Punjab Ka Sach Newsporten/ NewsPaper

Wednesday, December 15, 2021

टोल प्लाज़ा पर पुराने रेट की बहाली तक मोर्चे रहेंगे जारी, बैस्ट प्राईज़ भुचोमंडी, रिलायंस माल बठिंडा और रिलायंस पंप रामपुरा से मोर्चे समाप्त

चुनावी वायदों, नरमे के मुआवज़े, रोज़गार व अन्य मसले हल करवाने के लिए 17 दिसंबर को सूबा समिति की मीटिंग


बठिंडा, 15 दिसंबर (जसप्रीत): भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां ज़िला बठिंडा की तरफ से आज टोल प्लाज़ा लहरा बेगा और जीदा में विजेता जश्न और सवागती रैली की गई जिस में हज़ारों किसानों, मज़दूरों, महिलाओं और कर्मचारी वर्ग के लोगों ने पहुँच कर जश्न मनाए। स्टेज की कार्यवाही शुरू करने से पहले मोर्चे में शहीद हुए किसानों को दो मिनट का मौन धारन कर श्रद्धाँजलि देने के बाद पंडाल में उपस्थित लोगों पर फूलों की वर्षा की गई। जलसे को संबोधन करते सूबा सीनियर सह प्रधान झंडा सिंह जेठूके और ज़िला प्रधान शिंगारा सिंह मान ने सभी को बधाई देते इस संघर्ष से प्रेरणा लेने की बात कही। ज़िला सीनियर सह प्रधान मोठू सिंह कोटड़ा और बसंत सिंह कोठा गुरू तथा महिला संगठन की नेता परमजीत कौर पित्थो ने ऐतिहासिक संघर्ष की जीत की बधाई दी व बाकी रहती मांगे हल करवाने का न्योता दिया। ज़िला जनरल हरजिन्दर सिंह बग्घी ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे के फ़ैसले मुताबिक आज ज़िले में से बैस्ट प्राईज़ भुचोमंडी, रिलायंस माल बठिंडा और रिलायंस पंप रामपुरा से मोर्चे समाप्त कर दिए हैं। तथा जब तक टोल
प्लाज़ा पुराने रेट बहाल नहीं करते यह मोर्चे जारी रहेंगे। इस के इलावा पंजाब सरकार की तरफ से मतदान समय पर किये वायदे, नरमे के मुआवज़े, रोज़गार आदि के मसले हल करवाने के लिए 17 दिसंबर को सूबा समिति की तरफ से मीटिंग कर अगले एक्शन का ऐलान किया जायेगा। इस मौके मानसा में बेरोज़गार अध्यापकों पर अंधाधुन्ध लाठीचार्ज करने वाले डीऐसपी को बरख़ास्त कर पर्चा दर्ज करने की माँग की। आखिर में किसान संघर्ष के साथ सम्बन्धित गीतों के साथ पंडाल में भांगड़ा और गिद्दा डाल कर जश्न मनाया गया।

बठिंडा के पीएयू कैंपस के विज्ञानियों की तरफ से पंजाब सरकार ख़िलाफ़ धरना 23वें दिन भी रहा जारी

आने वाले दिनों में बठिंडा के समूचे कालेज और यूनिवर्सिटी अध्यापक वर्ग की तरफ से बड़े स्तर का रोष प्रदर्शन का प्रोगराम

बठिंडा, 15 दिसंबर (जसप्रीत): पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के खोज और पसार विज्ञानी पिछले तीन हफ़्तों से अपनी बुनियादी माँगों की पूर्ति के लिए लगातार हड़ताल और रोश मुजाहरे कर रहे हैं, जिससे पंजाब प्रांत के किसानों को मुहैया करवाया जाता कृषि साहित्य, भूमि परख, बीज और खेती ज्ञान -विज्ञान के साथ-साथ पेशे के साथ जुड़े खोज, पसार और शिक्षा कार्य बुरी तरह प्रभावित होंगे और इसका सीधा प्रभाव कृषि अर्थचारे पर पड़ेगा, जिस के लिए ज़िम्मेदार, सिर्फ़ पंजाब सरकार और इसका वित्त विभाग ही होगा। यह बातें डा अवतार सिंह ने बताते हुए कहा कि पंजाब फेडरेशन आफ यूनिवर्सिटी एंड कालजिज टीचर्ज आर्गेनाइजेशन के बुलावे पर पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी टीचर्ज एसोसिएशन के बैनर तले बठिंडा स्थित क्षेत्रीय खोज केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र और फार्म सलाहकार सेवा केंद्र के समूह विज्ञानियों की तरफ से मुकम्मल हड़ताल की जा रही है। यह प्रदर्शन और धरना पंजाब सरकार की तरफ से यूनिवर्सिटी और कालेज अध्यापकों के लिए तनख़्वाह स्केल यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमीशन की तरफ से निर्धारित तनख़्वाह सकेल से डीलिंक कर, नये भरती हो रहे विज्ञानियों के लिए सिर्फ़ प्राथमिक तनख़्वाह, नयी पैंशन सकीम और नव -नियुक्त विज्ञानियों को पिछले एक साल से तनख़्वाह देने से की जा रही टाल -मटोल के ख़िलाफ़ दिया जा रहा है। धरने को संबोधन करते प्रमुख विज्ञानी डा ए. ऐस. संधू ने बताया कि यूजीसी की तरफ से दिया पे स्केल पड़ोसी राज्यों में 1.1.2016 से लागू हो चुका है प्रंत पंजाब सरकार की तरफ से एक अलग तनख़्वाह स्केल, जो कि राष्ट्र स्तर के सकेलों के मुकाबले बहुत ही कम है, लागू करने की योजना दी गई है जो कि राज्य कि उच्च शिक्षा के लिए तबाही करने वाला फैसला है। यह यूनिवर्सिटी और कालेज अध्यापक वर्ग के लिए आगे बढ़ने के बराबर मौकों के संवैधानिक हक के ऊपर हमला है।

उन्होंने कहा कि अगले दिनों में पंजाब फेडरेशन आफ यूनिवर्सिटी एंड कालजिज टीचर्ज आर्गेनाइजेशन के बैनर तले बठिंडा में पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी समेत बठिंडा के समूचे कालेज और यूनिवर्सिटी अध्यापक वर्ग की तरफ से बड़े स्तर का रोष प्रदर्शन का प्रोगराम बनाया जायेगा। इस मौके बठिंडा कैंपस के विज्ञानी डा. गुरमीत  सिंह ढिल्लों, डा. सुदीप सिंह, डा.रुपेश अरोड़ा और डा विनय की तरफ से धारावाहिक भूख हड़ताल की गई। धरने को डा गुरजिन्दर सिंह रोमाना, डा करमजीत सिंह सेखों, डा. गोमती ग्रोवर, डा प्रितपाल सिंह, डा सर्वपिया सिंह और डा.चेतक बिशनोयी ने संबोधन किया।

Monday, December 13, 2021

पंजाब में या तो माफिया रहेगा, या पंजाब या सिद्धू - नवजोत सिद्धू, बठिंडा देहाती में कांग्रेसी रैली दौरान गरजे वड़िंग व सिद्धू

कांग्रेस का कांग्रेस के साथ मुकाबला, कांग्रेस को धरती पर कांग्रेस के इलावा कोई नहीं हरा सकता - सिद्धू
पंजाब को बचाने के लिए रेत, केबल व शराब माफिया से दिलानी होगी मुक्ति - सिद्धू


बठिंडा, 13 दिसंबर (जसप्रीत): बठिंडा देहाती में पड़ते नरुआना गाँव की दानामंडी में रखी गई कांग्रेस पार्टी की रैली के दौरान स्थानीय नेता हरविंदर सिंह लाडी, ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व कांग्रेस पार्टी के सूबा प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से ताबरतोड़ भाषण देते हुए जहाँ विरोधी पार्टियों को अपने निशाने पर लिया गया। उसी के साथ ही अपने पूर्व मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी जम कर बरसे। इस दौरान भारी गिनती में एकत्र हुए कांग्रेसी वर्करों में भरपूर जोश और उत्साह देखा गया वहीं पार्टी के नेता हरविंदर सिंह लाडी को अगली बार विधायक बनाने का जिकर बार बार होता रहा। इस मौके बठिंडा देहाती से कांग्रेसी हल्का इंचार्ज व स्थानीय नेता हरविंदर सिंह लाडी ने कहा कि सिद्धू के प्रधान बनने के बाद पार्टी मजबूत हुई है। लाडी ने कहा कि वो अपने इलाके का विकास करवाना चाहते है जिसके लिए फंड भी मांगा पर उनकी ही पार्टी के कुछ नेता उसमें अटकलें लगा रहे है।

बठिंडा देहाती से हरविंदर सिंह लाडी की दावेदारी हुई मजबूत

कांग्रेस सूबा प्रधान ने कहा कि या तो माफिया रहेगा, या पंजाब या सिद्धू तथा पंजाब को बचाने के लिए हर हाल में माफिया से मुक्ति पानी होगी। इस मौके नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब को क़र्ज़ मुक्ति की दिशा में आगे लेजाने के लिए एक रोड मैप पेश करते हुए बताया कि रेत से 3000 करोड़ के इलावा केबल, शराब व अन्य स्रोत से अगर ठीक से काम लिया जाए तो हर साल पंजाब की हज़ारों करोड़ रूपए की आमदनी में विस्तार किया जा सकता है। सिद्धू ने शायराना अंदाज़ में कहा कि राजा वड़िंग आने वाले 10 साल की कांग्रेस पार्टी की सरकार के मंत्री है तथा उन्होंने हरविंदर लाडी को भी आने वाले समय में विधायक बनाने का भी कांग्रेसी वर्करों से वायदा किया। साथ ही सिद्धू ने पार्टी के सीनियर नेताओं के पारिवारिक सदस्यों को नौकरी देने की निंन्दा की।


जे 75-25 ना चलिया हुंदा ता राजा वड़िंग ने हरसिमरत रोड दित्ती सी - राजा वड़िंग 

रैली को संबोधन करते हुए ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को निशाने पर रखते हुए कहा कि अगर 75-25 न चला होता तो उन्होंने हरसिमरत बादल को संसदीय चुनाव में शिकस्त दे देनी थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुटका साहिब की झूठी कसम खाकर कैप्टन ने लोगों का विश्वास जीत लिया था पर बदले में निराशा दी, जबकि जबसे वो मंत्री बने है वो काम करने में जुटे हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हरविंदर लाडी के पास 5 साल तक कोई भी पावर नहीं थी उसके बावजूद उन्होंने अपना मजबूत आधार इलाके में कायम किया जिसका सबूत आज रैली में पहुंचे लोग है।

नवजोत सिद्धू ने मीडिया के सम्मुख बोलते हुए छूए कई अहम मुद्दे


बठिंडा के एक निज्जी होटल में रखी गई प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के सूबा प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ज़ोरदार अंदाज़ में मीडिया के साथ बात चीत करते हुए कहा कि वो ईमानदारी के साथ सिस्टम को बदलने के लिए लगे हुए है व पंजाब के अन्य नेताओं को भी इसके लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में इस समय कांग्रेस का कांग्रेस के साथ मुकाबला है तथा कांग्रेस को इस धरती पर कांग्रेस के इलावा कोई नहीं हरा सकता। सिद्धू ने कहा कि पंजाब को फिर से खुशहाल बनाने के लिए काम करना बहुत ज़रूरी है एवं सिद्धांतों पर चलते ही ऐसा संभव है। जब तक भ्रष्ट लोग खुद नेतृत्व कर रहे होंगे तो पंजाब की बेहतरी की उम्मीद नहीं की जा सकती। पिछली सरकार का हवाला देते हुए सिद्धू ने कहा कि पंजाब उस दौरान कंगाल होता गया जबकि सत्ताधारी परिवार का व्यापर सदा मुनाफे में रहा। पार्टी प्रधान ने कहा कि किसी भी हाल में अकाली दल फिर से पंजाब में सरकार नहीं बना सकता। मीडिया से बातचीत करते सिद्धू ने स्पष्ट किया कि वह अमृतसर से ही अपना अगला चुनाव लड़ेंगे तथा पार्टी के बीच में जारी मन मुटाव को आपस में बैठ कर हल करेंगे। सिद्धू ने कहा कि हिंसा किसी भी मसले का हल नहीं और प्रदर्शनकारियों पर अपनी मांग उठाने के बदले लाठिया बरसाना सही नहीं।

Sunday, December 12, 2021

फूलों की वर्षा करते हुए किसानों का शहर में हुआ शानदार स्वागत, किसान मजदूर एकता के नारों से गूंजता रहा अंबर


यूनियन नेताओं ने समर्थन देने के लिए स्थानीय लोगों का किया धन्यवाद

बठिंडा, 12 दिसंबर (जसप्रीत): कृषि कानूनों की वापिसी के बाद दिल्ली बार्डर से मोर्चा ख़तम कर किसान मजदूरों का अपने घरों में वापिस पहुँचने के सिलसिला लगातार जारी है। इसी के चलते बठिंडा में भी दिल्ली मोर्चे से वापिस आने वाले किसानों का ज़ोरशोर से स्वागत किया जा रहा है। किसान खेत मजदूर एकता के नारों से शहर गूंजता रहा। बहुत जगह पर किसानों को सम्मानित करते हुए उनके ऊपर फूलों की वर्षा की गई व ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते हुए किसानों की जीत की ख़ुशी मनाई गई। इसके साथ ही लड्डू बांटते हुए लोगों ने ख़ुशी का इज़हार किया गया। इस मौके स्थानीय सर्कट हाउस के सामने, तीनकोनी चौंक

, बीबी वाला चौंक, व भाई घनैया चौंक सहित कई अन्य जगह पर किसानों का शानदार स्वागत किया गया। इस दौरान पटाखे चालते हुए ख़ुशी का प्रगटावा किया गया। बहुत से युवा किसानी गीत गाते हुए नाच गा रहे थे। इसके इलावा विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं ने भी संबोधन करते हुए किसानो के इस फ़तेह हुए मिशन की कहानी लोगों के साथ सांझा की एवं समस्त देशवासियों का किसानी संघर्ष में दिए गए योगदान के लिए धन्यवाद किया। इस मौके बठिंडा के नज़दीकी गाँव रामियाणा के रहने वाले देव औलख जो पूरे 1 साल 15 दिन के बाद किसानी संघर्ष में हिस्सा लेने के बाद वापिस आए थे। उनके स्वागत में ख़ुशी ख़ुशी से स्थानीय लोगों ने फूलों की वर्षा करते हुए स्वागत किया गया।

Saturday, December 11, 2021

टायर फटने कारण ट्रैक्टर ट्राली रात को नहर में जा गिरी; ट्रैक्टर चालक की मौत


बठिंडा, 11 दिसंबर (जसप्रीत): पूर्व रात्रि 1 बजे पूहला के पास नहर में एक ट्रैक्टर ट्राली चालक सहित ट्रैक्टर का अगला टायर फटने से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने से चालक सहित नहर में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर तुरंत सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम संदीप गोयल, संदीप गिल घटनास्थल पर पहुंचे लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई परंतु रात का अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका। प्रात: काल सहारा जन सेवा की सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम घटनास्थल पर पहुंची गांवों के लोग इकट्ठे हुए और हैडरा मशीन मंगाई गई, जिससे ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक भी बाहर निकाला गया, जिसकी मौत हो चुकी थी। सहारा टीम ने ट्रैक्टर

चालक हरपाल सिंह पुत्र कुलवंत सिंह 23 वासी तलवंडी साबो के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। ट्रैक्टर ट्राली चालक रामपुरा से जीरी उतार कर वापस अपने गांव गोविंदपुरा आ रहा था। जहाँ वो दुर्घटना का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची नथाना पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Wednesday, December 8, 2021

2022 के विधान सभा चुनावों के लिए पूर्व विधायक ने की यूथ वर्करों के साथ मीटिंग, लगाईं ड्यूटियां

शहर के करवाए गए चहुंमुखी विकास के नाम पर मांगेंगे वोट-  सरूप सिंगला
खाली खजाना मंत्री की लोक विरोधी नीतियां और 13 सूत्रीय प्रोग्राम प्रति शहर निवासियों को किया जा रहा लामबंद


बठिंडा, 8 दिसंबर (जसप्रीत): शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के विधान सभा हलका बठिंडा शहरी से उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा 2022 के विधान सभा चुनावों हेतु सरगर्मियां तेज करते हुए आज यूथ वर्करों के साथ बैठक की गई और अपने गृह निवास पर ब्रेकफास्ट करने के बाद विचार-विमर्श किया गया। इस मौके वर्करों के प्रभावशाली प्रोग्राम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने वर्करों को कहा कि आगामी विधान सभा चुनावों के लिए खाली खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की लोक विरोधी नीतियां, जोजो ब्रिगेड द्वारा चलाए जा रहे गुंडाराज और शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा सरकार बनने पर लोक हित में बनाए गए 13 सूत्रीय प्रोग्राम प्रति शहर निवासियों, व्यापारियों और दुकानदारों को लामबंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त चुनावों में वह शिरोमणी अकाली दल की सरकार के समय दौरान 10 साल लोगों की की गई सेवा और शहर के करवाए गए चहुंमुखी विकास के नाम पर वोटों की मांग करेंगे, जबकि खाली खजान मंत्री समेत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पास लोगों में जाने के लिए कोई एजेंडा नहीं। उन्होंने कहा कि शहर में एम्स अस्पताल, सैंट्रल यूनिवर्सिटी, होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, स्पोर्टस स्कूल, आदर्श स्कूल समेत बठिंडा, चंडीगढ़, फिरोजपुर समेत सड़कों को फोरलाईन के साथ करवाए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों के कारण लोग शिरोमणी अकाली दल की सरकार चाहते हैं। इस मौके पूर्व विधायक द्वारा शिरोमणी अकाली दल की मोगा में 14 दिसंबर को हो रही रैली के लिए भी ड्यूटियां लगाईं गई। इस मौके वर्करों ने पूर्व विधायक सरूप सिंगला को विश्वास दिलाया कि युवा वर्ग चुनावों में अहम रोल अदा करेगा। इस मौके शिरोमणी अकाली दल, यूथ अकाली दल, व्यापार विंग के समूह पदाधिकारी साहिबान समेत शहर निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

पंजाब सरकार पिछली सरकारों की तरह अमीरों की नहीं बल्कि आम लोगों की सरकार है - मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी

चन्नी सरकार द्वारा किए गए काम ऐतिहासिक - राजा वड़िंग
रमा मंडी पहुंचे मुख्य मंत्री ने बड़ी रैली को किया संबोधन, लड़कों के लिए स्कूल, पचास बेड का अस्पताल समेत करोड़ों के फंड का एलान
भारी संख्या में पुलिस बल रहे तैनात


बठिंडा, 8 दिसंबर (जसप्रीत): पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की स्थानीय अनाज मंडी की रैली में शहर और तलवंडी साबो के इलावा हल्के के विभिन्न गांवों से भारी संख्या में लोग पहुंचे। मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी द्वारा सबसे पहले नई सब्जी मंडी का शिलान्यास किया गया, इसके बाद वह रैली स्थल पर पहुंचे। इस मौके राज्य के ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग तथा हल्का इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना भी उपस्थित थे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे और सुरक्षाकर्मियों के द्वारा शहर समेत रैली स्थल के चप्पे चप्पे पर कड़ी नज़र रखी गई। कांग्रेस के हल्का इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना के द्वारा मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी,ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का धन्यवाद किया गया। इस दौरान मंच संचालन की भूमिका नगर कौंसिल रामा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार मित्तल ने निभाई। सबसे पहले संबोधन करते हल्का इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना ने हल्के की मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा व इलाके के विकास के लिए फंड देने की मांग रखी। साथ ही उन्होंने अपने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा और आने वाले विधानसभा चुनावों में उन्हें बड़ी शिकस्त देने की बात कही।

राजा वड़िंग ने पूर्व मुख्य मंत्री सहित विपक्ष को लिया आड़े हाथों

ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने संबोधित करते कहा कि चन्नी सरकार बनने के बाद राज्य से माफिया का खात्मा निश्चित है। उन्होंने चन्नी सरकार के द्वारा बिजली के दामों में कमी,पेट्रोल और डीज़ल के दामों और लोगों की भलाई के लिए किए गए अन्य कामों को जनता के सामने रखा साथ ही उन्होंने अपने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नशों के खात्मे को लेकर खाई गई कसम को लेकर उन पर निशाना साधा गया। राजा वड़िंग ने केजरीवाल द्वारा अकाली दल नेता और विधायक बिक्रमजीत सिंह मजीठिया से मानहानि के मुकद्दमे में माफ़ी मांगने को लेकर उन पर शाब्दिक वार किए। उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के खिलाफ बोलने के लिए कुछ भी नहीं है और उनके द्वारा किए गए काम ऐतिहासिक हैं।

लोगों की मांगों के मुताबिक सरकार के द्वारा फैसले लिए जा रहे हैं- चन्नी

अंत में मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने अपने संबोधन में इलाके के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि लोगों की मांगों के मुताबिक सरकार के द्वारा फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से वह मुख्यमंत्री बने हैं तब से उनके द्वारा लिए जा रहे लोग भलाई के फैसलों के बाद से विपक्षी नेताओं को नींद नहीं आ रही। उन्होंने आप सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल के द्वारा पंजाब के लोगों को बड़े बड़े वादे करके गुमराह किया जा रहा है।उन्होंने शहर के विकास के लिए 15 करोड़, कच्ची सड़कों को पक्का करने के लिए अलग से पांच करोड़, लड़कों के लिए एक स्कूल, पचास बेड का अस्पताल और रेलवे क्रोसिंग के ऊपर से फ्लाई ओवर और साथ ही कच्ची सड़कों को पक्का करने के लिए पांच करोड़ रुपयों की ग्रांट देने का एलान किया। इस मौके मंच पर पूर्व मंत्री और विधायक हरमंदर सिंह जस्सी, खुशबाज सिंह जटाना के निजी सहायक रणजीत सिंह संधू के इलावा अन्य मौजूद थे।

बुजुर्गों के साथ युवा भी हो रहे ब्रेन स्ट्रोक के शिकार, बचाव के लिए दिनचर्या में लाएं सुधार- डा. विवेक गुप्ता

 ब्रेन स्ट्रोक उपचार में आए क्रांतिकारी बदलाव से गंभीर से गंभीर मरीज हो रहे स्वस्थ


बठिंडा
, 8 दिसंबर (जसप्रीत): कैंसर व हृदय रोग के बाद ब्रेन स्ट्रोक भारत ही नहीं बल्कि विश्व में सर्वाधिक खतरनाक बिमारी है तथा रिपोर्ट बताती है कि हर 4 में से 1 व्यक्ति इसका शिकार है। इस लिए इस बिमारी का भी लोगों को विशेष ध्यान रखना चाहिए परन्तु जानकारी के अभाव के चलते सही से केयर नहीं मिल पाती। यह जानकारी बठिंडा में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान इंटरवेंशनल न्यूरोरेडयोलॉजिस्ट डा. प्रोफेसर विवेेक गुप्ता ने साझा की। उन्होंने आगे बताया कि हर कोई स्वस्थ रहना चाहता है, पर दिनचर्या का बिगडऩा, वसायुक्त खानपान, धूम्रपान-शराब का सेवन व व्यायाम से दूरी से हम कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। ऐसी परिस्थितियों में ब्रेन स्ट्रोकयानि दिगामी दौरा पडऩे की संभावना भी ज्यादा बढ़ जाती है। फोर्टिस अस्पताल में इंटरवेंशनल न्यूरोरेडयोलॉजी विभाग के एडिशनल डायरेक्टर डा. विवेक गुप्ता ने बताया कि बड़े-बुजुर्ग ही नहीं, अब युवा भी इसके निशाने पर हैं। ब्रेन स्ट्रोक- दिमाग की नाड़ी में रूकावट आना या उम्र भर के लिए अपंगता का एक बड़ा कारण है। यह मानवीय स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है।

उन्होंने बताया कि असंतुलित खानपान व बढ़ता वजन युवाओं में ब्रेन स्ट्रोक के बढ़ते केसों का कारण बन रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि कोई भी लक्षण नजर आए तो तुरंत ही न्यूरोलॉजिस्ट व न्यूरो सर्जन से मिले व अपनी दिनचर्या व आहार में डाक्टर द्वारा दी गई सलाह से सेहत में सुधार लाया जा सकता है। हर दिन कम से कम 20-30 मिनट के लिए चलना या साइकिल चलाना न केवल आपको फिट रहने में मदद करेगा, बल्कि कई बीमारियों को दूर रखेगा।

डा. गुप्ता ने बताया कि उनके पास हाल ही में एक 87 वर्षीय मरीज ब्रेन स्ट्रोक के करीब 10 घंटे बाद पहुंचा था, जिसको कि दाहिने हिस्से में पूरी लकवा मार गया था। जांच में पता चला कि उसके मस्तिष्क में दाहिने हिस्से में रक्त की आपूर्ति रूक गई थी। मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी तकनीक से उसकी उक्त धमनी से ब्लड कलॉट को हटा दिया गया तथा आज वह पूरी तरह से स्वस्थ है।

उन्होंने कहा कि ब्रेन स्ट्रोक आने पर या शरीर को लकवा मारने पर दुखी या चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि मरीज को तुरंत ऐसे अस्पताल जहां अनुभवी न्यूरोलॉजिस्ट व न्यूरो सर्जन हों, तक पहुंचाया जा सकता है, तो मरीज की जल्दी रिकवरी संभव हो सकती है। उन्होंने बताया कि फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली उत्तर भारत का एकमात्र स्ट्रोक-रेडी हॉस्पिटलहै, जो मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी की पेशकश करता है, और 24 घंटे टीम से लैस है जिसमें अत्यधिक अनुभवी डॉक्टर शामिल हैं।

Wednesday, November 3, 2021

बठिंडा की रामा रिफायनरी में मजदूर की मौत के बाद हंगामा, 6 गाड़ियों को किया आग के हवाले


बठिंडा.
बठिंडा के फुल्लोखारी रामा स्थित गुरु गोविंद सिंह रिफाइनरी में एक मजदूर की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान आक्रोश में आए मजदूरों की ओर से 6 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इसमें 2 गाड़ियां पुलिस की और 4 गाड़ियां रिफाइनरी प्रबंधन की बताई जा रही है। घटना के बाद जिले भर से भारी पुलिस फोर्स को रिफायनरी के मुख्य द्वार व आसपास के रास्तों में तैनात किया गया है।

वही जिला पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक रिफाइनरी में काम करने के दौरान एक मजदूर की मौत और एक मजदूर जख्मी बताया जा रहा है। मृतक का शव लेने को लेकर मजदूर यूनियन और पुलिस के बीच विवाद शुरू हुआ। जिसके बाद गुस्से में आए मजदूरों की ओर से पुलिस और रिफाइनरी की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। रिफाइनरी के अंदर से ही पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है वही चारों तरफ पुलिस की तैनाती जिला प्रशासन की ओर से कर दी गई है। रिफायनरी में हादसों के दौरान मजदूर की मौत को लेकर पहले भी कई बार हंगामा होता रहा है। फिलहाल रिफायनरी प्रबंधन के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है व शांति बहाल कर दी गई है।  

फोटो सहित-बीटीडी-8 से 11 तक-रामा रिफायनरी में मजदूर की मौत के बाद हुए हंगामा के बाद तैनात की गई पुलिस फोर्स। 


लापरवाह दुकानदारों के कारण घटित हो सकता है किसी भी समय बड़ा हादसा, फ्लैक्स बोर्ड से ढक रखा है बिजली का मीटर

बठिंडा. लोग अपनी सुविधा के लिए कई बार सुरक्षा नियमों को भी ताक पर रख देते हैं। ऐसा ही बठिंडा शहर के विभिन्न बाजारों में दुकानदारों की तरफ से अपनी पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है जिसमें लापरवाही इतनी बड़ी कि जाने अनजाने लोग बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। 

इस तस्वीर में सवाल है बिजली का मीटर बॉक्स कहां हैं? बठिंडा के मॉल रोड पर सब्जी मंडी के सामने बिजली मीटर के बॉक्स के दोनो किनारे अपना बोर्ड लगा कर मीटर बॉक्स ही छिपा दिया। बोर्ड में स्पार्किंग होने से कोई बड़ा हादसा हो तो सकता है। वही बरसात के दिनों या फिर अनजाने में कोई नंग तारों से लब इस मीटर के पास खड़ा होता है या फिर बोर्ड में हाथ लगाता है तो उसे करंट लग सकता है। फिलहाल समूह इलाके के लोगो ने बिजली निगम से कहा है कि बोर्ड को सही किया जाए (अशोक)

Sunday, October 17, 2021

वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने ब्राह्मण समाज की मीटिंग में भगवान परशुराम भवन बनाने की घोषणा की , विभिन्न पार्टियों के दर्जनों परिवार हुए कांग्रेस में शामिल, विकास नीति का किया समर्थन


बठिंडा.
प्रदेश के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने तीसरे दिन शहर बठिंडा का दौरा कर विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ मीटिंगों को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कई विकास प्रोजेक्टों की भी शुरुआत की। वही विभिन्न संस्थायों को लाखों रुपए के चैक बांटे गए। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने ब्राह्मण समाज के साथ अहम मीटिंग की और पेश आ रही मुश्किलों का हल करने का भरोसा दिया। इस मौके उन्होंने बठिंडा में भगवान परशुराम भवन बनाने की भी घोषणा की। इसके लिए प्रशासनिक आधिकारियों को उपयुक्त जगह देखने की हिदायतें दीं गई। इस घोषणा से ब्राह्मण समाज में ख़ुशी की लहर है। एक अन्य समागम के दौरान कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ा बल मिला जब दर्जनों परिवार अलग अलग पार्टियों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। जिन्हें वित्तमंत्री की तरफ से पार्टी में शामिल करते कहा कि उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।


इस मौके उन्होंने अंगहीनों के लिए ट्राईसाइकिल, सिलाई मशीनों और पढ़ाई के लिए 26 लाख रुपए, बाल भवन के विकास के लिए 6 लाख रुपए, कुष्ट आश्रम की रिपेयर के लिए 2 लाख रुपए, सिरकी बाज़ार गौशाला के लिए 10 लाख रुपए, सिरकी बंद धर्मशाला के लिए 3 लाख रुपए, खेता सिंह बस्ती धर्मशाला के लिए 10 लाख रुपए, इन्दरप्रस्त कालोनी की गलियों को पक्का करने के लिए 20 लाख रुपए और किला रोड और बिजली की नई तारे डालने के लिए 11 लाख रुपए के चैक दिए गए। इस मौके मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि शहर बठिंडा उनका परिवार है जिसकी तरक्की और खुशहाली के लिए वह दिन रात मेहनत करेंगे और किसी भी परिवार को कोई समस्या पेश नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोक हितों की इमानदारी के साथ पहरेदारी करने के लिए वचनबद्ध है। इस मौके उनके साथ अरुण वधावन जिला कांग्रेस प्रधान, चेयरमैन केके अग्रवाल, चेयरमैन राजन गर्ग, काऊंसलर बलजिन्दर ठेकेदार,पवन मानी, चरनजीत भोला और बड़ी संख्या में काऊंसलर और इलाका निवासी उपस्थित थे।


फोटो- वित्तंत्री मनप्रीत सिंह बादल बठिंडा में विभिन्न विकास प्रोजेक्टों के लिए अनुदान प्रदान करते वही गोशाला में आयोजित समागम के दौरान प्रदेश सचिव पवन मानी के साथ गोसेवा करते। 

Bathinda- मां के साथ मिलकर युवती ने विदेश जाने के लिए शादी का झांसा दे प्रताप नगर निवासी युवक से ठगे 16.14 लाख रुपए


बठिंडा.
शहर के कैनाल कालोनी की रहने वाली एक आइलेट्स पास लड़की ने अपनी मां के साथ मिलकर प्रताप नगर निवासी एक युवक से शादी करने का झांसा देकर उसके परिजनों से 16.14 लाख रुपये की ठगी की है। सगाई करने के बाद आरोपित युवती ने अपने विदेश जाने का खर्च की फीस लेने के बाद युवक से शादी करने से इंकार कर दिया और शादी करने की एवज में लिए पैसे भी वापस नहीं किए। धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी। पुलिस की ईओ विंग ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित युवती और उसकी मां पर थाना कैनाल कालोनी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित युवती और उसकी मां की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है।

पुलिस को शिकायत देकर नरेश कुमार निवासी प्रताप नगर बठिंडा ने बताया कि कुछ माह पहले उसके बेटे का रिश्ता आरोपित युवती मनप्रीत कौर पुत्री भिंदर सिंह निवासी कैनाल कालोनी के साथ हुआ था। यह रिश्ता उनके किसी जानकार नहीं करवाया था। नरेश कुमार ने बताया कि लड़की आइलेट्स पास थी, इसलिए विदेश जाना चाहती थी। रिश्ता होने के बाद लड़की मनप्रीत कौर ने शर्त रखी कि वह उनके बेटे से शादी कर उसे अपने साथ विदेश ले जाएगी, लेकिन विदेश भेजने पर आना वाला सारा खर्च व फीस उनको भरनी होगी। पीड़ित के अनुसार वह आरोपित मां-बेटी की झांसे में आ गए और उन्होंने विभिन्न तारीख पर आरोपित मनप्रीत कौर उसकी मां रूप रानी के बैंक खाते में विभिन्न किश्तों में करीब 16.14 लाख रुपये जमा करवा दिए। पैसे लेने के बाद आरोपित युवती ने उसके बेटे के साथ शादी करने से इंकार कर दिया। जब उन्होंने आरोपितों से अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने वापस करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित युवती मनप्रीत कौर व उसकी मां रूप रानी निवासी कैनाल कालोनी पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 700 ग्राम अफीम व 28 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद

बठिंडा . जिला पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 700 ग्राम अफीम व 28 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह के अनुसार बीते दिनों पुलिस टीम डबवाली रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के पास संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे आरोपित शाम लाल निवासी हरबंस नगर को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 700 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना कैनाल कालोनी में मामला दर्ज किया गया। वहीं आरोपित से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा थाना मौड़ के एएसआइ ज्ञानचंद ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटली खुर्द में छापेमारी कर आरोपित धन्ना सिंह व गुरसेवक सिंह निवासी गांव कोटली खुर्द को 28 बोतल हरियाणा मार्का देसी शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपित हरियाणा से सस्ते दामों में शराब लाकर उसे पंजाब में बेचते थे।

सिरकी बाजार गोशाला में 10 लाख रुपये की लागत से लगे मिल्क पैकिंग यूनिट आज होगा शुरू - वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल करेंगे उद्घाटन, लोगों को ताजा व क्वालिटी का दूध मिलेगा


बठिंडा .
शहर की सिरकी बाजार गोशाला की तरफ से बेचे जाना वाला गाय का दूध अब पैकेट बनाकर लोगों के घरों तक पहुंचाएगा, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना सके। इसके लिए गोशाला के अंदर ही मिल्क पैकिंग यूनिट स्थापित किया गया है। दस लाख रुपये की लागत से लगाएं गए इस पैकिंग यूनिट का उद्घाटन रविवार यानि आज राज्य के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से किया जाएगा। इसके बाद से गोशाला की तरफ से केवल दूध के पैकेट ही घरों पर पहुंचाएं जाएंगे। गोशाला के महासचिव साधु राम कुसला ने बताया कि सिरकी बाजार गोशाला से रोजाना आठ क्विंटल दूध प्रतिदिन लोगों के घरों में सप्लाई किया जाता है। इसके तहत गोशाला के वर्कर डोर टू डोर जाकर बर्तनों में दूध दिया जाता है, लेकिन अब दूध के पैकेट बनाकर दिए जाएंगे। इसके लिए गोशाला में लगाएं गए मिल्क पैेकिंग यूनिट में 500-500 ग्राम के दूध के पैकेट बनाकर बांटे जाएंगे। इस यूनिट को स्थापित करने के लिए सभी प्रकार की प्रकिया पूरी कर ली गई है, जबकि संबंधित विभागों से भी मंजूरी ली जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की पहली गोशाला में होगी, जहां पर मिल्क पैकिंग यूनिट स्थापित होगा।

लगभग 10 लाख रुपये की लागत से स्थापित प्लांट को थ्री लेअर बनाया गया है, जहां कार्यरत दो मुलाजिमों के अलावा किसी अन्य को दाखिल होने की इजाजत नहीं होगी। चुगाई के बाद दूध के बर्तन प्लांट के मेन गेट पर मुलाजिम रखेंगे, प्लांट में काम करने वाले दो कर्मचारी ही आगे बल्क मिल्क यूनिट में भरेंगे। बल्क मिल्क यूनिट से दूध पैकेजिंग प्लांट में भेजा जाएगा जहां से आधा-आधा किलो के पैकेट तैयार होंगे जोकि कैरेट में रखकर बाहर खड़े व्यक्ति को गिनकर सप्लाई के लिए दिए जाएंगे। यह दूध कॉमर्शियल सेल प्वाइंटों पर नहीं बेचा जाएगा। श्री गोशाला की ओर से वर्तमान में सुबह-शाम दो समय 8 क्विंटल दूध की सप्लाई दी जाती है। अब दूध की सप्लाई भी 3 अलग-अलग टैम्पो के जरिए की जाएगी जबकि साइकिल पर सप्लाई देने वाले 6 ग्वालों की सेवाएं वाहनों के जरिए सप्लाई में लगाई जाएंगी। पहले की तरह पर्चियां ग्राहकों को एडवांस में लेनी होगी और उन्हीं पर्चियों पर ही दूध मिलेगा। 

पैकेट बंद दूध की शुरुआत करने में बठिंडा की श्री गोशाला ने पंजाब में पहल की है। दूध की पैकेजिंग पूरी तरह से मशीनों से होगी जिससे शुद्धता, स्वच्छता के साथ-साथ पैमाइश में पारदर्शिता बढ़ेगी। कोरोना काल में हाथ से संक्रमण बढ़ने के अंदेशे से सबक लेते हुए श्री गोशाला प्रबंधन ने पैक्ज्ड दूध सप्लाई शुरू करने की योजना बनाई और गोशाला में स्थित इमारत का रेनोवेशन करके प्रोजेक्ट स्थापित कर दिया। आगामी 1 अगस्त तक लोगों के घरों में पैकेट बंद दूध पहुंचेगा। इस ब्रांड के लिए दी फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथारिटी आफ इंडिया का सर्टिफिकेट भी लिया गया है। पैकेट पर रॉ मिल्क को तुरंत गर्म करने की हिदायत की गई है।


खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Translate

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 21 Nov 2024

HOME PAGE