-अस्पताल में मरीजों की तादाद बढ़ी डाक्टर ने दिए बचने के सुझाव
बठिंडा। पिछले दस दिन तक मौसम में रही ठंडक के बाद दो दिन से तापमान फिर से चर्म पर पहुंच गया है। पिछले सप्ताह शुक्रवार को जहां तापमान 40 डिग्री के आसपास था वही रविवार को तापमान 45 डिग्री व सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री पहुंचने ने आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित होकर रह गया। वही गर्मी के साथ लगने वाले बिजली कटों के कारण लोग बेहाल होकर रह गए है। बढ़ती गर्मी के कारण व्यापारिक प्रतिष्ठनों में भी मंदी की मार पड़ रही है। दिन के समय सड़कों में कर्फ्यू की स्थिति है। वही गर्मी के कारण अस्पतालों में मरीजों की तादाद फिर से बढ़ने लगी है। इसमें अधिकतर मरीज तेज बुखार, आंखों में जलन व नाक से खून निकलने वाले पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में पेट दर्द व चक्कर खाकर गिरने वाले मरीजों की तादाद भी बढ़ी है। सिविल अस्पताल में गर्मी से संबंधित दो सौ के करीब मरीज पिछले दो दिन में पहुंचे हैं। इसमें बच्चों के साथ बुजुर्ग लोगों की तादाद अधिक है। बच्चों के माहिर डाक्टर एनडी गोयल का कहना है कि गर्मी के कारण तेज बुखार, नाक से खून निकलने, एकाएक बेहोशी की स्थिति बनने के साथ आंखों में लाली की शिकायतें ज्यादा आती है। गर्मी केञ् दौरान पानी का सेवन अधिक मात्रा में करे वही दिन के समय घर, दफ़्तर से बाहर निकलते हुए सिर को टोपी से ढककर रखे या छाते का इस्तेमाल करे। निबू पानी के साथ ग्लूकोज का पानी अधिक पिए। सिर में गर्मी लगने पर ठंडे पानी की पट्टी रखे व सिर को ठंडे पानी से धोए। गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों से मौसम में एकाएक तबदीली चल रही है। इसमें आसमान में बादल छाने के साथ बरसात होने के कारण तापमान में दस डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई थी। जून माह के शुरू में तो तापमान 38 डिग्री तक रहा जबकि पिछले दो दिन से तापमान एक बार फिर से बढ़ने लगा है। आज सोमवार का तापमान 46.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक दर्ज किया गया। सोमवार को बढ़ती गर्मी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि सुबह दस बजे के करीब ही तापमान 42 डिग्री के करीब रहा। इस बीच महानगर में दिन के समय बिजली कटों का सिलसिला भी तेज हो गया है। दिन में बाहरी क्षेत्रों में तो सात से आठ घंटे के बिजली कट लग रहे हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में तो यह सिलसिला 16 घंटे तक पहुंच गया है। बठिंडा की तहसील रामपुरा, भुच्चों, मौड़ व गोनियाना मंडी के साथ भगता में दिन के समय 16 घंटे के बिजली कट लग रहे हैं।
No comments:
Post a Comment