाल एडम अफसर एस शंकर विशेष तौर पर ट्रैनिंग दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कैंप में बठिंडा, भुच्चो, रामपुरा, बरनाला, मौड़ मंडी, मानसा, भिखी, मंडी कला, डबवाली और नाभा के स्कूल, कालेजों से एनसीसी कैडिट हिस्सा ले रहे हैं। इस कैंप में कैडिटों को शरीरिक शिक्षा, ड्रिल हथियारों की सिखलाई, मैप रिडिंग, फील्ड क्राफ्ट आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त कैडिटों को अच्छा नागरिक बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर जागृत किया जा रहा है। वीरवार को कैडिटों की जानकारी के लिए एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया। इसमें हैड कांस्टेबल सुखराज सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। कैंप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का थल सेना के लिए भी चुनाव किया जाएगा।
पावर लिफ्टिंग में बाबा फरीद के छात्र ने जीता कांस्य पदक
बठिंडा। राष्ट्रीय स्तर की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बाबा फरीद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने राज्य का नाम रोशन किया। झारखंड के राची शहर में आयोजित प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर खेल चुकी स्कूल की तीन छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें सिमरणप्रीत कौर बराड़ ने 82.5 किलोग्राम भार वर्ग में 170 किलोग्राम भार उठाकर कास्य पदक जीता। इसके इलावा 44 किलोग्राम भार वर्ग में अनमोलप्रीत कौर व सिमरणजीत कौर ने राष्ट्रीय स्तर पर पांचवां स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर बाबा फरीद इंस्टीच्यूट के प्रबंधकीय निर्देशक गुरमीत सिंह धालीवाल, प्रशासकीय प्रबंधक परमजीत कौर धालीवाल ने छात्रों की उक्त उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने इसके लिए स्कूल के डीपीआई परविंदर सिंह को भी बधाई दी।
पावर लिफ्टिंग में बाबा फरीद के छात्र ने जीता कांस्य पदक
बठिंडा। राष्ट्रीय स्तर की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बाबा फरीद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने राज्य का नाम रोशन किया। झारखंड के राची शहर में आयोजित प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर खेल चुकी स्कूल की तीन छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें सिमरणप्रीत कौर बराड़ ने 82.5 किलोग्राम भार वर्ग में 170 किलोग्राम भार उठाकर कास्य पदक जीता। इसके इलावा 44 किलोग्राम भार वर्ग में अनमोलप्रीत कौर व सिमरणजीत कौर ने राष्ट्रीय स्तर पर पांचवां स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर बाबा फरीद इंस्टीच्यूट के प्रबंधकीय निर्देशक गुरमीत सिंह धालीवाल, प्रशासकीय प्रबंधक परमजीत कौर धालीवाल ने छात्रों की उक्त उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने इसके लिए स्कूल के डीपीआई परविंदर सिंह को भी बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें